रायगढ़:- आदिवासी युवक से धोखाधड़ी करने वाले बीजेपी नेता पिता पुत्र टिकेश डनसेना एवं श्रवण डनसेना के ऊपर अब तक एफ आई आर दर्ज नहीं हो पाई ।आपको बता दें कि पीड़ित आदिवासी युवक हेमलाल राठिया द्वारा छाल थाने में 28-03-2019 मामले की शिकायत दर्ज कराई गई है मगर अब तक पुलिस द्वारा जांच की बात कही जा रही है। अगर शिकायतकर्ता द्वारा शिकायत किए जाने के बाद भी लंबे समय पर एफ आई आर दर्ज ना होना एवं कार्यवाही नहीं होने के कारण बीजेपी नेता द्वारा मामले को दबाने के लिए पुरजोर कोशिश की जा रही है वहीं धोखाधड़ी के आरोप लगे पिता-पुत्र को बचाने के लिए बीजेपी के कई लोग जुगाड़ में लगे हुए हैं आपको बता दें कि एक और जहां बीजेपी आदिवासियों के हक की बात करती है तो वहीं दूसरी ओर बीजेपी के ही नेता बाप बेटे दोनों मिलकर एक आदिवासी से 9 लाख का धोखाधड़ी कर लेते हैं और जब पैसे की बात आती है तो उसे डरा धमका कर भगा भी देते हैं।वही आदिवासी युवक द्वारा शिकायत किए जाने के बाद भी आज हो न्याय के लिए थाने की चक्कर काट रहा है। शायद अभी भी अधिकारियों से भगवा रंग नहीं उतर पाया है यही कारण है कि अधिकारी भी मामले को दबाते हुए नजर आ रहे हैं क्योंकि लंबे समय तक पुलिस द्वारा साक्ष्य नहीं जुटा पाने पर आरोपियों द्वारा सबूत मिटाने के लिए पुरजोर कोशिश करेंगे। कहीं ऐसा ना हो जाए कि आदिवासी युवक न्याय की आस से बैठे ही रहा हो और आरोपी बच कर निकल जाए।
पुलिस की भूमिका पर भी संदेह
जहां सरकार डिजिटल इंडिया की बात कर रही है बैंकों को डिजिटलाइजेशन से जुड़ने की बात कर रही है वही बैंक से डिटेल निकालने में इतनी लेट लेती थी आखिर क्यों आज के दौर में बैंक हाईटेक टेक्नोलॉजी एवं डिजिटलाइजेशन के दौर से गुजर रहा है ऐसे में बैंक डिटेल निकालने में इतना लंबा वक्त क्यों कहीं ऐसा तो नहीं कि पुलिस द्वारा मामले को दबाने का प्रयास किया जा रहा हो। नहीं मिली जानकारी के अनुसार टिकेश का रिश्ता जहां तय हुआ है उसके रिश्तेदार छाल थाना में पदस्थ हैं। ऐसे में सवाल उठना तो लाजिमी है। अगर लोगों को ऐसे मामले में अगर समय दिया जाए तो मामले को दबाने के लिए वह पुरजोर तरीके से कोशिश करेंगे और आरोपी बच निकलेंगे और प्रार्थी थाने के चक्कर काटते रह जाएंगे।
शादी तक मामला को खिसकाने के फिराक में
मिली जानकारी अनुसार टिकेश की शादी 19 अप्रैल को है विश्वसनीय सूत्रों से मिली जानकारी के अनुसार 19 अप्रैल तक किसी भी कार्यवाही ना होने की बात सामने आ रही है। जिसके लिए BJP नेता ऊपर लेवल तक जुगाड़ में लगे हुए है।अब देखना है पुलिस कब तक कार्यवाही करती है ।वही जनता के लिए आवाज उठाने वाले क्षेत्रीय विधायक व केबिनेट मंत्री भी चुप्पी साधे बैठे है ।ये बात तो सच चाहे सत्ता में कोई भी हो प्रार्थी को अपनी हक की लड़ाई खुद से लड़नी होगी
बैंक से डिटेल मंगाया गया है डिटेल के आधार पर कार्यवाही की जाएगी
वहीं थाना प्रभारी का कहना है कि प्रार्थी द्वारा शिकायत की गई है कि बरभौना निवासी टिकेश डनसेना और उसके पिता श्रवण डनसेना द्वारा 9 लाख रुपये की धोखाधड़ी की गयी है शिकायत के आधार पर बैंक बैंक से डिटेल मंगाया गया है जैसे ही डिटेल आएगा उसी के आधार पर कार्यवाही की जाएगी।
अमित सिंह थाना प्रभारी छाल
रायपुर - ठगों के लिए राजधानी रायपुर स्वर्ग से कम नहीं है। लड़कियों को बड़े ख्वाब दिखाकर फंसाने में माहिर नाइजीरियन ठग गर्लफ्रेंड के साथ पुलिस के हत्थे चढ़ गया। काला कलूटा नाउजीरियन ने फेसबुक पर अंग्रेजों वाला फोटो लगाकार गर्लफ्रेंड बनाकर ठगी करता था। पुलिस ने एक ऐसे नाइजीरियन ठग को गिरफ्तार किया है जो खुद को ब्रिटिश बताकर युवतियों को अपने चंगुल में फंसाता और फिर विदेश में सैर और ऐश कराने के नाम पर लाखों रुपये ठगा करता था। रायपुर की भी एक महिला को इस ठग ने अपना शिकार बनाया। कमाल की बात ये है कि ठगी के इस गैंग में एक युवती भी उस नाइजीरियन ठग की पार्टनर थी। युवती मणिपुर की रहने वाली है। दोनों को राजधानी की पुलिस ने दिल्ली से गिरफ्तार किया है। पकड़े गए नाइजीरियन आरोपी फेसबुक में अपना नाम और फोटो बदल-बदल कर युवतियों से दोस्ती करता था। आरोपियों ने अब तक के महिलाओं और युवतियों से लाखों की ठगी को अंजाम दिया था।
विदेश ले जाने का झांसा दिया
सिविल लाइन थाना क्षेत्र की एक महिला भी फेसबुक के जरिये नाइजीरियन के संपर्क में आयी थी। महिला को इस ठग ने ब्रिटिश नागरिक बताया था। मैसेंजर के जरिये हुई बातचीत के दौरान ठग ने खुद को स्टीफन एडवर्ड नाम का व्यक्ति बताया। दोनों में फेसबुक के जरिये काफी बातें होने लगी। इस दौरान स्टीफन बने नाइजीरियन ठग ने युवती को विदेश ले जाने का झांसा दिया। झांसे में आकर युवती ने अपने पति को बिना बताये नाइजीरियन व्यक्ति के अलग अलग खातों में 9 लाख 33 हजार रुपये ट्रांसफर कर दिये। थोड़े दिनों बाद आरोपी ने महिला से और पैसों की मांग की। जब महिला को ठगी होने का अहसास हुआ तो महिला ने इसकी जानकारी सिविल लाइन में की। शिकायत के बाद एसएसपी आरिफ शेख ने सिविल लाइन थाना और साइबर सेल की टीम गठित की गई। टीम ने दिल्ली में आरोपी की खोज के लिए एक हप्ते का कैम्फ किया। पुलिस की टीम ने आरोपी को दिल्ली से गिरफ्तार किया है। आरोपियों में एक चार्ली मगाने नाइजीरियन और दूसरी लिंडा मणिपुर की रहने वाली है जो कुछ दिनों से दिल्ली में रहकर इस तरह की घटनाओं को अंजाम देती थी।
रायपुर: ट्रक को लावारिस छोड़कर लाखों रुपये की सरिया चोरी करने वाला आरोपी को उरला पुलिस ने मध्यप्रदेश से गिरफ्तार किया है। बता दें कि पकड़े गए आरोपी का नाम विनीत कुमार दुबे (42) निवासी छतरपुर मध्यप्रदेश है। बताया जाता है कि आरोपी ने 25 मार्च 2019 को उरला अछोली स्थित ग्रेविटी फेरस प्राइवेट लिमिटेड से 13 लाख 37 हजार का सरिया लोड कर ट्रक क्रमांक यूपी 95 टी 3484 में लोड कर लखनऊ उत्तरप्रदेश के लिए रवाना किया गया था। जो कि आरोपी ने रास्तें में शिवपुरी के पास ट्रक को लावारिस छोड़कर सरिया लेकर फरार हो गया था। अपराध दर्ज होने के बाद पुलिस ने आरोपी को उसके निवास स्थान से गिरफ्तार किया है। पुलिस ने आरोपी के निशानदेही पर 10 लाख का सरिया बरामद किया है।
मुंगेली-(लोरमी)-लोरमी क्षेत्र मे एक बार फिर बदमाशों ने लुट की घटना को अंजाम दिया है सुत्रो से मिली जानकारी के अनुसार क्षेत्र के ग्रामीण पिता पुत्र से तीन नकाबपोशों ने चाकू अडाकर डेढ लाख रुपये लूट लिए जिस पर लोरमी पुलिस मामले दर्ज कर जांच में जूट गई हैअब तक आरोपियों की कोई सुराग नहीं लगा पाई है
ये पुरा मामला मुंगेली के लोरमी विकासखण्ड की है जहाँ बैहाकापा निवासी भानू साहू, साहूकार से कर्ज मे पैसे लेकर अपने पिता के साथ जमीन की रजिस्ट्री कराने लोरमी तहसील गये हुए थे वहीं काम नहीं होने पर अपने घर वापस लौट रहे थे तभी सोल्ड मोटरसाइकिल सवार नकाबपोशों ने ओवरटेक कर गालीगलौच करते हुए गाड़ी रोकने को कहा वहीं ग्रामीण ने झाफल नहर मोड के पास जैसे ही गाड़ी रोकी आरोपी ने पिस्तौल का डर दिखाते हुए चाकू से हमला कर दिया और ग्रामीण पिता-पुत्र को घायल कर पैसे से भरा बैग लुट कर फरार हो गया। जिसकी सूचना मिलते ही मुंगेली एसपी व एसडीओपी घटना स्थल पहुंचे और मामले की जांच में जूट गई है।
मुंगेली - जिले में देर रात सनसनीखेज मामला सामने आया जहाँ एक महिला को उसके पति और भाई के सामने ही फिल्मी तरीके से अपहरण की नाकाम कोशिश की गई।वहीं जरहागांव पुलिस की तत्परता व त्वरित कार्यवाही से 4 बदमाशों को स्कोर्पियो वाहन समेत गिरफ्तार कर लिया गया वहीं 2 आरोपी फरार,पुलिस फरार आरोपियों की पतासाजी जूटी है।
पूरा मामला जरहागांव थाना अंतर्गत ग्राम खम्हरिया की है जहां महिला अपने पति व भाई के साथ पास के ही ग्राम बिरगहनी अपने रिस्तेदार के यहां व्यववाहिक कार्यक्रम में गई हुई थी जहाँ से देर रात तीनो पैदल ही अपने ग्राम घर वापस आ रहे थे जहां रात सुनसान रास्ते पर एक स्कोर्पियो गाड़ी में सवार 6 युवकों ने जबरन रास्ता रोककर महिला के पति व भाई के साथ मारपीट कर महिला को जबरन गाड़ी में बिठाने का प्रयास किया वहीं महिला द्वारा हाथापाई व चीखपुकार मचाने से आरोपी बदमाश के मंसूबों पर पानी फिर गया व लगातार ऊंची आवाज में चीखती रही साथ ही पति और भाई भी आरोपियों से हाथापाई करने भीड़ गये और बदमाश भाग खड़े हुए।वही महिला ने तत्परता दिखाते पूरी घटना की जानकारी जरहागांव थाने में परिवार जन संग आ कर दी व अपराध में प्रयुक्त स्कोर्पियो वाहन C. G.15 CE 5910 नंबर बताई जिस पर घटना की गंभीरता व अपराधियों के हौसले पस्त करने तत्काल थाना प्रभारी केशव नारायण आदित्य द्वारा घेरा बंदी कर टीम बना अपराधियो की तलाश की गई जिसमे उन्हे सफलता मिली जहाँ एक अपचारी बालक सहित 4 अपराधियों को गाड़ी सहित बिलासपुर रोड के मित्र मिलन ढाबा के समीप गिरफ्तार कर लिया गया दो आरोपी फरार बताया जा रहा है जिसकी पतासाजी की जा रही है वहीं प्रयुक्त स्कार्पियो गाड़ी में नेमप्लेट मिला जिसमें एक तरफ विधायक प्रतिनिधि प्रदेश उपाध्यक्ष लोधी समाज छ.ग. व दूसरी तरफ अध्यक्ष सरपंच संघ नवागढ़ महामंत्री सरपंच संघ बेमेतरा लिखा हुआ है वहीं आरोपियों खिलाफ धारा 141,354,341,294,323 आईपीसी की कार्यवाही की गई गिरफ्तार आरोपीयों में दो आरोपी मुंगेली के पथरिया थाने.के हैं वहीं दो थाना नांदघाट जिला बेमेतरा से है वहीं उप तहसील जरहागांव में सभी आरोपियों की पीड़ित महिला द्वारा पहचान करा कर अपचारी बालक सहित चारो आरोपियों को रिमांड मे भेजा दिया गया है।
अजीत मिश्रा @ BBN24
आशीष कश्यप @bbn 24
जांजगीर चापा जिले में आईपीएल में सट्टा लगाते 3 लोगो को पामगढ़ पुलिस ने गिरफ्तार किया है, वही 3 सटोरियों से 22 हजार 900 रु और लाखों की सट्टा पट्टी जब्त कि गई है सटोरि बिलासपुर और बलौदाबाजार है वही ये पामगढ़ थाना क्षेत्र में सट्टा खिलाने में सक्रीय थे | पामगढ़ पुलिस ने जुआ सट्टा एक्ट के तहत कार्यवाई कि है
अजीत मिश्रा-BBN24
बिलासपुर शहर में लगातार रेलवे क्षेत्र के मोबाइल दुकानों में छत काटकर चोरी की वारदातें हो रही थी। चोरियों पर रोक लगाने पुलिस अधीक्षक द्वारा बारीकी से समीक्षा करते हुए आसपास में लगे सभी सीसीटीवी कैमरा तथा रेलवे में लगे कैमरों के फुटेज को लगातार खंगाल कर चोरी के आरोपी को पकड़ पाने सफलता प्राप्त की।।
अतिरिक्त पुलिस अधीक्षक कार्यालय में मामले का खुलासा करते हुए पुलिस अधीक्षक अभिषेक मीना ने बताया कि रेलवे व बुधवारी में लगे सीसीटीवी फूटेज मे आरोपी की पहचान हुई। सूचना के आधार पर आरोपी की तलाश प्रारंभ की गई। वही मुखबिर से सूचना मिली कि आरोपी यादराम पटेल रायपुर रेलवे स्टेशन के आसपास घूम रहा है।
जिसको देखते हुए तत्काल घेरा बंदी कर पकड़ा गया। पकड़ाने पर उसने अपना अपराध स्वीकार किया। पुलिस अधीक्षक अभिषेक मीणा ने बताया कि आरोपी स्टेशन के आस-पास के इलाकों में ही चोरी करता था। जिससे उसे भागने में आसानी होती थी। जिसे पकड़ने पर पूछताछ के दौरान चोरी की गई जप्त समान -30 मोबाईल, 1लेपटॉप,मेमोरी कार्ड सहित 6 लाख का सामान व छत काटने का कटर व पाना पेंचीस जप्त किया गया है।
आशीष कश्यप / BBN24 --
जांजगीर चाम्पा जिले के पामगढ़ पुलिस ने बड़ी कार्यवाही कि है पुलिस ने गांजा तस्करी करते दो आरोपी को गिरफ्तार किया है दोनो आरोपी भाठापारा जांजगीर और पौना निवासी है जिनके पास से 5 किलो गांजा जब्त किया गया है पुलिस ने बताया कि दोनों आरोपी पामगढ़ में गांजा खपाने के लिए मोटरसाइकिल में घूम रहे थे | पुलिस के द्वारा एनडीपीएस के तहत कार्यवाही की जा रही है।
क्या है पूरा मामला
मिली जानकारी अनुसार हेमलाल राठिया निवासी छोटे जामपाली जिसे 2015 में भूमि अधिग्रहण के मुआवजे के रूप में 19 लाख 93 रुपये का चेक मिला था। राठिया शिक्षित होने के कारण टिकेश डनसेना और उसके पिता श्रवण डनसेना बरभौना निवासी के पास पहुंचा क्योंकि नेता है तो स्वाभाविक सी बात है उम्मीद लेकर जरूर पहुंचे थे और टिकेश ने उसे मदद का आश्वासन भी दिया। जिसके बाद शुरू हुई कहानी टिकेश के द्वारा बैंक ऑफ महाराष्ट्र की रायगढ़ शाखा में खाता खुलवाया और चेक बुक एटीएम बनाकर सभी अपने पास रख लिए जरूरत पड़ने पर बीच-बीच में ग्रामीण को उसके द्वारा 9लाख50हजार दिए गए जिसके बाद बाकी रकम 9लाख उसके द्वारा फिक्स डिपॉजिट करा देने की बात कही। लेकिन जब उस युवक को और पैसे की जरूरत पड़ी तो उसने टिकट से पैसा मांगा तो टिकट ने उसे 40 -50 खाते में जमा होने की बात कही लेकिन जब युवक पासबुक और एटीएम को मांगा तो उस दौरान टिकेश उसे भला बुरा कह कर वहां से भगा दिया। युवक को जब शक हुआ तब उसने बैंक जाकर पता किया तो पता चला कि उसके खाते में पैसे डाला ही नहीं गया है ना ही उसके खाते में फिक्स डिपॉजिट है जिसके बाद उसे लगा कि वह ठगी का शिकार हो गया फिर उसके बाद उसने छाल थाने में जाकर मामले की शिकायत दर्ज की।
जांच अभी तक नहीं हो पाई है मामले की जांच की जा रही है
ठगी के मामले की शिकायत मिली है मगर अभी तक मामले की पूरी जांच नहीं हो पाई है जांच अभी जारी है जांच आने की ही बात कुछ बता पाऊंगा और आगे की कार्यवाही की जाएगी ।
अमित सिंह थाना प्रभारी