लोकसभा चुनाव -जिला प्रशासन द्वारा सभी तैयारियां पूरी
सूर्यकान्त यादव @ BBN24 --
राजनांदगांव-- लोकसभा चुनाव के लिए अब केवल एक दिन और शेष बचे हैं दूसरे चरण मे लोकसभा चुनाव के लिए राजनांदगांव लोकसभा क्षेत्र में 18 अप्रैल को होने वाले मतदान को सफल बनाने हेतु जिला प्रशासन द्वारा सभी तैयारियां पूरी कर ली गई हैं.. राजनांदगांव लोकसभा क्षेत्र में राजनांदगांव जिले में 1520 और कवर्धा जिले में 802 मतदान केंद्र सहित राजनांदगांव लोकसभा क्षेत्र में कुल 2322 मतदान केंद्र बनाए गए हैं..राजनांदगांव लोकसभा क्षेत्र में सुरक्षा दृष्टि से 59 मतदान केंद्रों को शिफ्ट किया गया है..रिजर्व दलों का गठन कर लिया गया है आज सुबह से ही इन पार्टियों को बूथों पर रवाना किया जा रहा है सामान्य बूथों के लिए बसों से पोलिंग पार्टियां रवाना होंगी वहीं अति संवेदनशील कुछ बूथों तक पहुंचने के लिए पुलिस ने अपना अलग फ्लाइंग तय किया है..हालांकि सुरक्षा व्यवस्था को देखते हुए पहले अति संवेदनशील 59 बूथों की जगह बदल दी गई है इसके चलते चुनाव के दौरान नक्सल हमले और घटनाओं की आशंका कम ही है वनांचल क्षेत्रों के लिए पार्टियां सुबह से ही रवाना हो रही है..आज सुबह चुनावी सामग्री वितरण के साथ ही केंद्रों के लिए मतदान दलों की रवानगी शुरू हो गई है जिला प्रशासन द्वारा जिले में स्वतंत्र निष्पक्ष एवं शांतिपूर्ण ढंग से मतदान को संपन्न कराने व्यापक बंदोबस्त किया गया है.. वहीं जिले में निर्वाचन कार्य को सफलतापूर्वक संपादित करने के लिए जिले में लगभग 8 हजार से ज्यादा अधिकारी कर्मचारियों की ड्यूटी लगाई गई है.. जिला प्रशासन द्वारा शांतिपूर्ण चुनाव कराने के लिए पूरी व्यवस्था की जा चुकी है।