भाटापारा नगर के आदित्य सिंह ठाकुर भारतीय कुराश महासंघ के राष्ट्रीय कार्यकारिणी सदस्य निर्वाचित हुए, 15 जुलाई 2021 को अहमदाबाद (गुजरात) आयोजित विशेष वार्षिक आमसभा में हुआ निर्वाचन , कुराश खेल एशियाई खेलों में सम्मिलित खेल है आदित्य पहले भी वर्ल्ड जूनियर कुराश चैंपियनशिप एवं सीनियर एशियन कुराश चैंपियनशिप में बतौर कोच एवं मैनेजर की भूमिका निभा चुके है , वर्तमान में आदित्य छत्तीसगढ़ प्रदेश कुराश एसोसिएशन के सचिव भी है इनके नेतृत्व में छत्तीसगढ़ प्रदेश के खिलाड़ी लगातार र्राष्ट्रीय स्तर पर पदक जीत रहे है कुराश खेल प्रशासक के रूप में उत्कृष्ट प्रदर्शन करने पर इन्हें राष्ट्रीय कार्यकारिणी में सदस्य निर्वाचित किया गया है इस उपलब्धि पर छत्तीसगढ़ ओलिंपिक संघ के महासचिव गुरुचरण सिंह होरा , छत्तीसगढ़ एथलेटिक्स संघ के अध्यक्ष जी एस बॉम्बरा छत्तीसगढ़ प्रदेश कुराश एसोसिएशन के सदस्यगण ,जिला ओलिंपिक संघ के अध्यक्ष धीरज बाजपेयी , जिला ओलिंपिक संघ के सचिव ह्र्दानन्द साहू , इंद्रजीत पाध्ये , समस्त जिला खेल संघ बलौदाबाजार भाटापारा , खेल प्रशिक्षकों एवं ख़िलाडियो ने शुभकामनाये दी।
बिलाईगढ़ -बिलाईगढ़ विकास खंड शिक्षा अधिकारी के लेखापाल रतराम बंजारे को रिश्वत लेते पकड़ा गया है. एसीबी की टीम ने 15 हजार रुपए रिश्वत लेते गिरफ्तार किया है. लेखापाल बीईओ कार्यालय में पदस्थ है. पूर्व बीईओ पी. के. शर्मा के पेंशन स्वीकृति के नाम पर उनके बेटे से पैसे की मांग की थी. बेटे ने एसीबी से शिकायत की, जिसके बाद छापेमार कार्रवाई की गई है
भाटापारा - मंडी सचिव सुरेश चौरे के खिलाफ बेरोजगार युवाओं के साथ जोगी कांग्रेस कार्यकर्ताओं ने मिलकर मोर्चा खोल दिया है ।जोगी कांग्रेज़ जिला उपाध्यक्ष खेमराज ने बताया कि उपमंडी सिमगा के काम्प्लेक्स में रोजगार हेतु विगत 1 वर्ष से काम्प्लेक्स की मांग की जा रही है लेकिन मंडी सचिव के द्वारा नीलामी प्रक्रिया का बहाना बना कर लगातार घुमाया जा रहा है ।जबकि उसी कॉम्पेक्स में वर्षों से रसूखदार बिना नीलामी प्रक्रिया के अपना कब्जा जमाए बैठे है ।उन्होंने मंडी सचिव पर दुकान आबंटन करने के बजाय मुह बन्द करने घुस देने का भी आरोप लगाया है ।जिससे नाराज जोगी कांग्रेस कार्यकर्ताओं ने मंडी प्रांगण में सचिब के खिलाफ नारेबाजी करते हुए मुंडन कराया गया तथा पुतला फूंका गया । वही मंडी सचिव ने उक्त मामले में कहा कि काम्प्लेक्स देने की प्रक्रिया खुली नीलम प्रक्रिया से होती है जिसके लिए मेरे द्वारा उच्चाधिकारियों को लिखित में भेजा जा चुका है।
भाटापारा - मंडी सचिव सुरेश चौरे के खिलाफ बेरोजगार युवाओं के साथ जोगी कांग्रेस कार्यकर्ताओं ने मिलकर मोर्चा खोल दिया है ।जोगी कांग्रेज़ जिला उपाध्यक्ष खेमराज ने बताया कि उपमंडी सिमगा के काम्प्लेक्स में रोजगार हेतु विगत 1 वर्ष से काम्प्लेक्स की मांग की जा रही है लेकिन मंडी सचिव के द्वारा नीलामी प्रक्रिया का बहाना बना कर लगातार घुमाया जा रहा है ।जबकि उसी कॉम्पेक्स में वर्षों से रसूखदार बिना नीलामी प्रक्रिया के अपना कब्जा जमाए बैठे है ।उन्होंने मंडी सचिव पर दुकान आबंटन करने के बजाय मुह बन्द करने घुस देने का भी आरोप लगाया है ।जिससे नाराज जोगी कांग्रेस कार्यकर्ताओं ने मंडी प्रांगण में सचिब के खिलाफ नारेबाजी करते हुए मुंडन कराया गया तथा पुतला फूंका गया । वही मंडी सचिव ने उक्त मामले में कहा कि काम्प्लेक्स देने की प्रक्रिया खुली नीलम प्रक्रिया से होती है जिसके लिए मेरे द्वारा उच्चाधिकारियों को लिखित में भेजा जा चुका है।
बलोदा बाजार भाटापारा के विधायक एवं भाजपा नेता शिवरतन शर्मा के नेतृत्व में भाजपा कार्यकर्ताओं ने सिमगा में 400 पेटी अवैध शराब जप्त की थी। जिस पर प्रशासन ने अभी तक कोई कार्यवाही नहीं की है। इससे आम जनता एवं कार्यकर्ताओं में भारी नाराजगी है। इस पूरे मामले ने राजनैतिक रंग ले लिया है। आज अवैध शराब बिक्री एवं जब्त शराब पर कोई कार्यवाही ना करने के विरुद्ध बलोदा बाजार विधायक प्रमोद शर्मा ने अपने कार्यकर्ताओं के दल बल के साथ कलेक्टर एवं एसपी को ज्ञापन सौंपकर जिला आबकारी अधिकारी आशीष कोसम पर कार्यवाही करने की मांग की। एवं उन्होंने 24 घंटे के भीतर कार्यवाही करने का अल्टीमेटम देते हुए चेतावनी दी कि यदि 24 घंटे के भीतर जिला आबकारी अधिकारी और शराब माफियाओं पर कार्यवाही नहीं की जाती है तो उग्र आंदोलन एवं प्रदर्शन किया जाएगा। विधायक प्रमोद शर्मा ने इस संबंध में कलेक्टर सुनील कुमार जैन एसडीएम महेश राजपूत पुलिस अधीक्षक की अनुपस्थिति में अतिरिक्त पुलिस अधीक्षक निवेदिता पाल को ज्ञापन सौंपा एवं कलेक्टर ऑफिस के बाहर व एसडीएम कार्यालय के सामने जमकर मुर्दाबाद के नारे लगाए गए।