03 शैलेंद्र श्रीवास पिता देवालाल श्रीवास उम्र 25 साल,
04 प्रेमलाल पटेल पिता होरीलाल पटेल उम्र 36 सकिनान कुम्हारी थाना गिधौरी को गिरफ्तार कर उनके कब्जे से इंवेटर कीमती 4800 एक टी वी एस स्टार मोटरसाइकिल एवं एक हीरो साइकिल को जप्त किया जाकर आरोपियों को मान. न्यायालय के आदेश पर उप जेल बलौदाबाजार भेजा गया
भाटापारा के ग्राम पंचायत टोनाटार मे कक्षा सातवी की नबालिक छात्रा को स्कुल स्कार्लशीप दिलवाने के बाहने गाव के बाहर ले जाकर किया दुष्कर्म, घटना स्थल पर पिडिता को छोड फरार हुए अज्ञात आरोपी भाटापारा ग्रामिण थाना पुलिस जाॅच में जुटी तीन दिन बीत जाने के बाद ग्रामिण थाना पुलिस के हाथ खाली।
भाटापारा के ग्राम पंचायत टोनाटार मे 20 मई को दोपहर करीब ढाई बजे दो युवको के द्वारा मोटर सायकिल मे गाॅव पहुच कर कक्षा सातवी की नबालिक छात्रा के घर पहुचे और घर मे उपस्थित परिजन को बताया गया कि स्कुल मे स्कुल स्कार्लशीप दिया जा रहा है। जिसमे पिडिता का नाम होना भी बताकर मोटर साईकिल मे बैठाकर स्कुल ले जाने की बात कही गई , और छात्रा को मोटर साईकिल मे बैठाकर ग्राम पाटन के खार मे ले जाकर दुष्कर्म कर घटना स्थल पर ही छोडकर फरार हो गए, शाम करीब पाॅच से छः बजे पिडिता घर पहुची और आपबीत परिजनो को सुनाई पिडिता व परिजनो के द्वारा करीब रात आठ बजे भाटापारा ग्रामिण थाना पहुचकर शिकायत दर्ज कराए गया ग्रामिण थाना पुलिस विभिन्न धाराओ के तहत शिकायत दर्ज कर मामले की जाॅच मे जुट गई,
वर्सन
एस आई यशवंत सिह ग्रमीण थाना
ग्रामिण थाना प्रभारी एस आई यशवंत सिह का कहना है कि पिडिता से पूछताछ करने पर पिडिता के द्वारा आरोपी के संबंध मे कुछ भी जानकारी देने मे असर्मथ हो रही है, हमारे द्वारा अज्ञात आरोपी की खोजबीन की जा रही है, बहुत ज्यल्द आरोपी को गिरफतार कर लिया जाएगा।
आरोपी की जानकारी होते ही पुलिस ने उसे धर दबोचा। पूछताछ में खुलासा हुआ कि आरोपी राजेश सारथी, राकेश शर्मा के फर्म शिवम बिल्डर्स में काम करता था। इसी दौरान उसने राकेश शर्मा का एटीएम पार कर दिया। उसे एटीएम पासवर्ड की जानकारी थी इसलिए उसने इस एटीएम कार्ड का इस्तेमाल करते हुए 1,40,000 रु निकाल लिए थे। इतना ही नहीं इस्तेमाल के बाद उसने एटीएम कार्ड को तोड़ कर फेंक भी दिया था। पुलिस ने राजेश सारथी के पास से बैंक से निकाली गई एक लाख 40,000 में से एक लाख 25, 000 रु जप्त कर लिए हैं तो वहीं चोरी की गई एटीएम भी क्षत-विक्षत हालत में प्राप्त कर ली गई है।
प्रार्थी की बहन कुमारी राधिका सरकंडा साइंस कॉलेज में फाइनल की पढ़ाई कर रही है जिसकी ग्राम मुड़पार के रोहित नाम के लड़का से दोस्ती हो गया था उसी दोस्ती के कारण रोहित प्रार्थीया की बहन से शादी करना चाहता था प्रार्थीया की बहन और परिवार के लोग शादी करने से इंकार कर दिए तब रोहित डहरिया जबरदस्ती शादी करूंगा कह कर परेशान करने लगा मेरे से शादी नही करेगी तो किसी और से शादी नहीं करने दूँगा वह जान से मार डालूंगा की धमकी देता था जिससे परेशान होकर प्रार्थीया की बहन कुमारी राधिका उम्र 21 साल दिनांक 12,04,2020 को बिना बताए घर से कहीं चली गई है जिस पर थाना में गुमशुदगी की रिपोर्ट दर्ज कराई गई है रोहित डहरिया दिनांक 26,04,2020 को दोपहर करीब 1:00 बजे प्रार्थीया के घर आकर परिवार वालों को मां बहन की अश्लील गाली दिया और बोला मेरी प्रेमिका को कहां छिपा कर रखे हो मेरे से मिलने नहीं देते कह कर गुस्से में प्रार्थीया के घर अंदर जबरदस्ती घुस कर जान से मार डालूंगा की धमकी देने लगा व घर वालो पे हमला किया राधिका नहीं मिलेगी तो पूरे परिवार को जान से खत्म कर दूंगा की धमकी देने लगा रोहित डहरिया घर के अंदर घुसकर हमला करने लगा जिसके कारण हम लोग बहुत डरे हुए हैं डर के कारण एवं लाकडाउन होने से रिपोर्ट करने नहीं आ सके आज दिनांक को 05,05,5020 को प्रार्थिया अपने रिश्तेदार के साथ रिपोर्ट करने थाना आई है जिस पर थाना मस्तूरी में आरोपी के विरुद्ध अपराध 164/2020 धारा 294,452,506,भादवि के तहत आरोपी को गिरफ्तार कर न्यायिक रिमांड पर माननीय न्यायालय प्रस्तुत किया गया
सूरज सिंह : मस्तुरी : छतीसगढ़
बलरामपुर आकाश साहू
बलरामपुर बलंगी चौकी अंतर्गत ग्राम पंचायत हरदीबहरा में दो चचेरे भाइयों के आपसी विवाद ने ली एक की जान तो दूसरे को ऊपर हुआ 302 का अपराध पंजीबद्ध पुलिस चौकी बलंगी बलंगी प्रभारी ने मामले की गंभीरता को समझते हुए इसकी सूचना तत्काल पुलिस अधीक्षक बलरामपुर टीआर कोसमा एवं अतिरिक्त पुलिस अधीक्षक प्रशांत करतलम को दी जिनके जिनके मार्गदर्शन एवं पुलिस अनुविभागीय अधिकारी वाड्रफनगर ध्रुवेश कुमार जायसवाल के निर्देशन पर आरोपी के विरुद्ध अपराध पंजीबद्ध कर मामले की विवेचना की जा रही थी पुलिस चौकी में दर्ज रिपोर्ट के अनुसार मामला 27 -4 -2020 का है दोनों चचेरे भाइयों में खाने पीने की मामूली बात को लेकर विवाद इतना गंभीर रूप ले लिया की आरोपी के द्वारा मृतक बाबूलाल के ऊपर डंडे से वार कर दिया जिससे बाबूलाल गंभीर रूप से घायल हो गया जिससे गंभीर चोट आने की वजह से उसकी स्थिति नाजुक हो गए एवं गंभीर स्थिति में अस्पताल सीएससी रघुनाथनगर में भर्ती कराया गया जहां पर स्थिति में सुधार ना होता देख आहात गंभीर स्थिति में अंबिकापुर रेफर किया गया जहां उपचार के दौरान बाबूलाल ने दम तोड़ दिया मृतक के रिपोर्ट पर आरोपी भाई बीरबल सिंह पिता रामकिशन उम्र 35 वर्ष को पुलिस ने गिरफ्तार कर पुलिस चौकी में दर्ज अपराध क्रमांक के तहत धारा 294, 506 बी, 302 के तहत अपराध पंजीबद्ध कर आरोपी को न्यायिक रिमांड पर कोर्ट में पेश किया गया जहां से आरोपी को जेल भेज दिया गया
बिलासपुर छत्तीसगढ़ : अजीत मिश्रा :
बिलासपुर सिटी कोतवाली थाना क्षेत्र के अंतर्गत एक मकान में जुआ खेल रहे आठ लोगो को कोतवाली पुलिस ने जुआ में दाव की नगद रकम और तास पत्ती के साथ ग्रिफ्तार कर थाना लाया गया।।जानकारी के अनुसार कोतवाली थाना क्षेत्र के अंतर्गत कतियापारा कृष्णा नगर में राहुल आहूजा के मकान में ताश पत्ती से जुआ खेलने की सूचना पुलिस को मिली। सूचना पर टीम द्वारा तत्काल मकान की घेराबंदी कर छापा मार कार्यवाही करते हुए वहाँ तास की पत्ती में जुआ खेल रहे आठ लोगो को धरदबोचा जहाँ उनके पास से 21300 रुपये के लगभग नगद रकम जो दाव में लगा रहे थे उसेजप्ती कर लिया गया।।
वही पकड़े गए आरोपी के नाम है
(1- आकाश गुप्ता,2- विनायक गुप्ता,3- राहुल आहूजा,4- आदर्श मनवानी,5- दीपक भक्तानि,6- नीरज आहूजा,7- अजय भक्तानि,8- आकाश पंजवानी को ताश खेलते पकड़ा गया।
शासन के लाकडाउन नियमों का उल्लंघन करते पाया गया।। सभी के विरुद्ध सिटी कोतवाली पुलिस द्वारा जुआ एक्ट एवम धारा 188 के तहत कार्यवाही की गई।
संवादाता - प्रियांश केशरवानी ( छतीसगढ़ )
सम्पूर्ण कार्यवाही में थाना प्रभारी ओ.पी. त्रिपाठी, प्रआर 73 मोहित लाल मालिक, आर 66 नरेश खुटे, आर 837 प्रवीण यादव, आर 710 पिलेश कुर्मी का विशेष योगदान रहा