Date : 28-December-2019
भाटापारा मे मतगणना के दिन रामसागर वार्ड मे कुछ लोगो ने वार्ड वासियो के घर मे घुसकर मारपीट का मामला घटीत हुआ था जिसकी रिपोर्ट दर्ज नही करने एवं आरोपीयो की गिरफ्तारी नही होने से भाजपा ने निकाला रैली , बीच मे ही पुलिस ने रोका रैली को ,भाजपा विधायक शिवरतन शर्मा और पुलिस के बीच सड़क पर ही हुई तीखी नोकझोंक विधायक ने कहा 24 घंटे के अंदर कार्यवाही नही की तो जो लड़ाई हमको लड़ना है वो लड़ेंगें
बजरंग ध्रुव , खबर भाटापारा भाटापारा - भाटापारा के रामसागर वार्ड मे मतगणना की रात कुछ लोगो ने घरो मे घुसकर मारपाटी कर दी , जिसे वार्ड के लोगो ने बताया कि मारपीट करने वाले कह रहे थे कि तुम लोगो ने कांग्रेस का साथ नही दिया इसका भुगतान भुगतना पड़ेगा , और असामाजिक तत्वो ने रामसागर पारा वार्ड के कुछ घरो मे तोडफोड़ और मारपीट की जिसके बाद पार्षद पद के लिए विजयी हुए प्रत्याषी व्यास यदु के साथ वार्ड के सैकड़ो लोग भाटापारा शहर थाने पहुॅच गए और रिपोर्ट दर्ज कराने के लिए कहा जिस पर पुलिस ने खानापुर्ति करते हुए कोरे कागज मे षिकायत लेकर आष्वासन दे कर छोड़ दिया जिसके बाद आज तक कोई कार्यवाही पुलिस के द्वारा नही की गई जिसके बाद भाटापारा विधायक षिवरतन शर्मा ने आज धरना प्रदर्षन के लिए भाटापारा भाजपा कार्यालय से पुलिस के खिलाफ रैली निकाल कर थाने के लिए रवाना हुए जिनकी रैली को बीच सड़क पर ही रोक लिया गया और भाजपा कार्यकर्ता व भाजपा विधायक के साथ पुलिस की जमकर बहस हुई जिसमे पुलिस मुर्दाबाद के नारे लगे वही षिवरतन शर्मा ने पुलिस पर कांग्रेस का समर्थन करने व पक्षपात करने का आरोप लगाया एवं जिला बलौदाबाजार एसपी से आरोपीयो पर निष्पक्ष कार्यवाही करने के लिए 24 घंटे देने की बात कही एवं अगर कार्यवाही नही होती तेा उग्र आदोलन के सामना करने के लिए तैयार रहने की चेतावनी देने की बात कही। शिवरतन ने कहा भाटापारा का पुलिस प्रशासन विशेष रूप से टीआई जो है पुरे भाटापारा शहर मे नगर पालिका चुनाव के दौरान एक पक्ष बन के काम किया है 24 तारिख को चुनाव का परिणाम आया , भाटापारा के रामसागर वार्ड मे भाजपा के प्रत्याशी को सफलता मिली , कांग्रेस समर्थित लोग हमारे कार्यकर्ताओ के घर पे , महिला कमाडों के घर पे जाकर के धमकी देते रहे , दरवाजे तोड़ते रहे , मारपीट करते रहे , कार्यकर्ता 1 बजे तक थाने का घेराव करके बैठे रहे लेकिन पुलिस प्रशासन ने कोई कार्यवाही नही की मैने स्वयं 24 तारिख को , 25 तारिख को , 26 तारिख को एसडीओपी,एसपी सबसे बात की लेकिन कोई कार्यवाही नही की तो मजबूरन कल शाम को घोषणा करनी पड़ी कि हम थाने के सामने धरना देंगे , हमारे थाने के सामने धरना की घोषणा के बाद रात को एफआईआर किया है , अभी पुलिस प्रशासन से बात हुई जिसमे आप के सामने बातचीत हुई है , भाटापारा मे एैसे कई मामले है जिसमे 307 लगना चाहिए उसमे पुलिस ने कोई कार्यवाही नही कि है पिछले 3 साल से 367 का अपराधी घुम रहा है उसपर कोई कार्यवाही नही हुई है , पुरे चुनाव के दौरान पुलिस के संरक्षण मे शराब बंटती है पुलिस कोई कार्यवाही नही करती , पुलिस अगर दोषियो पर कार्यवाही नही करेगा तो आज हमने संघर्ष की शुरूवात करने के लिए संाकेतिक धरना का कार्यक्रम आयोजित किया था एसपी मैडम भी आस्वासन दी कि तत्काल कार्यवाही करेंगे , एसडीओपी सामने थे ,उनके आश्वासन पर कार्यक्रम स्थगित कर रहे है और अगर 24 घंटे के अंदर कार्यवाही नही होगी फिर जो लड़ाई हमे लड़ना है वो लड़ाई हम लड़ेंगे।