अपरान्ह के कार्यक्रम में मुख्यमंत्री होंगे मुख्य अतिथि
रायपुर, 11सितम्बर 2018 राष्ट्रीय वन शहीद दिवस 11 सितम्बर को छत्तीसगढ़ में भी मनाया जाएगा। इस अवसर पर वन मंत्री श्री महेश गागड़ा सवेरे 10 बजे यहां विमानतल मार्ग पर स्थित राजीव स्मृति वन (ऊर्जा पार्क) में वन शहीद स्मारक का लोकार्पण करेंगे। मुख्यमंत्री डॉ. रमन सिंह अपरान्ह तीन बजे स्थानीय शासकीय विज्ञान महाविद्यालय परिसर स्थित दीनदयाल उपाध्याय ऑडिटोरियम में राष्ट्रीय वन शहीद दिवस के कार्यक्रम में मुख्य अतिथि के रूप में शामिल होंगे। कार्यक्रम की अध्यक्षता वन मंत्री महेश गागड़ा करेंगे। रायपुर के लोकसभा सांसद रमेश बैस, प्रदेश के कृषि और जल संसाधन मंत्री बृजमोहन अग्रवाल, लोक निर्माण, आवास और पर्यावरण मंत्री राजेश मूणत और रायपुर (उत्तर) के विधायक श्रीचंद सुन्दरानी कार्यक्रम में विशेष अतिथि के रूप में शामिल होंगे। ऊर्जा पार्क में वन शहीद स्मारक का लोकार्पण कार्यक्रम अखिल भारतीय वन अधिकारी महासंघ और छत्तीसगढ़ वन कर्मचारी संघ द्वारा और दीनदयाल उपाध्याय ऑडिटोरियम में अपरान्ह का कार्यक्रम वन विभाग द्वारा आयोजित किया जा रहा है।