के एस के महानदी के भूविस्थापितो की जल्द बहाली नही होने पर 17 अगस्त को होगा कलेक्ट्रेट का घेराव - नन्द कुमार बघेल
अकलतरा । राष्ट्रिय मतदाता जागरूक मंच के राष्ट्रीय अध्यक्ष एवं सूबे के मुखिया भूपेश बघेल के पिताजी 7 अगस्त को नरियरा के सामुदायिक भवन में के एस के महानदी पावर कम्पनी के भूविस्थापितो के बीच पहुँचे जहाँ उनका भुविस्थापितो एवं छ ग पावर मजदूर संघ (एच एम एस) यूनियन ने साल एवं श्रीफल भेंट कर उनका स्वागत किया तत्पश्चात उनको भूविस्थापितो के द्वारा बताया गया कंपनी प्रबन्धन छल पूर्वक मजदूरो को नौकरी से निकाल कर मनमानी कर रहा है शासन प्रशासन से भी लगातार पत्राचार किया जा रहा है फिर भी मजदूरो की बहाली नही हो पा रही है लगभग 12 महीने से भूविस्थापितो की रोजी रोटी बन्द है उनके जीवन यापन करने वाली जमीन को पहले ही औने पौने दामो पर हड़प लेने के बाद उनकी नौकरियों को भी निगल रहा है जो भी मजदूर हित की बात करता है उसे झूठे केसों में फंसा कर नौकरी से बाहर किया जाता है, जिस पर नंद कुमार बघेल ने मजदूरो और उनके परिवारों को संबोधित करते हुए कहा कि भूविस्थापित मजदूरो के साथ इस तरह का व्यवहार अनुचित और दुर्भाग्यपूर्ण है, इस तरह की मनमानी को बर्दाश्त नही किया जायेगा, अगर मजदूरो की जल्द बहाली नही होती है तो 17 अगस्त को सारे प्रभावित गाँव के साथ मिलकर कलेक्ट्रेट का घेराव किया जायेगा जो स्वयं उन्ही के नेतृत्व में होगा, उक्त कार्यक्रम में अखिल भारतीय कांग्रेस कमेटी के सदस्य मंजू सिंह, इंटक प्रदेशाध्यक्ष दीपक दुबे महामंत्री रजनीश सेठ, जिलाध्यक्ष मारुती उपाध्याय, उपाध्यक्ष पिंटू सिंह, ब्लाक अध्यक्ष ललित चौबे, एवं छत्तीसगढ़ पावर मजदूर संघ (एच एम एस) के अध्यक्ष विश्वनाथ प्रसाद साहू, महामंत्री शेरसिंह राय उपमहामंत्री बलराम गोस्वामी रामलाल केवट, सतीश बर्मन रघुराज निर्मलकर, रामनाथ केवट, लोभन साहू सहित भारी संख्या में भुविस्थापित मौजूद रहे।