Danteshwar kumar ( Chintu)
मलेशिया:- कुआलालंपुर में एशिया कप अंडर 17 मैन सॉफ्टबाल चैंपियनशिप में भारत ने कास्य पदक जीता। किसी भी अंतर्राष्ट्रीय प्रतियोगिता सॉफ्टबॉल में यह पहला पदक है। गुरुवार को सुबह खेले गए मैच में सिंगापुर में भारत को एक तरफा मुकाबले में 8 1 से हराया। भारत को तीसरे स्थान कांस्य पदक से संतोष करना पड़ा। भारतीय टीम में छत्तीसगढ़ के तीन खिलाड़ी रायपुर से दुष्यंत निषाद मुंगेली से आर्यन व बीजापुर से सुरेश हेमला शामिल थे। बीजापुर स्पोर्ट्स अकादमी सॉफ्टबॉल खेल के हेड कोच व जिले के श्रम निरीक्षक सोपान करनेवार ने बताया कि भारतीय टीम 13 सितंबर को अपने देश वापस लौटेगी और छत्तीसगढ़ के तीनों खिलाड़ी 15 सितंबर को रायपुर पहुंचेंगे जहां उनका रेलवे स्टेशन में भव्य स्वागत किया जाएगा। हेड कोच ने बताया की बीजापुर स्पोर्ट्स अकादमी में संचालित 10 खेल हैं जिसमें से सॉफ्टबॉल खेल ने हेड कोच के कुशल प्रशिक्षण में सिर्फ दो ही सालों में राज्य स्तर राष्ट्रीय स्तर और अंतरराष्ट्रीय स्तर पर पदक प्राप्त कर लिए हैं आज जहां बीजापुर से सॉफ्टबॉल खेल में राष्ट्रीय स्तर मैं 50 से अधिक खिलाड़ी एवं अंतरराष्ट्रीय स्तर पर तीन खिलाड़ी खेल चुके हैं। पिछले सप्ताह गुंटूर में आयोजित अंडर-17 वुमन एशिया कप के लिए चयन प्रतियोगिता हुई थी जिसमें से बीजापुर की दो खिलाड़ी शामिल हुए थे। हेड कोच श्रम निरीक्षक श्री सोपान बताते हैं कि वह दिन दूर नहीं जब बीजापुर अकादमी के सॉफ्टबॉल खिलाड़ी भी उनकी तरह राष्ट्रीय स्तर पर मेडल प्राप्त होने पर राज्य शासन द्वारा अवार्ड प्राप्त कर उत्कृष्ट खिलाड़ी घोषित होंगे और शासकीय विभागों में नौकरी कर रहे होंगे। खिलाड़ियों को आगे बढ़ाने में अकादमी की सहायक कोच पूजा साहू का भी अहम योगदान रहा है। बीजापुर स्पोर्ट्स अकादमी के सॉफ्टबॉल खेल की अंतरराष्ट्रीय उपलब्धि पर जिले के कलेक्टर केडी कुंजाम , जिला पंचायत सीईओ डी राहुल वेंकट , खेल प्रभारी हेमेंद्र भूआर्य ने दी बधाई एवं उज्जवल भविष्य की कामना की है।
Danteshwar kumar (chintu)
मलेशिया: मलेशिया के कुआलालंपुर में 8 से 12 सितंबर तक चल रही सॉफ्टबॉल एशिया एशिया कप प्रतियोगिता में भारत की टीम फिलीपींस को 4-3 से हराकर फाइनल में जगह बना ली है। बीजापुर जिले के श्रम निरीक्षक एवं सॉफ्टबॉल के शहीद पंकज विक्रम अवॉर्डी श्री सोपान ने बताया कि भारतीय टीम ने अपना पहला मैच होम टीम मलेशिया से 1-3 , थाई लैंड से 7-1 से अपनी जीत दर्ज की वही सिंगापुर से 2-1 और एशिया कप की सबसे अच्छी टीम जापान से 17-00 हारी थी। अपनी दो जीत के साथ भारतीय टीम सेमीफाइनल मैं फिलीपींस को 4-3 से बड़े ही कड़े मुकाबले के साथ जीत हासिल की। भारतीय टीम में छत्तीसगढ़ से तीन खिलाड़ियों का चयन हुआ था जिसमें हमारे जिले बीजापुर से सुरेश हमला का चयन हुआ था जो निरंतर ही अपनी खेल प्रतिभाओं को निहारते हुए आगे बढ़ रहे हैं भारतीय टीम की जीत की हार्दिक बधाई देते हुए जिला कलेक्टर केडी कुंजाम सर एवं सीईओ राहुल वेंकट सर और खेल प्रभारी हेमंत भू आर्य सर ने भारतीय टीम को अग्रिम बधाई देते हुए उज्जवल भविष्य की कामना की है।
चंद्रशेखर ने 1988 से 1990 के बीच सात वनडे खेले थे जिनमें उन्होंने 88 रन बनाये थे लेकिन घरेलू स्तर पर उन्होंने अच्छा प्रदर्शन किया तथा 81 मैचों में 4999 रन बनाये जिसमें नाबाद 237 रन उनका उच्चतम स्कोर रहा. जब ग्रेग चैपल भारतीय टीम के कोच थे तब वह राष्ट्रीय कोच भी रहे. बाद के वर्षों में उन्होंने घरेलू क्रिकेट में कमेंट्री भी की.
क्रिकेट जगत में है शोक का माहौल
वीबी चंद्रशेखर के निधन पर कई पूर्व क्रिकटरों ने शोक जताया है, टीम इंडिया के पूर्व गेंदबाज और कोच अनिल कुंबले ने कहा, भयानक खबर VB. बहुत जल्द. चौंका देने वाली खबर! उनके परिवार और दोस्तों के प्रति संवेदना. इसके अलावा पूर्व तेज ऑलराउंडर इरफान पठान ने शोक जताया है.
32 साल के रैना भारत के लिए 18 इंटरनेशनल टेस्ट, 226 वनडे और 78 इंटरनेशनल टी20 खेल चुके हैं. रैना ने टेस्ट में 768, वनडे में 5615 और टी20 में 1605 रन का स्कोर बनाया है.
धाकड़ बल्लेबाज सुरेश रैना ने साल 2010 में श्रीलंका के खिलाफ टेस्ट डेब्यू किया था. 2015 में वह आखिरी बार ऑस्ट्रेलिया के विरुद्ध इस फॉर्मेट के मैच में नजर आए थे.
वहीं, साल 2005 में रैना ने श्रीलंका के खिलाफ वनडे डेब्यू किया था. वहीं, पिछले साल लीड्स में इंग्लैंड के विरुद्ध उनको वनडे में देखा गया था. इसके अलावा 2006 में साउथ अफ्रीका के खिलाफ टी20 में डेब्यू करने वाला यह खिलाड़ी पिछले साल ही इंग्लैंड के खिलाफ अपने आखिरी इंटरनेशनल टी20 में दिखा।
मुंगेली:- सन राइस क्रिकेट सोसाइटी मुंगेली के खिलाड़ी भिलाई में आयोजित सब जूनियर ( अंडर 16 ) में दिखाएंगे अपना टेनिस बॉल में अपना जौहर। लगातार सफलता की सीढ़ी चढ़ती सन राईज क्रिकेट अकादमी की सफलता का राज सभी लोगों की आर्थिक मदद व सभी तरह की सहयोग को जाता है प्रत्यक्ष या अप्रत्यक्ष रूप से चाहे शासन प्रशासन हो सम्मानीय नागरिकगण, जनप्रतिनिधियों व मीडिया सभी को जाता है। यह बता दें कि सन राईज क्रिकेट अकादमी मुंगेली जलेश यादव के निर्देशन मार्गदर्शन व स्थानीय लोगों की आर्थिक मदद व सहायता से चल रहा, व उत्तरोत्तर अपने को निखरता हुआ बढ़ता जा रहा है। उत्तरप्रदेश टेनिस बॉल क्रिकेट संघ द्वारा 24 वी सब जूनियर राष्ट्रीय टेनिस बॉल क्रिकेट चैंपियनशिप दिनांक 25 अगस्त 2019 से 28 अगस्त 2019 तक सलेमपुर देवरिया उत्तप्रदेश में आयोजित है उक्त चैंपियनशिप में छत्तीसगढ़ प्रदेश टेनिस बॉल क्रिकेट संघ की बालक व बालिका टीम प्रतिनिधित्व करेगी जिसके लिए चयन स्पर्धा 29 जुलाई 2019 को सेक्टर 1 क्रिकेट स्टेडियम में हैं। भिलाई में चयनित खिलाड़ी आगे 24 वी सब जूनियर राष्ट्रीय टेनिस बॉल क्रिकेट चैंपियनशिप (उत्तरप्रदेश टेनिस बॉल क्रिकेट संघ द्वारा) में प्रतिनिधित्व करेगी। इस चयन प्रतियोगिता में सनराईज क्रिकेट अकादमी मुंगेली के खिलाड़ी इस प्रकार है बालिका वर्ग में देवकी यादव, दयालचमी गेंदले, तुलसी सोंनकर, मालती सोंनकर, राखी यादव, ज्योती यादव, राधिका यादव, सत्यवती पटेल, तथा बालक वर्ग में श्रीसंत खरे, पीयूष नंदन, आदित्य सिंह परिहार, यशकर दिवारक, अंकुर सिंह परिहार, शैलेष बंजारे, धनंजय गोस्वामी, अयन उपाध्याय ( श्रीयंस ), चित्रगुप्त अनंत व कोच संचालक सन राइस क्रिकेट सोसाइटी मुंगेली शामिल होंगे।
नई दिल्ली. सेमीफाइनल में भारत, न्यूजीलैंड से 18 रन से हारकर वर्ल्ड कप से बाहर हो गया। विराट कोहली ने मैच के बाद कहा- 45 मिनट के खराब क्रिकेट ने हमें वर्ल्ड कप से बाहर कर दिया। प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी ने परिणाम को निराशाजनक बताया। मोदी ने ट्वीट किया- टीम इंडिया के जुझारूपन को देखकर अच्छा लगा। धोनी के संन्यास से जुड़े सवाल पर कोहली ने कहा- उन्होंने भविष्य की योजनाओं के बारे में हमें कुछ नहीं बताया। कोहली ने कहा- हमें पता था कि कल हमारा दिन अच्छा था। जो कुछ चाहिए था, वही हुआ। हमें लगता है कि हमारे पास मौका था, लेकिन न्यूजीलैंड के गेंदबाजों को श्रेय देना चाहिए। रवींद्र जडेजा और महेंद्र सिंह धोनी ने अच्छी साझेदारी की। धोनी का रन आउट होना मैच का टर्निंग पाइंट रहा। हालांकि, हमने पूरे टूर्नामेंट में अच्छा खेल दिखाया।
मैनचेस्टर : बारिश की मार मौजूदा विश्व कप पर बदस्तूर जारी है।इस टूर्नामेंट में सबसे ज्यादा लीग मैच धुलने के बाद भारत और न्यूजीलैंड का सेमीफाइनल मुकाबला भी इससे प्रभावित हुआ। मंगलवार को न्यूजीलैंड की पारी के दौरान आई बारिश के बाद मैच दोबारा शुरू नहीं हो सका।अब यह मुकाबला बुधवार को रिजर्व डे को तय समय के मुताबिक वहीं से शुरू होगा, जहां रोका गया था।
जब बारिश शुरू हुई तब न्यूजीलैंड का स्कोर 46.1 ओवरों में पांच विकेट के नुकसान पर 211 था। उस वक्त रॉस टेलर 67 रन और टॉम लैथम तीन रन बनाकर खेल रहे थे। अंपायरों ने रात करीब दस बजे पिच का मुआयना किया।पर आउटफील्ड पर पानी भरा हुआ था, क्योंकि मैदान को पूरी तरह ढका नहीं गया था। सुपरसॉपर की मदद से मैदान को सुखाने की कोशिश की गई, जो नाकाफी थी।
यूजीलैंड की बल्लेबाजी
मार्टिन गुप्टिल का कोहली बो बुमराह 01
हेनरी निकोल्स बो जडेजा 28
केन विलियमसन का जडेजा बो चहल 67
रोस टेलर नाबाद 67
जिम्मी नीशाम का कार्तिक बो पंड्या 12
कोलिन डि ग्रैंडहोम का धोनी बो भुवनेश्वर 16
टॉम लैथम नाबाद 03
अतिरिक्त (लेग बाई 04, वाइड 13) 17
कुल (46.1 ओवर में, पांच विकेट पर) 211
विकेट पतन : 1-1, 2-69, 3-134, 4-162, 5-200
भारत की गेंदबाजी
भुवनेश्वर 8.1-1-30-1
बुमराह 8-1-25-1
पंड्या 10-0-55-1
जडेजा 10-0-34-1
चहल 10-0-63-1
रायपुर 22 जनवरी 2019 खेल एवं युवा कल्याण मंत्री उमेश पटेल से आज यहां मंत्रालय महानदी भवन में खेलों इंडिया प्रतियोगिता के पदक विजेता खिलाड़ियों ने मुलाकात की। खेल मंत्री ने खिलाड़ियों का उत्साहवर्धन किया और बेहतर प्रदर्शन करने हेतु शुभकामनाएं दी। मुलाकात करने वाले खिलाड़ियों में वेटलिफ्टर रीना ठाकुर, मोनिका धु्रव, कोच अनिता शिंदे शामिल हैं। रीना ठाकुर ने खेलों इंडिया प्रतियोगिता के वेटलिफ्टी में रजत पदक जूनियर नेशनल लेवल पर कास्य पदक तथा ऑल इंडिया यूनिवार्सिटी स्तर पर कास्य पदक प्राप्त किया है। वेटलिफ्टर सुश्री मोनिका ध्रुव ने 19वें स्कूल नेशनल प्रतियोगिता में कास्य पदक प्राप्त की है। इनके कोच अनिता शिंदे को शहीद राजीव पाण्डेय सम्मान प्राप्त है।
भाटापारा साउथ एशोसियन ग्रेपलिंग चैम्पियन सिप भूटान में छतीससगढ़ के खिलाड़ियों ने 6 गोल्ड 4 सिल्वर पदक जीते है जिसमे अमरत्य वर्मा (स्वर्ण पदक )हर्षित कचवानी(स्वर्ण पदक ) प्रियांश यदु (स्वर्ण पदक ) अमन यादव (स्वर्ण पदक ) सक्षम मिश्रा (स्वर्ण पदक ) सचिन साहू (स्वर्ण पदक ) अमन जागड़े(रजत पदक
) बलराम यादव (रजत पदक) वंशविनायक सोनी (रजत पदक) विभांशु मिश्रा (रजत पदक) यह बच्चे अलग अलग स्कूलों से है जिन्होंने अपने स्कूल सहित छत्तीसगढ़ का नाम रोशन किया है जिन स्कूल से बच्चे जीत हासिल किये है वह इस प्रकार है आधारशीला स्कूल 3 गोल्ड २ सिल्वर डी .ए.वि स्कूल 1 गोल्ड 1 सिलवर मयूर स्कूल 1 गोल्ड, गुरुकुल स्कूल से 1 सिल्वर जीते गए|
ग्रेपलिंग चैम्पियन शिप खेलने गए लिए नेपाल ,भूटान,जापान ,पाकिस्तान,श्रीलंका, अफगानिस्तान और इंडिया टीम ने भाग लिया जिसमे सर्वाधिक पदक छत्तीसग्रह टीम ने अर्जित किए| जिसका सर्वाधिक श्रेय टीम के कोच भीषम वर्मा ,शुभम तिवारी ,मनीष जोगी , ट्विंकल देवांगन को जाता है जैसे ही आजाद हिन्द स्टेशन में पहुंची तो स्वागत करने वालो का उत्साह देखते बना स्वागत करने के लिए आधारशिला,गुरुकुल.मयूर.डी.ए वि स्कूलों के बच्चे बड़ी संख्या में उपस्थित थे भाटापारा शहर के खेल प्रेमी बच्चो के माता पिता एवं रिश्तेदार एवं ग्रेपलिंग एशोसियन के सदस्य सभी स्टेशन में स्वर्ण पदक एवं रजत पदक लेके आ रहे खिलाड़ियों के लिए उपस्थ्ति थे | जिसमे प्रमुख रूप से आधारशिला के डायरेक्टर राकेश इदवानी, डी.ए.वि के प्रिंसपल संतोष सिंग नगर पालिका अध्यक्ष मोहन बांधे ,ग्रेपलिंग एशोसियन को हमेशा सहयोग करने वाले सतीश अग्रवाल एवं ग्रेपलिंग एशोसियन ऑफ़ छत्तीसगढ़ के अध्यक्ष लक्ष्मीनारायण सोनी उपाध्य्क्ष अमरजीत सलूजा , कोषाअध्यक्ष सुभाष भटटर , सचिव भीषम वर्मा सहसचिव शुभम तिवारी एवं भरत कचवानी, सदस्य मदन जागड़े ,मनोहर आर्य , योगेश नेताम , गणेषु पाल स्टेशन से बहार निकलकर ग्रेपलिंग एशोसियन के द्वारा स्टेशन से बस स्टेण्ड तक विजय रैली निकाली गई |जिसमे ग्रेपलिंग एशोसियन सदस्य , बच्चे, शिक्षक , माता पिता,नगर के गणमान्य लोग उपस्थित रहे |खिलाड़ियों के स्वागत में नगर के लोगो ने द्वारा खिलाड़ियों की आरती की गई एवं फुल माला से स्वागत किया गया | ढोल बाजो के साथ बच्चो ने अपने विजेता खिलाडी का नाम लेते हुए उत्साह का परिचय दिया ग्रेपलिंग एसोशियन के सदस्यों द्वारा देश के लिए मैडल एवं छत्तीसगढ़ का नाम रोशन करने के लिए ग्रेपलिंग एशोसियन ऑफ़ छत्तीसगढ़ के अध्यक्ष लक्ष्मीनारायण सोनी उपाध्य्क्ष अमरजीत सलूजा , कोषाअध्यक्ष सुभाष भटटर , सचिव भीषम वर्मा सहसचिव शुभम तिवारी
खिलाड़ियों को आशीर्वाद एवं शुभकामनाये दी|
इंदौर की महक जैन को 17 साल की उम्र में एशिया ओसिनिया समूह-1 मुकाबले के लिए भारतीय महिला फेड कप टीम में शामिल किया गया है। डेली कॉलेज की 11वीं कक्षा की विद्यार्थी महक कम उम्र में ही राष्ट्रीय सीनियर चैंपियन बन चुकी हैं।
भारत ने फेड कप में पहली बार 1977 में हिस्सा लिया था। तब से अब तक 42 साल में इस प्रतिष्ठित स्पर्धा के लिए भारतीय टीम में शामिल होने वाली महक मध्यप्रदेश की पहली खिलाड़ी हैं। यह टूर्नामेंट फरवरी में कजाकिस्तान में खेला जाएगा। टीम में महक के अलावा अंकिता रैना और करमन कौर थांडी भी हैं, जो फिलहाल वर्ष के पहले ग्रैंड स्लैम ऑस्ट्रेलियन ओपन की तैयारियों में जुटी हैं। टीम में युगल विशेषज्ञ प्रार्थना थोंबरे और रिया भाटिया भी हैं।
-इन टीमों की चुनौती : टूर्नामेंट में भारत के अलावा चीन, इंडोनेशिया, कजाकिस्तान, द. कोरिया, थाइलैंड और पेसिफिक ओशियाना टीम हिस्सा लेगी। ड्रॉ 14 जनवरी को डाले जाएंगे।
-फेड कप का प्रारूप : 6 से 8 फरवरी तक राउंड रॉबिन मैच होंगे। पूल-ए में 3 जबकि पूल-बी में 4 टीमें होंगी। 9 फरवरी को प्ले-ऑफ मैच होंगे। प्रत्येक पूल के विजेता एक-दूसरे से खेलेंगे, जिससे यह तय होगा कि कौन सा देश विश्व समूह प्ले-ऑफ में शामिल होगा।
-महक इस प्रतिष्ठित टूर्नामेंट के लिए भारतीय टीम में शामिल होने वाली मप्र की पहली खिलाड़ी हैं। उनसे पहले सीनियर भारतीय टीम में कोई भी महिला या पुरुष खिलाड़ी शामिल नहीं हुआ है। 17 साल की उम्र होने से उन्हें सभी ग्रैंड स्लैम के जूनियर वर्ग में खेलने की पात्रता है, लेकिन पिछले एक साल से वे सिर्फ सीनियर वर्ग में ही चुनौती पेश कर रही हैं। महक ने आखिरी ग्रैंड स्लैम 2017 में यूएस ओपन के रूप में खेला था।
नई दिल्ली. भारत के दो स्टार बैडमिंटन खिलाड़ी साइना नेहवाल और परूपल्ली कश्यप आज शादी के बंधन में बंध गए है. साइना नेहवाल और परूपल्ली कश्यप ने छोटे से पारिवारिक कार्यक्रम के बीच शादी कर ली.
साइना ने अपनी शादी की तस्वीर अपने ऑफिशियल इंस्टाग्राम अकाउंट पर पोस्ट की है. साइना ने अपने इंस्टाग्राम अकाउंट पर तस्वीर पोस्ट करके उसके साथ जस्टमैरेड हैशटैक देते हुए लिखा, ‘मेरे जीवन का सर्वश्रेष्ठ मैच.
गौर हो कि दोनों ने कुछ समय पहले अपने रिश्ते को लेकर खुलासा करते हुए शादी के लिए 16 दिसंबर की तारीख का ऐलान किया था. इन दोनो खिलाड़ियों के फैन्स इंतजार कर रहे थे कि शादी भव्य अंदाज में होगी, लेकिन साइना-कश्यप ने जो तस्वीरें सोशल मीडिया पर पोस्ट की हैं उसमें दोनों के आसपास कोई भी नजर नहीं आ रहा है.
आपको बता दें कि कुछ ही दिन पहले साइना नेहवाल ने कहा था कि, ’20 दिसंबर से मैं प्रीमियर बैडमिंटन लीग में व्यस्त हो जाऊंगी और उसके बाद टोक्यो गेम्स के लिए क्वालीफायर्स शुरु हो जाएंगे इसलिए 16 दिसंबर का ही दिन है जब हम शादी कर सकते हैं.’
हैदराबाद, - भारतीय गेंदबाजों ने यहां राजीव गांधी अंतर्राष्ट्रीय स्टेडियम में खेले जा रहे दूसरे टेस्ट मैच के पहले दिन शुक्रवार को वेस्टइंडीज को संकट में डाल दिया है। टॉस जीतकर पहले बल्लेबाजी करने उतरी वेस्टंडीज ने चायकाल तक अपनी पहली पारी में 197 रनों पर ही अपने छह विकेट खो दिए हैं। दूसरे सत्र का खेल खत्म होने तक रोस्टन चेज 50 रन बनाकर नाबाद हैं। कप्तान जेसन होल्डर 10 रन बनाकर खेल रहे हैं।
पहले सत्र में 86 रनों पर ही अपने तीन विकेट खोने वाली विंडीज दूसरे सत्र में भी संभल नहीं पाई। उसने हालांकि इस सत्र में रन तो ज्यादा जोड़े, लेकिन विकेट बचा पाने में नाकामयाब रही।
दूसरे सत्र में आने के कुछ देर बाद ही उसने शिमरोन हेटमायरे (12) का विकेट खो दिया जिन्हें कुलदीप यादव ने अपना शिकार बनाया। युवा बल्लेबाज सुनील अम्ब्रीस (18) भी एक बार फिर प्रभावित करने में असफल रहे और कुलदीप का शिकार हो गए।
चेज और शेन डॉवरिच (30) ने टीम के संभालने की कोशिश की। दोनों ने छठे विकेट के लिए 69 रनों की साझेदारी की। विकेट न मिलता देख भारतीय कप्तान विराट कोहली ने उमेश यादव को गेंद थमाई और उन्होंने डॉवरिच को पवेलियन भेज भारत को छठी सफलता दिलाई।
चेज ने अभी तक अपनी पारी में 81 गेंदों का सामना किया है और चार चौकों के अलावा एक छक्का लगाया है।
इससे पहले, दिन के पहले सत्र में विंडीज को अच्छी शुरुआत मिलती दिख रही थी। क्रैग ब्रैथवेट (14) और केरन पावेल (22) की सलामी जोड़ी ने टीम के खाते में 32 रन डाल दिए थे, लेकिन रविचंद्रन अश्विन ने पावेल को आउट कर इस जोड़ी को ज्यादा आगे नहीं जाने दिया। 20 रन बाद ब्रैथवेट, कुलदीप की गेंद पर पगबाधा करार दे दिए गए।
पहला सत्र खत्म होने से कुछ देर पहले शाई होप (36) को उमेश यादव ने अपना शिकार बनाया।
भारत की तरफ से कुलदीप ने अभी तक तीन विकेट लिए हैं। उमेश यादव को दो और अश्विन को एक विकेट मिला। अपना पहला टेस्ट मैच खेल रहे शार्दूल ठाकुर 1.4 ओवर के बाद चोटिल होकर बाहर चले गए।