गिरौदपुरी धाम में इस बार नहीं होगा सामूहिक जन्माष्टमी उत्सव
बलौदाबाजार, 5 अगस्त 2020/गिरौदपुरी धाम मेला आयोजन समिति द्वारा लिये गये निर्णय के अनुसार इस माह की 11 एवं 12 अगस्त को गिरौदपुरी धाम में जन्माष्टमी उत्सव का सामूहिक आयोजन नहीं किया जायेगा। जिले में कोरोना महामारी की लगातार बढ़ती हुई संख्या को ध्यान में रखते हुये भक्तों एवं श्रद्धालुओं के हित में समिति ने इस आशय का निर्णय लिया है। समिति ने सभी श्रद्धालुओं को सोशल डिस्टेंसिंग के नियमों का पालन करते हुये अपने-अपने गांव एवं घरों में श्रद्धापूर्वक जन्माष्टमी पर्व मनाने का अनुरोध किया है।