कांग्रेस ने लगाया आरोप - नोटबंदी पर असहमत थे आर बी आई के डायरेक्टर .....
पूर्व केंद्रीय मंत्री और कांग्रेस के संसाद जय राम रमेश ने आर टी आई से मिली जानकारी का हवाला देते हुवे कहा है कि ८ नवंबर २०१६ को आर बी आई के बोर्ड ऑफ़ डायरेक्टर कि दिल्ली में बैठक हुई थी जिसमे हुई बातचीत कि ओपचारिक जानकारी नही मिली थी | लेकिन अब यह सब के सामने है . आर बी आई के सेंट्रल बोर्ड ऑफ़ डायरेक्टर कि ५६१वी बैठक में तब के गवर्नर उर्जित पटेल वर्तमान गवर्नर शक्तिकांत दास भी मोजुद थे बैठक में कहा गया था कि अधिकतर कला धन कैश में होता है लोग सोने और दुसरे रूप में रखते है | आर बी आई के सेन्ट्रल बोर्ड ऑफ डायरेक्टर कि ५६१वी बैठक में रिजर्व बैंक ने कहा था कि नोट बंदी से फर्जी नोटों के इस्तमाल में कोई असर नही पड़ेगा |
जय राम रमेश में आरोप लगाया है कि पिछले ढाई वर्षो में नोट बंदी से असगठित , ग्रामीण , कृषि जुड़े लोगो पर इसका बुरा असर पड़ा है