बिलासपुर : देर रात तेज़ रफ़्तार कार चलाने का मामला , बिलासपुर पुलिस ने तीन युवकों को किया गिरफ्तार।
अजीत मिश्रा : बिलासपुर/ छत्तीसगढ़
जप्त कार रायपुर पासिंग
पकड़े गये सभी आरोपी युवक रसूखदार घरों के।
बीएमडब्ल्यू कार का नंबर CG04 KJ 0004
अजीत मिश्रा : बिलासपुर/ छत्तीसगढ़
जप्त कार रायपुर पासिंग
पकड़े गये सभी आरोपी युवक रसूखदार घरों के।
बीएमडब्ल्यू कार का नंबर CG04 KJ 0004
अजीत मिश्रा : बिलासपुर/ छत्तीसगढ़
बिलासपुर रहेगा ग्रीन जोन-एसपी ।
एसपी प्रशांत अग्रवाल ने कसी कमर।
पुलिस के जवान कर रहे मनमानी.!?
जहाँ एसपी प्रशांत अग्रवाल ने खुद सड़कों पर उतर कर चेकिंग अभियान चलाया और लोगों से पूछताछ की है। वही संतोषजनक जवाब नहीं दे पाने पर लोगों पर कार्रवाई भी की गई । जहां शहर के लोगों ने एसपी के इस अभियान और गंभीरता को लेकर उनकी खूब सराहना की है। वहीं जनमानस में इस बात को लेकर भी आक्रोश है कि, पुलिस के जवान ड्यूटी के दौरान लोगों से बदतमीजी और अनावश्यक रूप से परेशान करने से बाज नहीं आ रहे हैं। कुछ दिन पहले एसपी लॉक डाउन को लेकर फेसबुक और इंस्टाग्राम पर लाइव हुए थे। जहां लोगों ने अपने सवाल पूछे। वही ज्यादातर लोगों ने पुलिस के जवानों के रवैये और दुर्व्यवहार से जुड़ी शिकायतें भी की थी। गौरतलब है कि बिलासपुर रेंज के आईजी दीपांशु काबरा ने पहले ही ऐसे चार जवानों पर कड़ी कार्रवाई की है।। वहीं अब ड्यूटी के दौरान अनावश्यक सख्ती बरतने वाले इन जवानों की शिकायत भी आम हो चली है। हालांकि इन सबके बावजूद एसपी प्रशांत अग्रवाल ने यह दावा किया है कि, वे बिलासपुर शहर को ग्रीन जोन बनाने में कोई कसर नहीं छोड़ेंगे।
जांजगीर-चांपा: कलेक्टर जनक प्रसाद पाठक ने आज जिला कार्यालय में कोविड 19 की रोकथाम व नियंत्रण के गठित जिला स्तरीय कोर कमेटी की बैठक में कहा कि ग्रामीणों को गांव में ही रोजगार उपलब्ध करवाने के लिए मनरेगा में श्रमिको की संख्या बढ़ायी जाय। मनरेगा के कार्य दौरान सोशल डिस्टेंस, बार-बार हाथ धोने और मास्क लगाने के निर्देश का कड़ायी से पालन करवाया जाय। ग्रामीणों की मांग के अनुसार काम उपलब्ध करवाया जाय।
वही कलेक्टर ने कहा कि स्वास्थ्यगत कारणों से जिले से बाहर जाने की अनुमति दी जा रही है। साथ ऐसे कर्मचारी जो अपने डियूटी ज्वाईन करने अन्य जिला जाना चाहते है, उन्हें कार्य स्थल तक जाने के लिए एक बार अनुमति दी जाएगी। बार-बार आने जाने की अनुमति नहीं होगी। बैठक में पुलिस अधीक्षक श्रीमती पारूल माथुर ने कानून व्यवस्था के संबंध मंे अवगत कराया। जिला पंचायत सीईओ श्री तीर्थराज अग्रवाल और अपर कलेक्टर श्रीमती लीना कोसम ने लाक डाउन से प्रभावित लोगों के लिए किए जा रहे राहत कार्य के संबंध में जानकारी दी। सयुंक्त कलेक्टर श्री सचिन भूतड़ा ने अंतर जिला जारी किए जा रहे अनुमति एवं नियंत्रण केन्द्र में प्राप्त सूचनाओं से अवगत कराया। बैठक में कोर कमेटी के सदस्य उपस्थित थे।
आप को बता दें कि उदलकछार से दर्रीटोला के बीच सुबह मालगाड़ी की चपेट में आने से ट्रेक पर चल रहे दो श्रमिक कमलेश्वर राजवाड़े और गुलाब राजवाड़े की मौत हो गई, जबकि साथ ही चल रहे दो अन्य श्रमिक बाल बाल बच गए।यह चारों श्रमिक पेंड्रा मरवाही गौरेला ज़िला के गोरखपुर स्थित खाद बीज बनाने वाली कंपनी में काम करते थे.. और बीति शाम खाना खाकर रेल्वे ट्रेक पर रात भर चलते हुए घर की ओर जा रहे थे।
इस घटना ने दिलदहला कर रख दिया है,श्रमिकों के साथ हालात ही अलग हैं, इस लॉकडॉउन की जद में सबसे ज़्यादा नुक़सान कोई झेल रहा है तो वह श्रमिक ही है, और उनके मुआवज़े के लिए किसी भी सरकार के पास योजना तक नहीं है, अफ़सोस कि सोच तक नहीं है। अनाज यदि मिल रहा है तो वह बेहतर है, लेकिन जो इन श्रमिकों का अर्थ चक्र टूटा है, उसके लिए कोई मुआवज़ा नहीं है..
अजीत मिश्रा : बिलासपुर/ छत्तीसगढ़
पाडोसी ने मिलकर दिया घटना को अंजाम।।
एक परिवार के 6 लोगो ने दिया घटना को अंजाम।।
जिसमे दो नाबालिक भी शामिल।।
सभी आरोपियों को पुलिस ने लिया हिरासत में।।
बिलासपुर जिला के ब्लॉक मस्तूरी थाना पचपेड़ी क्षेत्र के ग्राम लोहर्सी में अवैध संबंध के शंका पर पड़ोसियों ने डंडे से पीट-पीटकर एक महिला की हत्या कर दी है। घटना की जानकारी पुलिस को मिलते ही मौके पर पहुँच कर शव का पंचनामा कर उसे पोस्टमार्टम के भेज दिया।।
अजीत मिश्रा : बिलासपुर : छतीसगढ़
Kovid-19, को विश्व स्वास्थ्य संगठन द्वारा महामारी घोषित किया गया है, संपूर्ण विश्व के साथ-साथ भारत भी इस महामारी से प्रभावित है।
Kovid-19 संक्रमण से बचाव हेतु शाशन द्वारा प्रयास किये जा रहे है, उक्त वायरस से बचाव एवं निगरानी हेतु पुलिस अधीक्षक प्रशांत अग्रवाल के निर्देशन में बिलासपुर पुलिस द्वारा आधुनिक तकनीक मोबाइल APP का प्रयोग किया जा रहा है।
● संबंधित क्वारेंटिंन व्यतक्तियो से सम्पर्क कर उनके मोबाइल पर Raksha Serv APP डाऊनलोड कराया गया है।
● साइबर सेल यूनिट के माध्यम से इस मोबाइल APP से सभी कवारेंटिंन व्यक्तियो पर प्रभावी निगरानी रखा जा रहा है।
● कोई भी निगरानी शुदा कवारेंटिंन व्यक्ति यदि निश्चित स्थान से बाहर जाता है तो तुरंत मोबाइल APP से नोटिफिकेशन संबंधित थाने के थाना प्रभारी, एवं नियंत्रण कक्ष साइबर सेल यूनिट को प्राप्त हो जाती है।
● निगरानी शुदा कवारेंटिंन व्यक्तियों का सम्पूर्ण डाटा मोबाइल APP पर संधारित कर लिया गया है।
● मोबाइल APP को निम्न एड्रेस पर https://account.livecorona.in admin page पर देखा जा सकता है।
0 बिलासपुर में थाना स्तर में कार्यवाही शुरू।
0 नगर निगम और पुलिस की संयुक्त कार्रवाई ।
0 पहले दिन सिविल लाइन थाना क्षेत्र में हुई कार्रवाई।
0 दूसरे दिन तारबाहर थाने क्षेत्र में किया गया जुर्माना ।
0 लॉक डाउन के बीच लोगों को आर्थिक दंड उचित..!
लॉक डाउन के दौरान घरों से बिना मास्क के बाहर निकले लोगों पर जुर्माने की कार्यवाही तेज़ हो गई है..! ऐसे लोगों को जुर्माने के रूप में मोटी रकम चुकानी पड़ रही है। बिलासपुर में बकायदा जुर्माने की इस कार्यवाही को थाना स्तर पर किया जा रहा है। अलग-अलग थाने स्तर पर अभियान चलाकर लोगों से जुर्माना वसूला जा रहा है। साथ ही हिदायत दी जा रही है कि अगली बार पकड़े गए तो और ज्यादा जुर्माना देना होगा। वहीं कुछ लोगों ने इसका विरोध करना शुरू कर दिया है
इस जुर्माना के कार्यवाई पर लोगों का कहना है कि, एक तरफ देश और प्रदेश में लॉक डाउन के वजह से लोगों की आर्थिक परेशानी से जूझना पड़ रहा हैं। जहां रोजमर्रा की जरूरतों को पूरा करने के लिए लोगों के पास पैसे नहीं है। वहीं इस तरह की जुर्माने की कार्यवाही या अर्थदंड से आम लोगों की समस्या बढ़ रही है। अगर आंकड़ों पर नजर डालें तो पुलिस ने पहले दिन के अभियान में ही तकरीबन 150 लोगों पर जुर्माने की कार्रवाई की है। इसमें मास्क नहीं पहनने वालों से लेकर मोटर व्हीकल एक्ट तक के सभी लोग शामिल हैं। थाना प्रभारी प्रदीप आर्य से मिली जानकारी के अनुसार यह कार्रवाई बिलासपुर के पुलिस कप्तान प्रशांत अग्रवाल के निर्देश पर की जा रही है। वहीं चालान काटने की जिम्मेदारी नगर निगम को सौंपी गई है।
जहां बिलासपुर में पहले दिन के सिविल लाइन थाना क्षेत्र स्तर पर जुर्माना किया गया। वहीं जुर्माना वसूलने के दूसरे दिन इसे तारबाहर थाना क्षेत्र में बकायदा अभियान के रूप में चलाया गया। नगर निगम और पुलिस की संयुक्त टीम ने बिना मास्क घरों से बाहर निकले लोगों को रोककर उनसे जुर्माना वसूला है। दबी जुबान पर ही सही लेकिन शहर के लोगों ने इस चलानी कार्यवाही का विरोध करना भी शुरू कर दिया है।
बड़े बूढ़े बच्चो ने सोशल डिस्टेंसिग का मॉस लगा कर रखा ध्यान ,,
पुलिस वालों ने इस कठिन समय पर सब का रखा ध्यान ,,
बिलासपुर - अजीत मिश्रा
देश के प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी का असर अब शहर से लेकर गलियों में देखने को मिल रहा है बिलासपुर से लगा हुआ सिरगिट्टी थाना के सीता बिहार कालोनी में पुलिस की टीम जब दल बल के साथ लॉक डाउन का पालन कराने कालोनी में पहुंचे तो कालोनी के सभी लोगो ने पुष्प वर्षा कर पुलिस वालों का सम्मान किया ,, बच्चो ने आरती उतार कर तिलक लगा कर अभिवादन किया ,, लोगो ने सोशल डिस्टेंसिग का ध्यान रखते हुए मुँह पर मॉस लगा कर देश के सभी लोगो को संदेश दिया की घर मे रहो सुखी रहो कोरोना को भगाओ ,, ऐसा स्वागत देख कर पुलिस वाले भाव विभोर हो गए ,, पुलिस वालों ने लोगो को घर मे रह कर शासन की सहयोग करने और कोरोना को भगाने की बात कही,,
अकलतरा ।पुलिस थाना के नजदीक ही सब्जी मंडी है यहां पर क्षेत्र भर के किसान अपने सब्जी को बेचने के लिए आते है। सोसल डिस्टेंसिंग को लेकर सरकार ,स्वयंसेवी संगठन द्वारा लगातार जागरूक किया जा रहा है सोसल डिस्टेंसिंग का पालन करने से ही हम कोरोना वायरस से बच सकते है सब्जी मंडी जाने वाले लोग कैसे भूल जाते है कि हमे शाररिक दुरी बनाए रखना है कुछ लोग ही होते है जो बात से नही डंडे से ही समझते है ऐसे भीड़ भाड़ करने से हम सभी लोगो को परेशानी में डालने जैसा है ।पुलिस आते ही याद आ जाता है सोशल डिस्टेंसिंग, जाने के बाद फिर भीड़ भीड़ ऐसे में हम कैसे कोरोना वायरस से जीत पायंगे। इस समस्या से बचाने के लिए पुलिसकर्मी, सफाई कर्मचारी, मेडिकल स्टाफ,मिडिया और आवश्यक सेवा से जुड़े कर्मचारी रात दिन लगे हुए है परन्तु ऐसे भीड़ से इन सबका मेहनत का सम्मान नही होगा।
आज महामारी कोरोना के संक्रमण से लगभग पूरी दुनिया प्रभावित है, संसार के सारे देश कोरोना से लड़ाई लड़ने की अथक प्रयास कर रहे हैं। सारे विश्व के वैज्ञानिक, चिकित्सक, फार्मासिस्ट, पैथोलोजिस्ट, सरकार, सेना, सशस्त्रबल और पुलिस पूरी ईमानदारी, निष्ठा और समर्पित भाव से अपनी पूरी ताकत कोरोना से लड़ाई में झोंक रहे हैं। इसमें समाजसेवी संगठन और दानदाताओं का भी अच्छा योगदान है जो जरूरतमंद लोगों के आवश्यता को पूरा करने में बिना व्यक्तिगत स्वार्थ के लगे हुए हैं।
सरकारें आम नागरिकों से उनके और उनके परिवार की सुरक्षा के लिए केवल एक ही सहयोग चाह रहे हैं कि वे अपने घरों में ही रहें, अत्यंत आवश्यक हो तभी आवश्यक सुरक्षा नियमों का पालन करते हुए घर से निकलें। अर्थात जब घर से निकलें तो मास्क, रुमाल अथवा गमछे से मुह और नाक को ढकें, हाथों में सेनेटाइजर लगाएं, किसी भी शर्त में दूसरे व्यक्ति से प्रत्यक्ष अप्रत्यक्ष फिजिकल संपर्क से बचें। यदि आप अधिक समय के लिए घर से निकल रहे हों तो सेनेटाइजर अपने जेब में ही रख लें और बार बार सेनेटाइजर से हाथ धोएं; व्यर्थ ही किसी भी वस्तु को स्पर्श करने से बचें। क्योंकि यही उपाय आपको और आपके परिवार को कोरोना वायरस के संक्रमण से बचा सकते हैं। हालांकि ऐसा कोई शोध सामने नही आया है जिसमें यह बोला गया हो कि पशु पक्षियों से भी कोरोना संकमण का फैलाव हो सकता है, इसके बावजूद आपको एहतियात के रूप में इनसे भी फिजिकल डिस्टेंस बनाने की जरूरत है; क्या पता आप जिस पशु पक्षियों को छू रहे हैं वह किसी कोरोना संक्रमित व्यक्ति के संपर्क में आया हो।
अभी तक ज्ञात रिसर्च के अनुसार "कोरोना संक्रमण का फैलाव हवा से नहीं होता।" यह मानवता की जीत के लिए अत्यंत सकारात्मक है इसलिए इसके संक्रमण पर आसानी से रोक लगाया जा सकता है। केवल जरूरत है तो सरकारों के दिशा निर्देश का पालन करते हुए फिजिकल डिस्टेंस के सिद्धान्तों का पालन करने की।
एक वेबसाइट में संकलित जानकारी के अनुसार आज 16/4 के 7 बजे तक दुनियाभर के लगभग 20 लाख लोग कोरोना के चपेट में आ चुके हैं, जिसमें से 1.34 लाख लोगों की मृत्यु हो चुकी है; वहीं लगभग 5.10 लाख लोग उपचार के बाद स्वस्थ्य हो चुके हैं। ये आंकड़े हमें गहराई से सोचने और सुरक्षित रहने को मजबूर करती है। इसलिए आपसे अनुरोध है सरकार के दिशा निर्देश का पालन करें और घर मे ही सुरक्षित रहें। यदि सरकार के दिशा निर्देश का पालन नही किया जाता है, यदि फिजिकल डिस्टेंस के सिद्धांत और सरकार द्वारा सुरक्षा मापदंड का उल्लंघन किया जाता है तो वह दिन दूर नही जब सन 1346-1353 की "प्लेग" से भी खतरनाक परिणाम भुगतने के लिए हम मजबूर होंगे; प्राप्त जानकारी के अनुसार महामारी प्लेग, मानवता को 7साल तक समाप्त करने का प्रयास करते हुए दुनियाभर से लगभग 7 से 20 करोड़ लोगों को मौत के मुह में ढकेल दी थी। दूसरी सबसे बड़ी महामारी थी "स्पेनिश फ्लू" जो लगभग 1918-1920 में आई थी, जो 3साल में अपने साथ 5करोड़ लोगों को मार डाली थी।
विशेषज्ञों का मानना है कि यदि बहुत जल्द ही कोरोना का टीका खोज लिया जाएगा, तो भी टेस्टिंग, निर्माण और टीकाकरण करने में साल भर से कम नहीं लगेगा।
आज जरूरत है तो केवल:-
1- शरीर की रोग प्रतिरोधक क्षमता को बढ़ाए रखने की।
2- लक्षण दिखाई देने पर तत्काल एहतियात बरतने और उपचार के लिए कोरोना अस्पतालों जाने की।
3- न्यूनतम आवश्यक वस्तुओं का उपयोग करते हुए घर में ही रहने की।
4- प्रत्यक्ष/अप्रत्यक्ष फिजिकल डिस्टेंस बनाने की।
4- यदि किसी अत्यावश्यक काम से बाहर निकलना पड़े तो मास्क, रुमाल या गमछे से नाक और मुह को ढकें, हाथ में सेनेटाइजर लगाएं। अधिक समय तक यदि आपको घर से बाहर रहने की जरूरत है तो सेनेटाइजर अपने जेब में रखें और समय समय में लगाते रहें।
5- पारिवारिक, सामाजिक, सांस्कृतिक और धार्मिक आयोजन पर रोक लगाएं।
6- केवल सरकार के दिशा निर्देश पर ध्यान दें। अन्य स्त्रोत से प्राप्त जानकारी अफ़वाह हो सकती है, इसलिए इससे बचें; क्योंकि अफ़वाह हमेशा घातक होता है।
7- कोरोना के संबंध में सोशल मीडिया अथवा किसी अन्य माध्यम से प्राप्त जानकारी को शेयर करने से बचें; यदि आपके पास पर्याप्त कारण हो कि यह जानकारी सरकार द्वारा दी गई है तभी अन्य व्यक्ति को शेयर करें।
8- आपसे निवेदन है कि यदि आप सक्षम हों तो सरकार के रिलीफ फण्ड में दान करें अथवा अपने आसपास के जरूरत मंदों की सहायता करें; यदि आप मकान मालिक हैं तो किराएदार को किराए के लिए परेशान न करें, यदि आप सक्षम दुकानदार हैं तो आर्थिक रूप से कमजोर लोगों को पुराने उधारी चुकाने के लिए मजबूर न करें बल्कि जरूरत के आधार पर कम से कम अतिआवश्यक सामग्री उन्हें उधारी भी दें।
9- लॉक डाउन के दौरान समय का सदुपयोग करें, पूरे परिवार मिलकर चर्चा करें, अपने अनुभव शेयर करें, Books पढ़ें, Online माध्यम से कुछ सीखें, शिक्षा ग्रहण करें।
10- शिक्षकों और विशेषज्ञों से अनुरोध है कि वे यूट्यूब चैनल, फेसबुक लाइव इत्यादि के माध्यम से अपने स्टूडेंट्स के लिए काम करते रहें। छत्तीसगढ़ के शिक्षक सरकारी वेबसाइट CGSchool.in में अपना योगदान दें।
11- क्लास 1 से 12 के स्टूडेंट्स यूट्यूब में Bodhaguru चैनल के माध्यम से अपना पढ़ाई जारी रखें, छत्तीसगढ़ के स्टूडेंट्स cgschool में जाकर भी अपना पढ़ाई जारी रख सकते हैं।
12- प्रतियोगी परीक्षाओं की तैयारी करने वाले युवाओं के लिए भी अनेकों यूट्यूब चैनल हैं जिसके माध्यम से आप अपना तैयारी जारी रख सकते हैं।
13- संविधान और केंद्रीय व राज्य सरकार द्वारा लागू अधिनियम और नियमों का अध्ययन करें; आप चाहें तो साहित्य भी पढ़ सकते हैं।
14- स्वस्थ और निरोगी रहने के लिए पूरे परिवार मिकलर घर अथवा आंगन में ही योग और व्यायाम करें; ऐसा न भी करें तो आंगन, छत अथवा बालकनी में जाकर शरीर को धूप जरूर दें।
15- आज इतने बड़े संकट के बावजूद जो आपके सुरक्षा में लगे हैं, अर्थात चिकित्साकर्मी, सेना, अर्धसैनिक बल, पुलिसकर्मी, किसान और वैज्ञानिक यही सही मायने में ईश्वर हैं इनका आजीवन सम्मान करने का संकल्प लें।
16- सरकार सदैव कल्याणकारी होती है इसे स्वीकार करें और हैसियत के अनुसार सरकार का सहयोग करें।
17- मूलभूत आवश्यकताओं के अलावा अतिरिक्त्त चीजों के उपयोग में कमी लाने का संकल्प लें।
18- स्वच्छ वायु, स्वच्छ जल, भोजन, साफ सुथरे कपड़े और आवास, दाल चावल सब्जी रोटी जैसे भोज्य पदार्थ, चिकित्सालय और चिकित्साकर्मी, स्कूल कॉलेज और शिक्षक, वैज्ञानिक, विद्युत और जल आपूर्ति में लगे लोग, वैज्ञानिक, सेना, अर्धसैनिक बल, पुलिस, सरकार और समाजसेवी संगठन, इत्यादि आवश्यक हैं।
19- मानवता सर्वोपरि है। यदि जाति, वर्ण, धर्म, सीमा और धार्मिक स्थल यदि मानवता के खिलाफ हो जाएं तो इसका त्याग करें।
20- घर में रहें, जिंदा रहें।