रायपुर:- मुख्यमंत्री डॉ.रमन सिंह ने मुख्यमंत्री निवास के सामने शुक्रवार को 104 टोल फ्री सेवा का शुभारंभ किया। इस तरह डा. सिंह ने दिव्यांगों को सौगात दी। आपको बता दें कि डॉ रमन सिंह 104 टोल फ्री हेल्प लाईन की शुरूआत अपने आवास के भीतर से ही किया।यह विशेष हेल्पलाइन दिव्यांगजनों, निराश्रितों और वृद्धजनों के लिए होगी। इस अवसर पर समाज कल्याण एवं महिला बाल विकास मंत्री रमशीला साहू भी मौजूद रहीं। आपको बता दें कि इस टोल-फ्री नम्बर पर समाज कल्याण विभाग की समस्त योजनाओं की भी जानकारी मिलेगी। इसके साथ ही काउंसलिंग, स्वास्थ्य संबंधी सलाह भी दी जाएगी। दिव्यांगजनों से किसी भी प्रकार का दुर्व्यहार होने की शिकायत भी इस हेल्पलाइन में की जा सकेगी। समाज कल्याण विभाग की योजनाओं के बारे में सुझाव भी इस नम्बर पर दिए जा सकेंगे।
रायपुर:- शुक्रवार को रायपुर नगर निगम कार्यालय में मेयर इन काउंसिल (एमआईसी) की बैठक में कई प्रस्ताव पास किए गए। मुख्य रुप से शहर में बरसात के समय सड़कों पर पानी भर जाता है। इसमें सड़क के निर्माण नालियों की साफ-सफाई, वृद्ध-विधवा पेंशन, कॉलेज और नालियों से जाने वाली पाइप लाइन बदलने का प्रस्ताव पास किया गया है। महापौर प्रमोद दुबे ने गुरुवार को हुई एमआईसी की बैठक में बताया कि रायपुर में कई काम नगर निगम में पेंडिंग थी। इसे पूरा करने के लिए एमआईसी में पास किया गया है। महापौर ने बताया कि दानवीर भामाशाह वार्ड में शशिबाला स्कूल है, यहां पर्याप्त जगह की उपलब्धता की वजह से कॉलेज बनाया जाएगा, ताकि रायपुर के गरीब बच्चों का इसका लाभ मिल सके। इस कॉलेज में वाणिज्य, कला और साइंस की पढ़ाई होगी। अमलीडीह में बीएसयूपी के मकानों का मरम्मत एवं संधारण कार्य 88.22 लाख रुपए से किया जा रहा है। शहीद चूड़ामणी वार्ड स्थित आमा तालाब का सौंदर्यीकरण किया जाना है। जिसमें सीमेंट और क्रंकटीकरण कार्य नाली निर्माण, पुल निर्माण, बच्चों के लिए खेलकूद ग्राउंड 1 करोड़ की लागत से किया जा रहा है। जोन क्रमांक 6 के अंतर्गत आने वाली चिंगरी नाला का निर्माण 137.63 लाख से किया जाएगा। इसके आलवा शहर के कई इलाकों का पाइप लाइन बदलना है। साथ ही शहर में बने डिवाइडर को मापदंड से बनाने का कार्य करने के लिए एमआईसी की बैठक में प्रस्ताव पास किया गया है।
कैलाश जायसवाल रायपुर@ रायपुर एनएसयूआई ने आज कोमल अग्रवाल और हानि सींग बग्गा के नेतृत्व में स्कूल शिक्षामंत्री केदार कश्यप के बंगले का घेराव किया एनएसयूआई ने स्कूल शिक्षा विभाग पर आरोप लगाया है कि प्राइमरी कक्षा के प्रश्न पत्र छपाई में 100 करोड़ रुपए का घोटाला हुआ है.
एन एस यू आई ने घोटाले का यह आंकड़ा विगत पांच सालों का बताया है.
एनएसयूआई के पदाधिकारियों और कार्यकर्ताओं ने स्कूल शिक्षामंत्री केदार कश्यप के बंगले का घेराव करते हुए पैसे की भुगतान रोकने की मांग की है. साथ ही उच्च स्तरीय जाँच कर दोषियों के खिलाफ कड़ी कार्रवाई करने की मांग रखी है.
रायपुर - छत्तीसगढ़ में कांग्रेस के राष्ट्रीय अध्यक्ष राहुल गांधी का दौरा तय हो चुका है.पीसीसी अध्यक्ष भूपेश बघेल ने आज कांग्रेस भवन में जानकारी देते हुए बतया की राहुल गांधी के दो दिन छत्तीसगढ़ के दौरे के दौरान रोड शो व सभा को भी सम्बोधित करेंगे
इस प्रकार रहेगा राहुल का दौरा
17 मई को राहुल गाँधी दिल्ली से नियमित विमान से रायपुर आएंगे
17 मई को पंचायतीराज सम्मेलन का रायपुर में उद्घटान करेंगे
17 मई को सीतापुर में किसान सम्मेलन में भाग लेंगे
17 मई को पेण्ड्रा में जन अधिकार सभा को सम्बोधित करेंगे
वन अधिकार कानून पर सभा होगी.इस सभा को गोंडवाना गणतंत्र पार्टी का समर्थन है. इस कार्यक्रम में गोंगपा के राष्ट्रीय अध्यक्ष हीरा मरकाम भी शामिल होंगे
17 मई को बिलासपुर में रात्रि विश्राम करेंगे
18 मई को बिलासपुर सम्भाग के 24 विधानसभा के बूथ प्रभारियों से संवाद करेंगे
18 मई को दुर्ग में दुर्ग सम्भाग के 20 विधानसभा क्षेत्रों के बूथ प्रभारियों से संवाद करेंगे
शाम को दुर्ग में गांधी और पटेल की प्रतिमा में मार्ल्यापण करने के बाद रोड शो करेंगे
दुर्ग से रायपुर एयरपोर्ट तक रोड शो होगा.
रायपुर -मुख्यमंत्री डॉ. रमन सिंह ने छत्तीसगढ़ माध्यमिक शिक्षा मंडल द्वारा आज यहां जारी हाईस्कूल और हायर सेकेण्डरी स्कूल सर्टिफिकेट की मुख्य परीक्षाओं में उत्तीर्ण छात्र-छात्राओं को बधाई दी है। डॉ. सिंह ने उनके उज्ज्वल भविष्य के लिए अपनी शुभेच्छा प्रकट की है।
मुख्यमंत्री ने आज यहां जारी बधाई संदेश में उम्मीद जतायी है कि दसवीं और बारहवीं की दोनों महत्वपूर्ण परीक्षाओं में सफलता हासिल करने वाले विद्यार्थी आगे भी इसी तरह मेहनत करते हुए नई कक्षाओं में और भी ज्यादा कामयाबी हासिल करेंगे। डॉ. रमन सिंह ने दोनों परीक्षाओं में किन्हीं कारणों से अनुत्तीर्ण छात्र-छात्राओं को निराश नहीं होने की सलाह दी और उनका मनोबल बढ़ाते हुए कहा कि उन्हें कड़ी मेहनत के साथ दोबारा प्रयास करना चाहिए। कामयाबी जरूर मिलेगी।
कैलाश जायसवाल रायपुर @ मुख्यमंत्री डॉ. रमन सिंह की अध्यक्षता में आज नया रायपुर स्थित मंत्रालय (महानदी भवन) में प्रदेश में निर्माणाधीन रेल्वे ओव्हर तथा अंडर ब्रिजों की प्रगति की समीक्षा की गई। मुख्यमंत्री ने इनके निर्माण में लोक निर्माण विभाग के अलावा रेल्व से संबंधित लंबित कार्यों को विशेष गति देते हुए समय सीमा में पूर्ण कराने के निर्देश दिए। उन्होंने स्वीकृत कार्यों के निविदा प्रक्रिया को भी जल्द पूर्ण कराने के लिए निर्देशित किया।
इस अवसर पर लोक निर्माण मंत्री राजेश मूणत, मुख्य सचिव अजय सिंह, मुख्य मंत्री के प्रमुख सचिव अमन कुमार सिंह और लोक निर्माण विभाग के सचिव सुबोध कुमार सिंह, दक्षिण पूर्व मध्य रेल्वे के महाप्रबंधक सुनील सिंह सोइन तथा मंडल रेल प्रबंधक कौशल किशोर सहित संबंधित विभागीय अधिकारी उपस्थित थे।
मुख्यमंत्री डॉ. सिंह ने रेल्वे ओव्हर तथा अंडर ब्रिजों के निर्माण में तेजी लाने और रेल्वे में लंबित विभिन्न कार्यों को समय सीमा में पूर्ण करने के निर्देश दिए। इनमें रेल्वे को लंबित एम.ओ.यू (समझौता ज्ञापन) के कार्यों को भी जल्द पूर्ण कराने कहा। उन्होंने रेल्वे से अनुमोदन के लिए भेजे गए कार्यों में जल्द औपचारिताएं पूर्ण कराने के निर्देश दिए। मुख्यमंत्री ने बैठक में सबसे पहले रायपुर शहर स्थित फाफाडीह तेलीबांधा- नया रायपुर स्थित छोटी रेल लाइन की भूमि पर फ्लाई ओव्हर सहित फोर लेन एक्सप्रेस वे के निर्माण की समीक्षा की। उन्होंने कहा एक्सप्रेस वे को रायपुर रेल्वे स्टेशन से जोड़ने के लिए तीन सौ मीटर सड़क निर्माण की आवश्यकता है इसके लिए रेल्वे द्वारा जल्द सहमति दी जाए। इसी मार्ग में रेल्वे की भूमि में विद्युत पोल एवं पाइपलाइन आदि को जल्द हटाने भी कहा जिससे फ्लाई ओव्हर का निर्माण तेजी से हो सके।
मुख्यमंत्री ने राजधानी रायपुर के शंकर नगर में निर्माणाधीन रेल्वे ओव्हर ब्रिज की प्रगति की जानकारी ली और इसे 15 अगस्त के पहले पूर्ण करने के निर्देंश दिए। इसके अलावा उन्होंने रायपुर शहर में निर्माणाधीन गांेंदवारा अंडर ब्रिज, डी.आर.एम. आफिस के समीप अंडर ब्रिज निर्माण, आमानाका रेल्वे ओव्हर ब्रिज का चौड़ीकरण, बिलासपुर जिले के चुचुहिया रेल्वे अंडर ब्रिज, दुर्ग जिले के नेहरू नगर स्थित रेल्वे ओव्हर ब्रिज तथा अंडर ब्रिज खोखसा रेल्वे ओव्हर ब्रिज, जांजगीर-चांपा यार्ड रेल्वे ओव्हर ब्रिज और मरोदा रेल्वे ओव्हर ब्रिज आदि के निर्माण कार्यों की विस्तृत समीक्षा की। बैठक में अधिकारियों ने बताया कि प्रदेश में वर्तमान में लगभग आठ सौ करोड़ रूपए के रेल्वे ओव्हर तथा अंडर ब्रिजों और फ्लाई ओव्हरों का निर्माण किया जा रहा है।
कैलाश जायसवाल रायपुर मुख्यमंत्री डॉ. रमन सिंह ने आज शाम नया रायपुर में छत्तीसगढ़ के सबसे बड़े एवं उंची कॉमर्शियल काम्पेलेक्स का लोकार्पण किया। इस कामर्शियल काम्पलेक्स का निर्माण सेन्ट्रल बिजनेस डिस्ट्रिक्ट, सेक्टर 21 में किया गया है। लोकार्पण अवसर पर कषि एवं जल संसाधन मंत्री बृजमोहन अग्रवाल, मुख्य सचिव अजय सिंह, मुख्यमंत्री के प्रमुख सचिव श्री अमन कुमार सिंह, सचिव श्री सुबोध कुमार सिंह, नया रायपुर विकास प्राधिकरण के मुख्य कार्यपालन अधिकारी श्री मुकेश बंसल भी उपस्थित थे।
नया रायपुर में तैयार किए गए इस काम्पलेक्स में टावर ए और टावर सी कुल दो टावर हैं इनकी लागत लगभग 200 करोड़ रूपए है। टावर सी में भूतल सहित 11 मंजिल हैं इसी प्रकार टावर ए में भूतल सहित 9 मंजिल हैं। काम्पलेक्स की भूतल और प्रथम मंजिल में दुकानें और द्वितीय मंजिल से आगे की मंजिलों में कार्यालय संचालित होंगे। इस काम्पलेक्स में 60 दुकाने और 130 कार्यालायों के लिए जगह उपलब्ध है। काम्पलेक्स के टावर ए और सी आई टी कम्पनियों तथा सभी तरह के कार्यालयों एवं दुकानों के लिए होगा। पूरा काम्पलेक्स वातानुकूललित है। काम्पलेक्स के सभी मंजिलों में लिफ्ट, स्केलेटर सहित विभिन्न सुविधाएं हैं। इस काम्पलेक्स में लगभग 5 लाख वर्गफीट का कॉरपेट एरिया है। फ्लोर प्लेट लगभग साढे़ सात हजार से 30 हजार वर्ग फीट के एरिया में उपलब्ध है। इसके अलावा इस काम्पलेक्स के भूतल और प्रथम मंजिल में रेस्टोरेंट, भूतल में बैंक, और भोज के लिए हाल भी है।
रायपुर स्वास्थ्य संचालक ने सभी मुख्य चिकित्सा एवं स्वास्थ्य अधिकारियों को निर्देश दिए है कि वे अपने अपने जिलों ग्रीष्मकालीन संक्रामक बीमारियों की रोकथाम एवं उपचार के लिए सकारात्मक पहल करे। ग्रीष्म ऋतु में गर्मी के कारण लू लगने की संभावना रहती है। यह कभी कभी जानलेवा भी साबित हो सकती है। किंतु कुछ सरल उपाय का पालन कर लू से बचा जा सकता है।
संचालक स्वास्थ्य एवं परिवार कल्याण डाॅ.साहनी ने बताया कि इसके लक्षण बहुत तेज बुखार, पसीना न निकालना, सर मे दर्द, हाथ पैर में दर्द, त्वचा का लाल होना, चक्कर आना, बेहोशी इत्यादि है। लू से बचने के उपाय जहां तक संभव दोपहर के धूप में निकलने से बचे, दोपहर मे अगर धूप मे निकलना जरूरी हो तो खाली पेट घर से बाहर न निकले, शरीर को पूरी तरह ढकने वाले सफेद या हल्के रंग के सूती कपड़ा पहने, सिर और चेहरे को भी कपड़े से ढक कर रखे आंखो के बचाव के लिये धूप का चश्मा उपयोग कर सकते है, दोपहर की गर्मी मे अधिक शारीरिक श्रम से बचे और यदि बचा न जा सके तो हर आधे घंटे के बाद 10 मिनट के लिये छांव मे आराम करे, पानी एवं अन्य तरल पदार्थाें का अधिक से अधिक सेवन करे, मादक पदार्थों के सेवन से बचे चाय या काफी का अधिक सेवन न करे। उपरोक्त उपायो का पालन करे एवं लू से बचा जा सकता है।
चिकित्सकों ने इस दिशा में स्वास्थ्य विभाग के मैदानी अमले के द्वारा मुख्यालय में नियमित रूप से रहकर क्षेत्र की स्थिति पर निगरानी रखी जाये। वहीं जिले के सामुदायिक स्वास्थ्य केन्द्र सहित प्राथमिक स्वास्थ्य केन्द्र और उपस्वास्थ्य केन्द्रों के अलावा स्वास्थ्य कार्यकर्ताओं और मितानिनों के पास पर्याप्त मात्रा में जीवनरक्षक दवाईयों की उपलब्धता सुनिश्चित किया जाये। इसके साथ ही सूचना तंत्र विकसित कर मौसमी बीमारियों पर सतत् निगरानी रखी जाये।
स्वास्थ्य केन्द्रों में लू से पीडितों का उपचार करने हेतु ओआरटी काॅर्नर/ओरल रिहाईड्रेशन थेरेपी स्थापित करते हुए बेड आरक्षित करने के निर्देश समस्त मुख्य चिकित्सा एवं स्वास्थ्य अधिकारी, सिविल सर्जन व अस्पताल प्रभारी अधिकारियों को दिये गये हैं । उप स्वास्थ्य केन्द्र स्तर पर ओआरएस सहित अन्य अति आवश्यक व आईवीफ्लूड/ग्लोकोस की उपलब्धता सुनिश्चित करने के भी निर्देश दिये गये हैं ।