Date : 25-November-2017 9:25:08 pm
रायपुर:- विजन न्यू इंडिया की दिशा में तेजी से बढ़ रही मोदी सरकार ने केंद्र से अफसरों की नयी टीम टीम तैयार की है। इऩ अफसरों को उन 115 पिछले जिलों की जिम्मेदारी दी जायेगी.. जिनमें बेहतर डेवलपमेंट वर्क किये जाने हैं। आज केंद्र सरकार की तरफ से ज्वाइट सिकरेट्री लेवल के 115 अफसरों की सूची जारी कर दी गयी है। देश भर में चिन्हाकिंत किये गये 115 पिछले जिलों में छत्तीसगढ़ के 10 जिलों के शामिल किया गया है। छत्तीसगढ़ के 27 जिलों में से जिन जिलों को पिछड़े जिलों में चिन्हाकित किया गया है.. उनमें महासमुंद, कोरबा, राजनांदगांव के अलावे बस्तर के सभी सात जिले शामिल हैं। बस्तर, सुकमा, कांकेर, दंतेवाड़ा, कोंडागांव, नारायणपुर के अलावा बीजापुर जिला शामिल है। इन 10 जिलों में जिन प्रभारी IAS अफसरों की नियुक्ति की गयी है.. उनमें तीन छत्तीसगढ़ कैडर के ही अफसर हैं। महासमुंद की जिम्मेदारी IAS निधि छिब्बर को दी गयी है..निधि अभी मिनिस्ट्री आफ डिफेंस में हैं... वहीं बस्तर की जिम्मेदारी मनोज पिंगुआ को दी गयी है.. मनोज पिंगुआ अभी ज्वाइंट सिकरेट्री सूचना प्रसारण मंत्रालय में हैं.. जबकि IAS अमित अग्रवाल को सुकमा का जिम्मा दिया गया है। अमित अग्रवाल अभी केंद्र में ज्वाइंट सिकरेट्री मिनस्ट्री आफ फाइनेंस हैं। वहीं कोरबा में IAS सुनील भरतवाल... राजनांदगांव में अमित सहाय, कांकेर में अनिल मल्लिक... दंतेवाड़ा में भरत हरबंशलाल खेरा, कोंडागांव में दिलीप कुमार, नारायणपुर में संदीप पौडरिक और बीजापुर में प्रशांत कुमार को जिम्मेदारी दी गयी है।