प्रदेश के सबसे पिछड़े नगर पंचायत टुण्डरा में उच्च शिक्षा हेतु शासकीय महाविद्यालय की वर्षो पुरानी मांग क्षेत्र के उर्जावान विधायक एवं संसदीय सचिव चन्द्रदेव राय के अथक प्रयासों से पूर्णता की ओर अग्रसर
विधायक बनने के बाद और नगरीय निकाय चुनाव टुण्डरा के दौरान नगर में प्राथमिक स्वास्थ्य केंद्र जर्जर हाईस्कूल भवन सहित वर्षो पुरानी मांग टुण्डरा में कालेज खोलने और में टुण्डरा का विकास में कोई कमी होने की बात कही गई थी
गिधौरी/टुण्डरा:-बिलाईगढ़ विधानसभा के उर्जावान एवं लोकप्रिय विधायक संसदीय सचिव चन्द्रदेव राय जी के अथक प्रयासों से आज नगर पंचायत टुण्डरा की बहुप्रतीक्षित मांग अब पूर्ण होते हुए दिख रहा है नगर में शासकीय महाविद्यालय खोलने के लिए स्थल परीक्षण करने के लिए आदेश जारी होने और नगर में उच्च शिक्षा हेतु शासकीय महाविद्यालय खोलने की जानकारी होते ही टुण्डरा नगर सहित आस पास के क्षेत्र के विद्यार्थियों जनप्रतिनिधियों सहित आम जनता में ख़ुशी की लहर और हर्ष की माहौल है। नगर के वर्षो पुराना सपना अब पूरा होने की ओर अग्रसर है और टुण्ड्रा में शासकीय नवीन महाविद्यालय की स्वीकृति दिलाने पर नगर सहित क्षेत्र के लोगो ने विधायक एवं संसदीय सचिव चन्द्रदेव राय एवं प्रदेश के मुखिया भूपेश बघेल के प्रति आभार व्यक्त करते हुए विधायक चंद्रदेव राय के लगन एवं कड़ी मेहनत को अब नगर पंचायत टुण्डरा सहित आस पास के विद्यार्थियों, जनप्रतिनिधियों एवं आम जनता ने सलाम कर रहे है। वर्तमान में टुण्डरा क्षेत्र के विद्यार्थियों को बारहवीं के बाद आगे की पढ़ाई करने के लिए आसपास में महाविद्यालय की सुविधा उपलब्ध नहीं था जिससे विद्यार्थियों भारी मुसीबतों का सामना करना पड़ता है अकेले नगर पंचायत टुण्डरा के ही सैकड़ो विद्यार्थियों सहित आसपास के हजारो विद्यार्थियों को कॉलेज की पढ़ाई करने के लिए यहां से लगभग बीस से पच्चीस किलोमीटर दूर कसडोल और बिलाईगढ़ जाना पड़ता है। जिससे क्षेत्र के सैकड़ो विद्यार्थियों को घर से प्रतिदिन दूर जाकर पढ़ाई करना बहुत ही कठिन होता है। जिससे बहुत से विद्यार्थियों को कालेज की पढाई करने से वंचित होना पड़ता था जो अब नगर में कालेज खुलने से आस पास के 12 से 15 हायरसेकण्ड्री स्कूल सहित पचासों गावो के हजारो छात्र – छात्राओ को बारहवी के बाद कालेज की पढाई करने से जो वंचित हो जाते है उन्हें अब उच्च शिक्षा कॉलेज की पढ़ाई करने में बहुत ही आसानी होगी इन गाँवो के विद्यार्थियों को मिलेगा उच्च शिक्षा प्राप्त करने में आसानी नगर पंचायत टुण्डरा के दो हायरसेकण्ड्री स्कूल सहित नरधा, गिधौरी बरेली ,पुरगाव, लिमतरी, नवरंगपुर,दर्री ,सुकली कौआताल ,गिरौदपुरी, मटिया, मडवा, तेंदुभाठा कोटियाडीह ,अमलीडीह ,बरपाली, हसुवा, बलौदा सेमरा, पह्न्दा ,पुलेनी, खपरीडीह, टुण्डरी, कुम्हारी, खपराडीह, मोहतरा सहित आस पास के पचासों गाँवो के सैकड़ो विद्यार्थियों होगी कालेज की पढाई करने में आसानी होगी पूर्व दैनिक भास्कर ने कई बार टुण्डरा क्षेत्र के बहुप्रतीक्षित मांग शासकीय महाविद्यालय खोलने के लिए प्रमुखता से प्रकाशित कर चूका है लगभग 25 किलो मीटर की दूरी होने से उच्च शिक्षा से दूर भटकते छात्र छात्राओं एवं उनके अभिभावकों के मन मे अब आशा की एक नई किरण जागृत हुई है । पूर्ववर्ती भाजपा सरकार ने इस कार्य को लेकर टुण्डरा क्षेत्र को हमेशा उपेक्षित समझा 15 वर्षो के कार्यकाल में पूर्ववर्ती सरकार जो न कर सकी वो कांग्रेस शासन काल मे प्रदेश के यशस्वी मुख्यमंत्री मान. भूपेश बघेल जी एवं बिलाईगढ़ के ऊर्जा वान संसदीय सचिव मा. चन्द्रदेव राय जी के नेतृत्व में पूरी हो रही । क्षेत्र के लोकप्रिय विधायक एवं संसदीय सचिव मान. चन्द्रदेव राय जी के नेतृत्व में टुण्डरा क्षेत्र विकास की नई गाथा गढ़ रहा है, क्षेत्र के विकास को एक नया आयाम मिला है । संसदीय सचिव महोदय की सक्रियता ,धरातल से जुड़कर कार्य करने की उनकी भावना,क्षेत्र के विकास हेतु उनकी सजगता क्षेत्र के विकास के प्रति उनकी सोंच व दृढ़ संकल्प अब स्पष्ट नजर आ रही है । सभी टुण्डरा क्षेत्र के युवाओ एवं क्षेत्रवासियों की तरफ से संसदीय सचिव मान.चन्द्रदेव राय जी का हृदय से आभार व्यक्त कर छात्र छात्राओं सहित आसपास के जनता एवं जनप्रतिनिधियों सदैव आपके आभारी रहेने की बात कर रहे है।