लोकेश शर्मा : BBN24NEWS.COM
दंतेवाड़ा - दंतेवाड़ा जिले के व्यावसायिक नगरी गीदम में इन दिनों एक के बाद एक चोरी की घटनाएं बढ़ती जा रही है। चोर अब खिलाड़ियों के क्रिकेट नेट की चोरी करने लग गए है। 2 साल में यह चौथी घटना है की गीदम क्रिकेट स्टेडियम के बाहर क्रिकेट प्रैक्टिस के लिए खिलाड़ियों ने नेट लगाया था उसे चोरों ने पार कर लिया। बड़ी बात यह है कि इससे पूर्व भी 3 बार नेट चोरी हुआ था। इस सम्बंध में खिलाड़ियों ने चोरी की घटना को लेकर गीदम थाना में शिकायत भी दर्ज करवाई थी। मगर उसके बावजूद भी किसी तरह की कार्रवाई करने पुलिस अधिकारियों ने कोई दिलचस्पी नहीं दिखाई। गीदम के क्रिकेट खिलाड़ी शानू ठाकुर, श्याम नारायण झां और पार्थ शिवहरे ने जानकारी देते हुए बताया कि आज सुबह जब वे क्रिकेट की प्रैक्टिस करने के लिए गए तो देखा उनका नेट चोरी हो गया है। जिम्मेदार नागरिक की भूमिका निभाते हुए खिलाड़ी इस घटना की शिकायत करने सबसे पहले गीदम पुलिस थाना पहुंचे। यहां बैठे पुलिस अधिकारियों ने शिकायत दर्ज करने की बजाए इन्हें धुत्कार कर भगा दिया। खिलाड़ियों ने कहा- साहब हम चोर नहीं हैं हम तो खिलाड़ी हैं आप हमारी शिकायत दर्ज करिए चौथी बार हमारा नेट की चोरी हुई है। इसके जवाब में पुलिस अधिकारियों ने कहा कि पुलिस थाना कोई घूमने की जगह नहीं है, जहां हाफ पेंट पहन कर तुम लोग घूमने आए हो। खिलाड़ी मायूस हो कर लौट आए। वहीं खबर लिखे जाने तक खिलाड़ियों की शिकायत दर्ज नहीं हुई।
शराबियों की वजह से खिलाड़ियों को छोड़ना पड़ा अपना खेल मैदान..
गीदम का इकलौता क्रिकेट स्टेडियम शराबियों का अड्डा बन चुका है। रात भर यहां शराबी शराब पी कर तांडव मचाते हैं। कांच की बोतलें भी फोड़ते है। हाल ही के कुछ दिन पूर्व हुए क्रिकेट टूर्नामेंट में लगाए गए टेंट को भी शराबियों ने जला दिया था। शराबियों के इस कृत्य को देखते हुए खिलाड़ियों को अपना खुद का मैदान छोड़ना पड़ गया है। मजबूरन मैदान के बाहर ही खिलाड़ियों ने खुद से क्रिकेट पिच बना कर नेट लगाया था। मगर यहां नेट की लगातार हो रही चोरी से खिलाड़ी भी अब परेशान हो गए है।
थाना प्रभारी ने कहा खिलाड़ियों को भेजिए थाना लिखी जाएगी शिकायत...
इधर इस सम्बंध में गीदम थाना प्रभारी जयसिंह खूंटे ने कहा कि रात करीब साढ़े नौ बजे तक मैं खुद स्टेडियम में था। जहाँ कुछ लोगों की मौजूदगी थी, उन्हें भगाया गया। नेट चोरी की घटना की शिकायत करने यदि खिलाड़ी थाना आए थे तो उन्हें सीधे मुझसे मिलना था। थाना में किस स्टाफ से मिल कर गए है इसकी जानकारी नहीं है। खिलाड़ियों को अभी वापस बुलाया गया है। शिकायत दर्ज की जाएगी और जल्द ही चोरों को पकड़ा जाएगा।
निजी अस्पतालों में- 72 आक्सीजन युक्त बेड सहित कुल- 158 बेड कोविड मरीजों के उपचार के लिए आरक्षित,
भर्ती में समस्या के समाधान के लिए मो. नंबर- 9893935620, और 7999429254 से संपर्क करें,
(यश लाटा ) जांजगीर-चांपा, 19 अप्रैल, 2021
जिले में कोविड संक्रमित मरीजों का उपचार अब निजी चिकित्सालयों में भी होगा। जिला प्रशासन द्वारा जिले में कोविड संक्रमित मरीजों की बढ़ती संख्या को देखते हुए निजी अस्पतालों के- 158 बेडों को कोविड-19, के मरीजों के इलाज के लिए आरक्षित किया गया है। आरक्षित बेडों मे से -72 बेड आॅक्सीजन युक्त है। निजी चिकित्सालयों में उपचार अथवा सहायता के लिए यदि किसी प्रकार की समस्या हो तो उप संचालक पंचायत,सहायक नोडल अधिकारी श्री अभिमन्यु साहू मोबाईल नंबर- 9893935620 और सहायक श्री अमित कुमार सोनी, मोबाईल नंबर -7999429254 से संपर्क किया जा सकता है।
प्राप्त जानकारी के अनुसार जिले के जिन निजी अस्पतालों में कोविड मरीजों के उपचार की अनुमति दी गई है उनमें-
नायक नर्सिंग होम चांपा कोविड उपचार के लिए आरक्षित बेड 10 इनमे से ऑक्सीजन युक्त 05 बेड (बेड क्रमांक 01 से 10) नोडल अधिकारी डाॅ जी के नायक संपर्क नंबर -9425223138,
बीएल होम चांपा कोविड उपचार के लिए आरक्षित बेड- 25 इनमेंं से ऑक्सीजन युक्त 10 बेड (बेड क्रमांक 01 से 125) नोडल अधिकारी डाॅ संदीप कुमार संपर्क नंबर 9425228122,
स्वर्गीय नंदलाल स्मृति चिकित्सालय अकलतरा कोविड उपचार के लिए आरक्षित बेड 05 इनमे से आॅक्सीजन युक्त 3 बेड (बेड क्रमांक 01 से 5) नोडल अधिकारी डाॅ सी.पी. सिंह संपर्क नंबर -8959439919,
एन के एच मल्टी स्पेशिलिटी हाॅस्पीटल कोविड उपचार के लिए आरक्षित बेड -15 इनमे से आॅक्सीजन युक्त -10 बेड (बेड क्रमांक -01 से 15) नोडल अधिकारी डाॅ रितेश संपर्क नंबर 7692076473,
सीटी हाॅपीटल जांजगीर कोविड उपचार के लिए आरक्षित बेड 05 इनमे से आॅक्सीजन युक्त 3 बेड (बेड क्रमांक 01 से 5) नोडल अधिकारी डाॅ नंदनी चन्द्रवंश नंबर- 7697464477,
इसी प्रकार स्पर्श हाॅस्पीटल सक्ती में कोविड उपचार के लिए आरक्षित बेड -08 इनमे से आॅक्सीजन युक्त 8 बेड (बेड क्रमांक 01 से 8) नोडल अधिकारी डाॅ प्रदीप राठौर संपर्क नंबर -9827921579,
डाॅ पीसी गुईन मेमोरियल हाॅस्पीटल अकलतरा कोविड उपचार के लिए आरक्षित बेड -05 इनमे से आॅक्सीजन युक्त- 1 बेड (बेड क्रमांक 01 से 5) नोडल अधिकारी डाॅ अमित प्रसाद संपर्क नंबर -7000307696,
मिश्रा हाॅस्पीटल जांजगीर कोविड उपचार के लिए आरक्षित बेड- 05, इनमे से आॅक्सीजन युक्त- 5 बेड (बेड क्रमांक 01 से 5) नोडल अधिकारी डाॅ आशुतोष मिश्रा संपर्क नंबर 9425230511, श्री लक्ष्मीकांत गौराहा 7987836675,
कोविड उपचार के लिए आरक्षित बेड- 05 इनमे से आॅक्सीजन युक्त 3 बेड (बेड क्रमांक 01 से 5) नोडल अधिकारी डाॅ सी.पी. सिंह संपर्क नंबर -8959439919,
चांपा क्रिश्चयन हाॅस्पीटल कोविड उपचार के लिए आरक्षित बेड -30 इनमे से आॅक्सीजन युक्त 16 बेड (बेड क्रमांक 01 से 30) नोडल अधिकारी डाॅ मंजूला उमा रेड्डी संपर्क नंबर- 8827147413,
चांपा हाॅस्पीटल एण्ड फर्टिलिटी हाॅस्पीटल कोविड उपचार के लिए आरक्षित बेड 05 (बेड क्रमांक 01 से 5) नोडल अधिकारी डाॅ राजेश चन्द्रा संपर्क नंबर- 9685902395,
देवागंन नर्सिंग होम चांपा कोविड उपचार के लिए आरक्षित बेड- 05 (बेड क्रमांक 01 से 5) नोडल अधिकारी डाॅ पुष्पराज देवागंन संपर्क नंबर- 8889043155,
हेमिनबाई रामनारायण मेमोरियल हाॅस्पीटल एवं सर्जिकल सेन्टर कोविड उपचार के लिए आरक्षित बेड -05 इनमे से आॅक्सीजन युक्त 2 बेड (बेड क्रमांक 01 से 5), नोडल अधिकारी डाॅ के.पी.राठौर संपर्क नंबर- 9425223170,
स्वर्गीय बंशीधर मुकिन स्मृति हाॅस्पीटल एण्ड सर्जिकल सेन्टर कोविड उपचार के लिए आरक्षित बेड 05 (बेड क्रमांक 01 से 5) नोडल अधिकारी डाॅ हरिकृष्ण अग्रवाल संपर्क नंबर- 9425230988,
मां सर्जिकल सेन्टर जांजगीर कोविड उपचार के लिए आरक्षित बेड -05 इनमे से ऑक्सीजन युक्त- 1 बेड (बेड क्रमांक 01 से 5) नोडल अधिकारी डाॅ अरविंद द्विवेदी संपर्क नंबर- 987988222,
कोसोधारा हाॅस्पीटल एवं सर्जिकल सेन्टर चांपा कोविड उपचार के लिए आरक्षित बेड- 05 इनमे से ऑक्सीजन युक्त 1 बेड (बेड क्रमांक 01 से 5) नोडल अधिकारी डाॅ अवधेश सिंह चंदेल संपर्क नंबर -7697600267,
श्री गणेश विनायक आई हाॅस्पीटल चांपा ,कोविड उपचार के लिए आरक्षित बेड -10 (बेड क्रमांक 01 से 10) नोडल अधिकारी डाॅ संजय विरानी संपर्क नंबर- 9685333999,
बचपन हाॅस्पीटल चांपा कोविड उपचार के लिए आरक्षित बेड -05 इनमे से आॅक्सीजन युक्त -5 बेड (बेड क्रमांक 01 से 5) नोडल अधिकारी डाॅ राधेश्याम सोनी संपर्क नंबर -9826642664 और
आयुष्मान नर्सिंग होम जांजगीर कोविड उपचार के लिए आरक्षित बेड- 10 (बेड क्रमांक 01 से 10) नोडल अधिकारी डाॅ आर के प्रसाद संपर्क नंबर- 9425538389
जांजगीर- बीजापुर के तर्रेम थाना क्षेत्र के टेकलगुड़ा के जंगल में शनिवार को नक्सलियों से हुई मुठभेड़ में जांजगीर चांपा जिले के मालखरौदा के दीपक भारद्वाज समेत कुल 22 जवान शहीद हो गए है। शहीदों के पार्थिव देह को अब उनके गृह ग्राम भेजा जा रहा है। रायगढ़ के जिंदल एयर स्ट्रिप में शहीद दीपक का पार्थिव शरीर लाया गया और यहीं से उन्हें सड़क मार्ग से मालखरौदा ले जाया गया है इस दौरान उनके चाचा पालू राम भारद्वाज , चंद्रपुर विधायक रामकुमार यादव व भारी संख्या में शहीद को अंतिम दर्शन के लिए लोगों की भीड़ उमड़ी थी। सभी ने नम आंखों से वीर योद्धा के पार्थिव देह का दर्शन किए।
छत्तीसगढ़ के बीजापुर में हुए नक्सली हमले के दौरान जवाबी कार्रवाई में शहीदों ने 12 नक्सलियों ढेर किया है, जिनमें से कई गंभीर रूप से घायल भी बताए जा रहे हैं. इस हमले में 22 जवान शहीद हुए और 32 घायल हैं. वहीं, एक जवान लापता है. हमले को लेकर केंद्रीय गृह मंत्री अमित शाह ने बड़ी बैठक की है। शुक्रवार की रात बीजापुर और सुकमा जिले से केंद्रीय रिजर्व पुलिस बल के कोबरा बटालियन, डीआरजी और एसटीएफ के संयुक्त दल को नक्सल विरोधी अभियान में रवाना किया गया था। नक्सल विरोधी अभियान में बीजापुर जिले के तर्रेम, उसूर, सुकमा जिले के मिनपा और नरसापुरम से लगभग दो हजार जवान शामिल थे। शनिवार को बीजापुर के तर्रेम इलाके में जोनागुड़ा पहाडिय़ों के पास सुरक्षाबलों की ज्वाइंट टीम के साथ नक्सलियों की चार घंटे मुठभेड़ चली थी। इस हमले का मास्टरमाइंड बटालियन नंबर वन का हेड हिडमा है। नक्सलियों का ये सबसे बड़ा बटालियन है। नक्सलियों ने शहीद जवानों के हथियार और जूते भी लूट लिए हैं।