दंतेवाड़ा - मिलिट्री प्लाटून नंबर 26 की महिला डिप्टी कमांडर को किया गिरफ्तार। गिरफ्तार महिला माओवादी पर था 8 लाख का ईनाम महिला नक्सली का नाम कोवासी मंगली। कटेकल्याण एरिया में थी सक्रिय। मुखबिर की सूचना पर दंतेश्वरी महिला कमांडो, डीआरजी, सीआरपीएफ की संयुक्त टीम ने मेंडोली से किया गिरफ्तार ।गिरफ्तार महिला 2013 से नक्सल संगठन से जुड़ कर कई बड़ी वारदातो में थी शामिल। सुकमा जिले में भी पुलिस को मिली बड़ी सफलता। जानकारी के अनुसार विस्फोटक पदार्थ के साथ 5 नक्सली आरोपी गिरफ्तार । एलाड़मड़गु, रेगाड़गट्टा के जंगलों से हुई गिरफ्तारी। 20 मीटर वायर,12 नग पेंसिल सेल, 03 नग जिलेटिन,व 1 नग काला पिट्ठू बैग भी बरामद। DRG के जवानों को मिली सफलता। सुकमा के भेज्जी थाना क्षेत्र का मामला।
बलौदाबाजार /सिमगा के ग्राम करेली में उर्मिला उर्फ पिंकी वर्मा उम्र 26 वर्ष एवं गगन वर्मा उम्र 5 वर्ष की आग से जलकर मौत होने की ,घटना की सूचना पुलिस अधीक्षक अतिरिक्त पुलिस अधीक्षक एवं अनुविभागीय अधिकारी पुलिस को दिया गया तथा विधि विज्ञान रायपुर के विशेषज्ञों को सूचना दिया गया मौका घटना स्थल ग्राम करेली में पुलिस अधीक्षक कमल, के0बी0 द्विवेदी ,एफएसएल के वैज्ञानिक डॉक्टर समीर डॉक्टर एस0के0 वर्मा की टीम के साथ मौके पर जाकर तुरंत मामले की छानबीन शरू किया गया. घटना स्थल निरीक्षण से ही मामला प्रथम दृष्टया हत्या का प्रतीत हुआ जिस पर मृतिका के सास ससुर एवं मायके पक्ष का व ग्राम करेली के पडोसी लोंगों से पुछताछ करने पर मृतिका उर्मिला के सगे देवर लक्ष्मण वर्मा के द्वारा हत्या करने का प्रथम दृष्टया साक्ष्य पाये जाने पर धारा 302, 201 भादवि का मामला पंजीबद्ध कर विवेचना में लिया। आरोपी से पूछताछ मेंअपना जुर्म कबूल करते हुए बताया की करीब दो तीन साल से जमीन जायदाद के लालच में आरोपी लक्ष्मण वर्मा मृतिका उर्मिला वर्मा 26 वर्ष जो उसकी भाभी थी तथा गगन वर्मा 5 वर्ष जो उसका भतीजा था दोनो की हत्या करने की योजना बना रहा था और योजना को अंजाम देने एक माह पूर्व गांव सोसायटी से 5 लीटर मिट्टी तेल लाकर घर में रख लिया था और जब मृतिका की सास-ससुर अपने ईलाज के लिए 15 दिन पूर्व से रायपुर एडमिट हुए तब मृतिका व बच्चे को अकेला पाकर तिल्दा पेट्रोल पम्प से 5 लीटर पेट्रोल लाया और रात 02:00 बजे सोते समय घर के पटाव जो मिट्टी व लकडी के मियार पट्टा से बने छत से मिट्टी हटाकर छेद बनाया और मिट्टी तेल करीब तीन लीटर कमरे में गिरा दिया व डेढ़ लीटर को लकडी में फैलाया फिर अपने घर आया और पहले से रखा 5 लीटर पेट्रोल व माचिस लेकर परछी तरफ से कमरे के दरवाजा के पास छेद से 5 लीटर पेट्रोल को कमरा अंदर बहा दिया और आग लगाकर उसकी भाभी उर्मिला और भतीजा गगन के मरने तक लगभग 20 मिनट इंतजार किया फिर अपना नाम न हो कहकर साक्ष्य छूपाने की आशय से अपने पड़ोसी बडे पिताजी देवसिंग ग्राम कोटवार पूरनदास मानिकपुरी को घर बुलाकर उनके सामने दरवाजा को खोला व पानी डाला आरोपी लक्ष्मण वर्मा घटना में उपयोग किये मिटटी तेल के जरकीन को अपने घर के सिडही के नीचे छुपाकर रखना ना तथा पेट्रोल वाला जरकीन को घटना स्थल मृतिका के कमरे के चौखट में फेंककर जला देना बरामद करने की बात बताया आरोपी के निशान देही पर मिट्टी तेल युक्त जरकीन को और जले हुए पेटोल जरकीन के अवशेष का जप्त किया गया आरोपी के विरूद्ध हत्या करने और साक्ष्य छुपाने का पर्याप्त साक्ष्य पाये जाने के कारण रात 09:30 बजे गिरफ्तार किया गया। वही मृतिका उर्मिला और बच्चा गगन का शव अत्यधिक जले होने से सामुदायिक स्वास्थ्य केन्द्र में पी.एम. नही होने से मेडिकल कॉलेज रायपुर रिफर किया गया है।
डीजल चोरचोरी की इस वारदात से दो दिन पहले ही गांव में दो ट्रकों से 600 लीटर डीजल की चोरी हुआ था. इसके बाद गिधौरी थाना क्षेत्र के कुम्हारी गांव में फिर से दो ट्रकों की टंकी तोड़कर अज्ञात चोरों ने लगभग 400 लीटर डीजल चोरी कर लिया.पुलिस से मिली जानकारी के मुताबिक इन वारदातों के पीछे डीजल चोर गिरोह का हाथ है, जो लगातार क्षेत्र में चोरी की वारदातों को अंजाम दे रहे हैं. चोर गिरोह का आतंकये सभी चोर कार में आते हैं और ट्रकों से डीजल चोरी कर फरार हो जाते हैं. साथ ही ये चोर एक बार में डीजल चोरी नहीं करते बल्कि चार बार में डीजल चोरी करते हैं, जिससे आशंका जताई जा रही है कि ये चोर आस-पास के ही हैं.
बिलासपुर–शहर में रहकर पढ़ाई करने वाली छात्रा को उसके प्रेमी ने मौत के घाट उतार दिया, मामला सरकंडा थाना क्षेत्र का है बिल्हा की रहने वाली प्रियंका श्रीवास शहर में अपने चाचा के यहाँ रहकर सरकंडा क्षेत्र के कॉलेज में पढ़ाई कर रही थी वही कोनी में रहने वाले कृष्णा तिवारी उर्फ डब्बू तिवारी से प्रेम प्रसंग चल रहा था। बताया जा रहा है कि युवक अपनी प्रेमिका से शादी करना चाहता था, आज दोपहर दोनों राजस्व कॉलोनी में मिले, उनके बीच किसी बात को लेकर विवाद हुआ, और आक्रोश में आकर आशिक युवक ने चाकू से ताबड़तोड़ वार कर उसको मौत के घाट उतार दिया है। घटना को अंजाम देकर आरोपी युवक वहाँ से भाग गया।।घटना शाम की बताई जा रही है। पुलिस मौके पर पहुँचकर कार्यवाही में जुट गई है।अभी तक आरोपी पुलिस की पकड़ से बाहर है जिसकी बिलासपुर पुलिस तलाश कर रही है।।
पेंड्रा रोड उप जेल के अंतर्गत एक विचाराधीन कैदी रघुनाथ की संदिग्ध परिस्थितियों में मौत हो गई कैदी को 2 दिन पूर्व ही गिरफ्तार कर जेल दाखिल किया गया था गिरफ्तारी के बाद से लगातार तबीयत बिगड़ती चली गई और कल रात जब उसकी तबीयत अचानक ज्यादा बिगड़ी तब उसे बिलासपुर रिफर किया गया जहां रतनपुर के पास एंबुलेंस में ही उसकी मौत हो गई। परिजनों ने मौत के पीछे पुलिस पिटाई और जेल प्रशासन पर लापरवाही का आरोप लगाया है, वही जेल के चिकित्सक की माने तो जेल दाखिले के पूर्व डॉक्टरी परीक्षण में लापरवाही बरती गई,जिससे 2 दिनों के भीतर उसकी मौत हो गई।
देवगंवा के रघुनाथ को जिसके खिलाफ अपराध क्रमांक4/16 व 82/16 दर्ज था,उसके नाम गिरफ्तारी व स्थायी वारंट था, खबर मिलने पर की वह यहीं है उसे पकड़ा गया,व माननीय न्यायालय के समक्ष प्रस्तुत किया गया,जहां माननीय न्यायालय के आदेश पर उसे जेल भेजा गया,जेल भेजने से पहले मेडिकल जांच हुई,जिसमे वह फिट पाया गया।