Date : 18-February-2019
आशीष कश्यप @ BBN24
जांजगीर चाँपा जिले के लोहर्सी और शिवरीनारायण के बीच खरौद मोड़ के पास अज्ञात वाहन ने बाइक सवार को ठोकर मार दी जिसमे बाइक सवार दो लोग घायल हो गए , घायलों को तत्काल पामगढ़ के सामुदायिक स्वास्थ्य केंद्र रिफर किया गया हैं वही सुचना मिलने के बाद मौके पर 112 की टीम मौजूद है पूरी घटना शिवरीनारायण थाना क्षेत्र की है।