आशीष कश्यप
शिवरीनारायण लायनेस स्मार्ट क्लब द्वारा गायत्री मंदिर परिसर में महिला दिवस हर्षोल्लास के साथ मनाया गया इस अवसर पर गायत्री मंत्रोच्चारण, दीप प्रज्वोलन एवं नारी जगरण भजन भाईयों एवं बहनों द्वारा प्रस्तुत किया गया। अध्यक्ष लायनेस द्रौपती केशरवानी के उद्बोधन का मुख्य विषय महिला स्वावलम्बन एवं बेटी बचाओं बेटी पढ़ाओं था। ऑगनबाड़ी कार्यकर्ताओं को तिलक लगाकर पुष्पगुच्छ एवं श्रीफल से सम्मानित कर दायरी पेन उपहार स्वरूप दिया गया क्यों कि बच्चो एवं महिलाओं के सम्पूर्ण स्वास्थ्य की जानकारी ऑगनबाड़ी बहनों द्वारा दी जाती है।
इनकी भूमिका मुख्य होती है। इस अवसर पर कोषाध्यक्ष ला0 सुमन शर्मा , उपाध्यक्ष शिखा अगं्रवाल, सरला केंशरवानी, कृष्णा शर्मा, राजिम, विजय, अरूण प्रभुवा, रजनी वैष्णव मीना पवार आदि सदस्यों की उपस्थिति में कार्यक्रम सम्पन्न हुआ।
रायपुर। गुढिय़ारी थाना क्षेत्र के गोपाल नगर में अचानक निर्माणाधीन दीवार की धसकने से झोपड़ी में सो रहे एक युवक व बच्ची को चोट आई है। जिसे उपचार के लिए अस्पताल में भर्ती किया गया है। बता दे कि गोपाल नगर के रेलवे ट्रेक के किनारे छोटी-छोटी झोपड़ी बनी रही हुई है वहीं नगर निगम द्वारा रेलवे ट्रेक के किनारे 11-12 फीट की दीवार खड़ी की गई है। बताया जाता है कि अचानक तड़के 3 बजे दीवार धस गई और वहां स्थित झोपडिय़ों में गिर गई। जिससे वहां रहने वाला दिलीप यादव (49) के दोनों पैर में चोट आई है। वहीं पड़ोस में रहने वाली 6 वर्षीय बच्ची मेघा तांडी को चोट आई है। घटना की सूचना पर नगर निगम व पुलिस की टीम मौके पर पहुंच गई है। घायलों को उपचार के लिए अस्पताल में भर्ती किया गया है। वहीं नगर निगम मलबा हटाने की काम कर रही है।
शनि सूर्यवंशी
पकरिया (BBN24) - अकलतरा विकासखंड अंतर्गत ग्राम पंचायत पकरिया झूलन में बांके बिहारी मिनरल्स क्रेशर की मनमानी थमने का नाम ही नहीं ले रहा है पहले तो शासन के नियमों को ताक पर रहकर क्रेसर खोल दिया गया जब ग्रामीणों ने इसकी शिकायत कलेक्टर से भी की फिर भी क्रेशर संचालक के ऊपर किसी प्रकार की कोई कार्यवाही नहीं हुई। जिसके कारण क्रेशर संचालक मनमानी कर रहे हैं ताजा मामला पकरिया झूलन के मेन रोड नहर के पास का है जहां पर क्रेशर संचालक के द्वारा अपनी वाहन में मिट्टी को लाकर शासकीय जमीन पर सड़क नहर के बीच जमीन पर डंप किया गया जब डंप किया जा रहा था तब उनकी गाड़ी अनियंत्रित होकर पलट गई जिससे अकलतरा पामगढ मार्ग से आने वाली गाड़ियों की लंबी कतार लग गई जिससे काफी समय तक आवागमन बाधित रही तभी वहां क्रेशर का संचालक पहुँचा और अपने क्रेशर से आनन-फानन में तुरंत जेसीबी बुलाकर गाड़ी को उठाया गया लेकिन गाड़ी उठाने तक दोनों ओर गाड़ी की लंबी कतार लग गई थी क्रेशर संचालक के पास ना तो ग्राम पंचायत से किसी प्रकार की कोई अनुमति ली गई है डंपिंग के लिए और ना ही ग्राम पंचायत को अवगत कराया गया है।
ग्रामीण पहले ही क्रेशर के मामले को विरोध कर चुके है
ज्ञात हो कि जिस समय क्रेसर स्थापित होने वाला था उस समय ग्राम पकरिया के ग्रामवासी ने सरपंच के साथ कलेक्टर परिसर में जाकर क्रेसर नहीं खोलने के लिए आवेदन प्रस्तुत किए थे लेकिन उसके बावजूद भी जिला प्रशासन ने उसे वहां खोलने की मंजूरी दे दी जिसके कारण ग्रामवासी काफी नाराज है।
बिना ग्राम पंचायत के अनुमति से डंपिंग किया जा रहा मिट्टी
क्रेशर संचालक की मनमानी इस कदर है कि वे ग्राम पंचायत के सरपंच से किसी प्रकार की कोई मंजूरी ही नहीं लिया उसके बावजूद भी शासकीय जमीन पर अवैध रूप से मिट्टी की डंपिंग किया जा रहा है जिससे प्रतीत होता है कि क्रेशर संचालक को ग्राम पंचायत के नियमों और शासन के नियमों से कोई सरोकार ही नहीं है।
मीडिया के द्वारा मुझे जानकारी मिला तब मैंने इसकी जानकारी लिया तो पता चला कि पकरिया क्रेसर संचालक के वाहन द्वारा शासकीय जमीन पर मिट्टी डंपिंग किया जा रहा जो कि गैरकानूनी है। इस मामले को मेरे द्वारा संबंधित अधिकारियों को अवगत कराया जाएगा ।
मनीष कुमार सिंगसार्वा
सरपंच, पकरिया झुलन
NEWS EDIT BY - @YASH LATA
भाटापारा 08 मार्च 2019 दक्षिण पूर्व मध्य रेलवे रायपुर रेल मंडल के भाटापारा स्टेशन पर एस्केलेटर कार्य के भूमि पूजन का शुभारंभ माननीय सांसद रमेश बैस जी द्वारा किया गया । विधायक शिवरतन शर्मा , अध्यक्ष नगर पालिका डॉ मोहन बांधे की उपस्थिति में संपन्न हुआ ।
इस अवसर पर मंडल रेल प्रबंधक कौशल किशोर सहित मंडल के अन्य अधिकारीगण, सांसद छाया वर्मा के प्रतिनिधि राम डिडवानी,जेडआरयूसीसी एवं डीआरयूसीसी के सदस्य जिला पंचायत अध्यक्ष पूनम मारकंडे उपस्थित रही।
भाटापारा स्टेशन पर एस्केलेटर के निर्माण से यहां के वृद्धजनों एवं दिव्यांगजनों , महिलाओ को सफर के दौरान एक प्लेटफार्म से दुसरे प्लेटफार्म पर आने में सुविधा होगी।
मंडल रेल प्रबंधक कौशल किशोर ने सभी अतिथियों का स्वागत किया एवं अपने स्वागत भाषण में रायपुर रेल मंडल द्वारा भाटापारा स्टेशन में किए गए विकासात्मक कार्यों के बारे में बताया । रायपुर मंडल के अन्य स्टेशनों में भी एस्केलेटर लगाये जाने की बात कही।
माननीय सांसद रमेश बैस जी ने उपस्थित सभी लोगों का आभार व्यक्त करते हुए भाटापारा में एस्केलेटर लगाने एवं आजाद हिंद के स्टॉपेज कराने एवं रेलवे के और भी अन्य विकासात्मक कार्य कराए जाने के लिए रेल प्रशासन को धन्यवाद दिया रेलवे द्वारा किए जा रहे कार्यों की सराहना की माननीय विधायक शिवरतन शर्मा ने भाटापारा स्टेशन पर हुए रेलवे के कार्यों के विकास क्रम को दोहराया और रेलवे द्वारा किए गए उल्लेखनीय कार्यों को जनता के समक्ष रखा अन्य सभी अतिथियों ने एस्केलेटर लगाए जाने की भूरी भूरी प्रशंसा की।
कार्यक्रम के पश्चात जनप्रतिनिधियों ने भाटापारा स्टेशन पर चल रहे विकासात्मक कार्यों को मंडल रेल प्रबंधक के साथ में निरिछाण भी किया
बलौदाबाजार जिले में स्थापित सीमेंट संयंत्रो के द्वारा लगातार स्थानीय बेरोजगारों की उपेक्षा को लेकर जनता में खासी नाराजगी देखने को मिल रहा है. आज भी इसी बात को लेकर बलौदाबाजार विधायक प्रमोद शर्मा ने ग्राम रसेडा में स्थित नुवोको सीमेंट कंपनी के विरूद्ध जमकर आक्रोश जताया और गेट के सामने धरने पर बैठे रहे. काफी हंगामे के बाद प्रमोद शर्मा ने कंपनी और स्थानीय प्रशासन को साफ शब्दों में कहा कि यदि 15 दिनों के भीतर कंपनी हमारी बातों को पूरा नहीं करती है, तो इससे बड़ा जन आंदोलन होगा और उसकी सारी जिम्मेदारी कंपनी प्रबंधन और जिला प्रशासन की होगी.
विधायक ने कहा कि जमीन हमारी जल हमारा पत्थर हमारा और रोजगार पाए बाहरी, प्रदेश ये अन्याय बर्दाश्त नहीं होगा. हमारे स्थानीय लोगों को रोजगार के साथ ग्रामीण लोगों को उनकी मूलभूत सुविधाएं 15 दिन के अंदर प्रदान करे. वहीं आंदोलनरत ग्रामीणों ने बताया कि कंपनी द्वारा उन्हें मूलभूत सुविधाएं प्रदान नहीं की जा रही है. कपंनी जमीन तो ले ली है पर नौकरी नहीं दे रही है. गोद ग्रामो में न ही पानी सप्लाई है और न ही साफ सफाई के साथ स्वास्थ्य की देखरेख कर रही है. वही कंपनी के अंदर स्थित स्टेट बैंक में जाने से भी रोकती है.
बता दे कि सालों से स्थापित सीमेंट संयंत्रो के द्वारा ग्रामीणों को मूलभूत सुविधाए और स्थानीए बेराजगारों को रोजगार नहीं दिया जा रहा है. जिसके कारण बलौदाबाजार जिले में स्थापित सीमेंट संयंत्रो के विरूद्ध लगातार जन आक्रोश उभर रहा है, जो कभी भी बड़ा रूप ले सकता है.
रायपुर 0 8मार्च 2019जशपुर जिले के शासकीय उच्चतर माध्यमिक शाला पण्ड्रापाठ की कक्षा 10 वीं की छात्रा के मौत के मामले की जिला प्रशासन द्वारा जांच शुरू कर दी गई है। जशपुर कलेक्टर श्री निलेशकुमार महादेव क्षीरसागर ने इस मामले को गंभीरता से लेते हुए एसडीएम बगीचा श्री रवि मित्तल को जांच कर रिपोर्ट देने का आदेश जारी किया है।
ज्ञातव्य है कि ग्राम रौनी तहसील बगीचा के रहने वाली छात्रा मनीता ने बीते दिनों फांसी लगाकर आत्महत्या कर ली थी। इस मामले को लेकर विभिन्न माध्यमों से आ रही खबरों के संबंध में जिला शिक्षा अधिकारी बी.आर.धु्रव ने सचिव, स्कूल शिक्षा एवं कलेक्टर जशपुर को प्रषित अपनी रिपोर्ट में लिखा है कि उड़नदस्ता दल द्वारा छात्रा मनीता की जांच नहीं की गई थी। शिक्षा अधिकारी ने यह भी लिखा है कि 1 मार्च को उड़नदस्ता दल शासकीय हायरसेकेण्डरी स्कूल पण्ड्रापाठ परीक्षा केन्द्र पहुंचा था। इस उड़नदस्ता दल के प्रभारी सहायक आयुक्त आदिवासी विकास श्री एस.के.वाहने थे। उड़नदस्ता दल में महिला शिक्षिका भी शामिल थी। स्कूल पहुंचने के बाद दल ने परीक्षा कक्षों का मुआयना किया और नकल की आशंका के आधार पर दो-तीन परीक्षार्थियों की पृथक से जांच की गई। एक परीक्षार्थी के पास जांच के दौरान नकल सामग्री मिली। जिसके कारण उसका नकल प्रकरण बनाया गया। जांच के दौरान किसी भी परीक्षार्थी के कपड़े नहीं उतरवाए गए। इस दौरान उड़नदस्ता दल द्वारा कोई भी ऐसा कार्य, व्यवहार अथवा बरताव नहीं किया गया। जिससे बच्चों को परीक्षा देने में कोई व्यवधान आए।
जिला शिक्षा अधिकारी ने अपनी रिपोर्ट में यह भी उल्लेख किया है कि नकल की आशंका के आधार पर जिस छात्रा की जांच उड़नदस्ता दल के महिला सदस्य द्वारा पृथक से की गई थी। वह छात्रा 10वीं बोर्ड परीक्षा में अभी शेष विषयों की परीक्षा दे रही है। उन्होंने अपनी रिपोर्ट में इस बात का भी खुलासा किया है कि मृतक छात्रा मनीता को उसके परिजनों द्वारा 10 वीं बोर्ड की परीक्षा अवधि में मोबाईल देखने और खेलते रहने से मना किया गया था, जिसके कारण उसने ऐसा कदम उठाया होगा, यह कहा जा रहा है। उन्होंने अपनी रिपोर्ट में यह भी लिखा है कि एक मार्च को उड़नदस्ता दल द्वारा बनाए गए नकल प्रकरण को लेकर परीक्षार्थियों एवं पालकों में किसी भी तरह का न तो भय है, न ही आक्रोश। परीक्षा केन्द्र पण्ड्रापाठ में दसवीं और बारहवीं बोर्ड की परीक्षाएं शान्तिपूर्ण ढंग से संचालित हो रही है।
उड़नदस्ता दल के प्रभारी अधिकारी श्री एस.के.वाहने ने उड़नदस्ता दल द्वारा जांच के दौरान परीक्षार्थियों के कपड़े उतरवाने के आरोप को असत्य बताया है। उन्होंने कहा है कि उड़नदस्ता दल नकल की आशंका के चलते दो-तीन परीक्षार्थियों को प्राचार्य कक्ष में बुलावकर उनसे सामान्य पूछताछ की गई और सहज तरीके से उनकी जांच की गई थी। इस दौरान एक परीक्षार्थी जिसका रोल नंबर 1197202447 है, के पास नकल सामग्री मिलने पर नकल प्रकरण बनाया गया।
सुबोध थवाईत {BBN24}
कोटमी सोनार -- अकलतरा विकास खण्ड अंतर्गत ग्राम कोटमी सोनार के शासकीय कन्या मिडिल स्कूल स्टेशनपारा में स्कूली बच्चों से पढाई करने के उम्र में बच्चो से स्कूल को पोताई कराने का मामले में श्री लक्ष्मण सराफ विकासखण्ड शिक्षाअधिकारी अकलतरा ने जाँच पड़ताल कर जिला शिक्षा अधिकारी जांजगीर चम्पा एंव जिला पंचायत सीईओ को रिपोर्ट सौपा है अब देखना यह की गैर जिम्मेदार शिक्षक पर क्या कार्यवाही होती है। अकलतरा विधायक श्री सौरभ सिंह ने कहा कि स्कूली बच्चों से काम कराना गलत है,शासन द्वारा फंड देने के बावजूद काम कराना घोर निंदनीय है इस मामले पर कड़ी कड़ी से कार्यवाही करने की मांग की है --
NEWS EDIT BY - @YASH LATA