जांजगीर चाम्पा:- भले ही जांजगीर चांपा संसदीय क्षेत्र से रवि भारद्वाज को पिता स्व परस राम भारद्वाज के विरासत में मिली राजनीति से कांग्रेस से टिकट तो फिलहाल मिल गई मगर क्या वो सीट को जीत कर कांग्रेस की झोली में डाल पाएंगे। क्योकि रवि भारद्वाज का राजनीति में खुद का कोई वजूद नही है जो भी पिता की विरासत में मिली देन है। आपको बता दें कि टिकट मिलने से पहले रवि भारद्वाज क्षेत्रीय किसी भी कार्यक्रम में लगभग वो सक्रिय नहीं थे। लेकिन जैसे ही टिकट मिला नेताजी जनसंपर्क में जुट गए। वहीं कांग्रेस के कई कर्मठ कार्यकर्ताओं की अनदेखी भी देखने को मिल रही है जिसकी वजह से पार्टी के अंदर अंतर्कलह बनी हुई है।क्योंकि आपको सभी कार्यक्रमो में नोकझोंक देखने को मिल जाएगा।
जांजगीर चांपा:- जांजगीर चांपा संसदीय क्षेत्र से कांग्रेस ने रवि भारद्वाज पर अपना भरोसा जताते हुए भले उनको कांग्रेस से टिकट तो दे दिए मगर रवि भारद्वाज की बात की जाए तो क्षेत्र में उनका खुद का जनाधार वजूद नहीं है। उनका जनाधार जो भी है तो विरासत में मिली स्वर्गीय परसराम भारद्वाज का जनाधार एवं कांग्रेस सरकार के ही दम पर वोट मांग रहे हैं। दरसल में की जमीनी एवं जुझारू कांग्रेस के कई कर्मठ नेता एवं कार्यकर्ता टिकट की आस लगाए बैठे थे मगर उन सब को टिकट ना देकर रवि भारद्वाज को टिकट मिला समझ से परे है। जिसकी वजह से पार्टी में अंदरूनी नाराजगी भी देखने को मिल रही है पार्टी के कई कर्मठ कार्यकर्ताओं को कई कार्यक्रम में पूछा तक नहीं जा रहा है। वहीं रवि भारद्वाज का कहना है कि उनको टिकट पार्टी में पिछले कई वर्षों से मेहनत करने के बाद मिला है लेकिन लोगों की माने तो राजनीति में कई वर्षों से सक्रिय थे ही नहीं। वही रवि भारद्वाज अपने पिता स्वर्गीय परसराम भारद्वाज के नाम पर वोट मांग रहे हैं साथ ही साथ प्रदेश में कांग्रेस सरकार की उपलब्धि गिना कर वोट मांग रहे हैं मगर जांजगीर-चांपा संसदीय क्षेत्र की बात की जाए तो उनका खुद का वजूद नहीं है। अब आगे देखना होगा कि जांजगीर-चांपा संसदीय क्षेत्र की जनता इन पर भरोसा जताती है या फिर नहीं क्योंकि इनका राजनीतिक क्षेत्र में खुद कि अपनी पहचान नहीं है।
नदीम खान @ BBN24
भाटापारा -- ग्राम पंचायत बिटकुली में पूर्व विधायक चैतराम साहू के निर्देशानुसार युवा नेता विनोद देवांगन के नेतृत्व में रायपुर लोकसभा प्रत्यासी ,प्रमोद दुबे का जोशीला स्वागत ग्राम पंचायत बिटकुली के युवाओ के द्वारा किया गया व रैली के रुप मे जन सम्पर्क करते कांग्रेस के पक्ष में ओट मांग ते हुवे साथ मे जिला कांग्रेस कमिटी अध्यक्ष दिनेश यदु,छ, ग,प्रदेश कांग्रेस सदस्य सतीस अग्रवाल विधायक प्रत्यासी रहे सुनील महेश्वरी अनुसासन समिति अध्यक्ष रमेश यदु प्रदेश कांग्रेस सचिव शुशील शर्मा वरिष्ट नेता ईश्वर सिंग ठाकुर अरुण यदु,जिला अध्यक्ष अल्पसंख्यक जसकरण सिंह राणा, सत्यनरायण ठाकुर ब्लाक ग्रामीण ब्लाक अध्यक्ष भरत वर्मा पूर्व जनपद अध्यक्ष बंटी शर्मा,वरिष्ठ नेता लष्मी नरायन शर्मा,सचिन शर्मा,सेवा दल नेता विनोद यदु,महिला कांग्रेस साहू,शहर सचिव संगीता नत्थानी,पूर्व लोकसभा उपाध्यक्ष लालू मानिकपुरी ,युवा नेता जग्गा राव,विक्की ठाकुर,जनपद सदस्य ध्रुव,,पूर्व विधानसभा अध्यक्ष युवा कांग्रेस इंटक राजा तिवारी,युवा कांग्रेस उपाध्यक्ष नरेंद्र ब्रम्हाकर,सत्यजीत सेन्डे,nsui नेता आकिब मेमन,केदार मिश्रा,आडिल चनिजा,हरीश लहरे ,राजा यादव,बलदाऊ यादव,मनीष पंजवानी, लोकेश यादव,महेंद्र सेन,रवि लहरे,व सैकड़ो वरिष्ठ जन व युवा साथी बिटकुली जनआशीर्वाद रैली में शामिल रहे ||
भाटापारा पहुचे रायपुर लोक सभा कांग्रेस प्रत्याशी प्रमोद दुबे का बडा बयान कहा चुनाव मै नही लड रहा हु , चुनाव जनता लड रही है, लेकिन वोट मै अपने नाम से मांग रहा हॅु भारतीय जनता पार्टी अपने नाम से वोट नही मांगती । सांसद बनुनगा तो भाटापारा को रायपुर शहर जैसे बना दुंगा ।
आप को बता दे कि रायपुर लोक सभा प्रत्याशी प्रमोद दुबे भाटापारा पहुचे और लोगो से मुलाकात की इस दौरान जब उनसे पुछा गया कि हमेशा जनता को सांसद से बहुत उम्मीद रहती है, आप सांसद बनोगे तो भाटापारा क्षेत्र वासियो को क्या सौगात दोगे ?
तो उन्होने गोलमोल जवाब देते हुए कहा की चुनाव मै नही लड रहा हुॅ चुनाव जनता लड रही है, लेकिन सबसे बडी बात यह है कि वोट मै अपने नाम से मांग रहा हॅू, लेकिन भारतीय जनता पार्टी के लोकसभा प्रत्याशी नही कर सकता,
मै सांसद बना तो भाटापारा को रायपुर शहर जैसे बना दुंगा
आप को बता दे कि जब प्रमोद दुबे से पुछा गया कि भाटापारा मे कांग्रेसी खंड खंड मे बटे है उन्हे लोकसभा के लिए कैसे एकत्र करेंगे तो उन्होने पुरा ठीकरा भाजपा पर फोडते हुए कहा कि कांग्रेसी एक है खंड खंड मे तो विजेपी बटी हुई है इसलिए आए दिन विजेपी नेताओ मे कुर्सी फेको कुर्सी तोडो संास्कृतिक कार्यक्रम चलते रहता है
भाजपा ने घोषणा पत्र नहीं जुमला पत्र जारी किया
कांग्रेस के घोषणा पत्र में देश के करोड़ों लोगों के विचारो का समावेश
भाजपा का घोषणा पत्र सिर्फ एक आदमी के मन की बात
भाजपा के घोषणा पत्र पर प्रदेश कांग्रेस के महामंत्री एवं संचार विभाग के अध्यक्ष शैलेश नितिन त्रिवेदी ने त्वरित प्रतिक्रिया देते हुये कहा कि आज जारी भाजपा का घोषणा पत्र स्पष्ट बता रहा है कि कांग्रेस के लिए देश के लोग महत्वपूर्ण हैं और भाजपा के लिए अपना चेहरा। हमारे घोषणा पत्र में देश के करोड़ों लोगों के विचारों का समावेश है, जबकि भाजपा के घोषणा पत्र में सिर्फ एक व्यक्ति के “मन की बात“। अब देश अपने “मन का फैसला“ सुनाएगा।
भाजपा ने अपने घोषणा पत्र का संकल्प पत्र नाम दिया है। भाजपा संकल्पों का क्या हाल करती है हम छत्तीसगढ़ के लोग बखूबी जानते हैं समझते हैं।
भारतीय जनता पार्टी को घोषणा पत्र जारी करने के बजाय माफी पत्र देश के मतदाताओं के प्रति अपने अपराधों के लिए जारी करना चाहिए था जिसके कारण 45 वर्ष में सबसे ज्यादा बेरोजगारी अर्थव्यवस्था की बदहाली बड़ी संख्या में सुरक्षा जवानों के मारे जाने की घटनाएं और किसान आत्महत्या की घटनाओं में देश में 44 प्रतिशत की वृद्धि है।
अभी तक देश ने 2014 के भाजपा घोषणा पत्र की सारी बातों के रूप में भाजपा के जुमलों को ही देखा है। युवाओं के लिए दो करोड़ नौकरियों का जुमला क्रमांक 1, अच्छे दिन जुमला क्रमांक 2, काले धन की देश में वापसी और सब के खातों में 15 लाख जुमला क्रमांक 3, 100 स्मार्ट सिटी जुमला क्रमांक 4, शिक्षा बजट जुमला क्रमांक 5, महंगाई और बेरोजगारी पर रोक जुमला क्रमांक 6, भ्रष्टाचार पर जुमला क्रमांक 7 ऐसे ही अनेक जुमलों के बाद आज जारी किया गया भारतीय जनता पार्टी का घोषणा पत्र नहीं जुमला पत्र है।