रायपुर/ भाटापारा – भाटापारा के विधायक एवं भाजपा प्रवक्ता शिवरतन शर्मा के भतीजे अजय शर्मा को गरियाबंद के मैनपुर थाने 2014-15 के करोड़ों के हाई-प्रोफाइल मामले धान घोटाला मामले में पूछताछ एवम बयान दर्ज करने को लेकर बुलाया गया,लेकिन वही तुरंत मामला बना कर कारवाही करते हुए गिरफ्तार कर लिया गया, 2014-15 में अजय शर्मा की धान की ट्रांसपोर्टिंग का काम गरियाबंद में करते थे ,उसी समय धान घोटाले का मामला सामने आया था । वर्ष 2015 में मैनपुर थाने में मामला दर्ज हुआ था । उसी तरह धान घोटाले का प्रकरण 3 थानों में दर्ज हुया था जिसमे 9 मामले अजय शर्मा पर दर्ज है। विधायक शिवरतन शर्मा के भतीजे की गिरफ्तारी राजनीतिक गलियारों में माहौल को गरमा दिया ।
2 लोगो की हुई है इस मामले में गिरफ्तारी
भाटापारा से विधायक के भतीजे अजय शर्मा के साथ गोबरा नवापारा का रहने वाला संदीप कोटक को भी पुलिस ने गिरफ्तार किया है। ये मामला 4 साल पुराना है। वही शिवरतन शर्मा इसे राजनीतिक रंजिस के साथ राजीनीतिक दबाव की कार्यवाही बात रहे है,भूपेश सरकार पर आरोप लगाते हुए बदलापुर की राजनीति करने की बात कही,न्यायालय में लड़ाई लड़ने की बात कही । शिवरतन शर्मा ने कांग्रेस पर राजनीतिक दृष्टिकोण से मुझे और मेरे परिवार को परेसान करने का आरोप लगाया और भूपेश सरकार को स्थानीय चैंनल में चर्चा करते हुए कहा कि भूपेश सरकार हमारे खिलाफ कितने भी मामले बना ले कितने दिन भी जेल में रहना पड़े लेकिन हमको झुका नही पाएगी ।
शिवरतन शर्मा ने मीडिया से चर्चा करते हुए कहा कि हम पहले से ही बोलते रहे हैं कि भूपेश सरकार बदलापुर की राजनीति कर रही है,झूठे मामले बनाकर के भारतीय जनता पार्टी के कार्यकर्ताओं को परेशान किया जा रहा है उसी के कड़ी में मेरे भतीजे का यह प्रकरण है जो प्रकरण 2014-15 का है मेरा भतीजा लगातार गरियाबंद में धान का एक्सपोर्टिंग का काम कर रहा था और जिस साल 2014-15 में मामला बना उस समय लगभग 6000 गाड़ियों की ट्रांसपोर्टिंग हुई थी,उसमें 15 गाड़ियों की धान की चोरी का मामला था , उसी समय वैसा ही मामला बलौदा बाजार में 13 गाड़ियों का हुआ था,13 गाड़ियों की चोरी करने वाले चोर पकड़े गए थे और मेरे भतीजे ने उस समय गरियाबंद थाने में लिख कर के दिया था कि जो गाड़ियां बताई जा रही है ट्रांसपोर्टिंग के लिए कि सोसायटीओं से धान निकला और संग्रहण केंद्रों में नहीं पहुंचा , वह गाड़ियां मेरी गाड़ी नहीं है क्योंकि ट्रांसपोर्टर जब ट्रांसपोर्टिंग करता है वह अपनी गाड़ियों का नंबर लिख करके देता है मार्कफेड में । हमने उन गाड़ियों का नंबर भी नहीं दिया है । कलेक्टर ने फ्री दिया था जो रेट टेंडर का है उस रेट में सोसायटीया धान का परिवहन करा सकती है सोसायटीओं ने धान का परिवहन कराया उसके लिए सोसायटी जिम्मेदार है और इसका सबसे बड़ा प्रमाण यह है कि जिन सोसायटीओं का धान गायब हुआ वह सोसायटीओ ने धान खरीद करके सोसायटीओं को उसकी भरपाई कर दिया । सोसायटीया गलत नहीं होती तो उसकी भरपाई क्यों करती सिर्फ राजनीतिक दृष्टिकोण से मुझे और मेरे परिवार को परेशान करने के लिए बयान लेने के लिए बुलाया गया और थाने में सीधा मामला कायम कर के गिरफ्तार कर लिया गया । बदलापुर की राजनीति है, मैं भूपेश सरकार को कहना चाह रहा हूं कि हमारे खिलाफ कितने भी मामले बना ले कितने भी दिन जेल में रहना पड़े पर हम को झुका नहीं सकती ।
शिवरतन शर्मा ने पुलिस पर राजीनीतिक दुर्भावनापूर्ण एवम राजीनीतिक दबाव में कार्यवाही का आरोप लगाया
शिवरतन शर्मा ने बताया कि अगला कदम वर्तमान में पहले हम जमानत कराएंगे और फिर न्यायालय में लड़ाई लड़ेंगे । इस मामले से जुड़े सारे दस्तावेज पुलिस को दिए जा चुके हैं लेकिन पुलिस दस्तावेज देखने को तैयार नहीं है , रायपुर से फोन जा रहा है उस फोन के आधार पर कार्यवाही की जा रही है , राजनीतिक दुर्भावना से और राजनीतिक दबाव पर कार्यवाही कर रही है पुलिस
जांजगीर चांपा:- फर्जी दस्तावेज के आधार पर शिक्षा कर्मी वर्ग 3 के नौकरी करने वाले जाल साज़ शिक्षाकर्मी को पुलिस ने गिरफ्तार कर लिया। दरसल में जिले के हसौद थाना क्षेत्र अंतर्गत मरघट्टी निवासी चितरंजन प्रसाद कश्यप जोकि 2007 में कक्षा बारहवीं का नियमित छात्र के रूप में पी पी एच आर हायर सेकेंडरी स्कूल मल्दा में बोर्ड परीक्षा दिया था। जिसमें वह एक विषय में अनुच्छेद हुआ था शिक्षा कर्मी वर्ग 3 के सीधी भर्ती हेतु फर्जी अंकसूची एवं खेल प्रमाण पत्र बनवा कर वर्ष 2007 में जनपद पंचायत कोरबा में आवेदन प्रस्तुत कर शिक्षा कर्मी वर्ग 3 की नौकरी प्राप्त कर दिनांक 20- 11 -2007 से प्राथमिक शाला ग्राम छूट में लगातार नौकरी अवैध रूप से करते चला आ रहा था। जिसकी शिकायत जांजगीर चांपा पुलिस अधीक्षक को किया गया था । जिसके बाद मामले की जांच की गई जांच में फर्जी शिक्षक होना पाया गया जिसके बाद आरोपी के खिलाफ मामला पंजीबद्ध किया गया मामला पंजीबद्ध होने के बाद से मुख्य आरोपी फरार हो गया गोपनीय सूत्र लगाकर मुख्य आरोपी की तलाश की जा रही थी। जिसके बाद 28 -05- 2019 को मुख्य आरोपी चितरंजन प्रसाद कश्यप को धारा 420 ,468,471,474 के तहत गिरफ्तार कर लिया गया वही अन्य आरोपियों की तलाश जारी है।
आशीष कश्यप - bbn24news
जांजगीर चाम्पा जिले में सामाजिक बहिष्कार के मामले में 3 आरोपियों को शिवरीनारायण पुलिस ने गिरफ्तार किया वहीं इस मामले के 31 आरोपी अभी भी फरार हैं। दरअसल हसौद थाना क्षेत्र के कुर्मी समाज के युवक सनत कश्यप 2014 में साहू समाज की युवती से अंतरजातीय विवाह किया था। जिसके बाद उसका सामाजिक बहिष्कार कर दिया गया, काफी मिन्नतों के बाद ढाई लाख रुपये लेकर समाज मे शामिल किया गया जिसके बाद युवक ने सामाजिक बहिष्कार को चुनौती देते हुए शिवरीनारायण थाने में मामला दर्ज कराया।जिस पर 34 लोगों के खिलाफ एसपी पारुल माथुर के दखल देने के बाद 17 मार्च को मामला दर्ज हुआ जिस पर कार्यवाई करते हुए आज शिवरीनारायण पुलिस द्वारा 3 लोगों को गिरफ्तार किया गया है और 31 आरोपी अभी भी फरार चल रहे है जिसकी तफ्तीश जारी है।
भाटापारा के ग्राम मुड़पार में 80 साल बुजुर्ग की हत्या, वही हत्या का कारण अज्ञता है , ग्रामीण पुलिस मामले कि जाँच में जुटी है , भाटापारा ग्रामीण थाना का मामला
अजीत मिश्रा - BBN24
छत्तीसगढ़ सहित आसपास के राज्यो में चोरी की दर्जनों वारदातो को अंजाम देने वाले अन्तर्राजिय गिरोह का पर्दाफाश करने में बिलासपुर पुलिस ने बड़ी सफलता हासिल की है। पुलिस ने गिरोह का खुलासा करते हुए तीन शत्तिर चोरो को अपनी गिरिफ्त में लिया है । और आरोपियों के पास से 10 तोला सोना, 500 ग्राम चांदी 3 मोटरसाइकिल मोबाइल और घटना में इस्तेमाल लोहे की रॉड सहित कुल 6 लाख का माल जप्त किया है । सभी आरोपी मध्यप्रदेश के बिजुरी कोतमा जबलपुर के रहने वाले है । पुलिस कप्तान अभिषेक मीणा ने खुलासा करते हुए बताया कि यह गिरोह काभी लबे समय से छत्तीसगढ़ और सीमावर्ती राज्यो में लगातर चोरी की घटना को अंजाम दे रहा था । इस गिरोह के खिलाफ बिलासपुर में 8 और अन्य राज्यो में 16 प्रकरण सहित कुल 24 मामलो दर्ज थे । जिनकी तलाश में जुटी बिलासपुर पुलिस को उस समय सफलता कामयाबी मिली जब उसलापुर रेलवे स्टेशन में 2 संदिग्ध लोहे की रॉड के साथ दिखे। पुलिस ने जब दोनों को हिरासत में लेकर कड़ाई से पूछताछ की तो बदमाशो ने अपना गुनाह कबूल कर लिया जिनकी निशानदेही पर पुलिस ने एक खरीददार को गिरिफ्तार कर चोरी का माल बरामद कर लिया है । फिलहाल पुलिस ने आरोपियों खिलाफ मामला दर्ज कर जेल दाखिल कर दिया है ।
रतनपुर थाना अंतर्गत ग्रामीण क्षेत्र के एक नाबालिग युवती से तीन युवकों ने मिलकर गैंगरेप की घटना को अंजाम दिया रतनपुर थाने से प्राप्त जानकारी के अनुसार कल शाम 8:00 बजे युवती अपने घर से सामान लेने के लिए बाजार गई थी सामान लेने जाते समय तीन युवक बाइक से आए और लड़की का हाथ पकड़कर जबरन बाइक में बैठा लिए और वही पास जंगल की ओर ले गए जहां तीनों युवकों ने बारी-बारी से युवती के साथ बलात्कार की घटना को अंजाम दिया और रात 1:00 बजे छोड़ दिया लड़की जब रात में पहुंची उसे समझ में नहीं आया तत्काल स्वास्थ्य केंद्र जहां उनका इलाज किया गया युवती के होश में आने के बाद घटना की जानकारी अपने परिजनों को दी फिर तुरंत तत्काल घटना के संबंध में रतनपुर थाने को सूचना दिया गया रतनपुर पुलिस मामले की जांच में जुटी बताया जा रहा है कि नाबालिग युवती आदिवासी है युवती को बिलासपुर के सिम्स में उपचार के लिए लाया गया है।।
इसे भी पढ़े ...46 लाख की ठगी करने वाला सिंघानिया बिल्डकॉन के फायनेंस अधिकारी को किया गया गिरफ्तार
bbn24news.... गुढ़ियारी थाना क्षेत्र के शीतलापारा स्थित मकान से सोने-चांदी के जेवर सहित नगदी रकम पर हाथ साफ करने वाले दो आरोपियों को गुढ़ियारी पुलिस ने गिरफ्तार किया है। वहीं मामले में शामिल एक आरोपी अब भी फरार है, जिसकी पतासाजी की जा रही है। मामले का खुलासा करते हुए एडिशनल एसपीप्रफुल्ल ठाकुर ने बताया कि पकड़े गए आरोपी में कुशल साहू (21) व कान्हा गिरी (19) है। दोनों आरोपी गुढिय़ारी के शीतलापारा के रहने वाले है। बताया जाता है कि सोहद्रा बाई साहू के मितान रजनी निषाद ने अपनी पुत्री के शादी के लिए सोने-चांदी के जेवर और नकदी रकम जमा करके रखी थी। रजनी शादी कार्यक्रम में शामिल होने के लिए अपने परिवार के साथ कहीं बाहर गई थी। इस दौरान उसने अपने जेवर व नकदी रकम को सम्हाल कर रखने के लिए सोहद्रा बाई को दी। बताया जाता है कि सोहद्रा बाई 22 मई की सुबह अपने पति के साथ रोजी मजदूरी पर चली गई। इस दौरान घर में उसकी बेटी अकेली थी। जब सोहद्रा की बेटी घर के छत पर कपड़ा सुखा रही थी तभी मोहल्ले में ही रहने वाला एक लड़का उसके पास आया और बातों में उलझा दिया। इस दौरान दो लड़के घर के अंदर घुसे और आलमारी में रखी नकदी व जेवर चोरी कर लिए। पीडि़त सोहद्रा बाई की शिकायत पर गुढिय़ारी पुलिस ने आरोपियों के बारे में पतासाजी शुरू की और आरोपियों को धर दबोचा। पुलिस ने मामले में दो आरोपियों को गिरफ्तार कर उसने पास से सोने-चांदी के जेवर, नकदी रकम और 2 मोबाइल जब्त किया है। वहीं फरार एक आरोपी की पातसाजी जारी है।