स्कूली छात्राओं की समस्याओं को जानने के लिए छत्तीसगढ़ बाल अधिकार संरक्षण आयोग की खास पहल
रायपुर बाल अधिकार संरक्षणआयोग की अध्यक्ष प्रभा दुबे ने आज शासकीय जगन्नाथ राव दानी उच्चतर माध्यमिक कन्या शाला और तेलीबांधा तालाब (मरीन ड्राइव ) से आज इस अभियान की शुरुआत की। शासकीय जगन्नाथ राव दानी कन्या शाला परिसर में आयोजित कार्यक्रम में बालिकाओं को संबोधित करते हुए प्रभा दुबे ने कहा कि बच्चे खासकर लड़कियां अब बेझिझक होकर अपनी परेशानियां साझा कर सकते हैं।
उन्होंने कहा कि छत्तीसगढ़ बाल अधिकार संरक्षण आयोग द्वारा बालक और बालिकाओं के हितों की रक्षा के लिए यह पहल की गयी है ताकि वे बिना डरे अपनी बात कह सकें। उन्होंने बताया कि बच्चों के रुझान के हिसाब से हर सप्ताह या हर माह यह सुझाव पेटी खोली जाएगी और इस सुझाव पेटी में मिली सभी जानकारी और बच्चों का नाम गोपनीय रखा जाएगा।
प्रभा दुबे ने बताया कि, बच्चों के अधिकारों की रक्षा और बच्चों को न्याय दिलाना आयोग का कर्तव्य है इसके पालन में हम कोई कमी नहीं रखेंगे। हर प्रकार की शिकायत पर आयोग द्वारा आवश्यक कार्रवाई की जाएगी।
उन्होंने कहा कि, बच्चे अपने सुझाव भी इस पेटी में डाल सकते हैं ताकि आयोग बच्चों की सलाह का आधार पर उनकी अधिक से अधिक मदद कर सकें। दुबे ने कहा कि जल्द ही पूरे प्रदेश में इस तरह की पेटियां लगाई जाएंगी।
रायपुर के 15 स्थानों पर इस तरह की गोपनीय सुझाव/शिकायत पेटियां लगाई जाएंगी। आयोग द्वारा प्रारंभिक तौर पर इस योजना के लिए रायपुर और बिलासपुर शहर में इस तरह की पेटियां लगायी जा रही हैं।