रायपुर - बिलास इंस्टिट्यूट ऑफ़ नर्सिंग, बिलासपुर में जी.एन.एम. संकाय के प्रथम ,द्वितीय एवं तृतीय वर्ष के छात्र-छात्राओं का लेम्प लाइटिंग कार्यक्रम आयोजित किया गया। कार्यक्रम के मुख्य अतिथी डॉ. प्रमोद महाजन , मुख्य स्वास्थ्य एवं चिकित्सा अधिकारी बिलासपुर तथा सुश्री संध्या नथानियल प्राचार्या शासकीय नर्सिंग प्रशिक्षण केंद्र बिलासपुर विशिष्ठ अतिथि थे। छात्र-छात्राओं द्वारा जलती केंडल हाथो में ले कर शपथ ग्रहण किया गया । श्रीमती वीणा चौहान प्राचार्या द्वारा छात्र-छात्राओं को शपथ दिलाई गई। कार्यक्रम के दौरान महाविद्यालय के छात्र-छात्राओं द्वारा सामूहिक नित्यो की मनमोहक प्रस्तुति दी गई । डॉ. प्रमोद महाजन व सुश्री संध्या नथानियल द्वारा नर्सिंग व्यवसाय से जुड़कर मानव सेवा का संकल्प लेने व दया एवं निः स्वार्थ भाव से अपना कर्तव्य निभाने के लिये प्रेरित किया । मुख्या प्रशासनिक अधिकारी श्री एस.के शर्मा व प्रचार्या श्रीमती वीणा चौहान द्वारा छात्र-छात्राओं के उज्जवल भविष्य की कामना करते हुए कर्यक्रम की सफलता के लिये धन्यवाद ज्ञापित किया । कर्यक्रम को सफल बनाने में समस्त शिक्षिकाओं का पूरा सहयोग रहा ।
रायपुर - महिला दिवस के उपलक्ष पर जयपुर में कमलाकांत शुक्ला इंस्टीट्यूट देवरी भाटापारा की सहायक प्राध्यापिका पूर्णिमा कौशिक, रायपुर छत्तीसगढ़ को देवी अहिल्या सम्मान से नवाजा गया।
राष्ट्रीय शिक्षक संचेतना उज्जैन की ओर से शिव योग ने चुरोपैथी संस्थान जयपुर के सहयोग से वर्धमान भवन जयपुर में दो दिवसीय मातृ सम्मान संचेतना महोत्सव में मातृ सम्मान समारोह एवं महिला सशक्तिकरण नए परिपेक्ष में केंद्रित राष्ट्रीय संगोष्ठी आयोजित हुई।
पूर्णिमा कौशिक ने कहा कि इसमें 10 से अधिक राज्यों के प्रतिभागियों ने भाग लिया मुख्य अतिथि राजस्थान विश्वविद्यालय जयपुर के डीन प्रोफेसर नंद किशोर पांडे मुख्य वक्ता विक्रम विश्वविद्यालय उज्जैन की कुल अनुशासन प्रोफेसर शैलेंद्र कुमार शर्मा थे अध्यक्षता मोहन लाल उदयपुर ने की। विशिष्ट अतिथि पूर्व विधायक डॉ अर्चना शर्मा, डॉ जयश्री शर्मा, डॉ रंजीता सिंह देहरादून ,डॉ रत्ना शर्मा जयपुर ,डॉ सुनीता मंडल कोलकाता , डॉ ममता झा मुंबई ,श्रीमती अनिल लड्ढा जयपुर, श्री पी सी गांधी ,डॉ प्रभु चौधरी उज्जैन ,शिवा लहरिया जयपुर , श्री सुंदर लाल जोशी, श्री अविनाश शर्मा जयपुर एवं 10 राज्यों से आई हुई महिला इस कार्यक्रम में उपस्थित रहे। संगोष्ठी सत्र आरंभ सरस्वती वंदना से पूर्णिमा कौशिक ने किया। संगोष्ठी में महिला सशक्तिकरण के विभिन्न पहलुओं पर अनेक विद्वानों ने अपने अपने विचार प्रकट किए।
जहां से सी एच ओ ही अपनी जिम्मेदारी ढंग से न निभाये वहां क्या उम्मीद
आपको बता दें कि जिले के बरमकेला सामुदायिक स्वास्थ्य केंद्र अंतर्गत आने वाले हेल्थ एंड वैलनेस सेंटर कटंगपाली जहां की सी एच ओ सविता डनसेना अधिकतर अपने सेंटर से अधिकतर नदारद रहती है. जहां मरीजों को सामान्य बीमारियों के इलाज के लिए चक्कर लगाना पड़ता है वहां प्रसव के लिए क्या उम्मीद की जा सकती है. वैसे तो हेल्थ एंड वैलनेस सेंटर में सुबह 9:00 बजे से लेकर शाम के 5:00 बजे तक मरीजों का इलाज होना होता है लेकिन यहां चंद घंटों के लिए ही मरीजों के लिए यह अस्पताल खुलता है उसके बाद साहिबा यहां से नदारद हो जाती. ऐसे में गर्भवती मरीजों के लिए प्रसव के लिए अन्य जगह मजबूरी में ले जाना होता है . आपको बता दें कि उप स्वास्थ्य केंद्र कटंगपाली जहां निरंक प्रसव के मामले में खंड चिकित्सा अधिकारी द्वारा 10-12-2020 को स्पष्टीकरण भी मांगा गया था. मगर जिम्मेदारों ने अब तक संज्ञान नहीं लिया जिसकी वजह से हालात अब भी वही बने हुए हैं. जबकि रायगढ़ कलेक्टर द्वारा स्पष्ट रूप से निर्देश दिया गया है कार्य के प्रति लापरवाहो के ऊपर तत्काल कार्यवाही करने के लिए निर्देश दिए गए है मगर स्वास्थ्य विभाग द्वारा कोई कार्यवाही नही किया गया है.
उपस्वास्थ्य केंद्रों में कम से कम 3 प्रसव प्रतिमाह
स्वास्थ्य विभाग द्वारा एएनएम कार्यरत प्रत्येक उप स्वास्थ्य केंद्र में प्रतिमाह प्रसवों की संख्या कम से कम तीन होने चाहिए. यह टारगेट उप स्वास्थ्य केंद्र के प्रभारियों को दिया गया है वही रायगढ़ कलेक्टर द्वारा कर्तव्य के प्रति लापरवाहों के ऊपर तत्काल कार्यवाही करने के भी निर्देश दिए गए हैं लेकिन स्वास्थ्य विभाग के जिम्मेदारों की लापरवाही की वजह से अब तक कार्य के प्रति लापरवाहों के ऊपर कोई कार्यवाही नहीं हुई.