जांजगीर चापा : ट्रेलर ने दादी पोते को कूचला दोनों की मौके पर ही दर्दनाक मौत, फिर एक बार बिर्रा पुलिस कि लापरवाही आई सामने
3 किलोमीटर तक लंबा जाम
वहीं घटना के बाद आक्रोशित लोगों ने मुख्यमार्ग में चक्काजाम कर दिया जिससे आवाजाही पूरी तरीके से बंद हो गई ट्रकों कि लंबी कतरा लग गई
बिर्रा पुलिस कि लापरवाही
वहीं एक बार फिर बिर्रा पुलिस कि लापरवाही सामने आई हैं,बिर्रा पुलिस सूचना के बाद भी नहीं पहुंचने पर लोग आक्रोशित होने लगे।112 की टीम बिर्रा पुलिस से पहले पहुंच चुकी थी जबकि घटना थाना से महज 400 मीटर कि दूरी पर हुई थी, इससे पहले भी दशहरे में ट्राफिक व्यवस्था को लेकर लापरवाही सामने आई थी जिसमें काफी किरकिरी हुई थी,वहीं अवैध शराब विक्रेताओं पर कार्यवाही नहीं करने समेत अनेक मामले सामने आये थे अब देखना होगा कि उच्च अधिकारियों द्वारा लापरवाही बरतने पर फिर अभयदान दिया जाता है या फिर कोई कार्यवाही कि जाती हैं
वहीं उच्चाधिकारियों द्वारा मुआवजे दिलाए जाने के बाद चक्काजाम लगभग 10 बजे हटा।मार्ग में जाम की स्थिति बनी रही।बिर्रा पुलिस ने औपचारिकता पूरी कर शव परिजनों को सौंपा गया।तात्कालिक सहायता शसन से 50 हजार रूपये दी गई।दादी-पोते का स्थानीय मुक्तिधाम में एक साथ अंतिम संस्कार किया गया।
ओवरलोडिग भारी वाहनों के कारण दुर्घटना
शिवरीनारायण-बिर्रा-रायगढ मार्ग में चमचमाती सड़क पर ओवरलोडिग भारी वाहन तेजरफ्तार से फर्राटे भर रहे हैं, ओवरलोडिग वाहन पर कार्यवाही नहीं होने के कारण आयदिन हादसे होते रहते हैं, जिसका खमियाजा लोगों को जान गवाकर उठाना पड़ रहा है