BIG BRAIKING NEWS : एक बार फिर BBN24 न्यूज़ की खबर का असर 48 घंटे के अंदर 30 जुआड़ी गिरफ्तार ..जुआड़ियों से 13,07,240 रूपये नगद, 32 नग मोबाईल, 04 नग मोटर सायकल, दरी एवं तासपत्ती बरामद..
बलौदाबाजार जिले में नवपदस्थ पुलिस अधीक्षक नीतु कमल को पदस्थापना उपरांत थाना भाटापारा (ग्रामीण) क्षेत्रांतर्गत ग्राम सेमरिया घाट के जंगल में बड़ी मात्रा में जुआ खेले जाने की सूचना प्राप्त हो रही थी। प्राप्त सूचना पर पुलिस अधीक्षक महोदया द्वारा नवपदस्थ अतिरिक्त पुलिस अधीक्षके जे. आर. ठाकुर को जुआडियों पर सख्त कार्यवाही करने निर्देशित किया गया था।
पुलिस अधीक्षक महोदया के निर्देशानुसार एवं नवपदस्थ अतिरिक्त पुलिस अधीक्षक के मार्गदर्शन पर थाना प्रभारी सिटी कोतवाली निरीक्षक नरेश चौहान के नेतृत्व में रक्षित केन्द्र बलौदाबाजार, थाना सिटी कोतवाली तथा एस. पी. कार्यालय की स्टाफ का संयुक्त टीम बनाकर कर मुखबिर द्वारा प्राप्त सूचना के आधार पर दिनांक 02.03.2019 को ग्राम सेमरियाघाट के जंगल में घेराबंदी कर जुआ रेड कार्यवाही किया गया ।
सम्पूर्ण कार्यवाही में पुलिस कार्यालय बलौदा बाजार, रक्षित केंद्र और थाना सिटी कोतवाली से तैयार की गई टीम मे निरीक्षक नरेश चौहान थाना प्रभारी सिटी कोतवाली, सउनि किशोर सेठ , प्र आर ताराचंद रात्रे राजकुमार ठाकुर, आर. मुकेश तिवारी, सुरेश पाटले एवं अन्य स्टॉफ द्वारा की गई।