रमन सिंह ही हैं सबसे बड़े कोचिया भूपेश बघेल कोचिया हटाने का वादा लेकिन भाजपा के लोग ही कोचिया बन रहे हैं
रायपुर प्रदेश कांग्रेस अध्यक्ष भूपेश बघेल ने कहा है कि शराब बेच रही भाजपा सरकार के सबसे बड़े कोचिया तो खुद मुख्यमंत्री रमन सिंह ही हैं क्योकि वे भी शराब बेचकर अवैध कमाई करने जा रहे हैं। उन्होंने कहा कि उनके एक मंत्री ने ही बताया है कि शराब बेचकर 1500 करोड़ रुपए का कमीशन आएगा जिसका हिसाब रखने का कोई तरीका नहीं है। उन्होंने पिछले सात दिनों के अनुभव से यह भी जाहिर हुआ है कि भाजपा के नेता ही शराब की जमाखोरी करके कोचियागिरी कर रहे हैं।
बघेल ने कहा कि मंत्रिमंडल की बैठक में एक वरिष्ठ मंत्री ने सवाल उठाए थे कि शराब बेचने से 1500 करोड़ रुपए का जो कमीशन आएगा उसे किस खाते में डाला जाएगा। उन्होंने कहा कि न तब मुख्यमंत्री ने इसका जवाब दिया था और न अब तक दे पाए हैं। जाहिर है कि कमीशन की यह राशि मुख्यमंत्री रमन सिंह और आबकारी मंत्री अमर अग्रवाल के बीच ही बंटेगी। तो यही काम तो शराब ठेकेदार और कोचिया भी कर रहे थे। इस नाते रमन सिंह प्रदेश के सबसे बड़े कोचिया हो गए।
बघेल ने कहा है कि मुख्यमंत्री डॉ रमन सिंह पिछले एक हफ्ते से फतवे जारी कर रहे हैं कि कोचियों को टांग देंगे, एसपी को हटा देंगे आदि आदि। .वे वादा तो कर रहे हैं कि कोचिया पूरे प्रदेश से हट जाएंगे लेकिन पिछले सात दिनों में भाजपा नेता ही कोचियागिरी करते पकड़े गए हैं।
चार दिन पहले पेंड्रा में भाजपा पार्षद के पोल्ट्री फॉर्मसे बड़ी मात्रा में शराब पकड़ी गई थी और कल पाटन में भाजपा के नगर पंचायत अध्यक्ष कृष्णा भाले के समधी रामरतन देवांगन के घर से बड़ी मात्रा में शराब जब्त की गई है। इसमें कई ब्रांड की विदेशी शराबें हैं। ऐसी छोटी मोटी खबरें पूरे प्रदेश से आ रही हैं।
प्रदेश कांग्रेस अध्यक्ष ने कहा है कि कांग्रेस को इस बात पर कोई संदेह नहीं था कि भाजपा सरकार शराब क्यों बेच रही है। लेकिन अब जनता भी समझ जाएगी कि भाजपा की असली मंशा कोचियों को हटाकर खुद कोचियों का काम करना है ताकि पूरी कमाई भाजपा से जुड़े लोगों की जेब में जाए। महिलाएं रमन सरकार के लिए भीख मांग रही हैं लेकिन सरकार को शर्म नहीं आ रही है।
बघेल ने कहा है कि भारतीय परंपराओं और संस्कारों की बात करने वाली भाजपा और उनकी मातृ संस्था आरएसएस इसलिए चुप हैं क्योंकि 1500 करोड़ रुपयों का कमीशन उन तक भी तो पहुंचेगा।