भिलाई स्टील प्लांट में कोक ओवन के गैस पाइप लाइन में विस्फोट होने से बड़ा हादसा अब तक 13 लोगो की मौत की खबर
भिलाई 9 अक्टूबर 2018। भिलाई स्टील प्लांट में हुए हादसे में मौत का आंकड़ा लगातार बढ़ता जा रहा है। 4 मौत से शुरू हुआ आंकड़ा अब बढ़कर 9 मौत की पुष्टि हो चुकी है। विश्वस्त सूत्रों के मुताबिक ये आंकड़ा 13 तक पहुंच सकता है, लेकिन इसकी पुष्टि नहीं हो पायी है। दरअसल हादसे के बाद कुछ लोगों का अब तक पता नहीं चल रहा है। जिस जगह पर कोक ओवन का काम चल रहा था, उस वक्त 15 संयंत्रकर्मी काम कर रहे थे, हादसे के बाद 9 लोगों के शव बरामद किये जा चुके हैं, जबकि 5 कर्मियों का अब तक पता नहीं चल पा रहा है।
भिलाई स्टील प्लांट में मंगलवार सुबह कोक ओवन में गैस पाइप लाइन में विस्फोट होने से बड़ा हादसा हो गया है। अचानक हुए विस्फोट में 13लोगों की दर्दनाक मौत हो गई हैं वहीं 30 से ज्यादा लोगों के झुलस जाने की खबर आ रही है।
इधर घटना की सूचना मिलते ही कलेक्टर उमेश अग्रवाल, आईजी जीपी सिंह, एसएसपी संजीव शुक्ला सेक्टर 9 अस्पताल जायजा लेने के लिए पहुंचे हैं। उन्होंने बताया कि हादसे में 15 से ज्यादा कर्मी झुलस गए हैं। फिलहाल 9 लोगों के शव अस्पताल में लाए जा चुके हैं।
मंगलवार को भिलाई स्टील प्लांट के कोक ओवन बैटरी नंबर 11 के सीडीसीपी में गैस पाइप लाइप में मरम्मत के दौरान विस्फोट हो गया। विस्फोट से मरम्मत में जुटे 15 से ज्यादा कर्मी बुरी तरह झुलस गए है। गैस पाइप लाइप फटने से प्लांट में हड़कंप मच गया।
बता दें कि गैस की चपेट में आकर झुलसे कर्मियों का शव सेक्टर 9 अस्पताल लेकर पहुंचे 9 शव को बड़ी मुश्किल से एंबुलेंस से उतारे गए हैं। इस हादसे को बीएसपी के इतिहास में अब तक के दूसरे बड़े हादसे के रूप में देखा जा रहा है।
बताया जा रहा है यह हादसा सुरक्षा की बड़ी चुक की वजह से हुआ है। प्लांट में काम करने वाले कर्मियों ने बताया कि लंबे समय से मरम्मत के दौरान सुरक्षा के तय मानकों का पालन नहीं किया जा रहा था जिसका आज भयानक रूप देखने मिला है। इधर हादसे में आग बुझाने पहुंचे फायर बिग्रेड के कर्मियों के मौत की खबर भी सामने आ रही है।