अजीत मिश्रा : छत्तीसगढ़ की माटी व संस्कृति से इस फ़िल्म के माध्यम से रूबरू होंगे और इस फ़िल्म से यहाँ की माटी और संस्कृति का बढ़ावा मिलेगा।।बिलासपुर छत्तीसगढ़ प्रदेश के सभी सिनेमाघरों में एक साथ प्रदर्शित होने वाली छत्तीसगढ़ की पहली बायोपिक फिल्म छत्तीसगढ़ लोक नाचा के जनक मंदराजी के जीवन पर आधारित है। और इस फिल्म के माध्यम से छत्तीसगढ़ीया दर्शक को छत्तीसगढ़ के नाचा गम्मत और मंदराजी के जीवन के बारे में देखने व समझने के और संस्कृति को बढ़ावा देने का सराहनीय प्रयास किया गया है। आपको बता दें कि दाऊ मंदरा जी के जीवनी को परदे पर उतार पाना काफी मुश्किल था।वो भी उस समय जिस समय दाऊ मंदराजी को छत्तीसगढ़ के दर्शक भूल चुके थे।ये तो सही बात है कि छत्तीसगढ़ी लोक नाट्य के पर्याय दाऊ मंदराजी को सिर्फ उनकी जंयती में 1 अप्रेल को होने वाले ग्राम रवेली राजनान्द गाँव में मंदराजी महोत्सव में याद किया जाता है।लेकीन जनता दाऊ मंदराजी के निम्न योगदान को निम्न योगदान को भूल से गये थे।ऐसे में सार्वा बर्दर्स फिल्म प्रोडक्शन & मां नर्मदा फिल्म के निर्माता किशोर सार्वा नंदकिशोर साहू ने ऐसा पहल किया है।और फिल्म के निर्देशक विवेक सार्वा ने छत्तीसगढ़ की पहली बायोपिक फिल्म का नींव रखा।आने वाले 26 जुलाई2019 को मंदराजी की जीवनी की जानकारी आपके नजदीकी सिनेमाघरों में देखने समझने मिलेगा।आपको बता दें यह फिल्म निर्माण पुर्ण रूप से ग्रामीण परिवेश में प्रस्तुत किया गया।यह फिल्म रिलीज के पहले फिल्म के ट्रेलर और गाने को यूट्यूब में और टीक-टाक में जबरजस्त लोकप्रियता मिल रहा है।मंदराजी फिल्म के ट्रेलर को देश के बाहर भी देखा जा रहा है दुबई से एक दर्शक ने ट्रेलर देखकर फिल्म को शुभकामनाएं दिया। दिल्ली से एक करण खान के शुभचिंतक ने अपने फ़्लाईट की टिकट को भी फेसबुक और व्हाटस्अप पर शेयर करते हुए छत्तीसगढ़ फिल्म देखने आने की बात कही
इस फिल्म में सुपरस्टार करण खान मंदराजी की भूमिका में नजर आएंगे वहीं अन्य कलाकार के रूप में ज्योति पटेल हेमलता कौशल नरेश यादव लहरें ऋषि चंद्राकर ढाल साहू,युवराज चंदैनी गोन्दा के कलाकार भी नजर आयेंगे इस फिल्म के माध्यम से करण खान ने नाचा और संस्कृति को बढ़ावा देने की बात कही।
शनि सुर्यवंशी :BBN24NEWS.COM
पामगढ़ - आर जे एंटरटेनमेंट वर्ल्ड के बैनर तले बन रही छत्तीसगढ़ी फ़िल्म जिसके निर्माता राज साहू सहनायक फ़िल्म के डाइरेक्टर एवम् नायक देवेन्द्र जांगड़े जिनकी हीरोइन शिखा चितंबरे है सोनाली सहारे राज साहू के साथ नजर आने वाले है। फ़िल्म में नायक की भूमिका निभाने वाले एक्शन स्टार देवेन्द्र जांगड़े जांजगीर चम्पा जिले के पामगढ़ ब्लाक के केसला ग्राम के रहने वाला है।
साथ ही साथ छत्तीसगढ़ इंडस्ट्री के दिग्गज कलाकारों अनील शर्मा पुष्पेन्द्र सिंह विक्रम राज क्रांति दीक्षित निशांत उपाध्याय किशोर मंडल उपष्णा वैष्णव हेमलाल कौशल पुष्पांजली शर्मा ललीत उपाध्याय दीवाना पटेल भी रहेंगे इस फ़िल्म के कैमरा में लक्ष्मण यादव सहनिर्देशक दीपक आदित्या आशीष अग्नि प्रोडक्शन में सूरज रिंकू रोशनइस फ़िल्म के म्यूज़िक डाइरेक्टर सूरज महानंद है गायक अनुराग शर्मा अल्का चंद्राकर सुनील सोनी चम्पा निषाद है गीत फ़िल्म के हीरो डाइरेक्ट देवेन्द्र जांगड़े ने लिखा है।
छत्तीसगढ़ छत्तीसगढ़ी छत्तीसगढ़िया एवं छत्तीसगढ़ी संस्कृत के ऊपर बन रही छत्तीसगढ़ी फ़िल्म जोहार छत्तीसगढ़ की शूटिंग पूरी हो चुकी है फ़िल्म के डायरेक्टर एंव हीरो देवेन्द्र जांगड़े ने बताया की जोहार छत्तीसगढ़ फ़िल्म की शूटिंग रायपुर के भिन्न स्थानों में हुआ फ़िल्म के गानो की शूटिंग बची है जो छत्तीसगढ़ के पर्यटक स्थलो में संपन्न होगा यह फ़िल्म 2020 में जनवरी में रिलीज़ होने वाला है इस फ़िल्म में छत्तीसगढ़ क्रांति सेना का सबसे ज्यादा सपोर्ट मिला है साथ ही बहुत सरे सेनानियों ने इस फ़िल्म में भूमिका निभाया है जो सराहनीय है।
NEWS Edited By :YASH LATA
शनि सुर्यवंशी @BBN24NEWS
पारिवारिक पृष्ठभुमि को केंद्र मानकर बनाया गया हंस झन पगली फंस जाबे छत्तीसगढ़ फ़िल्म दर्शकों को खूब पसंद आ रही है ।
डीएल मल्टीप्लेक्स में फ़िल्म देखने के लिए युवा बच्चे और महिलाओ की लगातार अच्छा खासा भीड़ देखा जा रहा है। दर्शकों का कहना है कि फ़िल्म छत्तीसगढ़ की संस्कृति के अलावा रहन सहन को नए तरीक़े से फिल्माया गया है और इस फ़िल्म के सभी गाने भी लोगो को बेहद पसंद आया है।
फ़िल्म देखकर निकले पकरिया के युवा दर्शक पंकज खूंटे जोगेश बंजारे सुरेश सुमन ने बताया कि उन्होंने अब तक इस फ़िल्म को दो बार देखा है। उनका कहना है कि वर्तमान में लोग छत्तीसगढ़ संस्कृति को भुलाते जा रहे है। करीब 6 साल बाद इस तरह की पारिवरिक पृष्ठभूमि पर बनी फिल्म देखने को मिली है।
उनका कहना है कि इस फ़िल्म में मुख्य अभिनेता मन कुरैशी और अभिनेत्री अनिकृति चौहान ने शानदार अभिनय किया है। उधर टॉकीज के संचालक विपुल केडिया ने बताया कि यह फ़िल्म 14 जून को रिलीज़ हुई है इस फ़िल्म के निर्माता छोटेलाल साहू है वही छत्तीसगढ़ के जाने माने निर्देशक सतीश जैन है। संचालक ने बताया कि हमारे डीएल मल्टीप्लेक्स अकलतरा में 28 जून से रोजाना दिन में चार शो चलाया जा रहा है जिसे नागरिकों का भरपूर रिस्पांस मिल रहा है। उन्होंने आगे बताया कि पारिवारिक फ़िल्म होने के चलते इस फ़िल्म को देखने लोग अपने पूरे परिवार के साथ भी देखने पहुँच रहे है।
वही आपको बता दे कि फ़िल्म में खासकर के युवाओं को ध्यान में रख करके इसमें प्रेम कहानी को भी फिल्माया गया है.जिसके चलते युवाओ का इस फ़िल्म की ओर रुझान बढ़ता दिख रहा है।
BBN24-रायपुर:- इन दिनों सुपर हीरो भैसा की रिलीज को लेकर गांव गांव में काफी चर्चा चल रही है। फिल्म के प्रोमो पोस्टर और किरदारों ने तो रिलीज होते ही लोगों का दिल जीत लिया। वहीं पवन गांधी और कैलाश जानवावाला के इस ड्रीम प्रोजेक्ट को सफल बनाने के लिए दर्शकों से उम्मीद जताई है इन दिनों हर तरफ पवन गांधी की फिल्म 'सुपर हीरो भईसा' की रिलीज की ही बात चल रही है। पता हो की सुपर हीरो भईसा 23 अगस्त को रिलीज होने जा रही हैं।लक्छण मस्तूरिया जी के जीवन का आखरी गीत "जिनगी के कई रंग ,कई रूप हे " सुनने मिलेगा फ़िल्म सुपर हीरो भैसा में जिसको अपनी मधुर आवाज और संगीत में सजाया है सुनील सोनी ने रामेश्वर वैष्णव जी का प्यारा गीत "आज घलो सरवन कुमार है' भी सुनने को मिलेगा फ़िल्म सुपर हीरो भैसा में।
23 अगस्त श्री कृष्ण जन्माष्टमी के उपलक्ष्य में रिलीज होगा
तीजा पोला और गणेश चतुर्थी के पावन अवसर पर छत्तीसगढ़ के अलावा भोजपुरी में भी 23 अगस्त को रिलीज हो सकती है यह फ़िल्म जिसमे आ रहे है नए एक्शन हीरो -पवन गांधी।
रायपुर:- छत्तीसगढ़ की पहली सुपर हीरो भईसा फ़िल्म का रिलीज डेट अभी तय नही हुआ लेकिन पूरे छत्तीसगढ़ में बड़ी लांचिंग की तैयारी चल रही है सुपर हीरो भईसा छत्तीसगढ़ के 30 टाकिजों में रिलीज़ होगीइस फिल्म को लेकर निर्माता पवन गाँधी और निर्देशक कैलाश जानवावाला काफ़ी उत्सुक है इस फ़िल्म की ट्रेलर लॉन्चिंग और प्रमोशन में किसी बड़े VIP की आने की संभावना हैं पवन गांधी जी का कहना है कि मुंबई के सुपरस्टार तारक मेहता के उल्टा चश्मा के जेठालाल को लाइनअप करने की कोशिश जारी है फिल्म के निर्देशक कैलाश जानवावाला का कहना है कि छत्तीसगढ़ के इतिहास में यहाँ पहला फ़िल्म होगी जो भईसा को लेकर बनाया जा रहा है। दर्शकों को मनोरंजन,कॉमेडी, रोमांस व एक्शन के साथ और भी बहुत कुछ देखने को मिलेगा।
आशीष कश्यप @BBN24.NEWS
छोलीवुड फ़िल्म इंडस्ट्री के डायरेक्टर कैलाश जानवावाला BBN24 से खास बातचीत के दौरान उन्होंने कहा कि जिन्होने छत्तीसगढ़ में मिसाल कायम की छत्तीसगढ़ की पहली बडे बजट से बनी फिल्म छलिया के निर्माता वामन साहु जी और छत्तीसगढ़ की पहली सुपर हीरो भईसा फिल्म के निर्माता पवन गाँधी जी और छत्तीसगढ़ के विख्यात कला समर्पित लीजेंड सुपरस्टार एक्टर श्री रजनीश झाँझी जी का भी आभार व्यक्त करता हूँ और उनकी एक और फिल्म की ओर रुझान है जो पुरे हिन्दुस्तान में नही बनी है उसकी तैय्यारी मे अग्रसर हूँ।