डुअल डिस्क ब्रेक के साथ सुजुकी Intruder-150, देखे इस अनोखी बिक को
इंट्रूडर में 154.9 cc का इंजन इस्तेमाल किया गया है. कंपनी ने इसकी कीमत 98,340 रुपए (एक्स-शोरूम, नई दिल्ली) रखी है. नई इंट्रूडर 150 का इंजन 14.6 बीएचपी का पावर और 14 न्यूटन मीटर का टॉर्क जेनरेट करता है.
इंट्रूडर में 154.9 cc का इंजन इस्तेमाल किया गया है। नई इंट्रूडर 150 का इंजन 14.6 बीएचपी का पावर और 14 न्यूटन मीटर का टॉर्क जेनरेट करता है। सुजुकी इंट्रूडर 150 के इस इंजन को 5 स्पीड मैनुअल गियरबॉक्स से लैस किया गया है। सुजुकी की दावा है कि यह क्रूजर 44 किमी प्रति लीटर का माइलेज देगी। भारत में इस बाइक का मुकाबला मुख्य रूप से बजाज एवेंजर 150 से होगा. नई दिल्ली: जापानी कंपनी सुजुकी ने नई क्रूजर बाइक, इंट्रूडर 150 को भारत में लॉन्च कर दिया है। कंपनी ने इसकी कीमत 98,340 रुपए (एक्स-शोरूम, नई दिल्ली) रखी है।
ये है खासियत
सुजुकी इंट्रूडर 150 में दोनों पहियो में डिस्क ब्रेक लगाया गया हैं जो कि एबीएस यानी ऐंटी लॉकिंग ब्रेकिंग सिस्टम से लैस हैं। बड़े हेडलाइ और बकेट के आकर सीट इसके लुक को और आकर्षित बना देती है। हालांकि, पीछे बैठने वाली सवारी के लिए सीट छोटी है। फ्यूल टैंक 11 लीटर का है और 17 इंच के एलॉय व्हील्स हैं।
सुजुकी के लिए महत्वपूर्ण भारतीय बाजार
सुजुकी मोटर इंडिया प्राइवेट लिमिटेड के प्रबंध निर्देशक सातोशी उचिता ने इस अवसर पर कहा था कि भारत उनके लिए महत्वपूर्ण बाजार है। वह हर साल कम से दो नए प्रोडक्ट बाजार में उतारेंगे। एसएमआईपीएल के कार्यकारी उपाध्यक्ष संजीव राजशेखरन ने कहा भारत में क्रूजर खंड बीते कुछ साल से तेजी से बढ़ रहा है। उन्होंने उम्मीद जताई कि इस नई प्रोडक्ट के साथ कंपनी बाजार में पकड़ मजबूत बनती जाएगी। कंपनी ने वित्त वर्ष 2016-17 में 3,50,000 यूनिट बेचीं। सुजुकी टू वीलर्स मौजूदा वित्त वर्ष में 5,00,000 यूनिट बेचने का टार्गेट लेकर चल रही है।
Source : (http://zeenews.india.com)