रायपुर। बेटों के बुजुर्ग मां को फ्लैट में बंद करने के मामले में राज्य महिला आयोग ने संज्ञान लेते हुए एसपी ऑफिस से एक हफ्ते में मामले की जांच कर रिपोर्ट सौंपने को कहा है।
राज्य महिला आयोग ने घटना से संबंधित वीडियो फुटेज रायपुर एसपी ऑफिस तो भेजकर एक हफ्ते में जांच रिपोर्ट मांगी है। गौरतलब है कि, बीते 22 जनवरी को सरस्वती नगर के मारुति हाइट्स बिल्डिंग के फ्लैट में बेटे लकवाग्रस्त बूढ़ी मां को छोड़कर बाहर चले गए थे।
फ्लैट में मौजूद बूढ़ी औरत भूख-प्यास से तड़पती रही घर से आवाज आने पर पड़ोस में मौजूद लोगों और सामाजिक कार्यकर्ताओं ने पुलिस को सूचना दी जिसके बाद पुलिस ने मौके पर पहुंचकर घर का दरवाजा तोड़ा और घर में मौजूद बुजुर्ग महिला को पानी और नाश्ता कराया गया। महिला के बेटों की दलील है कि, घर शिफ्टिंग में व्यस्त होने की वजह से वो मां का ख्याल नहीं रख पाए और लकवा ग्रस्त होने की वजह से साथ नहीं ले जा सकते थे
रायपुर - आरआईटी कॉलेज ऑफ मैनेजमेंट द्वारा आयोजित इंटर स्कूल क्विज कम्पटीशन में 54 स्कूलों ने हिस्सा लिया जिसमे से सेमीफाइनल हेतु 17 स्कूल - महर्षि विद्या मंदिर, छत्तीसगढ़ पब्लिक स्कूल, रेडियंट वे स्कूल, डीपीएस, केपीएस, एस. एस. कालीबाड़ी स्कूल, सेंट पॉल बॉयज स्कूल, गुजराती स्कूल, भवन्स, सालेम, आरकेसी, जवाहर नवोदय विद्यालय, दानी स्कूल, कांगेर वैली, बालाजी विद्या मंदिर, संत ज्ञानेश्वर, मदर्स प्राइड स्कूल के टीम ने क्वालीफाई किया। इन 17 टीमों में से एस. एस. कालीबाड़ी, महर्षि विद्या मंदिर, कृष्णा पब्लिक स्कूल, राजकुमार कॉलेज एवं डीपीएस रायपुर के दो टीम ने फाइनल में प्रवेश किया।
आज इस इंटर स्कूल क्विज कम्पटीशन में मुख्य अतिथि के रूप में पूर्व विधायक व रायपुर के प्रथम महापौर स्वरूपचंद जैन एवं विशिष्ट अतिथि के रूप में द हितवाद रायपुर के यूनिट हेड अनिल पवार उपस्थित हुए। सर्व प्रथम विशिष्ट अतिथियों एवं क्विज मास्टर के रूप में पधारे छत्तीसगढ़ शासन के वरिष्ठ आईएएस अफसर सुब्रत साहू ने द्वीप प्रज्ज्वलित कर क्विज प्रोग्राम की शुरुवात किए।
इस विशेष मौके पर एमईएस के सचिव शैलेन्द्र जैन, संगीता जैन, संजय जैन, रिटकॉम के निदेशक जयेश कारिया, प्राचार्य डॉ समीर ठाकुर, कुलमोनी मोहन्ती, आशीष कुशवाहा, डॉ प्राची, डॉ सुचित्रा, डॉ अमित कश्यप तथा अन्य अध्यापक गण व विभिन्न स्कूलों के 250 से ऊपर विद्यार्थी उपस्थित हुए । इस विशेष मौके पर वरिष्ठ आईएएस व प्रिंसिपल सेक्रेटरी स्वास्थ सुब्रत साहू ने कहा कि आरआईटी कॉलेज ऑफ मैनेजमेंट (रिटकॉम) द्वारा आयोजित इंटर स्कूल क्विज कम्पटीशन से विद्यार्थियों की जिज्ञासा बढ़ेगी जिससे वे देश, विदेश, संस्कृति इत्यादियों के बारे में ज्ञान अर्जित कर पाएंगे तथा यह उन्हें भविष्य के विभिन्न प्रतियोगिता मूलक परीक्षाओं हेतु मददगार साबित होंगे। स्वरूपचंद जैन ने कहा कि महानदी एजुकेशन सोसाइटी (आरआईटी ग्रुप) हमेशा से विद्यार्थियों के अंदर छुपे हुए टैलेंट्स को बाहर निकालने हेतु अनेक प्रकार के आयोजन करती आ रही है जिसमे से यह इंटर स्कूल क्विज कम्पटीशन भी आयोजित किया गया जिससे विद्यार्थी अपनी भविष्य की तैयारी कर एक मूकाम हासिल कर पाए। शैलेन्द्र जैन ने कहा कि जितना आवश्यक नहीं है। आवश्यक है प्रतियोगिता में भाग लेना। इससे विद्यार्थियों के अंदर का डर समाप्त होता है और उनका पर्सनालिटी डेवेलप होता है और वे स्टेज फ्री होते हैं। हम आरआईटी ग्रुप हमेशा से छत्तीसगढ़ के विद्यार्थियों हेतु विभिन्न आयोजन करते हैं जिससे वे अपने आप को तैयार कर पाए। इस वृहद आयोजन को सफल बनाने में रिटकॉम के समस्त अध्यापकगण, विद्यार्थियों व स्टाफ ने कड़ी मेहनत की और रायपुर के विभिन्न स्कूलों को एक मंच पर लाया।
दिल्ली पब्लिक स्कूल की टीम - अर्णव मिश्रा, वेद सदानी एवं ओजस्वी खंडेलवाल ने 140.5 पॉइंट्स प्राप्त कर प्रथम हुए और उन्हें पुरस्कार स्वरूप 21 हजार कैश प्राइज एवं ट्रॉफी प्रदान किया गया। कृष्णा पब्लिक स्कूल की टीम - दीपायन भट्टाचार्या, सौम्या सेन एवं गौरजा एरोन ने 130 पॉइंट्स प्राप्त कर द्वितीय रहे और उन्हें 15 हजार कैश प्राइज व ट्रॉफी प्रदान किया गया। रेडियंट वे स्कूल की टीम - पार्थ यादव, राज सिंह एवं सुरजकांत कुंडू ने 30 पॉइंट्स प्राप्त कर तृतीय स्थान प्राप्त किये। उन्हें 10हजार कैश प्राइज व ट्राफी प्रदान किये गए।
रायपुर - रायपुर में नेशनल इंस्टिट्यूट ऑफ स्कूलिंग की 10वीं और 12वीं की ओपन परीक्षा में 7 मुन्ना भाइयों को पुलिस ने बुधवार को बीटीआई कॉलेज में परीक्षा देते रंगेहाथ पकड़ा।
खुलासा हुआ कि पैसे लेकर डिग्री गर्ल्स कॉलेज के सहायक प्रोफेसर और राजस्थान के दलाल समेत तीन लोगों ने असली परीक्षार्थियों के स्थान पर दूसरे लोगों को परीक्षा देने बैठाया था। पुलिस ने मास्टर माइंड समेत 9 लोगों को गिरफ्तार किया।
पहली बार राष्ट्रीय मुक्त विद्यालयीन शिक्षा संस्थान की राज्य ओपन परीक्षा मुन्ना भाई पकड़े गए हैं। पुरानी बस्ती सीएसपी कृष्ण कुमार पटेल ने बताया कि शंकर नगर बीटीआई कॉलेज में बुधवार दोपहर 2 बजे से शाम 5 बजे तक नेशनल ओपन स्कूल की 10वीं-12वीं की परीक्षा के दौरान सूचना मिली कि कुछ परीक्षार्थी दूसरे परीक्षार्थियों के स्थान पर परीक्षा दे रहे हैं। इस पर क्राइम ब्रांच एवं सिविल लाइन थाने की संयुक्त टीम ने छापा मारा।
टीम ने देवेंद्र कुर्रे, शिवम सिंह, सौरभ सिंह, सागर सिंह, शिव पहन, स्वाति वर्मा तथा स्वीटी सिंह को दूसरे के स्थान पर परीक्षा देते पकड़ा। उनके पास से फर्जी आई कार्ड एवं एड्रेस प्रूफ आदि जब्त किए गए हैं। प्रवेश पत्र में फोटो तो मुन्ना भाइयों की थी, लेकिन नाम दूसरे का था। परीक्षा केंद्र के प्रभारी डॉ. एके भट्ट की रिपोर्ट पर थाना सिविल लाइन में धारा 420, 467, 468, 471 और छत्तीसगढ़ परीक्षा अधिनियम 9, 10 के तहत प्रकरण दर्ज किया गया है।
रायपुर आदिवासी कांग्रेस के राष्ट्रीय उपाध्यक्ष मनोज मंडावी ने कहा है कि भाजपा की फिर से आदिवासियों की जमीन पर नियत खराब है। पहले तो आदिवासियों की जमीन पर डाका डालने की कोशिश रमन सिंह सरकार ने की है। जब यह कोशिश सफल नहीं हुई। कांग्रेस ने सड़क से सदन तक लड़ाई की है। आदिवासी समाज ने इसका विरोध किया। कांग्रेस ने इसका विरोध किया है। अब आदिवासियों को रिझाने के लिये अगर विकास की गाथा गाने की बात भाजपा नेताओं ने की है। अगर आदिवासियों के हित में भाजपा सरकार ने काम किया होता तो भारतीय जनता पार्टी की सरकार को गाथा गाने की आवश्यकता नहीं पड़ती, उनके आदिवासी हित के काम स्वयं अपनी गाथा गाते। लेकिन भाजपा सरकार ने लगातार आदिवासी हितों के खिलाफ काम किया है लगातार भाजपा सरकार ने, आदिवासियों की उपेक्षा की है, सभी आदिवासियों खासकर बस्तर में रहने वाले आदिवासियों को तो बेहद भय, आतंक और दबाव की परिस्थितियों में जीना पड़ता है। ऐसी परिस्थितियों में गाथा गाने की बात करके भाजपा ने मात्र और मात्र फिर से दिखावा और जुमलों की राजनीति की है। आदिवासी सम्मेलनों में भीड़ जुटाने के लक्ष्य पर तीखी प्रतिक्रिया व्यक्त करते हुये कांगेस ने कहा है कि भारतीय जनता पार्टी ने अपना लक्ष्य आदिवासियों को मदद पहुंचाने के लिये तय किया होता तो ज्यादा बेहतर होता, हम इतनी संख्या में आदिवासियों को जो वन के पट्टे रोक रखे है वो हम देंगे, हमने आदिवासियों को रोजगार देने का जो वादा किया था वो देने का पूरा करेंगे। भाजपा के राष्ट्रीय पदाधिकारी कितना भी बस्तर और सरगुजा का दौरा करले, कांग्रेस ने जिस तरीके से 5 साल तक आदिवासी हितों की लड़ाई लड़ी, कांग्रेस के छत्तीसगढ़ प्रभारी पीएल पुनिया स्वयं दो बार अनुसूचित जाति आयोग के राष्ट्रीय अध्यक्ष रहे, उत्तर प्रदेश के राज्य के मुख्य सचिव के पद पर लंबे अरसे तक रहे। आदिवासियों के बारे में और अनुसूचित जाति के बारे भाजपा से बेहतर समझ रखते है। भाजपा की आदिवासी विरोधी सोच स्पष्ट रुप से उजागर हो गयी है। भाजपा के राष्ट्रीय पदाधिकारी कितना भी बस्तर और सरगुजा कर दो कर लें, कांग्रेस ने 5 साल तक लगातार आदिवासी हितों की लड़ाई लड़ी। जिस तरह की लड़ाई प्रदेश कांग्रेस अध्यक्ष भूपेश बघेल, कांग्रेस विधायक दल के नेता टी.एस. सिंहदेव की अगुवाई में आदिवासी हित के लिये लड़ी गयी, उसकी कोई मिसाल नहीं।
रायपुर के बोरियाकला में स्थित जगद्गुरु शंकराचार्य आश्रम एवं भगवती राजराजेश्वरी मंदिर प्रांगण में द्विपीठ के पीठाधीश्वर परम पूज्य जगद्गुरु शंकराचार्य स्वामी स्वरूपानंद सरस्वती का 67 वां सन्यास दिवस बड़े उत्साह के साथ भक्तों ने मिलकर मनाया। इस उपलक्ष्य पर आश्रम प्रमुख ब्रह्मचारी डॉ इंदुभवानंद ने प्रातः गणेश पाठ किया तत्पश्चात भगवती राजराजेश्वरी को सहस्रनाम से अर्चन किया गया जिसमें प्रमुख रूप से योग आयोग के अध्यक्ष संजय अग्रवाल, एम.एल.पांडेय, कुसुम सिंघानिया, एल.पी.वर्मा, ज्योति नायर, नरसिंह चंद्राकर, डॉ शंकर पुष्पकार, आचार्य धर्मेन्द्र, आचार्य महेंद्र तिवारी, रत्नेश शुक्ल, शैलू नंदा, सोनू चंद्राकर उपस्थित हुए और सभी ने मिलकर भगवान भोलेनाथ का रुद्राभिषेक कर महाआरती किये और पूज्य शंकराचार्य स्वामी स्वरूपानंद सरस्वती के दीर्घ आयु की कामना किये। ब्रह्मचारी डॉ इंदुभवानंद ने आज के विशेष तिथि में कन्या पूजन व कन्या भोज भी करवाये तथा उपस्थित सभी भक्तों ने आशीर्वाद प्राप्त किया। शंकराचार्य आश्रम के कार्यरत सदस्य व प्रवक्ता पं सुदीप्तो चटर्जी " रिद्धीपद " ने उपरोक्त जानकारी प्रदान किये और कहा कि पूज्य शंकराचार्य स्वामी स्वरूपानंद सरस्वती समूचे भारत मे सबसे वरिष्ठ सन्यासी हैं जो 94 वर्ष की आयु में दो पीठों के साथ साथ सनातन धर्म की शिक्षा दे रहे हैं और उनकी रक्षा हेतु अन्य राज्यों का भ्रमण भी करते हैं तथा वेद वेदांग संस्कृत विद्यालय का संचालन अपने सभी आश्रमों में करते हैं।