रायपुर : मिसेस इंडिया नीतू मंडल टॉप गोल्ड टी के विज्ञापन फ़िल्म में दर्शकों को नज़र आयेगी । सवांददाता ने जब उनसे पूछा कि आप को टी का ऐड करके कैसा लगा तो उन्होंने कहा कि ये मेरा पहेला ऐड है और मुझे बहुत ही खुशी हो रही है कि मुझे इस ऐड फ़िल्म में काम करने का मौका मिला।आने वाले समय मे मैं और भी ऐड फ़िल्म करने वाली हूँ । मुझे अभी से ऑफर भी आने लगे है ऐड फ़िल्म में काम करने के लिए। मुझे फिल्मों के भी ऑफर है पर मैं अभिनेत्री मीनाक्षी शेषाद्रि से में बहुत ही प्राभवित हूँ उन्होंने जिस तरह "दामिनी" फिल्म में चुनौतीपूर्ण भूमिका निभाई थी उसी तरह का रोल में भी करना चाहती हूँ
मुंबई : तीन कारोबारी दिनों में बढ़त बनाए रखने के बाद बुधवार को दिल्ली सर्राफा बाजार में सोने की कीमत 110 रुपये की गिरावट के साथ 32,540 रुपये प्रति 10 ग्राम रही. कमजोर वैश्विक संकेत और स्थानीय आभूषण निर्माताओं की ओर से मांग का घटना इसकी अहम वजह रही है. सिक्का ढलाई करने वाली और औद्योगिक इकाइयों की ओर से मांग का समर्थन कम होने चांदी भी 25 रुपये टूटकर 38,550 रुपये प्रति किलोग्राम पर आ गई.
दिल्ली सर्राफा में 99.9 और 99.5 प्रतिशत शुद्धता वाले सोने का भाव 110-110 रुपये घटकर क्रमश: 32,540 रुपये और 32,390 रुपये प्रति 10 ग्राम रहा. पिछले तीन कारोबारी दिनों में सोना भाव 550 रुपये चढ़ गया था.
सर्राफा कारोबारियों के अनुसार इसकी अहम वजह स्थानीय आभूषण निर्माताओं की ओर से मांग का कमजोर होना और वैश्विक बाजार में नकारात्मक संदेश होना है. सोने की 8 ग्राम वजनी गिन्नी की कीमत 25,000 रुपये प्रति इकाई पर बनी रही. वैश्विक स्तर पर न्यूयॉर्क में सोने का भाव 1,242.08 डॉलर प्रति औंस और चांदी का भाव 14.57 डॉलर प्रति औंस रहा.
छत्तीसगढ़ की तेजी से बढ़ती अर्थव्यवस्था में किए गए एक महीने के सर्वेक्षण में कुछ दिलचस्प आंकड़े सामने आए जिनमें गोल सेटिंग, नीतियों की जागरूकता, वित्तीय अनुकूलन और बहुत कुछ शामिल है।
आंकड़ों का विवरण करते हुए ए एन्ड ए बिजनेस कंसल्टिंग के मैनेजिंग डायरेक्टर, प्रवीण दरयानी, ने कहा - हमें डेटा और इसके विश्लेषण को साझा करने तथा एसएमई समुदाय के साथ आगे बढ़ते हुए ख़ुशी हो रही है। हमें पूरा भरोसा है कि यह अभ्यास अगली पीढ़ी के ऑन्त्रप्रेन्योर्स को उनके समस्याओं की पहचान करने, समाधान खोजने और उन्हें अपने व्यवसाय को बेहतर बनाने में मदद करेगा।
दरयानी ने 2009 में एक ऑन्त्रप्रेन्योर् कोच के रूप में अपनी यात्रा की शुरूआत की थी और 8000 से अधिक एमएसएमई ओनर्स को उन्होंने प्रशिक्षित किया है। उनकी सेल्स टीम ने कार्यक्रम के लिए पंजीकरण करने से पहले हर ऑन्त्रप्रेन्योर् के साथ उनकी चुनौतियों के बारे में विस्तृत चर्चा की है, और आज तक पंजीकृत सभी ऑन्त्रप्रेन्योर्स के क्वालिटेटिव डाटा लगभग 300 ऑन्त्रप्रेन्योर्स के क्वांटिटेटिव डाटा से समानता रखते हैं। यह पहली बार है जब हमने प्रोफेशनल्स की एक टीम नियुक्त कर यह सर्वेक्षण किया है। इसके परिणाम एमएसएमई को अपने व्यापार को अगले स्तर तक ले जाने में हमारी सहायता करेंगे।
इस संबंध में दरयानी ने आगे बताया की "आंकड़ों से पता चलता है कि 71% एमएसएमई को सरकार से कोई सब्सिडी नहीं मिली है और उन्होंने ऐसी किसी भी योजना के लिए आवेदन भी नहीं किया। इसका कारण सरकारी योजनाओं के सम्बन्ध मे कमी है एवं उनकी यह धारणा है कि इस योजना में आवेदन करने की प्रक्रिया जटिल होगी। दिलचस्प बात यह है कि दुनिया भर में भारत की ईज ऑफ़ डूइंग बिज़नस रैंकिंग में सुधार हुआ है, लेकिन ऐसा लगता है कि हमारे उद्दमीयों की योजनाओं के बारे में नकारात्मक या गलत धारणा है। सरकार को इस छवि को बदलने की जरूरत है।"
संजय शर्मा, प्रेसिडेंट, ए एन्ड ए बिजनेस कंसल्टिंग ने कहा एमएसएमई हमारे देश की जीडीपी में करीब 40 प्रतिशत का योगदान देती हैं और करीब 80 मिलियन लोगों को रोजगार देती हैं जो एक बड़ी संख्या हैl बिजनेस एन्टरप्रायजेस में, एमएसएमई पर विशेष ध्यान देने की ज़रूरत है।
ए एंड ए बिजनेस कंसल्टिंग एमएसएमई ऑन्त्रप्रेन्योर्स को अधिक सुनियोजित और बेस्ट प्रैक्टिसेस को लागू करने में सहायता करने के लिए काम करता है ताकि उनका आर्थिक विकास हो सके।
स्पीड फॉर बिजनेस तथा स्ट्रैटेजिक एलायंस इन बिजनेस नामक कंसल्टिंग प्रोग्राम के माध्यम से ए एंड ए बिजनेस कंसल्टिंग एमएसएमई ऑन्त्रप्रेन्योर्स को विकसित कर रहा है और उन्हें अपने व्यवसाय में सुधार करने में मदद कर रहा है। इस संबंध में श्री दरयानी ने आगे बताया कि, ए एंड ए बिजनेस कंसल्टिंग मानव संसाधनों को मजबूत बनाना, उत्पाद पर काम करना, ब्रांड धारणाओं में सुधार करना और एमएसएमई बिजनेस में प्रक्रियाओं और प्रणालियों को शुरू करने जैसे प्रमुख क्षेत्रों पर अपना ध्यान केंद्रित कर रहा है। इन पर काम करने के बाद वृद्धि और टर्नओवर अपने आप आ जाते है।
ए एन्ड ए बिज़नेस कंसल्टिंग- क्षेत्रीय एमएसएमई सर्वेक्षण जुलाई 2018 क्षेत्रीय एमएसएमई की योजना, विकास और स्थिरता के मूल्यांकन पर एक अध्ययन मुख्य विशेषताएं:
1. सर्वेक्षण में छत्तीसगढ़ के विभिन्न उद्योगों को शामिल किया गया, जिनके टर्नओवर 5 करोड़ से 1000 करोड़ तक है। इन कंपनियों के कर्मचारियों की संख्या 10 कर्मचारीयों से ज्यादा है।
2. एमबीए के प्रथम वर्ष के छात्रों के सहयोग से जुलाई 2018 से अगस्त 2018 तक फील्डवर्क करवाया गया।
3. सर्वेक्षण में कृषि और उससे संबंधित व्यवसायों वाले संगठन शामिल नहीं थे।
4. इस सर्वेक्षण में 300 एमएसएमई ओनर्स का इंटरव्यू लिया गया जिसमें ऑब्जेक्टिव/सब्जेक्टिव प्रकार के प्रश्न थे। इसमें 25 प्रश्न एसएमई की चुनौतियों को समझने के लिए थे।
5. इस सर्वेक्षण में डाटा इकट्ठा करने और उसकी व्याख्या करने के लिए लगभग 25 एन्युमरेटर्स एवं सुपरवाइज़र्स शामिल थे।
मुख्य निष्कर्ष:
कोई मानव संसाधन प्रणाली और लिखित में नौकरी का विवरण न होना - 70% एमएसएमई इस बात से सहमत हैं कि संगठन में अच्छी प्रतिभा हासिल करने और बनाए रखने के लिए कोई मानव संसाधन विभाग नहीं है और न ही कर्मचारियों को उनकी नौकरी के बारे में समझाने के लिए कोई मजबूत प्रणाली है। 85% एमएसएम
मुंबई: दर्शको को कुछ नए अंदाज में लुभाने व उनका परिपूर्ण मनोरंजन करने के लिए स्थापित सिद्धि टेलीविज़न के मुंबई कार्यालय का उद्धघाटन आदित्य इस्टेट माइंड स्पेस, मालाड में किया गया। इस कार्यालय का उद्धघाटन भाजपा सांसद गोपाल शेंट्टी के हाथों से किया गया । जबकि विख्यात कामगार नेता अभिजीत राणे ने श्री गणेश पूजा कर कार्यालय के कामकाज की विधिवत शुरुआत की। शेट्टी ने कहा कि इस चैनल का लोगो हमारी संस्कृति हमारी धरोहर है तो इसके साथ दर्शकों का मनोरंजन करने की भी जिम्मेदारी है। राणे ने अपने उद्बोधन में सिद्धि टेलीविजन और कंपनी के सी ई ओ सुरजीत सिंह को लगातार आगे बढ़ने की शुभकामनाएं दी। इस मौके पर मुंबई हलचल के संपादक दिलशाद खान , वरिष्ठ पत्रकार राजेश विक्रांत, विकलांग की पुकार के कार्यकारी संपादक सरताज मेहदी, हमारा मुंबई मित्र के सहायक संपादक धर्मेन्द्र पांडेय, अमित कुमार, जितेंद्र शर्मा, एन एल पी ट्रेनर गिरिधर बलोधी, बॉलीवुड अभिनेत्री कनक यादव के साथ सैकड़ो गणमान्य अतिथि इस कार्यक्रम में उपस्थिति रहे । चैनल के सी ई ओ सुरजीत सिंह ने बताया की इस चैनल पर आपको पारिवारिक व आध्यात्मिक कार्यक्रम देखने को मिलेगा व भारतीय संस्कृति से लोगो को जोड़ने का प्रयास सिद्धि टेलीविज़न के द्वारा किया जायेगा
रायपुर ,23 अक्टूबर, 2018: भारत के अग्रणी मोबाईल ऑपरेटर, भारती एयरटेल (एयरटेल) ने आज सुविधाजनक कॉम्बो रिचार्ज पैक की नई श्रृंखला लॉन्च की, जिसका उद्देश्य प्रीपेड को और भी सरल बनाना है। अब छत्तीसगढ़ के प्रीपेड ग्राहकों को डेटा, टॉक टाईम, टैरिफ एवं वैधता एक साथ एक पैक में किफायती मूल्यों में मिल सकेंगे और वे जरूरत के अनुरूप 35 रु, 65 रु, 95 रु., 145 रु. और 245 रु. का रिचार्ज करवा सकते हैं।
सेंसेक्स के 30 में से नौ शेयरों में तेजी रही। सर्वाधिक तेजी वाले शेयरों में आईसीआईसीआई बैंक (3.84 फीसदी), एनटीपीसी (1.95 फीसदी), बजाज ऑटो (1.86 फीसदी) एचडीएफसी बैंक (1.38 फीसदी) और वेदांता लिमिटेड (0.99 फीसदी) शामिल रहे।
सेंसेक्स के गिरावट वाले शेयरों में इंडसइंड बैंक (8.52 फीसदी), रिलायंस (3.56 फीसदी), यस बैंक (3.08 फीसदी), ओएनजीसी (3.07 फीसदी) और एशियन पेंट (2.95 फीसदी) प्रमुख रूप से शामिल रहे। बीएसई के मिडकैप और स्मॉलकैप सूचकांकों में भी गिरावट रही। बीएसई का मिडकैप सूचकांक 99.40 अंकों की गिरावट के साथ 13,958.90 पर और स्मॉलकैप सूचकांक 278.04 अंकों की गिरावट के साथ 13,804.88 पर बंद हुआ।
नेशनल स्टॉक एक्सचेंज (एनएसई) का 50 शेयरों पर आधारित संवेदी सूचकांक निफ्टी 102.3 अंकों की तेजी के साथ 10,405.85 पर खुला और 58.30 अंकों या 0.57 फीसदी गिरावट के साथ 10,245.25 पर बंद हुआ। दिनभर के कारोबार में निफ्टी ने 10,408.55 के ऊपरी और 10,224.00 के निचले स्तर को छुआ।
बीएसई के 19 सेक्टरों में से केवल एक सेक्टर बिजली (0.06 फीसदी) में तेजी रही। गिरावट वाले सेक्टरों में ऊर्जा (2.98 फीसदी), तेल और गैस (2.45 फीसदी), आधारभूत सामग्री (1.48 फीसदी), उपभोक्ता टिकाऊं वस्तुएं (1.27 फीसदी) और उद्योग (1.17 फीसदी) प्रमुख रूप से शामिल रहे।
बीएसई में कारोबार का रुझान नकारात्मक रहा। कुल 824 शेयरों में तेजी और 1,774 में गिरावट रही, जबकि 166 शेयरों के भाव में कोई बदलाव नहीं हुआ।
मुंबई देश के प्रमुख शेयर बाजार गुरुवार को दशहरे के मौके पर बंद हैं। शेयर बाजार नियमित कारोबार के लिए शुक्रवार, 19 अक्टूबर को खुलेंगे। इससे पहले शेयर बाजार में बुधवार को नियमित कारोबार हुआ। प्रमुख सूचकांक सेंसेक्स 382.90 अंकों की गिरावट के साथ 34,779.58 पर और निफ्टी 131.70 अंकों की गिरावट के साथ 10,453.05 पर बंद हुआ।
बंबई स्टॉक एक्सचेंज (बीएसई) का 30 शेयरों पर आधारित संवेदी सूचकांक सेंसेक्स बुधवार सुबह 380.9 अंकों की मजबूती के साथ 35,543.38 पर जबकि नेशनल स्टॉक एक्सचेंज (एनएसई) का 50 शेयरों पर आधारित संवेदी सूचकांक निफ्टी 103.95 अंकों की मजबूती के साथ 10,688.70 पर खुला।
एयरटेल मोबाईल एवं होम ब्रॉडबैंड ग्राहकों को प्रीमियम कंटेंट, ऑफर ऑन डिवाईसेस एवं रेड कार्पेट कस्टमर केयर सहित खास फायदे मिलेंगे
एयरटेल डिजिटल प्रोग्राम संचालित करने के लिए सर्वश्रेष्ठ ब्रांडों/कंटेंट प्रदाताओं के साथ साझेदारी करेगा
नई दिल्ली, 15 अक्टूबर, 2018 : भारत के अग्रणी टेलीकम्युनिकेशंस सेवा प्रदाता, भारती एयरटेल ने आज अपने ग्राहकों को एक्सक्लुसिव फायदे देने के लिए अपना सबसे बड़ा डिजिटल कार्यक्रम, ‘एयरटेल थैंक्स’ लॉन्च किया।
‘एयरटेल थैंक्स’ के तहत 100 रु. या उससे अधिक का मासिक एआरपीयू कराने वाले ग्राहकों को बिना कोई अतिरिक्त शुल्क दिए अतिरिक्त फायदे मिलेंगे। इन फायदों में प्रीमियम डिजिटल कंटेंट की एक्सेस, स्मार्टफोन पर बेहतरीन ऑफर एवं ऑनलाईन शॉपिंग वाउचर शामिल होंगे। मासिक एआरपीयू जितना ज्यादा होगा, ग्राहक को उतने ही ज्यादा फायदे मिलेंगे।
एयरटेल थैंक्स के ग्राहकों को सर्विस एवं नेटवर्क से संबंधित समस्याओं के लिए रेड कार्पेट कस्टमर केयर मिलेगी, जो उनके अनुभव को और ज्यादा बेहतर बना देगी।
ये सभी फायदे माई एयरटेल ऐप, एयरटेल टीवी एवं विंक म्यूज़िक द्वारा डिजिटल रूप से प्रदान किए जाएंगे, जिससे ग्राहकों का अनुभव बहुत सुगम होगा। माई एयरटेल ऐप एवं एयरटेल टीवी पर नए एयरटेल थैंक्स सेक्शन में ग्राहकों को पूरे साल नियमित रूप से ऑफर अपडेट मिलेंगे।
एयरटेल थैंक्स के संचालन के लिए एयरटेल विभिन्न उत्पाद श्रेणियों में सर्वश्रेष्ठ ब्रांडों के साथ साझेदारी कर रहा है। यह डिजिटल प्लेटफॉर्म ब्रांडों को स्मार्टफोन ग्राहकों के विस्तृत आधार के साथ संलग्न होने की सामर्थ्य प्रदान करता है। ग्राहकों की गहरी समझ का उपयोग करके एयरटेल साझेदारों के साथ काम करके एयरटेल ग्राहकों के लिए अनुकूलित ऑफर निर्मित करेगा।
भारती एयरटेल के चीफ मार्केटिंग ऑफिसर, वाणी वेंकटेश ने कहा, ‘‘हम अपने ग्राहकों को खुशी प्रदान करना चाहते हैं। हमारा उद्देश्य है कि हम उनके लिए विशिष्ट अनुभव निर्मित करें। एयरटेलथैंक्स ग्राहकों को खास अनुभव प्रदान करने के लिए हमारा सबसे बड़ा अभियान है। यह हमारे ग्राहकों एवं साझेदारों, दोनों के लिए फायदेमंद प्रोग्राम है। यह ब्रांड को अत्यधिक केंद्रित ऑफर के साथ ग्राहकों तक पहुंचने का मौका प्रदान करेगा। हमें अपने पार्टनर्स से बहुत शानदार प्रतिक्रिया मिली है और हम एयरटेल थैंक्स को विशाल स्तर की ‘टेल्को ब्रांड’ कोलाबोरेशन प्रॉपर्टी बनाने के लिए आशान्वित हैं।’’
एयरटेल थैंक्स के तहत एक्सक्लुसिव कंटेंट बेनेफिट नेटफ्लिक्स का 1500 रु. मूल्य का तीन माह का सब्सक्रिप्शन
एयरटेल थैंक्स के लॉन्च के लिए एयरटेल ने कहा कि 499 रु. या उससे अधिक मूल्य के इन्फिनिट पोस्टपेड प्लान वाले इसके सभी मोबाईल ग्राहकों को 1500 रु. मूल्य का नेटफ्लिक्स सब्सक्रिप्शन बिना कोई अतिरिक्त शुल्क दिए मिलेगा। नेटफ्लिक्स के वर्तमान उपभोक्ता भी इस गिफ्ट का लाभ ले सकेंगे और उन्हें अपने नेटफ्लिक्स खाते में 1500 रु. का क्रेडिट दिखाई देगा। पात्र ग्राहकों को एयरटेल टीवी ऐप या माई एयरटेल ऐप पर तीन माह का नेटफ्लिक्स सब्सक्रिप्शन गिफ्ट मिलेगा।
ज़ी5 से प्रीमियम कंटेंट की उपलब्धता
199 रु. या उससे अधिक मूल्य के मासिक एआरपीयू प्रतिबद्धता वाले एयरटेल के सभी प्रिपेड एवं पोस्टपेड ग्राहकों को प्रीमियम ज़ी5 कंटेंट की कॉम्प्लिमेंटरी एक्सेस मिलेगी, जिसमें ओरिज़नल सीरीज़ एवं मूवीज़ शामिल होंगी। यह फायदा एयरटेल टीवी ऐप द्वारा पात्र एयरटेलथैंक्स ग्राहकों को उपलब्ध होगा।
समीर बत्रा, सीईओ- कंटेंट एवं ऐप्स, भारती एयरटेल ने कहा, ‘‘स्मार्टफोन आज की डिजिटल दुनिया की पसंदीदा स्क्रीन बन गए हैं, ऐसे में एक्सक्लुसिव बंडल्ड कंटेंट की उपलब्धता एयरटेलथैंक्स प्रोग्राम की बड़ी खासियत होगी। ग्राहकों को एयरटेल टीवी एवं विंक म्यूज़िक पर सभी प्रीमियम कंटेंट प्राप्त होगा, वो भी कोई अतिरिक्त शुल्क दिए बिना।’’
मुंबई - देश के शेयर बाजार के शुरुआती कारोबार में गुरुवार को गिरावट का रुख है। सेंसेक्स 34,000 के मनोवैज्ञानिक स्तर से लुढ़क कर 33723.53 पर आ गया। प्रमुख सूचकांक सेंसेक्स सुबह 10.30 बजे 846.20 अंकों की गिरावट के साथ 33,938.88 पर और निफ्टी भी लगभग इसी समय 258.55 अंकों की गिरावट के साथ 10,201.55 पर कारोबार करते देखे गए।
बंबई स्टॉक एक्सचेंज (बीएसई) का 30 शेयरों पर आधारित संवेदी सूचकांक सेंसेक्स सुबह 697.07 अंकों की गिरावट के साथ 34,063.82 पर जबकि नेशनल स्टॉक एक्सचेंज (एनएसई) का 50 शेयरों पर आधारित संवेदी सूचकांक निफ्टी 290.3 अंकों की कमजोरी के साथ 10,169.80 पर खुला।
नई दिल्ली, 27 अगस्त, 2018: आज एयरटेल और नेटफ्लिक्स ने भारत में अपनी साझेदारी के विस्तार की घोषणा की, जिसके द्वारा एयरटेल पोस्टपेड एवं वी-फाईबर होम ब्राॅडबैंड प्लांस के चुनिंदा ग्राहकों को नेटफ्लिक्स का तीन माह का सब्सक्रिप्षन उपहार में मिलेगा। तीन महीनों के बाद ये उपभोक्ता अपने पोस्टपेड या होम ब्राॅडबैंड बिल का उपयोग कर अपने नेटफ्लिक्स सब्सक्रिप्षन के लिए सुगमता से भुगतान कर सकेंगे। नेटफ्लिक्स के वर्तमान उपभोक्ताओं को भी यह उपहार मिलेगा। जिन उपभोक्ताओं को यह उपहार नहीं मिल रहा है, वो एयरटेल ऐप के माध्यम से नेटफ्लिक्स के लिए साईन-अप करके एयरटेल के बिल द्वारा अपने सब्सक्रिप्षन के लिए भुगतान कर सकेंगे।
एयरटेल प्लांस वाले ग्राहक नेटफ्लिक्स पर साईन अप करके सुगमता से एयरटेल टीवी ऐप और माई एयरटेल ऐप के द्वारा नेटफ्लिक्स का तीन महीनों का उपहार प्राप्त कर सकते हैं। जिन ग्राहकों के प्लांस पर ये गिफ्ट उपलब्ध नहीं हैं, वो एयरटेल के दूसरे प्लान में अपग्रेड कराके यह उपहार प्राप्त कर सकते हैं और अपने एयरटेल बिल का उपयोग कर नेटफ्लिक्स के लिए भुगतान कर सकते हैं। आने वाले हफ्तों में एयरटेल इस आॅफर वाले पोस्टपेड मोबाईल और होम ब्राॅडबैंड प्लांस की घोषणा करेगा। नेटफ्लिक्स और एयरटेल ने नेटफ्लिक्स कंटेंट को प्रमोट करने और एयरटेल टीवी यूज़र्स को नेटफ्लिक्स का कंटेंट दिखाने के लिए यह साझेदारी की है। यह कंटेंट एयरटेल टीवी ऐप द्वारा दिखाया जाएगा।
भारती एयरटेल के एमडी एवं सीईओ (भारत और दक्षिण एषिया), गोपाल विट्टल ने कहा, ‘‘पार्टनरषिप एयरटेल के डीएनए में हैं और हमें नेटफ्लिक्स के साथ अपनी सामरिक साझेदारी का विस्तार करने की खुषी है। किफायती हाईस्पीड डेटा सेवाओं और बढ़ती हुई स्मार्ट डिवाईसेस ने हमें स्थानीय और वैष्विक स्तर पर कंटेंट के प्रसार का विषाल अवसर दिया है, जो दुनिया में सबसे बड़े अवसरों में से एक है। हम इस विषाल अवसर का लाभ उठाने के लिए नेटफ्लिक्स के साथ काम करने के लिए उत्साहित हैं और शानदार आॅफरों द्वारा ग्राहकों को खुषी प्रदान करते रहेंगे।’’
इस साझेदारी से एयरटेल टीवी पर एयरटेल का विषाल डिजिटल कंटेंट पोर्टफोलियो मजबूत होगा। यह 10,000 से अधिक मूवी और शो एवं 375 से अधिक लाईव टीवी चैनल पेष करता है। एयरटेल टीवी स्मार्टफोन पर कंटेंट की बढ़ती मांग के साथ तेजी से विकसित हो रहा है। एयरटेल ने इस बढ़ती मांग को पूरा करने के लिए डिजिटल कंटेंट पार्टनरों का विषाल ईकोसिस्टम निर्मित कर लिया है। नेटफ्लिक्स के साथ पार्टनरषिप ग्राहकों के लिए वीडियो कंटेंट की सार्थक और विषिष्ट पार्टनरषिप विकसित करने की इसकी प्रतिबद्धता की पुष्टि करती है।
नेटफ्लिक्स के लिए ग्लोबल हेड आॅफ बिज़नेस डेवलपमेंट, बिल होम्स ने कहा, ‘‘हमें एयरटेल के साथ अपनी पार्टनरषिप का विस्तार करने की खुषी है। हम लेटेस्ट टेक्नाॅलाॅजी और सर्वश्रेष्ठ मनोरंजन का समावेष कर रहे हैं। सैक्रेड गेम्स, घोल या स्ट्रांजर थिंग्स जैसे प्रोग्राम ज्यादा से ज्यादा ग्राहक मोबाईल पर देख रहे हैं, इसलिए हम नेटफ्लिक्स के अवार्ड-विनिंग टीवी शो एवं मूवी एयरटेल के मोबाईल और ब्राॅडबैंड नेटवर्क पर ला रहे हैं। एयरटेल के ग्राहक अपने नेटफ्लिक्स सब्सक्रिप्षन और एयरटेल पोस्टपेड/होम ब्राॅडबैंड बिल के लिए एक ही मासिक बिल की सुविधा प्राप्त कर सकेंगे।’’