नगर पालिका बलौदाबाजार में अध्यक्ष सहित पार्षदों ने ली शपथ

बलौदाबाजार, 8 मार्च 2025 – नगर पालिका परिषद बलौदाबाजार के नवनिर्वाचित अध्यक्ष अशोक जैन और पार्षदों ने शनिवार को शपथ ग्रहण की। यह समारोह जिला ऑडिटोरियम बलौदाबाजार में आयोजित किया गया, जहां एसडीएम अमित गुप्ता ने सभी निर्वाचित जनप्रतिनिधियों को पद एवं गोपनीयता की शपथ दिलाई।
शपथ ग्रहण समारोह में राजस्व मंत्री टंकराम वर्मा और पूर्व विधानसभा अध्यक्ष गौरीशंकर अग्रवाल विशेष रूप से उपस्थित रहे। मंत्री वर्मा ने अध्यक्ष एवं पार्षदों को बधाई देते हुए कहा कि सभी को सेवा और समर्पण भाव से कार्य करना होगा। उन्होंने नगर विकास को प्राथमिकता देने और स्वच्छता पर विशेष ध्यान देने का आह्वान किया।
पूर्व विधानसभा अध्यक्ष गौरीशंकर अग्रवाल ने अपने संबोधन में कहा कि शपथ लेना एक महत्वपूर्ण संकल्प है, जिसका पालन कर नगर के विकास को नई दिशा दी जा सकती है। समारोह को पूर्व विधायक शिवरतन शर्मा ने भी संबोधित किया।
इस अवसर पर स्काउट एवं गाइड के राज्य उपाध्यक्ष विजय केशरवानी, जनपद अध्यक्ष सुलोचना यादव, उपाध्यक्ष सुमन वर्मा, पूर्व विधायक प्रमोद शर्मा, पूर्व नगरपालिका अध्यक्ष चित्तावर जायसवाल, नंद कुमार साहू, समेत कई गणमान्य नागरिक उपस्थित रहे। कलेक्टर दीपक सोनी, वरिष्ठ पुलिस अधीक्षक विजय अग्रवाल, आनंद यादव, नीलम सोनी, पद्म मदन सिंह चौहान सहित अन्य प्रशासनिक अधिकारी भी कार्यक्रम में शामिल हुए।
शपथ ग्रहण समारोह में बड़ी संख्या में स्थानीय जनप्रतिनिधि और नागरिक उपस्थित थे, जिन्होंने नवनिर्वाचित अध्यक्ष और पार्षदों को शुभकामनाएं दीं।