NEWS Edited By :YASH LATA
आकाश कुमार साहू @BBN24NEWS
वाड्रफनगर के ग्राम पंचायत बसन्तपुर के ग्रामीणो ने सरपंच और सचिव के खिलाप सड़क प्रदर्सन किया सरपंच सचिव द्वारा 41 लाख के घोटाले का मामले में ग्रामीणों ने कई बार जिला अधिकारियों से शिकायत के बाद भी कोई कार्यवाही नहीं हुई उसके बाद ग्रामीणों ने अंबिकापुर बनारस मुख्य मार्ग पर हड़ताल पर बैठे ग्रामीण एसडीएम ने मौके पर पहुंचकर न्याय दिलाने का आश्वासन दिया और और तत्काल सरपंच को बर्खास्त करने का आश्वासन दिया और 1 सप्ताह के अंदर सरपंच सचिव पर एफ आई आर दर्ज करने की बात भी कही।
NEWS Edited By :YASH LATA
बिलाईगढ़- गुलाब दीवान
पूरा मामला बिलाईगढ़ ब्लाक की हैं।जहाँ महिला बाल विकास के ने13,07,2018,को आंगनबाड़ी कार्यकर्ता और सहायिका पद की भर्ती किया था।जिसमे गड़बड़ी की बात सुनने के बाद हितेश जायसवाल ने आर टी आई में जानकारी लिया।जिसमे गड़बड़ी का खुलासा हुआ।जिसके बाद हितेश जायसवाल ने 26 जून 2018 को बलौदाबाजार कलेक्टर बिलाईगढ़ एसडीएम और महिला बाल विकाश को शिकायत किया था।जिसके बाद महिला बाल विकास अधिकारी भर्ती में गड़बड़ी मानते 13जुलाई 2018 को बिलाईगढ़ एसडी एम को निरस्त के लिये आवेदन दिया था।उसके बाद भी बिलाईगढ़ एसडीएम के एल सोरी ने 11 माह बीत जाने के बाद कोई कार्रवाई नही किया है।सिर्फ जांच करने की बाद कहते हैं।
बड़ी बात यह हैं।कि महिला बाल विकास के अधिकारी ने जांच करने के बाद आगनबाडी भर्ती में गड़बड़ी को मानते हुए निरस्त के लिए बिलाईगढ़ एसडीएम के एल सोरी को दिया आज 11 माह को गये लेकिन बिलाईगढ़ एसडीएम के एल सोरी ने कोई कार्रवाई नही किया है।सिर्फ जांच करने की बात कर रहे हैं।आखिर ये कैसे जांच कर रहे हैं।जो 11 माह बीत जाने के बाद भी पूर्ण नही हो पाया
NEWS Edited By :YASH LATA
अजीत मिश्रा @ बिलासपुर
बिलासपुर - आरएसएस के राष्ट्रीय विचारक पुष्पेंद्र सिंह के द्वारा संविधान के ऊपर दिए गए विवादीद बयान को छत्तीसगढ़ अनुसूचित जाति जनजाति पिछड़ा वर्ग व अल्पसंख्यक समिति द्वारा आज शनिवार को सिविल लाइन थाना पहुँच कर आरएसएस के राष्ट्रीय विचारक के खिलाफ जमकर नारेबाजी करते हुए FIR करने की मांग की गई..
बिलासपुर प्रेरणा सुदर्शन मंच द्वारा भारतीय संविधान एव हिंदुत्व को लेकर व्यख्यान का आयोजन किया गया था जिसमे मुख्य प्रवक्ता के रूप में आरएसएस के राष्ट्रीय विचारक पुष्पेंद्र सिंह पहुँचे थे जिन्होंने अपने उत्बोधन में सैकड़ो लोगो के सामने संविधान के बारे में कहा कि संविधान ने देश को रंग जाती धर्म मे बांट दिया है और भारतीय संविधान में झूठ के अलावा कुछ नही है..
छत्तीसगढ़ अनुसूचित जाति जनजाति पिछड़ा वर्ग व अल्पसंख्यक समिति का कहना है कि आरएसएस के राष्ट्रीय विचारक के द्वारा दिया गया यह बयान उनकी मंद बुद्धि को दर्शाता और इससे हम संविधान के मानने वालों के लिए बहुत ही दुख का विषय है भारतीय संविधान सबको समानता का अधिकार दिया है किंतु केवल राजनीति के लिए भारतीय संविधान को गलत कहना हम कतई बर्दाश्त नही करेंगे और जब तक उनके खिलाफ FIR नही होगा हम लगातार आंदोलन करते रहेंगे..
NEWS Edited By :YASH LATA
आशीष कश्यप @bbn24
सेवानिवृत्त रीडर, स्थान्तरित आरआई व पटवारी को दी गई विदाई।
नगर के विश्राम गृह में आज राजस्व विभाग नवागढ़ के कर्मचारियों के लिए विदाई समारोह का आयोजन किया गया।विदाई समारोह में उपतहसील कार्यालय शिवरीनारायण में रीडर के रूप में सेवारत सुंदर लाल दुबे जी आज सेवानिवृत्त हुए।वही उपतहसील शिवरीनारायण में आरआई के पद पर अपने दायित्वों का निर्वहन कर रहे दौलतराम ठाकुर जी का स्थानांतरण उनके गृह जिला महासमुंद व पटवारी कृष्ण कुमार राठौर का स्थानांतरण जांजगीर हो जाने को लेकर उनके सम्मान में आज विदाई कार्यक्रम का आयोजन किया गया।विदाई कार्यक्रम में सभी ने सेवानिवृत्त हो रहे दुबे बाबू,स्थान्तरित होकर अन्यत्र जा रहे आरआई व पटवारी का पुष्प हार, तिलक व श्री फल से स्वागत किया। विदाई कार्यक्रम में उपस्थित नवागढ़ तहसीलदार संजय मिंज ने तीनों ही कर्मचारियों के साथ किये गए कार्यों को याद करते हुए कहा कि इनके होने से कभी काम बोझ नही लगा।हर काम मे इनका सहयोग बराबर मिलता रहा।आने वाले समय में भी ये अपने दायित्वों का निर्वहन करे यही कामना हैं।श्री मिंज ने कहा कि उपतहसील शिवरीनारायण में रीडर के रूप में सेवानिवृत्त सुंदर लाल दुबे के बारे में कहा कि राजस्व विभाग को काजल की कोठरी की संज्ञा दी जाती हैं।इस काजल की कोठरी से बेदाग निकल कर श्री दुबे ने अपना सेवा काल पूरा किया इसके लिए वे बधाई के पात्र है।उपतहसील शिवरीनारायण नायाब तहसीलदार आराधना प्रधान ने कार्यक्रम को सम्बोधित करते हुए कहा कि तीनों ने ही हमेशा मुझे बिना डर के काम करने की सिख दी।दुबे जी हमेशा मेरा मार्गदर्शन करते रहे उन्हें जो भी काम मेरा द्वारा दिया जाता समय पर पूरा कर देते थे।दुबे जी का अनुभव हमेशा मेरा काम आता रहा हैं।आज वे हमारे बीच से सेवानिवृत्त हो रहे है ये तो दस्तूर ही हैं सेवा का एक दिन सब को रिटायरमेंट होना ही हैं आज उनका दिन हमारा दिन भी आएगा ये सतत चलने वाली प्रक्रिया हैं।आरआई पटवारी इनका भी हमेशा सहयोग मिलता रहा हैं।और ये जहा भी जाये अपने कार्यों का सही ढंग से निर्वहन करे यही कामना हैं।कार्यक्रम को अधिवक्ता मांडले, विश्वनाथ नोनिया आदि ने सम्बोधित किया।विदाई समारोह को सम्बोधित करते हुए सेवानिवृत्त हो रहे सुंदर लाल दुबे,अन्यत्र स्थानातरित होकर जा रहे आरआई दौलतराम ठाकुर,पटवारी कृष्ण कुमार राठौर ने सभी अधिकारियों, कर्मचारियों, अधिवक्ताओ,पत्रकारों,कोतवाल संघ का आभार व्यक्त किया।कार्यक्रम में उपस्थित सभी ने विदा हो रहें कर्मचारियों को स्मृति चिन्ह भेंट कर उनके उज्वल भविष्य की कामना की।विदाई कार्यक्रम में मुख्य रूप से काशी राम कश्यप,अधिवक्ता जितेंद्र तिवारी, एम आर कश्यप, देव साहू, गजेंद्र बंजारे, दिग्विजय गिरी गोस्वामी पटवारी,मुकेश पाटिल,सुनीता टण्डन,बालक राम निषाद,लीला कश्यप, गोरे चौहान,पंकज खूंटे,रामबली चौहान, हेमलता बंजारे,चेन मेन यादव,पिन्टू भट्ट,राजू कश्यप,गोपाल केंवट, भरत आदित्य,आशीष कश्यप,अजय केंवट, धनवीर जहीरे,आदि लोग उपस्थित थे।मंच का संचालन पटवारी गोपाल राठौर ने किया।
NEWS Edited By :YASH LATA
अजीत मिश्रा @ बिलासपुर
बिलासपुर की बड़ी सिचाई योजना अरपा भैसाझार के चलते किसानों को हो रही परेशानी की लेकर कांग्रेसी किसान नेता संतोष कौशिक ने बिलासपुर प्रेस क्लब में प्रेसवार्ता की है । कौशिक का आरोप है कि 102 गावो के किसानों को पानी उपलब्ध कराने के नाम पार करीब 12 सौ करोड़ की योजना 6 साल बाद भी पूरी नही हो सकी है जिसके चलते किसानों को बून्द बून्द पानी के लिए तरसना पड़ रहा है ।कौशिक का आरोप है कि जमीन अधिग्रहित करने के बाद भी बिल्हा कोटा और तखतपुर के किसानों को पानी नही मिल पा रहा है । कौशिक ने इस परियोजना पर जमकर भरस्टाचार का आरोप लगाते हुए तत्कालीन मुख्य अभियंता नायडू और ठेकेदार के खिलाफ जांच कर कार्यवाही की मांग की । किसान नेता कौशिक का कहना है कि यदि अक्टूबर तक किसानों को पानी नही मिलता है तो सभी किसानों के साथ मिलकर वे उग आंदोलन के लिए विवश रहेगे । साथ ही के कौशिक ने मुख्यमंत्री से मांग की है कि समस्या हल नही होने पर सभी किसानों की अधिग्रहण की उसी जमीन वापिस किया जाए
रायगढ़:- पौधे रोपने के बाद सब से महत्वपूर्ण बात यह है कि हमे उन्हें पेड़ बनाना है और इसके लिए हम सभी को प्रयास करना होगा। हम सभी के प्रयासों से पौधें पेड़ बनेंगे उक्त बाते उच्चशिक्षा, कौशल विकास, तकनीकी शिक्षा एंव रोजगार, विज्ञान एंव प्रौद्योगिकी, खेल एवं युवा कल्याण विभाग के मंत्री उमेश पटेल ने आज वन विभाग द्वारा आयोजित पौधरोपण कार्यक्रम में उपस्थित लोगों को संबोधित करते हुए कही। खरसिया वन परिक्षेत्र के नवागांव में कक्ष क्रमांक 1164 पीएफ में पौधरोपण किया गया। कार्यक्रम के दौरान मंत्री उमेश पटेल ने अपने संबोधन में बताया कि मेरे पिताजी ने जब यहां पौधरोपण किए तब मनोज पांडे एसडीओ के रूप में पदस्थ थे और आज जब मैं पौधरोपण कर रहा हूं, तो मनोज पांडे डीएफओ हैं। उन्होंने कहा किपौधे हमारे जीवन में बहुत महत्वपूर्ण है और हमे सिर्फ पौधों को रोपना नहीं, बल्कि इसे पेड़ बनाना है। हम सभी को पूरा प्रयास कर पौधों को पेड़ बनाना है। इसके अलावा उन्होंने कहा कि खरसिया विधानसभा के कुछ गांव क्षेत्र में सड़क की समस्या है और वन विभाग की भूमि होने के कारण सड़क निर्माण में परेशानी हो रही है, तो उन्होंने इस पर डीएफओ को ध्यान देने संबंधी बाते कही। मंत्री उमेश पटेल ने उपस्थित लोगों को यह भी संबोधित करते हुए बताया कि खरसिया विधानसभा में कुछ जगह लो वोल्टेज की समस्याएं आ रही है और इस समस्या को दूर करने के लिए जल्द ही एक नए सब स्टेशन की स्थापना की जाएगी। इसके बाद यहां बिजली की भी समस्या दूर हो जाएगी। वन मंडल रायगढ़ द्वारा आयोजित इस पौधरोपण कार्यक्रम में सर्वप्रथम उच्चशिक्षा, कौशल विकास, तकनीकी शिक्षा एंव रोजगार, विज्ञान एंव प्रौद्योगिकी, खेल एवं युवा कल्याण विभाग के मंत्री उमेश पटेल ने पौधरोपण किया। इसके अलावा सीसीएफ एचएल रात्रे व अन्य प्रशासनिक अधिकारी सहित डीएफओ मनोज पांडे, एसडीओ एनआर खूंटे, एसडीओ घरघोड़ा टीसी पहारे, सेव फारेस्ट के अध्यक्ष गोपाल अग्रवाल ने भी पौधरोपण किया। कार्यक्रम के दौरान खरसिया के वरिष्ठ कांग्रेसी नेता अभय महंती, रामदयाल राठिया, भोगसिंह राठिया ने भी उपस्थित लोगों को संबोधित किया। रायगढ़ वन मंडल के खरसिया वन परिक्षेत्र के नवागांव में कक्ष क्रमांक 1164 पीएफ में राज्य कैंपा निधि से क्षतिपूर्ति वृक्षारोपण कार्यक्रम का आयोजन किया गया। यहां रकबा 60 हेक्टेयर में 61668 पौधों का रोपण किया जाना है और इसके अलावा यही एक अन्य स्थल पर 50 हेक्टयर में भी पौधरोपण होना है और कुल यहां 110 हेक्टेयर में एक लाख 21 हजार पौधों का रोपण किया जाना है। इसमें सागौन, नीम, शीशु, महुआ, आंवला, करंज, कर्रा, सीरस व अन्य प्राजाति के पौधों का रोपण होगा। कार्यक्रम के दौरान एसडीएम, एसडीओपी, गोमर्डा अधीक्षक एके बिंदराज, वन विभाग से तेंदुपत्ता विभाग के प्रबंध संचालक आरके सिसोदिया, रेंजर योगेन्द्र गंडेचा, रेंजर आरसी यादव, खरसिया रेंज प्रभारी छोटेलाल डनसेना, सारंगढ़ रेंज प्रभारी राजेश चौहान, डिप्टी रेंजर राजेश्वर मिश्रा, हेमलाल जयसवाल, दिनबंधु प्रधान, ज्ञानेन्द्र पंडा, प्रेमा तिर्की सहित वन विभाग के अन्य स्टाप मौजूद थे।
सीसीएफ ने दिया पौधरोपण संबंधी प्रशिक्षण* पौधरोपण कार्यक्रम में सीसीएफ एचएल रात्रे भी उपस्थित थे। ऐसे में पौधरोपण कार्यक्रम सपंन्न होने के बाद पौधरोपण संबंधी एक प्रशिक्षण भी वन मंडल रायगढ़ के सभी अधिकारी व कर्मचारियों को दिया। सीसीएफ एचएल रात्रे पौधरोपण संबंधी कई प्रकार की जानकारी देते हुए पौधरोपण कार्यक्रम को सफल बनाने की बात कही।
अन्य रेंज में भी होगा पौधरोपण
विभागीय अधिकारियों ने बताया कि पौधरोपण के लिए लगभग सभी तैयारियां पूरी कर ली गई है और अब बारिश के साथ ही रायगढ़ वन मंडल के अन्य वन परिक्षेत्र में भी पौधरोपण किया जाएगा। इसमें रायगढ़ रेंज, सारंगढ़ रेंज, घरघोड़ा उप वन मंडल कार्यालय अंतर्गत तमनार व घरघोड़ा में भी पौधरोपण किया जाएगा।
जांजगीर-चांपा:- कलेक्टर जनक प्रसाद पाठक ने डिप्टी कलेक्टर बजरंग दुबे को जांजगीर-नैला के नगर पालिका अधिकारी का प्रभार सौंपा है। सीएमओ पी एन पटनायक के 30 जून को सेवा निवृत्त होने के कारण यह आदेश जारी किया गया है। आपको बता दें कि जांजगीर नैला नगर पालिका को अगर प्रदेश के सबसे सुस्त नगर पालिका कहा जाए तो कोई हैरानी की बात नहीं होगी लेकिन अब इस नगर पालिका की कमान युवा अधिकारी के हाथों में कलेक्टर ने जब सौंपी तो अब उम्मीद लगाई जा रही है कि बेहतर होगा क्योंकि बजरंग दुबे युवा आइकॉन क्योंकि इससे पहले जब वह डभरा एसडीएम रहे उस दौरान अपने तेजतर्रार काम की वजह से वो काफी चर्चे में भी रहे। जिसके बाद उन्हें जिला मुख्यालय में उप जिला निर्वाचन अधिकारी के पद पर रहकर शांतिपूर्ण ढंग से विधानसभा लोकसभा चुनाव में अपनी भूमिका निभाई और कलेक्टर द्वारा उन पर पूरा भरोसा जताते हुए उन्हें यु कहे प्रदेश का सुस्ततम नगर पालिका जांजगीर नैला को युवा अधिकारी के हाथों में कलेक्टर ने कमान सौपी। अब देखना होगा कि युवा डिप्टी कलेक्टर बजरंग दुबे जनता की उम्मीदों पर कितना खरा उतर पाते हैं।
शनि सुर्यवंशी
पामगढ़- जनता कांग्रेस छत्तीसगढ़ जे नेता संजीव खरे के नेतृत्व में सैकड़ो युवाओ के साथ आज एस डी एम के नाम तहसीलदार को दो दिवस के भीतर महानदी से निकलने वाले रेत का अवैध उत्खनन नही रुका तो चक्काजाम कर प्रदर्शन करने की बात कहते हुए ज्ञापन दिया गया इस अवसर पर सुर्यकांत केशी, छबिलाल रात्रे, वीरेंद्र जांगड़े, धीरज सोनवानी, मनी दिनकर, विजय आदित्य, श्रीकांत चौहान, मुरारी लाल कश्यप, प्यारे लाल कश्यप सहित सैकड़ों युवा कार्यकर्ता उपस्थित रहे।
रायपुर। बीजापुर जिले के भैरमगढ़ विकासखण्ड के ग्राम-केशकुतूल के पास नक्सली हमले में शुक्रवार को शहीद हुए सीआरपीएफ के तीनों जवानों (एसआई मदन पाल सिंह, एसआई महादेव पाटिल व हवलदार साजी ओपी) को मुख्यमंत्री भूपेश बघेल, गृहमंत्री ताम्रध्वज साहू व डीजीपी डीएम अवस्थी ने पार्थिव शरीर पर माना कैम्प स्थित चौथी बटालियन परिसर में पुष्पचक्र चढ़ाकर श्रद्धांजलि अर्पित की। शहीद जवानों के पार्थिव शरीर को आज ससम्मान श्रद्धांजलि देकर उनके गृहग्राम के लिए रवाना किया गया। वहीं इस दौरान नक्सली हमले में शहीद हुए सीआरपीएफ के जवानों को मुख्यमंत्री भूपेश बघेल ने श्रद्धांजलि अर्पित करते हुए उनके परिजनों के प्रति गहरी संवेदना व्यक्त की है। राज्यपाल आनंदीबेन पटेल ने भी तीन जवानों के शहीद होने एवं एक बच्ची की मौत पर गहरा दुख व्यक्त किया है। डीजीपी डीएम अवस्थी ने भी शहीदों को श्रद्धांजलि अर्पित करते हुए कहा है कि उनकी शहादत को हम व्यर्थ जाने नहीं देंगे।