दिल्ली एमसीडी चुनाव: पंजाब जैसा हाल न हो, इसलिए आप ने झोंकी पूरी ताकत, चंडीगढ़ के मॉडल पर बनाया वॉर रूम, 21 वर्टिकल्स भी बनाए
दिल्ली के आगामी एमसीडी चुनावों में पंजाब और गोवा जैसी हार से बचने के लिए आम आदमी पार्टी ने पूरी ताकत झोंक दी है। पार्टी ने सेंट्रल दिल्ली में एक तीन कमरों वाला वॉर रूम तैयार किया है। जहां 22 अप्रैल को होने जा रहे नगर निगम चुनावों को लेकर वॉलंटियर्स की मीटिंग और रणनीतियां तैयार की जा रही हैं। दिल्ली का यह वॉर रूम चंडीगढ़ के मॉडल पर बनाया गया है। 21 वर्टिकल्स भी बनाए गए हैं ताकि चुनाव की हर हलचल पर नजर रखी जाए। इन वर्टिकल्स में एक पूरी लिस्ट है जिसमें स्टार कैंपेनर्स, खर्च, कैंपेन, सोशल मीडिया, मतभेद मैनेजमेंट, दान और धन आदी की पूरी जानकारी दी गई है।
इस वॉर रूम का संचालन कर रहे आप के दिल्ली महासचिव सौरभ भारद्वाज ने कहा, “सभी 21 वर्टिकल्स के लिए वॉलंटियर्स की दो टीमें बनाई गई हैं। एक टीम जमीनी स्तर पर काम करती है तो दूसरी इसपर नजर रखती है। ये दोनों ही टीमें हर रोज अपनी रिपोर्ट्स भेजती हैं ताकि काम का मूल्यांकन हो सके। “पंजाब में 117 में से 20 सीटें जीतने वाली आम आदमी पार्टी के लिए इसी माह होने वाले एमसीडी चुनाव एक नई चुनौती के रूप में आए हैं। पार्टी ने असंतुष्ट कार्यकर्ताओं को संभालने के लिए एक स्पेशल टीम भी तैयार की है।
पार्टी के एक सीनियर कार्यकर्ता ने बताया, “किसी भी चुनाव से पहले अंदरूनी मतभेद आम है। कड़ी मेहनत करने वाला हर कार्यकर्ता टिकट मिलने की चाह रखता है। हर वॉर्ड से कम से कम 10 वॉलंटियर्स ऐसे होते हैं जो टिकट पाने योग्य हैं, लेकिन टिकट एक ही होता है। इसलिए हमने इस बार ऐसे कार्यकर्ताओं के लिए एक टीम तैयार की है।” वहीं, एक मोबाइल ऐप्लिकेशन बनाई गई है जो घर-घर जाकर प्रचार कर रहे और हर वॉर्ड में लोगों से मिल रहे वॉलंटियर्स को ट्रैक करेगी। भारद्वाज ने कहा, “अभी तक इन में से कोई भी अभियान की मैनुअल एंट्री नहीं है, लेकिन पूरी डेटा मोबाइल ऐप में इक्ट्ठा हो जाएगा।