MLC टिकट को लेकर पटना में राबड़ी आवास के बाहर राजद कार्यकर्ताओं का प्रदर्शन
पटनाः बिहार में विधान परिषद चुनाव में राजद के उम्मीद्वारों का ऐलान अभी पार्टी ने नहीं किया है। पार्टी में बाहरी लोगों को उम्मीदवार बनाए जाने की चर्चा हो रही है। जिससे पार्टी कार्यकर्ता अपने नेताओं को उम्मीद्वार बनाए जाने के लिए राबड़ी आवास के बाहर विरोध प्रदर्शन करने के लिए पहुंच गए। कार्यकर्ताओं ने नेता प्रतिपक्ष तेजस्वी यादव के खिलाफ नारेबाजी की। चुनावी साल में पार्टी कार्यकर्ताओं की उपेक्षा राजद को भारी पड़ सकती है।
बिहार विधान परिषद के 9 सीटों पर चुनाव कराया जाना है। विधानसभा में सदस्यों के गणित में राजद 3 सीटो पर जीत हासिल कर सकती है। इन्हीं तीन सीटों की दावेदारी राजद नेता कर रहे हैं। इसके लिए लामबंदी हो रही है, तो वहीं पार्टी कार्यकर्ता विरोध प्रदर्शन भी कर रहे हैं।.
राघोपुर के सैकड़ों कार्यकर्ता वरीष्ठ नेता भोला राय को विधान परिषद उम्मीदवार बनाए जाने की मांग कर रहे हैं। इसके लिए भोला राय ने रविवार को हाजीपुर में बैठक कर अपनी दावेदारी पेश की। वहीं सोमवार को सैकड़ों कार्यकर्ता पटना में राबड़ी आवास पहुंचे। कार्यकर्ताओं ने भोला राय के समर्थन में नारेबाजी की। वहीं पार्टी के पुराने तथा वफादार नेताओं की उपेक्षा का आरोप लगाया।
नेता प्रतिपक्ष तेजस्वी यादव वर्तमान में राघोपुर से विधानसभा सदस्य हैं। पूर्व मुख्यमंत्री लालू प्रसाद यादव तथा राबड़ी देवी भी राघोपुर से विधानसभा सदस्य रह चुके हैं।
वहीं राजद के तीन उम्मीदवारों के नामों को लेकर हो रही चर्चाओं की मानें तो प्रोफेसर रामवली चंद्रवंशी, मोहम्मद फारूक, सुनील सिंह तथा डा. पुनीत सिंह के नाम सामने आ रहे हैं।