भाटापारा :- विकास कार्यो के लिए ना तो कोई करोना आड़े आएगा और ना ही कोई पैसे की कमी आएगी।प्रदेश सरकार ग्रामीण क्षेत्रो के विकास के लिए कटिबद्ध है, उक्त बाते ग्राम पंचायत सेंदरी में 4 लाख की लागत से बनने वाले सीसी रोड निर्माण भूमि पूजन के अवसर पर छत्तीसगढ़ प्रदेश कांग्रेस के प्रवक्ता सुरेंद्र शर्मा ने कही।इस दौरान जिला कांग्रेस कमेटी के अध्यक्ष हितेन्द्र ठाकुर भी साथ थे।
जिला पँचायत क्षेत्र क्रमाक 5 के अंतरगत आने वाले विभिन्न गांव का प्रदेश कांग्रेस प्रवक्ता सुरेन्द्र शर्मा ,जिला कांग्रेस कमेटी के अध्यक्ष हितेन्द्र ठाकुर ने कांग्रेसजनों के साथ जिला पंचायत उपाध्यक्ष सरिता सत्यनारायण ठाकुर के आमन्त्रण पर दौरा किया। इस दौरान ग्राम पंचायत सेंदरी में 4 लाख रूपये की लागत से बनने वाली सी सी रोड का भूमिपूजन भी नेताओ ने किया। इस अवसर पर ग्राम वासियो को अपने सम्बोधन में प्रदेश प्रवक्ता सुरेंद्र शर्मा ने कहा की जब तक गांव का विकास नही होगा तब तक एक अच्छे शहर की कल्पना कपोल कल्पित है। गॉव से शहर का निर्माण होता है और हमारे देश की 80 प्रतिशत जनता गॉव में निवास करती है और गॉव के लोगो का जीवन यापन ऊँचा उठाने, आवागमन का मजबूत और स्थाई साधन उपलब्ध प्रदेश के मुख्यमंत्री भूपेश बघेल के नेतृत्व में सरकार विकास कार्यो को लगातार करते आ रही है। कोरोना जैसी वैश्विक महामारी के बाद भी आज आपके गॉव में बनने वाली सीसी रोड का भूमिपूजन इस बात का परिचायक है की गॉव के विकास के लिए कोई भी बाधा स्वीकार नही है और गॉव का विकास निरन्तर जारी रहेगा।
सीसी रोड निर्माण के पश्चात कांगेस नेताओ ने ग्राम लेवई और गोढ़ी एस में वृक्षारोपण भी किया।इस अवसर पर जिला कांग्रेस कमेटी के नवनियुक्त जिला अध्यक्ष हितेन्द्र ठाकुर ने कहा की हमारी आने वाली पीढ़ी के लिए वृक्षारोपण करना ही नही बल्कि इसकी देखभाल भी करना जरूरी है।पर्यावरण को संतुलन बनाये रखने पर्यावरण प्रेमी बनकर प्रत्येक लोगो को अपने जीवन में पेड़ लगाने प्रेरित किया जाना चाहिए ताकि हमारी आने वाली पीढ़ी को लगातार शुद्ध वातावरण मिलता रहे। हितेन्द्र ठाकुर ने कहा की वृक्षो के बिना जीवन की कल्पना बेमानी है। पेड़ हमे केवल शुद्ध हवा ही नही देते बल्कि पानी,लकड़ी,भोजन,औषधि,चारा सहित बहुमूल्य चीजे भी देते है। इस अवसर पर जिले की आदर्श गौठान का नेताओ ने निरीक्षण भी किया।जिला पंचायत उपाध्यक्ष सरिता सत्यनारायण ठाकुर ने भी ग्रामीण लोगो से पेड़ो को बचाने की अपील की।
इसके पूर्व गांवो में पहुँचने पर कांग्रेस नेताओ का ग्रामीणों ने स्वागत किया।इस अवसर पर प्रदेश कांग्रेस कमेटी के सचिव सुशील शर्मा जनपद पंचायत उपाध्यक्ष सुरेंद्र यदु , सरपंच उमेश ध्रुव सरपंच अभयानंद सरपंच विद्या ध्रुव सरपंच सुरेंद्र वैष्णव सरपंच अजय सेवादल अध्यक्ष भुवन सिंह ठाकुर दिलीप साहू ,पूर्व पार्षद शेखर चक्रधारी ,पिछड़ा वर्ग अध्यक्ष मुनेंद्र साहू हेमंत उपाध्याय एवं उपसरपंच पंच, सचिव व ग्रामवासी उपस्थित थे।
बलौदाबाजार 11जुलाई 2020/ राम वनगमन पथ वृक्षारोपण अभियान के अंतर्गत आज जिले के कसडोल विकासखण्ड के ग्राम मुढ़ीपार विशाल वृक्षारोपण कार्यक्रम आयोजित किया गया। लगभग 35 किलोमीटर लंबे वनगमन पथ में 27 हज़ार पौधे लगाए गए। स्थानीय लोकसभा सांसद गुहाराम अजगले ने नीम का पौधा लगाकर अभियान का शुभारंभ किया। कसडोल विधायक शकुन्तला साहू, बलौदाबाजार विधायक प्रमोद शर्मा, जिला पंचायत अध्यक्ष राकेश वर्मा, जिला वनोपज सहकारी संघ की अध्यक्ष गंगोत्री साहू, जनपद पंचायत अध्यक्ष गौरीदेवी, वन विभाग के सभापति विक्रांत साहू,सरपंच धन पटेल सहित जनप्रतिनिधियों और नेताओं ने ग्रामीणों के साथ उत्साह पूर्वक अभियान में हिस्सा लेकर पौधा लगाया।
उल्लेखनीय है कि राम वनगमन पथ के अंतर्गत जिले में गिधौरी से औरई के बीच लगभग 35 किलोमीटर लम्बाई में पौधारोपण किये जाने का निर्णय लिया गया है। लगभग 27 हजार पौधे आज लगाये गए। जिला पंचायत द्वारा संचालित मनरेगा योजना के तहत इसके लिए राशि प्रदान की गई है। पौधों की सुरक्षा के लिए स्व सहायता समूहों द्वारा बांस का ट्री गार्ड निर्माण कर लगवाया गया है। इसमें लगभग 15 हजार ट्री गार्ड लगाए जा चुके हैं। शेष हिस्सों को लाहे की बारबेड तार से फेंन्सिग किया गया है। समारोह में मिश्रित प्रजाति जैसे बरगद, पीपल, आम,नीम, जामून आदि प्रजाति के पौधे लगाये गए हैं। पौधों के बढ़ने पर 7 साल के बाद इन्हें स्व सहायता समूह अथवा ग्राम पंचायतों को सौंप दिया जायेगा। ताकि वे इसकी रख-रखाव कर भविष्य में होने वाले लाभ अर्जित कर सकें और आमदनी का जरिया बढ़ा सकें। कलेक्टर सुनील कुमार जैन, डीएफओ आलोक तिवारी, जिला पंचायत सीईओ डॉ फरिहा आलम सिद्धिकी, अपर कलेक्टर जोगेन्द्र नायक, एसडीएम टेकचन्द अग्रवाल सहित अधिकारियों और जनप्रतिनिधियों ने वृक्षारोपण अभियान में शामिल होकर पौधे लगाए।
कोरिया - जिले वासियों को एक बड़ी राहत देते हुए मनेंद्रगढ़ विधान सभा के विधायक डॉ. विनय जायसवाल के प्रयास और कोरबा लोक सभा की सांसद जोत्सना चरण दास महंत की पहल पर 24 करोड़ की लागत से 32,85 किलों मीटर की नवीन सड़क का भूमि पूजन किया । इस सड़क के निर्माण होते ही संपूर्ण जिले वासियों को अब बड़े शहर की यात्रा में समय के साथ आर्थिक नुकसान का भी फायदा होगा । जानकारी अनुसार बीते रविवार को मनेंद्रगढ़ विधान सभा के ग्रामीण अंचल जनपद पंचायत खड़गवां के ग्राम पोड़ीडीह से ग्राम पंचायत जरौधां तक कुल 32.85 किलों मीटर की सड़क का निर्माण करते हुए इसे नेशनल हाइवे मार्ग से जोड़ने का भूमि पूजन किया गया जिसकी लागत 24 करोड़ 98 लाख 63 हजार बताई जा रही है । जिसकी निगरानी जिले की पीएमजीएसआई विभाग द्वारा अपने उच्च अधिकारी के मार्ग दर्शन में करते हुए जमीनी स्तर पर कार्य प्रगति आरंभ कर दिया गया है । कार्यक्रम की अतिथि कोरबा लोक सभा की सांसद जोत्सना चरण दास महंत द्वारा वीडियो कांफ्रेंसिंग के माध्यम से इसका भूमि पूजन करते हुए जिले वासियों को हार्दिक बधाई दी और इस बड़ी सौगात के लिए क्षेत्रिय विधायक डॉक्टर विनय जायसवाल का धन्यवाद दिया जिनके द्वारा लगातार इस मांग को पूरा करने के अड़े हुए थे । श्रीमती जोत्सना चरण दास महंत ने भूमि पूजन में उपस्थित जनमानस को अपने उद्बोधन में कहा की आप जिले वासियों और ग्राम वासियों के द्वारा इस बड़ी मांग से मुझे अवगत कराया जो बीते 17 वर्षो से आधार में लटकी हुई थी जिसपर आज विराम लगाया जा रहा है । इस बड़ी सौगात में इसके मुख्य हकदार इस क्षेत्र के पूर्व सांसद व राज्य मंत्री और वर्तमान में अध्यक्ष पद पर आसीन चरण दास महंत जी है जिनके मार्ग दर्शन ऐसी बड़ी सौगात को जमीन पर उतारा जा रहा है । जो हमेशा से कोरिया जिला को एक अलग पहचान देने में अपनी अहम भूमिका निभा रहे है । जो कोरिया जिले के लिए हमेशा चिंतित रहते है महंत जी की कार्यशैली, अनुभव और मार्ग दर्शन सदैव मेरे साथ है जिन पर में हमेशा कार्य करती रहूंगी । कोरोना महामारी में मेरा आप सभी से निवेदन है और सभी शासन के बताये निर्देश पर अमल करे सदैव परिवार सहित स्वस्थ्य रहे, सुरक्षित रहे और बनाये हुए नियमो का पालन करे ।
इस सड़क निर्माण में मै जिले के अधिकारियों को भी बधाई देती हुए जिन्होंने इस बड़ी सौगात की कार्य योजना बनाई और मुझ तक पहुचाया । इस बड़ी लागत वाली सड़क निर्माण में किसी प्रकार का भ्रस्टाचार न हो सके इस कारण मै खुद समय समय पर इसकी निगरानी और अवलोकन करुँगी । जिससे मेरी जनता के साथ संपूर्ण न्याय हो । कार्यक्रम में उपस्थित क्षेत्रिय विधायक डॉक्टर विनय जायसवाल में ने कहा की आप सभी को इस बड़ी सौगात के लिए बधाई और शुभ कामनाये देता हु जिसके निर्माण के बाद अब हम सभी को बिलासपुर रायपुर जैसे बड़े शहर में जाने के लिए समय का बचाव होगा और जो आर्थिक नुकसान होता था उससे निजात मिलेगी । हमारी 18 माह की सरकार ने अपने सभी वादे समय से पहले पुरे किये । चाहे धान के बोनस की बात हो, शिक्षा कर्मियों के वेतन वृद्धि की बात या समर्थन मूल्य की बात हो इससे पहले लगातार 15 वर्षो तक काबिज भाजपा की सरकार ने केवल हमारे क्षेत्र के लोगो के साथ छलावा किया और अपने जुमले में फसाते रहे । बीते 15 वर्षो में कई बार इनके मुख्य मंत्री का आना हुआ इस मांग को उनके सामने रखा गया जो केवल आश्वासन देते रहे कभी हम लोगो की सुध नहीं ली । गरीब आदिवासी की पूछ परख लेने वाली हमारी भूपेश सरकार ने काम क्या होता है, योजनाए क्या होती है इनको जमीन पर उतार कर आपको बताया जो आप सभी के सामने दिखाई दे रहा । हमारे पूर्व सांसद के मार्ग दर्शन में और वर्तमान सांसद की कार्य क्षमता आप लोगो को दिख रही है ऐसे अन्य और योजनाये है जो कुछ समय में आपके ग्राम में दिखाई देंगी जिनको बताना नहीं कर के दिखाना है । इस बड़ी सौगात के लिए मै पुनः आप सभी को बधाई देता हूँ जो हम सभी के लिए सरल और सुगम साबित होगी । भूमि पूजन कार्यक्रम में अन्य वक्ताओं ने संबोधित किया ।
भाटापारा भाटापारा अंतर्गत सिमगा ब्लाक जनपद पंचायत के सामने सीईओ रूपेश पांडे के संस्सपेंशन की मांग को लेकर 4 लोग बैठे थे अनिश्चित कालीन भुख हड़ताल पर , भुख हड़ताल के तीसरे दिन चक्का जाम की चेतावनी से प्रशासन मे मचा हड़कंप , मनाने पहॅुचे जिला अपर कलेक्टर , जिला एडिसनल एसपी , एसडीओपी , भाटापारा एवं सिमगा एसडीएम एवं सुरक्षा की दृष्टि से 70 पुलिस बल के साथ 6 थानो के प्रभारी सिमगा मे मौजूद रहे , तबियत बिगड़ने के बाद आनन फानन मे प्रशासन ने किया सीईओ रूपेश पांडे को लाइन अटैच और मंत्रालय किया ट्रांसफर । अनसन हुआ समाप्त , भुख हड़ताल मे बैठे खेमराज की तबियत इस दौरान खराब हो गई जिसे सामुदायिक केंद्र सिमगा मे भर्ती कराया गया। सीईओ ने कि थी सोशल मिडिया पर संविधान निर्माता भीमराव अंबेडकर के लिए आपत्ति जनक टिप्पणी , एफआईआर भी हुआ है दर्ज , निलंबन की मांग को लेकर भुख हड़ताल पर डाॅ भीमराव अंबेडकर के अनुयायी बैठे थे
भाटापारा अंतर्गत सिमगा ब्लाक के जनपद पंचायत सीईओ ने सोशल मिडीया पर संविधान रत्न बाबा भीमराॅव अंबेडकर के लिए आपत्ति जनक टिप्पणीयां की थी , जिसके खिलाफ मे बाबा साहेब के मानने वालो मे काफि गुस्सा भरा जिसके बाद सिमगा मे रहने वाले बाबा साहेब के अनुयायी खेमराज घितोड़े के द्वारा अपने अनुयायीयो के खिलाफ सिमगा एवं प्रदेश के अन्य थानो मे सीईओ के खिलाफ रिपोर्ट दर्ज कराई थी जिसके बाद सीईओ रूपेश पंाडे फरार चल रहे है जिनका हाईकोर्ट ने अग्रीम जमानत प्रदान कर दी है वही भीमराॅव अंबेडकर के अनुयायीयो को हाईकोर्ट के फैसले का स्वागत किया लेकिन सीईओ के पुनः सिमगा मे पदभार की खबर की उनके निलंबन की मांग उठाते हुए भीमसेना के खेमराज खितोड़े , जिनेन्द्र भारती , कालीचरण बंजारे , गेंद सोनवानी , ये 4 लोग जनपद पंचायत के सामने सीईओ रूपेश पांडे के निलंबन की मांग को लेकर अनिश्चित कालीन धरना पर बैठे थे , 6 तारिख से भुख हड़ताल जारी था जिसके दुसरे दिन जिला कलेक्टर सुशील जैन का पुतला जलाया गया था वही तीसरे दिन चक्का जाम की चेतावनी दी गई जिसके चलते प्रशासन मे हड़कंप मचा और भुख हड़ताल पर बैठे खेमराज और उनके साथियो को मनाने जिला अपर कलेक्टर जोगेद्र नायक, जिला एडिसनल एसपी निवेदिता पाल
भाटापारा एवं सिमगा एसडीएम , एसडीओपी के साथ 70 पुलिस बल एवं भाटापारा , सिमगा , सुहेला , बलौदाबाजार के 6 थानो के प्रभारी मौजूद रहे , वही प्रदेश कांग्रेस महामंत्री सीमा वर्मा मौके पर पहॅुची जिन्होने जिला के प्रभारी एवं स्वास्थय मंत्री टीएस सिंह देव से खेमराज से मोबाइल से बात कराई और मनाने का प्रयास किया वही लगातार तीन दिन से भुख हड़ताल पर बैठे होने के कारण अचानक खेमराम घितोड़े की तबियत खराब हो गई जिसको देखते हुए आनन फानन मे प्रशासन के द्वारा सीईओ रूपेश पांडे पर लाईन अटैच की कार्यवाही करते हुए मंत्रालय अटैच किया , उसके बाद अनसन समाप्त करते हुए एसडीएम एवं अन्य अधिकारीयो ने खेमराज व दुसरे साथीयो केा जुस पिलाया और अनसन समाप्त हुआ वही खेमराज की तबियत ज्यादा बिगड़ने के कारण एम्बुलेंस मे स्वास्थ्य केंद्र लाया गया जहंा उसे भर्ती करना पड़ा ।
भाटापारा भाटापारा अंतर्गत सिमगा ब्लाक जनपद पंचायत के सामने सीईओ रूपेश पांडे के संस्सपेंशन की मांग को लेकर 4 लोग बैठे थे अनिश्चित कालीन भुख हड़ताल पर , भुख हड़ताल के तीसरे दिन चक्का जाम की चेतावनी से प्रशासन मे मचा हड़कंप , मनाने पहॅुचे जिला अपर कलेक्टर , जिला एडिसनल एसपी , एसडीओपी , भाटापारा एवं सिमगा एसडीएम एवं सुरक्षा की दृष्टि से 70 पुलिस बल के साथ 6 थानो के प्रभारी सिमगा मे मौजूद रहे , तबियत बिगड़ने के बाद आनन फानन मे प्रशासन ने किया सीईओ रूपेश पांडे को लाइन अटैच और मंत्रालय किया ट्रांसफर । अनसन हुआ समाप्त , भुख हड़ताल मे बैठे खेमराज की तबियत इस दौरान खराब हो गई जिसे सामुदायिक केंद्र सिमगा मे भर्ती कराया गया। सीईओ ने कि थी सोशल मिडिया पर संविधान निर्माता भीमराव अंबेडकर के लिए आपत्ति जनक टिप्पणी , एफआईआर भी हुआ है दर्ज , निलंबन की मांग को लेकर भुख हड़ताल पर डाॅ भीमराव अंबेडकर के अनुयायी बैठे थे
भाटापारा अंतर्गत सिमगा ब्लाक के जनपद पंचायत सीईओ ने सोशल मिडीया पर संविधान रत्न बाबा भीमराॅव अंबेडकर के लिए आपत्ति जनक टिप्पणीयां की थी , जिसके खिलाफ मे बाबा साहेब के मानने वालो मे काफि गुस्सा भरा जिसके बाद सिमगा मे रहने वाले बाबा साहेब के अनुयायी खेमराज घितोड़े के द्वारा अपने अनुयायीयो के खिलाफ सिमगा एवं प्रदेश के अन्य थानो मे सीईओ के खिलाफ रिपोर्ट दर्ज कराई थी जिसके बाद सीईओ रूपेश पंाडे फरार चल रहे है जिनका हाईकोर्ट ने अग्रीम जमानत प्रदान कर दी है वही भीमराॅव अंबेडकर के अनुयायीयो को हाईकोर्ट के फैसले का स्वागत किया लेकिन सीईओ के पुनः सिमगा मे पदभार की खबर की उनके निलंबन की मांग उठाते हुए भीमसेना के खेमराज खितोड़े , जिनेन्द्र भारती , कालीचरण बंजारे , गेंद सोनवानी , ये 4 लोग जनपद पंचायत के सामने सीईओ रूपेश पांडे के निलंबन की मांग को लेकर अनिश्चित कालीन धरना पर बैठे थे , 6 तारिख से भुख हड़ताल जारी था जिसके दुसरे दिन जिला कलेक्टर सुशील जैन का पुतला जलाया गया था वही तीसरे दिन चक्का जाम की चेतावनी दी गई जिसके चलते प्रशासन मे हड़कंप मचा और भुख हड़ताल पर बैठे खेमराज और उनके साथियो को मनाने जिला अपर कलेक्टर जोगेद्र नायक, जिला एडिसनल एसपी निवेदिता पाल
भाटापारा एवं सिमगा एसडीएम , एसडीओपी के साथ 70 पुलिस बल एवं भाटापारा , सिमगा , सुहेला , बलौदाबाजार के 6 थानो के प्रभारी मौजूद रहे , वही प्रदेश कांग्रेस महामंत्री सीमा वर्मा मौके पर पहॅुची जिन्होने जिला के प्रभारी एवं स्वास्थय मंत्री टीएस सिंह देव से खेमराज से मोबाइल से बात कराई और मनाने का प्रयास किया वही लगातार तीन दिन से भुख हड़ताल पर बैठे होने के कारण अचानक खेमराम घितोड़े की तबियत खराब हो गई जिसको देखते हुए आनन फानन मे प्रशासन के द्वारा सीईओ रूपेश पांडे पर लाईन अटैच की कार्यवाही करते हुए मंत्रालय अटैच किया , उसके बाद अनसन समाप्त करते हुए एसडीएम एवं अन्य अधिकारीयो ने खेमराज व दुसरे साथीयो केा जुस पिलाया और अनसन समाप्त हुआ वही खेमराज की तबियत ज्यादा बिगड़ने के कारण एम्बुलेंस मे स्वास्थ्य केंद्र लाया गया जहंा उसे भर्ती करना पड़ा ।
रायपुरः छत्तीसगढ़ के पूर्व मुख्यमंत्री डॉ. रमन सिंह बलरामपुर जिले में प्रधानमंत्री आवास योजना का शुभारंभ वर्ष 2016 में किया था। उन्होंने कहा था कि 02 वर्ष में 6 हजार करोड़ की लागत से प्रधानमंत्री आवास योजना की शुरूआत की गई। कहा गया था कि बलरामपुर जिले में 16 हजार 21 लोगों के लिये 250 करोड़ की लागत से सुविधायुक्त आवास निर्माण होगा।
लेकिन, आज चार साल बाद सरकार बदल जाने के बाद भी लोगों को प्रधानमंत्री आवास योजना के तहत आवास नहीं मिल पाये हैं, और इस पर नए-नए घोटाले सामने आते ही रहते हैं। ताजा मामला बलरामपुर बलरामपुर जिले के शंकरगढ़ विकासखंड के जोकापाठ गांव का है, जहां प्रधानमंत्री आवास योजना के तहत निर्माण होना था, लेकिन अभी तक पूरा नहीं हो पाया है। इस पर गांव के लोगों ने ठेकेदार पर घोटाला करने के आरोप लगाये हैं, जिसके चलते उन्हें कच्चे मकान में रहने पर मजबूर होना पड़ रहा है।
न्यूज एजेंसी एएनआई के हवाले से, बलरामपुर जिले के शंकरगढ़ विकासखंड के जोकापाठ गांव में जिन घरों का निर्माण प्रधानमंत्री आवास योजना के तहत होना था वो निर्माण अब तक पूरा नहीं हुआ है। ठेकेदार ने लाभार्थियों से किस्त के पैसे तो ले लिए हैं, लेकिन गांव के लोग अब तक कच्चे मकान में रहने को मजबूर हैं।
इस घटना पर प्रमोद सिंह, जनपद के मुख्य कार्यपालन अधिकारी से पूछने पर उन्होंने बताया कि, ‘‘आवास हितग्राही (लाभार्थी) का पैसा सीधे उनके बैंक अकाउंट में जाता है, अब किन परिस्थितियों में पैसा निकला और किसने निकाला इसकी जांच करने की जरूरत है। जांच करने के बाद ही दोषी का पता लगाया जाएगा।
बीजापुर @बस्तर क्षेत्र आदिवासी विकास प्राधिकरण के उपाध्यक्ष एवं बीजापुर के विधायक विक्रम शाह मंडावी ने विधान सभा क्षेत्र क्रमांक -89 बीजापुर अंतर्गत विकास खण्ड बीजापुर, जिला बीजापुर हेतु वरिष्ठ कांग्रेसी कार्यकर्ता जगबंधु माँझी को विधायक प्रतिनिधि नियुक्त किया है। जगबंधु माँझी के विधायक प्रतिनिधि नियुक्त किए जाने पर ज़िले के कांग्रेसी कार्यकर्ताओं ने बधाई एवं शुभ कामनाएँ देते हुए बीजापुर के विधायक विक्रम शाह मंडावी का आभार व्यक्त किया।
कोरिया। कोयला उद्योग में कॉमर्शियल माइनिंग लाने और केंद्र सरकार की कथित मजदूर विरोधी नीति के खिलाफ दो जुलाई से शुरू हुई तीन दिवसीय हड़ताल को लेकर चिरमिरी क्षेत्र की विभिन्न खदानों में हड़ताल के पहले दिन उत्पादन पूरी तरीके से ठप रहा। जिले भर में एक दिन में ही कोल प्रबंधन को 18 हजार 6 सौ टन का एक दिन में लगा फटका लगा है इसमें चिरमिरी क्षेत्र की खदानों से 6 से 7 करोड़ टन का कोयला उत्पादन किया जाता था जोकि हड़ताल के पहले दिन पूरी तरीके से ठप रहा जिससे एसईसीएल चिरमिरी को लगभग 10 करोड़ रुपयों का नुकसान हुआ। वहीं क्षेत्र में अति सेवा के लिए एक निश्चित संख्या में श्रमिक अपनी सेवाएं दे रहे हैं जिससे कि लोगों को बिजली पानी जैसी बुनियादी जरूरतों की किल्लत से न जूझना पड़े। गौरतलब है कि, चिरमिरी क्षेत्र की समस्त खदानों में हड़ताल का व्यापक असर देखने को मिला। खदानों के बाहर सुबह से ही श्रम संगठनों के पदाधिकारी व कार्यकर्ता केंद्र सरकार की मजदूर विरोधी नीतियों का विरोध प्रदर्शन करते नजर आए। शहर के पांच श्रमिक संगठनो को और अधिक बल देते हुए मनेंद्रगढ़ विधान सभा के विधायक डॉक्टर विनय जायसवाल ने इनका समर्थन कर स्वयं चिरमिरी की खुली और भूमि गत खदानों में पहुच कर अपना सर्मथन दिया और केंद्र सरकार की मजदुर विरोधी नीति का विरोध करते हुए आड़े हाथो लिया कोयला खदानों में विरोध कर रहे श्रमिक संगठनो के साथ उपस्थित मजदूरो को कांग्रेस पार्टी की उपलब्धियों को बताते हुए भाजपा की करनी और कथनी बताई और स्वर्गीय इंद्रा गांधी को याद दिलाया । बीते दिवस से चल रही तीन दिवसीय हड़ताल के दूसरे दिन शुक्रवार को विधायक डॉक्टर विनय जायसवाल और ब्लाक कांग्रेस कमेटी चिरमिरी के आह्वान पर नगर निगम चिरमिरी के व्यापार संघ से रात्रि कालीन बैठक कर चिरमिरी के अस्तित्व को बचाने और पुरे शहर की पहचान काले हीरे की नगरी की बात रख कर अपना समर्थन देने की सहमती बनाई गई थी जिसको लेकर चिरमिरी शहर के व्यपारियों ने तीन दिवसीय हड़ताल में काँधे से कांधा मिला कर चलते हुए अपने व्यापार को बंद कर केंद्र सरकार की मजदुर विरोधी नीतियों का सड़को पर उतर कर विरोध किया जो शहर के हृदय स्थल हल्दीबाड़ी और बड़ी बाजार क्षेत्र में देखने को मिला जिसमे शहर के व्यापारी भी इन पांच श्रमिक संगठनो और अपने विधायक के समर्थन में संकेतिक तरीके से विरोध करते दिखे । बहरहाल तीन दिवसीय संयुक्त मोर्चे की हड़ताल का एसईसीएल चिरमिरी क्षेत्र की खदानों में अच्छा खासा असर पड़ा यहां हड़ताल से कार्यालय से खदान तक प्रभावित हुए । कमर्शियल माइनिंग वाणिज्यिक खनन के माध्यम से अनुमति दिए जाने वाली नीति कोयला खनन पर रोक लगाने संबंधी प्रमुख मांग के साथ मुख्य रूप से 5 सूत्री मांगों को लेकर बीके के एम एस ,एच एम एस ,एटक, सीटू, इंटक, एस ई केएमसी, एसटी एससी ओबीसी एसोसिएशन, इन मौसा, सिस्टा ,ऑपरेटर एसोसिएशन चिरमिरी क्षेत्र के संयुक्त आह्वान पर तीन दिवसीय हड़ताल के प्रथम और दूसरे दिन भी एसईसीएल चिरमिरी क्षेत्र की खदानों पर अच्छा खासा असर दिखाई पड़ा है वही कार्यालय के कामों पर भी खासा प्रभाव पड़ा। इस हड़ताल से एक ओर जहां कोयला उत्पादन प्रभावित हुआ है वही दूसरी ओर कोयला परिवहन भी ना के बराबर ही रहा । अपने दायित्व को निभाते हुए एसईसीएल प्रबंधन द्वारा श्रम संगठनों
व मजदूरों से अपील करके हड़ताल पर ना जाने तथा उत्पादन को पुनः शुरू करने का अनुरोध किया गया था। पर अनुरोध के बाद भी 98 प्रतिशत कोयला श्रमिक हड़ताल के पक्ष में रहे जिससे लगता है कि कोयला श्रमिकों की हड़ताल की प्रमुख मांगों में कमर्शियल माइनिंग वाणिज्य के खनन के माध्यम से अनुमति दिए जाने वाले नीति कोयला खनन पर रोक लगाना सीआईएल एवं एवं एससीसीएल को कमजोर करने या निजीकरण की दिशा में सभी प्रयासों पर अविलंब रोक लगाना सीआईएल एवं एससीसीएल को अलग करने का निर्णय वापस लेना सीआईएल एवं एससीसीएल में अनुबंध श्रमिकों के लिए बढ़ा हुआ वेतन लागू करना व नेशनल कोल वेज एग्रीमेंट के खंड और सीआईएल अपैक्स जेसीसी की बैठकों के दौरान उठाए गए सभी निर्णित मुद्दों को लागू करना शामिल रहा है । बावजूद इसके अपनी तीन दिवसीय हड़ताल में मांगे पूरी नहीं होने पर आगे अनिश्चित कालीन हड़ताल करने की बात कही जा रही है । जो देश की आर्थिक स्थिति पर एक बड़ी चोट साबित होगी ।। इस विरोध प्रदर्शन में मुख्य रूप से ब्लाक अध्यक्ष सुभाष कश्यप, वरिष्ठ कांग्रेसी शंकर रॉव, दिनेश यादव, शिवांश जैन , वाचस्पति दुबे , राम प्यारे चौहान, ओपी प्रीतम, राजू तिवारी, सलीम, अभिषेक जैन, प्रमोद सिंह, श्रमिक संगठन के राजेश द्विवेदी, नूरुद्दीन देश मुख्य, राजू सलीम, राजेश्वर श्रीवास्तव, राजेश महराज, भपेंद्र सिंह उर्फ़ पाजी, राम कुमार कनोजिया, लिंग राज नायक, मुस्ताक अली के साथ भारी संख्या में ब्लाक कांग्रेस कमेटी चिरमिरी, श्रमिक संगठन एसईसीएल चिरमिरी , व्यापारी संघ चिरमिरी के पदाधिकारी और सदस्य मौजूद रहे ।।
रायपुर, 03 जुलाई 2020 राज्य के धान उपार्जन केन्द्रों में धान का भौतिक सत्यापन किया जा रहा है। अनियमितता पाए पाए जाने पर संबंधित उपार्जन केन्द्र अधिकारियों-कर्मचारियों पर कार्यवाही की जा रही है। मुंगेली जिले में गठित संयुक्त जांच दल द्वारा जिले की धान उपार्जन केंद्र गोईन्द्री, सिलदहा और पंडरभट्ठा का भौतिक सत्यापन किया गया। भौतिक सत्यापन के दौरान धान उपार्जन केंद्र गोईन्द्री मे 657.40 क्विंटल, सिलदहा मे 820.17 क्विंटल और पंडरभट्ठा मंे 1127.70 क्विंटल धान की कमी पाई गई। कलेक्टर एल्मा ने उपार्जन केंद्रो मे धान की कमी को गंभीरता से लिया और इसे समर्थन मूल्य मे धान खरीदी के लिए दिये गये शासकीय राशि का दुरूपयोग एवं गबन की श्रेणी के अंतर्गत होने के कारण धान खरीदी केंद्र गोईन्द्री, सिलदहा और पंडरभट्ठा के खरीदी केंद्र प्रभारी, संस्था प्रबंधक, बारदाना प्रभारी और कम्प्यूटर आपरेटर के विरूद्ध संबंधित थाने मे प्रथम सूचना रिपोर्ट (एफ.आई.आर.) दर्ज कराने के निर्देश सहायक पंजीयक, सहकारी संस्थाएं मुंगेली को दिए। उल्लेखनीय है कि खरीफ विपणन वर्ष 2019-20 में जिले के सभी 89 धान उपार्जन केंद्रो से 73 हजार 306 पंजीकृत किसानो से 32 लाख 77 हजार 622 क्विंटल धान की खरीदी की गई है।
कोरिया - केंद्र सरकार की कोल इंडिया लिमिटेड के प्रति ली गई नीतियों के खिलाफ कोल इंडिया के सभी कोयले की खदानों के साथ कोरिया जिले एसईसीएल चिरमिरी हसदेव व बैकुंठपुर क्षेत्र के कोयला श्रमिक मजदूर यूनियन ने 3 दिन का हड़ताल कर दिया है आज जहा पूरी तरह कोयला उत्पादन बंद
आपको बता दें कि केंद्र सरकार कोल इंडिया के नीतियों में बड़ा फेरबदल करते हुए निजी करण को बढ़ावा देते हुए कोल ब्लॉकों की नीलामी निजी करण क्षेत्र में करने का फैसला किया है जिसको लेकर कोल इंडिया के सभी क्षेत्रों में मजदूर यूनियन ने केंद्र सरकार की नीतियों के खिलाफ में तीन दिवसीय हड़ताल का आह्वान किया है जोकि 2 जुलाई से शुरू होकर 4 जुलाई तक यह हड़ताल करने का निर्णय लिया गया है केंद्र सरकार कोल इंडिया के कोल ब्लॉकों को निजीकरण करने के पूरे तरह से तैयार है जिसको लेकर कोल इंडिया के श्रमिक यूनियन के नेताओ ने कोल इंडिया के उच्च अधिकारियों के साथ बैठक कर केंद्र सरकार की इस नीति का विरोध करते हुए इसे ना लागू करने की बात कही किंतु बैठक का नतीजा निराधार रहा जिसको लेकर कोल इंडिया एसईसीएल के सभी यूनियन ने मुख्य पांच मांग को लेकर तीन दिवसीय हड़ताल का आह्वान करते हुए खदानों के पूरे काम धाम को पूरी तरह से ठप करने का निर्णय किया है ।