पढ़ने के लिए जुनून होना चाहिए सफलता आपके कदम चूमेगी -हेमंत जायसवाल..... MBBS की परीक्षा में शानदार नम्बरो से पास होकर बढ़ाया क्षेत्र का मान
पढ़ने के लिए जुनून होना चाहिए सफलता आपके कदम चूमेगी
हालांकि मैं मध्यम वर्गीय परिवार से हूं पर्याप्त संसाधन नहीं था और मैं हिंदी मीडियम का छात्र था लेकिन भैया जब मेडिकल की पढ़ाई करने रायपुर गए थे तब उनसे मुझे प्रेरणा मिली भैया मुझे हमेशा कहते थे कि मैं तुझे डॉक्टर के रूप में देखना चाहता हूं और भैया की यह बात मुझे भाग गई पर मन में जुनून था कि मैं डॉक्टर बनूंगा फिर मैंने पीएमटी की तैयारी की जिसके बाद मेरा चयन रायगढ़ में स्थित स्वर्गीय लखीराम अग्रवाल मेडिकल कॉलेज में हुआ शुरू शुरू में तो मुझे हिंदी मीडियम होने के कारण समझने में थोड़ा दिक्कत होता था क्योंकि मेडिकल की पढ़ाई इंग्लिश मीडियम में होती है लेकिन मैंने हार नहीं मानी और बिना किसी रूकावट के मैं आगे बढ़ते गया और फाइनली अब मैं एमबीबीएस कंप्लीट कर लिया मैं सभी प्रतियोगी परीक्षा के लिए तैयारी करने वाले छात्र-छात्राओं को कहना चाहूंगा कि अपने लक्ष्य पर ध्यान देवें कंसंट्रेट होकर अपने लक्ष्य को हासिल करने के लिए मेहनत करें तो सफलता उन्हें जरूर मिलेगी। हेमंत जायसवाल (मेडिकल छात्र)