कोचिंग डिपो बिलासपुर में स्वैच्छिक रक्त-दान शिविर का हुआ आयोजन
अजीत मिश्रा @ BBN24
साउथ ईस्ट सेंट्रल रेलवे मजदूर कॉंग्रेस, बिलासपुर द्वारा कोचिंग डिपो बिलासपुर में स्वैच्छिक रक्त दान शिविर का आयोजन छत्तीसगढ़ आयुर्वेदिक संस्थान (सिम्स), बिलासपुर के सहयोग से किया गया। इस अवसर पर अपर मंडल रेल प्रबंधक, श्री सौरभ बंदोपाध्याय, मुख्य चिकित्सा अधीक्षक डॉ जी.के.चक्रवर्ती, साउथ ईस्ट सेंट्रल रेलवे मजदूर कॉंग्रेस के जोनल महासचिव श्री के.एस.मूर्ति, अध्यक्ष श्री तपन चटर्जी, वरि.मंडल यांत्रिक इंजीनियर(समन्वय) श्री ललित धुरंधर, वरिष्ठ मंडल कार्मिक अधिकारी श्री उदय कुमार भारती, उपाध्यक्षा, सेक्रो श्रीमती बनश्री बंधोपाध्याय व अन्य अधिकारीगण उपस्थित थे।
अतिथियों के स्वागत पश्चात् शिविर का शुभारंभ मुख्य अतिथि श्रीमती सुषमा राजगोपाल, अध्यक्ष, सेक्रो, बिलासपुर मंडल द्वारा किया गया। शिविर में श्री बी कृष्ण कुमार, मंडल समन्वयक, बिलासपुर द्वारा रक्तदान शिविर के उद्देश्य के बारे में विस्तारपूर्वक जानकारियां दी गई।
इस अवसर पर अपने उद्बोधन में श्रीमती सुषमा राजगोपाल ने इस कार्यक्रम की सराहना करते हुए उन्हें इस शुभ अवसर पर बुलाने के लिए धन्यवाद दिया। उन्होंने कहा कि मजदूर कांग्रेस अनेक सामाजिक कार्यक्रमों का आयोजन कर कर्मचारी हित में बेहतर कार्य कर रही है। इस पुनीत कार्य के आयोजन के लिए उन्हें बधाई दी। मंडल रेल प्रबंधक श्री आर.राजगोपाल ने इस सराहनीय कार्य के लिए बधाई दी तथा भविष्य में इसप्रकार के आयोजन करते रहने के लिए प्रेरित किया। उपस्थित सभी द्वारा स्वैच्छिक रक्तदान शिविर की सराहना की गई।
इस अवसर पर लगभग 50 से अधिक रेलवे के अधिकारियों एवं रेलकर्मियों द्वारा स्वैच्छिक रक्त-दान किया गया जिसमें महिला कर्मचारी भी शामिल थीं।
शिविर को सफल बनाने में साउथ ईस्ट सेंट्रल मजदूर कॉंग्रेस के जोनल उपाध्यक्ष आशुतोष स्वर्णकार, केंद्रीय कोषाध्यक्ष दिलीप कुमार स्वाइन, संयुक्त महामंत्री लक्ष्मण राव , शाखा सचिवगण गौरीशंकर आईच, डीडी महेश, लोकनाथ पटेल,एमडब्ल्यू इस्लाम, बालकृष्ण बंगारी मजदूर कांग्रेस के अन्य सक्रिय पदाधिकारी आरके यादव, धीरज गुलहरे, विशाल दमाई ,के व्ही जगदीश राव, एम रवि , विश्वनाथ काशी, अजीत कुमार गौतम, पंकज कुमार सिंह, उत्तम कुमार, विनोद बावसकर, आनंद कृष्णन आदि ने महत्वपूर्ण निभाई।