लॉक डाउन के दौरान अवैध रूप से मादक पदार्थ (गांजा) बिक्री करते एक आरोपी सहित एक अपचारी बालक गिरफ्तार
मदन खांडेकर
आरोपी के कब्जे से 06 किलो ग्राम गांजा कीमती 24000/ रु. एवं अपचारी बालक से मोटर सायकल Passion Pro बिना नंबर कीमती 40000/ रुपए जप्त गिधौरी /सरसीवा:-मामले का संक्षिप्त विवरण इस प्रकार है कि आज दिनांक 28.09.2020 को जरिए मुखबीर के सूचना मिली की ग्राम गिरसा मे दो व्यक्ति मोटर सायकल में अवैध रूप से मादक पदार्थ गांजा बिक्री करने हेतु आए हुए है की सूचना पर तत्काल वरिष्ठ अधिकारियों को अवगत कराकर हमराह स्टाफ एवं गवाहन के तत्काल मौका घटना स्थल ग्राम गिरसा पहुंचकर घेराबंदी कर मोटर सायकल पैशन प्रो बिना नंबर की तलाशी लेने पर सीट कवर के नीचे एक काले रंग के कपड़े की सीट नुमा थैला में छिपाकर रखें 06 किलो ग्राम मादक पदार्थ गांजा कीमती 24000/-रुपये को आरोपी नरसिंह दास वैष्णव निवासी ग्राम कर्रा थाना नवागढ़ द्वारा अपना होना एवं मोटर सायकल बिना नंबर पैशन प्रो कीमती 40000/ रुपए को अपचारी बालक द्वारा अपना होना बताए जाने से समक्ष गवाहन के जप्त कर आरोपी नरसिंह दास वैष्णव पिता तुलसी दास वैष्णव उम्र 43 साल निवासी ग्राम कर्रा थाना नवागढ़ जिला जांजगीर चांपा एवं अपचारी बालक के विरुद्ध धारा 20(बी) NDPS एक्ट की घटना घटित करना पाए जाने से आरोपियों को गिरफ्तार कर अपराध क्रमांक 310/2020 पंजीबद्ध कर ज्यूडिशियल रिमांड पर भेजा गया है। विधि अनुसार अपचारी बालक का नाम गोपनीय रखा गया है संपूर्ण कार्यवाही मे थाना प्रभारी सरसीवा जी.एस. देशमुख, सउनि मनोहर सिंह राजपूत, प्रधान आरक्षक कौशल प्रसाद पैकरा, आरक्षक संतोष सिदार, मुकेश रात्रे, मोहन मेश्राम, प्रमोद सरदार, नरोत्तम पटेल, ओमचंद साहू, हिरामिलन रात्रे का विशेष योगदान रहा है।