Posted Date
रायपुर जनता जोगी कांग्रेस पार्टी ने पूर्व विधायक समेत आधा दर्जन से ज्यादा सदस्यों को निलंबित कर दिया गया है. निलंबित सदस्यों में पूर्व विधायक शियाराम कौशिक, चन्द्रभान बारमते, चैतराम साहू, डॉक्टर बलमकुंड देवांगन एवं तखतपुर प्रत्याशी, संतोष कौशिक और प्रेमनगर प्रत्याशी पंकज तिवारी पार्टी से निलंबित कर दिया गया है. इन सभी पर आज की समीक्षा बैठक में अनुपस्थिति रहने पर ये कार्रवाई की गई है. सभी को पार्टी की प्राथमिक सदस्यता से निलम्बित किया गया है।बता दें कि कुछ दिन पहले ही शियाराम कौशिक के बारे में ये चर्चाएं थी कि वो अपने कार्यकर्ताओं के साथ फिर से कांग्रेस में प्रवेश करने जा रहे है. पर इस बारे में ऐसी कोई भी अधिकारिक पुष्टी नहीं हो पाई थी. पूर्व विधायक समेत आधा दर्जन से ज्यादा सदस्यों को निलंबित कर दिया गया है।ज्ञातव्य है कुछ दिन पहले सियाराम कौशिक ने जोगी कांग्रेस में शामिल होने के अपने फैसले पर अफसोस जताया था। तभी से लग रहा था कि उनका मन अब जोगी कांग्रेस से उचट गया है और यह भी कि उनके खिलाफ पार्टी कार्रवाई करेगी।