Date : 02-April-2019
नदीम खान @ BBN 24 /
बलौदाबाजार/कलेक्टर श्री कार्तिकेया गोयल ने जिले के सभी शासकीय अधिकारी-कर्मचारियों की सेवा पुस्तिकाओं का एक महीने के भीतर सत्यापन (अपडेट) कराना सुनिश्चित करने को कहा है। उन्होंने कहा कि इस अवधि में एक अप्रैल 2018 से 31 मार्च 2019 की स्थिति में सेवा पुस्तिकाएं अपडेट हो जानी चाहिए। कलेक्टर आज यहां जिला कार्यालय के सभाकक्ष में समय-सीमा की महत्वपूर्ण बैठक में इस आषय के निर्देश विभागीय अधिकारियों को दिए हैं। बैठक में जिला पंचायत के सीईओ श्री एस.जयवर्धन, अपर कलेक्टर श्री जोगेन्द्र नायक सहित सभी वरिष्ठ अधिकारी उपस्थित थे।
कलेक्टर श्री गोयल ने कहा कि सेवा पुस्तिका किसी भी कर्मचारी के लिए संपूर्ण सेवाकाल का महत्वपूर्ण अभिलेख होता है। हर साल इसमें नामिनी, जीपीएफ-जीआईएस, अर्जित अवकाश, वेतनवृद्धि, पार्ट फाइनल, प्रान नम्बर, कर्मचारी का हस्ताक्षर आदि का उल्लेख किया जाना चाहिए। कलेक्टर के निर्देश पर बड़े विभाग जैसे- शिक्षा विभाग, स्वास्थ्य विभाग, कृषि विभाग और पंचायत एवं ग्रामीण विकास विभाग द्वारा समयबद्ध कार्य-योजना बनाई गई है। कर्मचारी इस दौरान अपनी सेवा पुस्तिका का अवलोकन कर सकता है। शिक्षा विभाग ने अपने जिला कार्यालय में इस काम के लिए तीन सहायक संचालकों- श्री बी.आर.पटेल, श्री के.एस.मरावी और श्री ए.के.तिवारी की ड्यूटी लगाई है। प्रत्येक दिन 10-10 स्कूलों के शिक्षकों की सत्यापन का काम ये देखेंगे। इसके साथ ही बचे हुए बच्चों के लिए जाति प्रमाण पत्र बनाने के काम की प्राचार्यों की उपस्थिति में समीक्षा करेंगे। जिला शिक्षा अधिकारी श्री ए.के.भार्गव ने बैठक में बताया कि शिक्षा का अधिकार अधिनियम के अंतर्गत आवेदन करने की समय-सीमा 15 अप्रैल तक बढ़ा दी गई है। उन्होंने बताया कि जिले का लक्ष्य लगभग साढ़े 3 हजार है, लेकिन 31 मार्च 2019 तक 4 हजार आवेदन मिल चुके हैं लेकिन अभी भी कुछ स्कूलों के लिए आवेदन निर्धारित लक्ष्य से कम मिले हैं। कलेक्टर श्री गोयल ने कहा कि अब हमें स्कूलवार लक्ष्य बनाकर काम करना है। उन्होंने कहा कि सभी स्कूलों का लक्ष्य पूरा होने चाहिए। उन्होंने सभी अधिकारियों को अपने आस-पास के पात्र बच्चों को आॅनलाईन तरीके से पंजीयन कराने को कहा है।