नीलकमल सिंह ठाकुर
मुंगेली - जिले के प्रभारी मंत्री बनने के बाद टीएस सिंहदेव पहली बार मुंगेली के प्रवास पर रहे वही उनके दौरे को देखते हुए राज्य सरकार द्वारा प्रोटोकॉल जारी किया गया था लेकिन उसी प्रोटोकॉल को कांग्रेसी कार्यकर्ता तोड़ते हुए नजर आए। वही पुलिसकर्मियों को भारी मसक्कत करनी पड़ी इन कांग्रेसी कार्यकर्ताओं को रोकने के लिए, प्रभारी मंत्री की स्वागत के लिए ऐसी होड़ लगी थी कि सभी कांग्रेसी कार्यकर्ता पीछे रहने को तैयार नही थे।
आपको बता दें कि प्रभारी मंत्री टीएस सिंहदेव नगर भ्रमण करने के बाद मुंगेली सर्किट हाउस पहुंचे जहां वे विश्राम कक्ष में जा रहे थे उसी दौरान बड़ी संख्या में कांग्रेसी कार्यकर्ता उनसे मिलने के लिए विश्राम कक्ष की ओर बढ़ रहे थे। वहीं राज्य सरकार के द्वारा प्रभारी मंत्री के लिए जारी प्रोटोकॉल को देखते हुए मुंगेली पुलिस द्वारा सभी जगह सुरक्षा के चाक-चौबंद इंतजाम किए गए थे लेकिन प्रभारी मंत्री के विश्राम कक्ष में जाने के बाद कांग्रेसियों को विश्राम कक्ष तक न पहुँचे इसके लिए पुलिस को कड़ी मशक्कत करनी पड़ी। आपको बता दें कि प्रोटोकॉल को ध्यान में रखते हुए मुंगेली पुलिस अधीक्षक सी डी टंडन खुद ही कांग्रेसियों को रोकने के लिए कमान की जिम्मेदारी ली। जिसके बाद पुलिस की कड़ी मशक्कत के बाद सभी कांग्रेसी कार्यकर्ता विश्राम कक्ष के गेट से बाहर किये। जिस तरह से किसी मंत्री या नेता के लिए राज्य सरकार द्वारा प्रोटोकॉल जारी होता है। उस प्रोटोकॉल को गंभीरता से लेते हुए पूर्व मंत्री और नेताओं की सुरक्षा की पूरी जिम्मेदारी पुलिस प्रशासन की रहती है लेकिन मुंगेली के कांग्रेसी कार्यकर्ताओं द्वारा जिले के प्रभारी मंत्री के प्रोटोकॉल को तोड़ते हुए देखा गया। और ये पहली बार नही हुआ है कि कांग्रेस के बड़े नेता या मंत्री आये और कांग्रेस के कार्यकर्ताओ द्वारा किसी नियम या सरकारी प्रोटोकाल का पालन किया हो।
बहरहाल देखना यह होगा कि कांग्रेसी कार्यकर्ताओं द्वारा किए गए इस कृत्य पर प्रदेश कांग्रेस कमेटी और जिला कांग्रेस कमेटी किस तरह से एक्शन लेती है।
नीलकमल सिंह ठाकुर
मुंगेली - शहर में पौधारोपण व संरक्षण के लिए संचालित अभियान हरियर मुंगेली-सुघ्घर मुंगेली के तृतीय वर्ष का शुभारंभ 21 पौधों के रोपण ट्री गार्ड के साथ कर किया। अभियान के तृतीय वर्ष के प्रथम चरण में आज महाराणा प्रताप चौक से पानी टंकी व पेंडाराकापा तक 21 नए पौधें व विगत दो वर्षों में लगाएं पौधों के साफ सफाई व पौधों को जानवरों से बचाने के लिए ट्री गार्ड के ऊपर जाली लगाकर किया गया।
दिन ब दिन बढ़ते तापमान एवं घटते जलस्तर को नियंत्रित करने का एकमात्र उपाय पौधों का रोपण व उनका संवर्धन ही है। इसी उद्देश्य को लेकर हमारी संस्था स्टार्स ऑफ़ टुमॉरो वेलफेयर सोसायटी द्वारा 2017 से लगातार हर वर्ष जुलाई व अगस्त के प्रत्येक रविवार को पौधारोपण का कार्य कर रही है। आज अभियान के तृतीय वर्ष की शुरुआत के अवसर पर तीसरे वर्ष व 7 तारीख़ के गुणनफल 21के बराबर 21 पौधों का रोपण समिति के सभी सदस्यों व शहर के पर्यावरण प्रेमियों के द्वारा किया गया। अभी तक संस्था के द्वारा विगत दो वर्षों में 1000 से अधिक (750 ट्री गार्ड के साथ और 500 से अधिक फेंसिंग युक्त स्थान में) पौधों का रोपण किया जा चुका है। इस वर्ष भी 1000 पौधें के रोपण का लक्ष्य संस्था द्वारा रखा गया।
आज अभियान के प्रथम दिन पर्यावरण प्रेमी व शिक्षक बलराज सिंह ने अपने जन्मदिन के अवसर पर संस्था के साथ सम्मिलित होकर कदम,बादाम एवं नीम का पौधा रोपण कर समाज के सभी वर्गों के लोगों से अपने जीवन के यादगार पलों जैसे जन्मदिन, विवाह की सालगिरह, गृह प्रवेश पर अपने घरों व आसपास पौधारोपण कर उनके संरक्षण कर पर्यावरण के प्रति अपने दायित्वों व कर्त्तव्यों का निर्वहन करने की अपील की।
इस अवसर पर संस्था के संयोजक रामपाल सिंह, सहसंयोजक रामशरण यादव, कोषाध्यक्ष धनराज परिहार, आशीष सोनी,आकाश परिहार, सतपाल मक्कड़, विकास जैन, दिनेश गोयल, रणवीर सिंह, देवेंद्र परिहार, मुकेश पांडेय, हरिओम सिंह, श्रेणिक पारख, गिरीश सुथार, गौरव जैन, पप्पू शर्मा, टीपू खान, नागेश साहू, राहुल मल्लाह, नवीन केशरवानी, लक्ष्मीकांत भास्कर, वैभव ताम्रकार, कल्लू यादव, पवन यादव सहित शहर के पर्यावरण प्रेमी रामकिंकर परिहार, बलराज सिंह, चित्रकांत सिंह, ऋतुराज सिंह सहित समिति के सभी सदस्यगण उपस्थित रहे।
नीलकमल सिंह ठाकूर
मुंगेली - पूरा मामला मुंगेली जनपद पंचायत के अंतर्गत आने वाले घोरपुरा पंचायत की है जहाँ के महिला सरपंच नर्बदा बाई जांगड़े है घोरपुरा के सरपंच तो वैसे महिला है मगर पूरा काम उसके पति सनत जांगड़े और उसके पुत्र के द्वारा की कराया जाता है।कई बार इसकी शिकायत ग्राम वासी जनदर्शन, ग्रामसुराज ,और अधिकारियों से कर चुके हैं पर आज तक किसी भी तरह की सरपंच या उसके पति पर कोई कार्यवाही नही होने से सरपंच पति के हौसले बुलंद है अब वैसे ही नाली सफाई के नाम पर मूलभूत के पैसों का दुरूपयोग फिर किया जा रहा है नाली सफाई के नाम पर खाना पूर्ति किया जा रहा है, नाली तो सफाई किया जा रहा है पर नाली से निकले कचरा और गन्दगी को वही सड़क पर फेंक दिए है जिससे नाली का गन्दगी घरों के सामने सड़क पर फैल रहा है और बरसात का पानी से फिर सड़क का कचरा और गन्दगी फिर नाली में जा रहा है जिससे मुहल्ले वासी इसकी शिकायत सरपंच से करने के बाद भी ध्यान नही दे रहे हैं।वही नाली सफाई करने वालो के साथ सरपंच का पुत्र किराना दुकान के सामने शराब पीने और पिलाने में मस्त हैं।
इन मुहल्ले वासियों की समस्याओं से उस सरपंच और उसके पति व पुत्र को कोई सरोकार नही है। उन्हें तो उस सरकारी खजाने (मूलभूत) के पैसे को किस तरह दुरुपयोग करने है इस पर ज्यादा ध्यान है।
सूर्यकान्त यादव @ BBN24
राजनांदगांव-- रात को शहर के पौश ईलाके के मोबाइल दूकान मे हुई चोरी, लगभग 50 लाख रूपये के 3 से 4 सौ मोबाइल चोरी की आशंका, दुकान के पास कार रखकर पूरे समान की चोरी,चोरी की खबर के बाद व्यापारियों मे मची हडकंप, पुलिस गस्त पर उठ रहे सवाल, पुलिस मौके पर पहुचकर जाँच पर जुटी।शहर के सीटी कोतवाली थाना क्षेत्र के पौश ईलाके के गुडाखु लाईन स्थिति पींटू मोबाइल दुकान मे आधी रात को अज्ञात चोरो ने दूकान के पास कार लगाकर लगभग 50 लाख रूपये कीमत के 3 से 4 सौ महंगे मोबाइल को चोरी कर फरार हो गये वही चोरी की खबर से व्यापारियों में हडकंप मच गई और पुलिस की रात के गस्त ड्यूटी पर सवाल उठने लगे है वही चोरी की खबर के बाद पुलिस मौके पर पहुचकर कर जाँच पर जुट गई है।
राजनांदगांव शहर मे उस समय सनसनी फैल गई जब शहर के बीच बाजार लाईन के पींटू मोबाइल दुकान मे चोरी की खबर फैली पूरे शहर मे आग की तरह फैल गई है देर रात चोरो ने पींटू मोबाइल दुकान से सटा कर कार रखी फिर दूकान के बाहर लगे सीसीटीव्ही कैमरे के दिशा बदलकर दूकान के शटर को तोडकर दूकान के अंदर अज्ञात चोर दूकान मे रखे 3 सौ से 4 सौ महंगे मोबाइल पर हाथ साफ कर निकल गये वही इस मोबाइल की लगभग 50 लाख रूपये कीमत आंक रही है..वही जिस तरह चोरो ने रात मे दुकान मे चोरी कर रहे थे तब रात मे गश्त पुलिस के जवान कहा थे और चोरी तो कही 5 मिनट मे तो नही हुई होगी दुकान का शटर टूटा बाहर कार खडी थी पर पुलिस की नजर कैसे उन अज्ञात लोगों पर कैसे नही पडी ऐसे कई सवाल लोगों के मन मे उठ रहे है फिलहाल चोरी की खबर के बाद सीटी कोतवाली के थानेदार अपने टीम के साथ मोबाइल दुकान पहुचकर चोरी के मामले की जांच कर रहे हैं और आस पास पूछताछ कर शहर के साथ दूसरे जिले मे भी मोबाईल चोरी की खबर की सूचना दे दी है और साथ ही शहर से बाहर निकलने वाली सभी मार्ग पर नाकेबंदी कर रखी है और अज्ञात चोरो के खिलाफ चोरी का मामला दर्ज कर पुलिस जांच में जुटी है और जल्द आरोपियो के पकडने का दावा कर रही है।
गुलाब दीवान@BBN24 :
बिलाईगढ़/BBN24: नगर पंचायत भटगांव में स्थित भारतीय स्टेट बैंक में लगे ए टी एम मशीन से कटे-फटे नोट निकल रहे है, ग्राम जमगहन के सरपंच शिवनंदन कुर्रे ने ए टी एम से 20,000/- बीस हजार रुपए निकाला जिसमें 500-500 रुपए के नोट कटे-फटे व टेप चिपके हुए थे, साथ ही कई 500 के नोट छोटे भी है, जिससे नकली नोट होने के आशंका जताए जा रहे है। विभागीय जिम्मेदार अधिकारियों की लापरवाही से भटगांव ए टी एम मशीन में इस तरह के नोट निकल रहे है।