अजीत मिश्रा @ BBN24
छत्तीसगढ़ के एयर मार्शल एम बालादित्य वीएसएम को गणतंत्र दिवस पर अति विशिष्ट सेवा पदक के प्रतिष्ठित राष्ट्रपति पुरस्कार से सम्मानित किया उन्हें राष्ट्रपति भवन में 19 मार्च को एक समारोह के दौरान महामहिम राष्ट्रपति ने अशोक हॉल में राष्ट्रपति पुरस्कार से सम्मानित किया एम बालादित्य वर्तमान में अनुरक्षण कमान मुख्यालय, नागपुर में वरिष्ठ अनुरक्षण स्टाफ़ अफ़सर (SMSO) के पद पर है छत्तीसगढ़ के लिए ये गौरव की बात है
राहुल गाँधी में पीएम मोदी पर एक बार फिर जोर दर हमला किया है राहुल गाँधी ने गुजरात के गाँधीनगर कि रेली में कहा है कि पीएम मोदी ने २०१४ के समय जी भी वादे जनता से किये थे वह पुरे नहीं किये है राहुल गाँधी ने रायफेल हवाई जहाज सोदे के बारे में कहा कि पीएम मोदी अनिल अम्बानी से रायफेल जहाज बनवाना चाहते है लेकिन आपको बता दू कि यदि आज अनिल अम्बानी से कागज का भी जहाज बनवाते है तो वो नहीं बना पाएगे ||
2007 में समझोता एक्सप्रेस पर हुवे ब्लास्ट के मामले में पंचकुला कि विशेष एनआईए अदालत ने फेसला सुरक्षित कर दिया है अदालत अब 14 मार्च को फेसला सुनाएगी आपको बतादे कि दिल्ली - लाहोर समझोता एक्सप्रेस ट्रेन में 18 फ़रवरी 2007 को पानीपत के नजदीक दो बम ब्लास्ट हुवे थे जिसमे ६८ लोग मारे गए थे वही 12 अन्य घायल हुवे थे
मामले में एनआईए ने अपनी चार्जशीट में आठ (8) लोगो को आरोपी बनाया है
पूर्व केंद्रीय मंत्री और कांग्रेस के संसाद जय राम रमेश ने आर टी आई से मिली जानकारी का हवाला देते हुवे कहा है कि ८ नवंबर २०१६ को आर बी आई के बोर्ड ऑफ़ डायरेक्टर कि दिल्ली में बैठक हुई थी जिसमे हुई बातचीत कि ओपचारिक जानकारी नही मिली थी | लेकिन अब यह सब के सामने है . आर बी आई के सेंट्रल बोर्ड ऑफ़ डायरेक्टर कि ५६१वी बैठक में तब के गवर्नर उर्जित पटेल वर्तमान गवर्नर शक्तिकांत दास भी मोजुद थे बैठक में कहा गया था कि अधिकतर कला धन कैश में होता है लोग सोने और दुसरे रूप में रखते है | आर बी आई के सेन्ट्रल बोर्ड ऑफ डायरेक्टर कि ५६१वी बैठक में रिजर्व बैंक ने कहा था कि नोट बंदी से फर्जी नोटों के इस्तमाल में कोई असर नही पड़ेगा |
जय राम रमेश में आरोप लगाया है कि पिछले ढाई वर्षो में नोट बंदी से असगठित , ग्रामीण , कृषि जुड़े लोगो पर इसका बुरा असर पड़ा है
प्रियंका गांधी वाड्रा को कांग्रेस ने पूर्वी यूपी का भार दिया है आप को बता दे कि प्रियंका गांधी वाड्रा 2019 के बाद 2022 के विधानसभा चुनाव के लिए भी कांग्रेस की सरकार बनाने के लिए मेहनत करेगी ।चुनाव तारीखों का ऐलान के बाद प्रियंका गांधी यूपी में तूफानी दौरे करेगी |
नई दिल्ली 10 मार्च 2019। निर्वाचन आयोग लोकसभा चुनाव की तारीखों का ऐलान कर दिया है निर्वाचन आयोग की हुई बड़ी बैठक के बाद मुख्य चुनाव आयुक्त सुनील अरोरा ने प्रेस कान्फ्रेंस लेकर तारीखों का ऐलान कर दिया. इसके साथ ही आज से देश में आदर्श आचार संहिता लागू हो गई है , 7 चरणों में होंगे चुनाव, 23 मई को आएंगे नतीजे18 मार्च से नामांकन होगा. 25 मार्च को नामिनेशन की अंतिम तारीख होगी.
पहले चरण का चुनाव मतदान 11 अप्रैल को, दूसरे चरण का चुनाव 18 अप्रैल को , तीसरा चरण का चुनाव 23 अप्रैल को , चौथे चरण का चुनाव 29 अप्रैल को, पांचवे चरण का चुनाव 6 मई को , छठवें चरण का चुनाव 12 मई और सातवें चरण का चुनाव 19 मई को होगा. वोटों की गिनती 23 मई को की जाएगी.
छत्तीसगढ़ में तीन चरणों में होगा चुनाव. 11 अप्रेल पहले चरण में छत्तीसगढ़ में 1 सीट पर चुनाव होगा. 18 अप्रैल को द्वितीय चरण में 3 सीटों पर और तीसरे चरण में 23 अप्रैल को प्रदेश की 7 सीटों पर वोट डाले जाएंगे