जांजगीर चापा : फर्जी अंक सूची के सहारे 10 साल से कर रही ए. एन. एम. की नौकरी..ऐसे हुआ खुलासा
BBN 24 NEWS : संवादाता : पंकज दुबे : मुलमुला
पामगढ़ ब्लाक के कोसा ग्राम पंचायत के निलसिंह यादव एक सामाजिक कार्यकर्ता ने अपने ही गांव के प्राथमिक स्वास्थ्य केंद्र में कार्यरत ए एन एम के प्रति सूचना अधिकार ब्लाक मेडिकल अधिकार के समक्ष लगाया था जिसमे उसे ब्लाक मेडिकल ऑफीसर के समक्ष कोस प्राथमिक स्वास्थ्य केंद्र में पदस्त विमला विश्वकर्मा ANM के सर्विस बुक से अंक सूची की मांग की थी अंक सूची के प्राप्त होने पर माध्यमिक शिक्षा मंडल के वेब साइट से ऑनलाइन मिलान कराया तब मार्कसीट के रोल नंबर पे हरप्रसाद निर्मलकर का नाम वेबसाइट में प्रदर्शित हुआ है
जिसे निलसिंह ने जिला कॉलेटर के समक्ष शिकायत और जांच के आवेंदन प्रस्तुत किया है। विमला के अंक सूची में वर्ष 2002 में रोल नंबर 18428364 वही ऑनलाइन में वर्तमान में हरप्रसाद निर्मलकर के नाम पर रोल नंबर दिखा रहा है। गांव वाले यह भी ए एन एम उपर आरोप लगा रहे है की नवजात बच्चो के डिलवरी के लिए 2000 से 3000 रुपये की मांग की जाती और अपने द्वारा सेटिंग किए गए अस्पताल में महिला के डिलवरी केलिए भेजा जाता है। लेकिन जिला स्वास्थ्य विभाग ने किसी भी प्रकार की कार्यवाही करनी उचित नही समझा है अब इस विभाग के रवैये को देख कर पैसे से लेंन देंन मामला रफा दफा करने की सुगबुगाहट आने लगी है।