14 मई को अजमेर - पुरी ट्रेन रहेगी रद्द
फनी तूफान के कारण 18421 पुरी अजमेर 9 मई 2019 को रद्द एवं रेट के अभाव में दिनांक 14 मई 2019 को अजमेर से छूटने वाली 18422अजमेर पुरी भी रद्द रहेगी।
फनी तूफान के कारण 18421 पुरी अजमेर 9 मई 2019 को रद्द एवं रेट के अभाव में दिनांक 14 मई 2019 को अजमेर से छूटने वाली 18422अजमेर पुरी भी रद्द रहेगी।
दिनांक 12 एवं 19 मई, 2019 को एलटीटी से 02013 एलटीटी- रांची समर स्पेशल के रूप में चलाई जा रही है एवं दिनांक 13 और 20 मई 2019 को 02014 रांची -एलटीटी साप्ताहिक सुपरफास्ट समर स्पेशल के रूप में चलाई जा रही है इस गाड़ी में सभी श्रेणी के कुल 22 एलएचबी कोच लगाए जा रहे हैं।
यह गाड़ी लोकमान्य तिलक टर्मिनल से एक 10 बजे रवाना होकर दूसरे दिन सुबह 6:30 बजे रांची पहुंचेगी इसी प्रकार वापसी में रांची से सुबह 8:30 बजे रवाना होकर दूसरे दिन दोपहर 12:05 बजे लोकमान्य तिलक टर्मिनल पहुंचेगी
यह गाड़ी कल्याण इगतपुरी, भुसावल, बडनेरा, नागपुर, गोंदिया, दुर्ग, रायपुर, बिलासपुर, झाड़सुगुड़ा, राउरकेला के रास्ते होते हुए रांची पहुंचेगी ।
लोकमान्य तिलक टर्मिनल से रांची की तरफ यात्रा करते समय यह गाड़ी दुर्ग स्टेशन पर 19:55 पर, रायपुर 20:50 पर एवं बिलासपुर 22:50 बजे पहुंचेगी।
रांची से लोकमान्य तिलक टर्मिनल एलटीटी की ओर जाते समय यह गाड़ी बिलासपुर 16:40 बजे रायपुर 18:35 बजे दुर्ग 19 30 बजे पहुंचेगी।
छत्तीसगढ़ माध्यमिक शिक्षा मंडल ने 10वी - 12 वी के रिजल्ट घोषित कर दिए है -
10वीं का रिजल्ज 68.20 फीसदी रहा. वही 12वीं का रिजल्ट 78.43 फीसदी रहा. | 10वीं में रायगढ़ की निशा ने 99.33 % के साथ टॉप किया. | वही 12वीं में मुंगेली के योगेंद्र वर्मा ने (97.40%) टॉप किया है. बतादे कि 12वीं का रिजल्ट पिछले साल के मुकाबले इस साल डेढ़ फीसदी ज्यादा रहा. | वही 10वीं बोर्ड में कुल 2 लाख 61 हजार 173 स्टूडेंट्स पास हुए.
रायपुर। धरसींवा के सिलतरा स्थित सारडा एनर्जी में फेरोलाइज की पैनल में ब्लास्ट होने से एजीएम अधिकारी समेत चार कर्मचारी गंभीर रूप से झुलस गए हैं। सभी घायलों को इलाज के लिए कंपनी के वाहन से रायपुर के निजी अस्पताल में भर्ती करवाया गया है। हादसे के बाद आक्रोशित ग्रामीण नारेबाजी करते हुए हंगामा करने लगे।
बता दें कि घटना में 4 लोग झुलसे हैं जिनमें एजीएम विपिन शर्मा, सुधीर देवांगन, डिगेश्वर और केएन गोये शामिल हंै। वहीं घटना की सूचना पर स्थानीय विधायक अनिता शर्मा मौके में पहुंची और मजदूरों के साथ कारखाने के बाहर धरना पर बैठ गई और प्रभावितों को समुचित मुआवजा और कंपनी के खिलाफ ठोस कार्यवाही की मांग रखी है, ताकि भविष्य में ऐसी घटनाओं की पुनरावृति न हो। इस दौरान तहसीलदार और एसडीएम मौके पर पहुंचे और शासन की ओर से पीड़ितों को मुआवजा दिलाने की बात कही। गौरतलब हो कि कुछ दिन पहले सिलतरा स्थित गोदावरी इस्पात फैक्ट्री में हादसा होने से एक मजदूर की मौत हो गई थी, जबकि कई मजदूर गंभीर रूप झुलस गए थे। इसमें इस बात का खुलासा हुआ था कि मजदूरों से ओवर टाइम ड्यूटी कराई जा रही थी।
रायपुर। पूर्व मंत्री बृजमोहन अग्रवाल के निवास के सामने धरना दे रहे आरटीआई कार्यकर्ता कुणाल शुक्ला को गिरफ्तार कर सीविल लाईन थाने में भेज दिया गया है। शुक्ला बृजमोहन अग्रवाल के शंकर नगर स्थित सरकारी निवास के सामने धरने पर बैठे थे। बताया जा रहा है कि इस दौरान कुणाल शुक्ला अपने साथ महात्मा गांधी और गुरु घासीदास बाबा की तस्वीरें लेकर धरने पर बैठ गए थे और बंगला खाली करने नारा लगा रहे थे। जिसके बाद पुलिस ने उन्हें गिरफ्तार कर लिया और थाना लेकर आ गई। जहां थाना के भीतर भी उन्होंने अनशन शुरू कर दिया है। आपको बता दें कि ये बंगला कैबिनेट मंत्री रुद्र गुरु ने अपने लिए मांगा था। लेकिन कई माह बीतने के बाद भी अब तक खाली नहीं हुआ है।
आशीष कश्यप
जांजगीर चाम्पा जिले में आज एक रिटायर्ड शिक्षक का रुपयों से भरा बैग छीनकर 2 बाइक सवार लुटेरे फरार हो गए, पीड़ित रिटायर्ड शिक्षक रामथल निर्मलकर ने स्टेट बैंक के पामगढ़ ब्रांच से रुपये निकालकर बैग में रखा और जैसे बैंक से बाहर निकला पहले से ही घात लगाकर बैठे 2 बाइक सवार आरोपियों में से एक ने दौड़कर उनका बैग छीना और चलती बाइक में कूद कर जा बैठा जब तक पीड़ित रामथल कुछ समझ पाते दिनों आरोपी फरार हो चुके थे।
देखे विडियों ....
घटना के बाद पीड़ित ने पामगढ़ थाने पहुँचकर वारदात की सूचना दी जिसके बाद पुलिस सीसी टीवी फुटेज सहित प्रत्यक्षदर्शियों से पूछताछ में जुटी है।
पुलिस के अनुसार ग्राम कोसा के रिटायर्ड शिक्षक रामफल निर्मलकर पिता फगुवाराम गुरुवार की सुबह पैसे निकालने के लिए पामगढ़ का एसबीआई आया हुआ था। सुबह 12 बजे बैंक से 50 हजार रुपए निकालने के बाद वह पास के छड सीमेंट की दुकान गया। दुकान से काम निपटाने के बाद वह पास के एक खाली पड़े स्थान में बाथरूम करने के लिए गया। तभी बाइक में नकाबपोश में दो युवक आए और रामफल के पास रखे बैग को झपट्टा मारकर छीने और भाग निकले। बताया जा रहा है कि लुटेरे मुलमुला होते हुए बिलासपुर की ओर निकले हैं। इधर घटना की रिपोर्ट के बाद पुलिस सीधे एसबीआई बैंक पहुंची और लुटेरों का हुलिया जानने के लिए सीसीटीवी फुटेज खंगालना शुरू कर दिया है। बैंक में पुलिस व अन्य अधिकारियों की भीड़ जुट गई है। फिलहाल पुलिस ने अज्ञात लुटेरों के खिलाफ धारा 394 के तहत जुर्म दर्ज कर लिया है।
सूर्यकान्त यादव
निगम प्रशासन हाय हाय की नारेबाजी लगाकर फ्लाईओवर पहुचकर वार्डवासियो ने किया चक्काजाम..
राजनांदगांव नगर पालिका निगम मे करोडो रूपये जल आवर्धन और अमृत योजना के तहत पाउप लाईन का काम करने की दवा करने वाले निगम प्रशासन और महापौर की पोल खोलती नजर आई जब स्वय निगम के महापौर के गृह वार्ड मे लगातार पानी की समस्या को लेकर परेशान सैकडो की संख्या मे महिला और पुरुष वार्डवासियो ने आज खाली बर्तन लेकर और मोतीपूर से नवांगाव के अंडर ब्रीज पर चक्काजाम कर निगम प्रशासन हाय हाय की नारेबाजी कर चक्काजाम किया वही चक्काजाम करने वाले को समझाने महापौर और पुलिस प्रशासन पहुची पर चक्काजाम मे लोग डटे रहे।
देखे विडियों....
राजनांदगांव नगर निगम मे भाजपा के महापौर और अध्यक्ष भी है और जल आवर्धन सहित अमृत योजना के तह करोडो रूपये स्वीकृत है वही महापौर मधुसूदन यादव के क्षेत्र मे काफी दिनो से पानी की समस्या बनी हुई हैं वही निगम के महापौर मधुसूदन यादव के गृह से लगे वार्ड क्रमांक 3 मे पिछले एक माह से पानी की समस्या बनी हुई है इस वार्ड मे समय मे नल नही खूलना और सार ही पानी टैंकर की व्यवस्था भी ठीक से नही कर पा रही है लगातार वार्डवासीयो ने पानी की समस्या की शिकायत वार्ड पार्षद और निगम के महापौर से कर चूके है लेकिन इन वार्डवासी की समस्या का हल नही हुआ और वार्ड वासी पानी के लिए तरस रहे थे लेकिन लगातार पानी की समस्या से परेशान और महापौर मधुसूदन यादव और पार्षद से नाराज होकर सैकड़ों महिला पुरुष वार्डवासीयो ने हाथों में बर्तन लेकर आज मोतीपूर से नवांगाव अंडर ब्रीज महापौर और पहुचकर चक्काजाम कर किया और यह चक्काजाम आंधे घंटे चला जिसके बाद चक्काजाम स्थान पर नगर निगम के महापौर और पुलिस प्रशासन पहुचकर वार्डवासियो को समझाकर चक्काजाम को शांत कराने की कोशिश किया पर महापौर और निगम प्रशासन से नाराज वार्डवासियो ने चक्काजाम मे टडे रहे।
वही पानी की समस्या को लेकर वार्ड वासियों ने खाली बर्तन पकडकर अंडरब्रीज पर बैठकर चक्काजाम कर धरने की खबर मिलने के पश्चात निगम के महापौर मधुसूदन यादव धारना स्थल पहुचकर लोगो को समझाने की कोशिश की पर नाराज वार्डवासी महापौर की बात सूनने को तैयार नही थे वही महापौर का भी मानना है की पाईप लाईन खराब होने के कारण पानी पार्यप्त नही मिल पा रही है लेकिन वही वार्डवासियो की समस्या को सुलझाने के बजाय पानी के लिए चक्काजाम को एक राजनीति करण का रूप देकर अपना पल्ला झाडते नजर आ रहे है।
रायपुर। छत्तीसगढ़ माध्यमिक शिक्षा मंडल हाईस्कूल के परीक्षा परिणाम कुछ ही दिनों में घोषित करने की तैयारी में लगा हुआ है। परीक्षार्थी व अभिभावकों के लिए टोल फ्री नबर 18002334363 जारी किया गया है। यह नबर कल 10 बजे से प्रारंभ कर दिया जाएगा ताकि अभिभावक मनोवैज्ञानिक, मनोचिकित्सक कॅरियर काउंसलर से आसानी से बात कर मार्गदर्शन ले सकें। यह सुबह 10 से शाम 5 बजे तक नियमित रूप से रहेगा। रिजल्ट को लेकर माध्यमिक शिक्षा मंडल के एक अधिकारी ने बताया कि 10 मई को रिजल्ट घोषित करने को लेकर तैयारी की जा रही है।
पंकज दुबे
जांजगी चापा जिल के मुलमुला थाना क्षेत्र अंतर्गत ग्राम कोसा में मंगलवार करीब रात 8:30 बजे भागवत गोंड के घर में भीषण आग लग गई | आग के लपटों को बड़ते दे पड़ोसियों ने डायल 112 पर फ़ोन लगाया कुछ देर में 112 की टीम मैके पर पहुँच गई और लग भग 1:30 घंटे तक दमकल का इंतजार किया तब आग और भी बढ़ चूकी थी
घर मे रखे समान को आग ने अपने चपेट में ले लिया था ग्रामीणों ने आनन फ़ानन में आपसी सहयोग से आग पर काबू पाया भागवत का घर बीच बस्ती में है गनीमत कि बात यह भी है कि घर में गैस सिलेंडर रख हुआ था ,अगर आग और जादा बढ़ जाती तो आस पड़ोस के घर भी आग के चपेट में आजाते और एक बड़ा हादसा हो जाता |
घर मालिक अपने परिवार के साथ गाँव में ही रिश्तेदार के घर शादी में सामिल होने गए तब परिवार का कोई सदस्य घर पर उपस्थित नहीं थे जानकारी के अनुसार केवल घर में रखे 20000 हजार नगद एवं घरेलु सामान का नुकसान हुआ है|
बिलासपुर। पूर्व तट रेलवे ने बताया है कि ओडि़शा व आंध्र प्रदेश से होकर गुजरने वाली चक्रवात 'फेनी' के मद्देनजर आपदा प्रबंधन एवं सुरक्षा की दृष्टि से पूर्व तट रेलवे से संबंधित कुछ गाडिय़ों को रद्द एवं मार्ग परिवर्तित किया गया है। 8 मई को पुरी से जोधपुर के लिए छूटने वाली 20813 पुरी-जोधपुर एक्सप्रेस रद्द रहेगी। 11 मई को जोधपुर से पुरी के लिए छूटने वाली 20814 जोधपुर-पुरी एक्सप्रेस रद्द रहेगी। 8 मई को पुरी से अहमदबाद के लिए छूटने वाली 18405 पुरी- अहमदबाद एक्सप्रेस रद्द रहेगी। 10 मई को अहमदबाद से पुरी के लिए छूटने वाली 18406 पुरी-अहमदबाद एक्सप्रेस रद्द रहेगी।
दंतेवाड़ा। दंतेवाड़ा जिले में सीआरपीएफ के जवानों ने नक्सलियों द्वारा सड़क के नीचे लगाए गए बम को डिफ्यूज किया है। जानकारी के अनुसार पुलिस को तीन दिनों से सूचना मिल रही थी कि गादीरास थाना से लगभग 5 किलोमीटर दूरी पर कसारगुड़ा मार्ग पर नक्सलियों ने आईईडी लगा रखा है। आज सुबह 6 बजे सीआरपीएफ 2 के उप कमांडेंट कुलदीप कुमार, असिस्टेंट कमांडर इमनाटेकसु अय्यर व निरीक्षक कपिल देव के नेतृत्व में निकली टीम ने आईईडी को ढूंढकर डिफ्यूज किया। कमांडेंट तैसहि ग्यालिक ने इस सफलता के लिए पूरी टीम को बधाई दी है और गश्त में और तेजी लाने की बात कही है।
अजीत मिश्रा
44 डिग्री तापमान के इस मौसम मे जिला अस्पताल प्रबंधन मरीजों की जान से कर रहा है खिलवाड़
वार्ड मे लगाए गए कई कूलर खराब पड़े हैं वहीं नल से आ रहा बदबूदार पानी
44 डिग्री तापमान वाले इस भीषण गर्मी के मौसम में बिलासपुर जिला अस्पताल प्रबंधन ने मरीजों को मरने के लिए छोड़ दिया है। जिला अस्पताल के सभी वार्डों में मरीजों और उनके परिजनों के लिए गिनती के 2-4 कूलर लगाए गए हैं वहीं कई कूलर खराब पड़े हैं ।जिनकी सुध लेने वाला कोई नहीं है ।गर्मी के चलते मरीज और उनके परिजनों को हलाकान होना पड़ रहा है ।वहीं ठंडे पानी की भी कोई व्यवस्था नहीं है ।1-2 नल लगे हैं जिनमें गर्म और बदबूदार पानी आ रहा है ।इस संबंध में पूछे जाने पर जिला अस्पताल के रेसिडेंट मेडिकल ऑफिसर डॉ मनोज जायसवाल ने कहा कि गर्मी से बचाव के लिए व्यवस्था की जा रही है ।उन्होंने पर्याप्त संख्या में कूलर लगाए जाने की बात कही।
देखिये विडियों.....
;
भारी गर्मी में मरीजों के साथ हो रहे इस अन्याय को लेकर जिला अस्पताल प्रबंधन जरा भी गंभीर नजर नहीं आ रहा है। जिला अस्पताल के सिविल सर्जन डॉक्टर भाटिया भी इस गंभीर मामले को लेकर निश्चिंत नजर आते हैं ।बहरहाल मरीजों को उनके हाल पर छोड़ दिया गया है। मरीज भी गर्मी झेलते हुए पैसों के अभाव में इस सरकारी अस्पताल में अपना इलाज कराने पर मजबूर है ।जिला अस्पताल प्रशासन को इस ओर गंभीरता से ध्यान देकर मरीजों को गर्मी से राहत दिलाने के उपाय करने चाहिए।
रायपुर। पुलिस के द्वारा लगातार तीन नोटिस जारी करने के बाद आज डॉ पुनीत गुप्ता अपना बयान दर्ज कराने गोल बाजार थाने पहुंचे। पुनीत गुप्ता के खिलाफ डीकेएस अस्पताल की निविदा व भर्ती के साथ गड़बड़ियों के कई गंभीर आरोप है। पहले दो नोटिस जारी होने के बावजूद डॉ. पुनीत गुप्ता अपना बयान दर्ज कराने के लिए हाजिर नहीं हुए थे, जिसके बाद उन्हें तीसरी बार नोटिस जारी कर तलब किया गया था। डॉ. पुनीत गुप्ता के साथ उनके पिता डॉ. जीबी गुप्ता भी गोलबाजार थाना पहुंचे थे।
रायपुर। छत्तीसगढ़ उच्च न्यायालय के नव नियुक्त मुख्य न्यायाधिपति पी. आर. रामचंद्र मेनन ने आज सुबह 11 बजे शपथ ग्रहण किया। राजभवन के दरबार हॉल में राज्यपाल आनंदीबेन पटेल ने उन्हें शपथ दिलाई। कुछ समय पहले बिलासपुर हाईकोर्ट के तत्कालीन चीफ जस्टिस अजय कुमार त्रिपाठी को लोक आयोग का सदस्य बना दिया गया। इसके चलते उन्होंने इस्तीफा दे दिया था। जिसके बाद प्रभारी मुख्य न्यायाधीश के तौर पर जस्टिस प्रशांत मिश्रा की नियुक्ति की गई। उसके बाद से उन्हीं के पास पदभार है। अब पीआर रामचन्द्र मेनन को नया चीफ जस्टिस बनाया गया है। 1 जून 1959 को जन्मे जस्टिस रामचंद्र ने एर्नाकुलम से लॉ की डिग्री ली। 2009 में वो केरला हाईकोर्ट के एडिशनल जज बने, बाद में साल 2010 में वो केरला हाईकोर्ट के नियमित जज हो गये।