बिलासपुर संभाग में रारसुखदार सूदखोरों का आंतक ,महिला ने मुंगेली एसपी और सिटी कोतवाली थाना प्रभारी पर लगाए आरोप आई जी को दिया ज्ञापन
बिलासपुर संभाग में रारसुखदार सूदखोरों का आंतक थमने का नाम नही ले रहा है । और अपनी ऊची पहुच और पुलिस अधिकारियों से साठगांठ के चलते ये सूदखोर डरा धमका कर गरीबो की जीवन भर की कमाई हड़पने में कोई कसर नही छोड रहे है । ऐसे ही एक मामले में सूदखोरों के आतंक से परेशान होकर मुंगेली जिले की एक महिला शिक्षक ने बिलासपुर आई जी को ज्ञापन सौंप कर न्याय दिलाने की गुहार लगाई है । महिला ने मुंगेली एसपी और सिटी कोतवाली थाना प्रभारी पर सूदखोरों के साथ साठगांठ के आरोप लगाते हुए कार्यवाही नही होने पर पूरे परिवार सहित आत्मदाह करने की धमकी दी है । जिस पर रेंज आई जी ने पूरे मामले की जांच का आश्वासन दिया है।
मुंगेली जिले के ग्राम लछनपुर की शिक्षिका पिछले तीन चार महीनों से पुलिस और थाने का चक्कर लगा रही है । सूदखोरों ने उनकी और उनके पति का जीना मुहाल कर रखा है लेकिन पुलिस कार्यवाही के नाम पर सिर्फ आश्वासन दे रही है। मुंगेली पुलिस से लेकर आईजी और डीजीपी तक शिकायत कर चुकी महिलाओं की शिकायत है कि कार्यवाही के नाम पर पुलिस सिर्फ उन्हें इधर और उधर का चक्कर लगवा रही है। महिला के पति ने सूदखोरों से रुपए उधार लिया था जिसके एवज में दोगुनी रकम चुकाई जा चुकी है। उसके बाद भी आरोपी द्वारा उनकी कार ,जमीन हड़प ली गई। इतना ही नहीं अब सूदखोर कर्ज चुकाने के लिए महिला पर उनके साथ शारीरिक संबंध बनाने का भी दबाव बना रहे हैं। महिला के पति गंभीर बीमारी से ग्रस्त हैं । पेशे से शिक्षिका महिला पर सूदखोर लगातार घेराबंदी कर शारीरिक संबंध बनाने के लिए उन्हें मजबूर कर रहे हैं। इस संबंध में लंबी लड़ाई लड़ रही महिला द्वारा चार मुख्य आरोपी के साथ 13 लोगों के खिलाफ नामजद रिपोर्ट दर्ज कराई गई है , बावजूद इसके कोई कार्यवाही नहीं हो रही। हाल ही में बिलासपुर में भी भूपेंद्र शर्मा ने सूदखोरों से परेशान होकर अपनी जान दे दी थी। सूदखोरों से प्रताड़ित इस महिला ने भी आई जी को ज्ञापन सौंपते हुए कहा कि अगर जल्द ही उन्हें न्याय नहीं मिली तो वह भी मौत को गले लगा लेगी। लेकिन पुलिस शायद उनकी चेतावनी को गंभीरता से नहीं ले रही या फिर कर्जदार इतने रसूखदार हैं या उनके द्वारा नोटों की गड्डी से पुलिस का मुंह बंद कर दिया गया है। कारण जो भी हो, इस कारण से अभी तक किसी भी आरोपी के खिलाफ कोई कार्यवाही नहीं हुई है। उल्टे आरोपी ही, महिला के खिलाफ चेक बाउंस होने का फर्जी मामला दर्ज कर उन्हें परेशान कर रहे हैं। हर तरफ से निराश, परेशान पीड़ित महिला ने सोमवार को एक बार फिर आईजी को ज्ञापन सौंप कर शिकायत करते हुए कहा कि अब तक मुंगेली पुलिस द्वारा आरोपियों के खिलाफ f.i.r. तक नहीं लिखी गई है। लिहाजा वे मध्यस्थता कर आरोपियों के खिलाफ एफ आई आर दर्ज कराएं।
महिला ने आरोप लगाते हुए कहा कि आरोपियों ने मुंगेली एसपी के साथ सांठगांठ कर मामले को रफा-दफा करने की कोशिश की है। लगातार सूदखोर महिला के साथ छेड़छाड़ अभद्र व्यवहार और आपत्तिजनक हरकत कर रहे हैं यही नहीं महिला ने यह भी कहा कि उनके द्वारा जान से मार देने की धमकी भी दी जा रही है। हैरानी इस बात की है कि महिला ने इसकी शिकायत मुंगेली थाने के अलावा एसडीओपी ,आई जी ,डी जी पी और महिला आयोग तक की है, फिर भी उनकी सुनवाई कहीं नहीं हो रही। महिला के पति बीमार है और छोटे-छोटे बच्चे हैं । पूरा परिवार सूदखोरों से डरा सहमा है। अगर ऐसे में पुलिस भी उनकी मदद नहीं करती तो फिर एक दिन मुमकिन है कि पीड़ित महिला द्वारा भी ऐसा कोई कदम उठा लिया जाए जिसकी भरपाई मुमकिन नहीं होगी। मामले में सच क्या है और झूठ क्या , कम से कम यह पता लगाने के लिए भी जांच जरूरी है। पुलिस यह कदम उठाएं इसकी अपेक्षा महिला कर रही है अब देखना होगा कि आई जी को ज्ञापन सौंपने के बाद इस दिशा में क्या कुछ नया होता है, क्योंकि महिला पहले ही डीजीपी स्तर के अधिकारी से भी शिकायत कर चुकी है और नतीजे तब भी सिफर ही रहे हैं।