राजनांदगांव शहर के सीटी कोतवाली थाना क्षेत्र के न्यू खंडेलवाल कालोनी और शहर के जाने माने होटल व्यापारी विनोद लुल्ला के 10 वर्षीय पुत्र नैतिक लुल्ला को अगवा करने वाले 2 अपहरणकर्ता को महज 8 घंटे में राजनांदगांव पुलिस ने महाराष्ट्र के साल्हेकसा में गिरफ्तार कर बच्चे को सहकुशह परिवार वाले को सुपुर्द करने में एक बडी सफलता हासिल किया वही परिजनों ने बच्चे के सकुशल लौटाने पर पुलिस और मिडिया का किया धन्यवाद। राजनांदगांव के होटल व्यवसायी विनोद लुल्ला के 8 वर्षीय पुत्र नैतिक लुल्ला का दो अज्ञात बाइकसवार युवकों ने अपहरण कर लिया है. घटना से शहर में सनसनी फैल गई है. पुलिस ने अपहरणकर्ताओं को गिरफ्तार करने के लिए शहर भर में नाकेबंदी कर दी है. घटना शाम साढ़े 6 बजे के आसपास की बताई जा रही है. बताया जा रहा है कि अपहरणकर्ताओं ने घर से 200 मीटर की दूरी पर वारदात को अंजाम दिया है. जिस वक्त इस घटना को अंजाम दिया गया उस वक्त नैतिक मोहल्ले में सायकल चला रहा था. उसी दौरान बाइक में दो युवक पहुंचे और उन्होंने नैतिक को अगवा कर लिया है। वही परिजनों की शिकायत पर पुलिस ने अपहरण का मामला दर्ज कर आरोपियों की पतासाजी के लिए शहर में नाकेबंदी कर दी है. हर आने जाने वाले रास्ते पर सघन चेकिंग की जा रही है. वहीं आसपास के इलाके में मौजूद तमाम सीसीटीवी कैमरों को खंगालने का भी काम शुरु कर दिया गया है।बताया जा रहा है कि जिस बाइक पर नैतिक का अपहरण हुआ है वह बाइक सर्कस में यूज़ की जाती है और उस बाइक का साइलेंसर फटे होने के कारण उस बाइक की आवाज बड़ी ही जोर- जोर से आ रही थी । आसपास के लोगो ने बताया कि यह बाइक सवार दो-तीन दिन से लगातार मोहल्ले में चक्कर काट रही थी। पुलिस राजनांदगांव जिले के अलावा जिले से लगे अन्य जिले के पुलिस से भी संपर्क किया और रात भर पुलिस परिवार के आपसी रंजीश या व्यापारिक दुश्मनी से भी एंकर देख रहे है तभी खोजबीन में निकली पुलिस ने एक बाईक पर दो युवक सवार और आवाज़ करती गाडी का पीछा किया और आखिर कार महाराष्ट्र के साल्हेकसा के पास दोनो अपहरणकर्ता को धर दबोच लिया जिसके बाद बच्चे को पुलिस अपने कब्जे मे लेकर दोनो आरोपी को गिरफ्तार कर बच्चे को परिजनो को सुपुर्द कर दिया वही मामले में चौकाने वाली बात सामने आई जो की 10 वर्षीय नैतिक के पिता विनोद लुल्ला के पास 5 वर्षो से काम करने वाला युवक आपसी रंजीश के चलते अपने दोस्त के साथ अपहरण की घटना को अंजाम दिया था फिलहाल पुलिस के चाक चौबंध और मुस्दैति के चलते आज एक अपहरणकर्ता को गिरफ्तार कर परिवार के चिराग को उनके घर सकुशल पहुचाने में एक बडी सफलता हासिल किया है वही बच्चे के सकुशल घर आने पर माता पिता, परिवार और मोहल्ले वासियों के चेहरे पर मुस्कान आई है वही रात भर आईजी, डीआईजी, एसपी, एएसपी, सहित राजनांदगांव के सायबर टीम सहित, मिडिया का परिवार वालो ने धन्यवाद अर्पित किया ....
हैदराबाद गैंगरेप को चारों आरोपी मारे गए हैं. हैदराबाद पुलिस ने चारों आरोपियों का एनकाउंटर कर दिया है. बताया जा रहा है कि पुलिस इन चारों लोगों को वारदात की जगह ले जा रही है, जहां से इन चारों लोगों ने भागने की कोशिश की. इसके बाद पुलिस ने चारों आरोपियों का एनकाउंटर कर दिया.
हैदराबाद:- हैदराबाद गैंगरेप को चारों आरोपी मारे गए हैं. हैदराबाद पुलिस ने चारों आरोपियों का एनकाउंटर कर दिया है. बताया जा रहा है कि पुलिस इन चारों लोगों को वारदात की जगह ले जा रही है, जहां से इन चारों लोगों ने भागने की कोशिश की. इसके बाद पुलिस ने चारों आरोपियों का एनकाउंटर कर दिया. हैदराबाद के बाहरी इलाके शमशाबाद में 27 नवंबर की रात को चार ट्रक ड्राइवरों और क्लीनर ने मिलकर महिला डॉक्टर के साथ गैंगरेप और जलाकर मारने जैसे अपराध को अंजाम दिया था.