रायपुर 09 जनवरी २०१९ प्रदेश के मुख्यमंत्री श्री भूपेश बघेल से विधानसभा परिसर में दन्तेवाड़ा जिले के शासकीय उच्चतर माध्यमिक विद्यालय फरसपाल के छात्र-छात्राओं ने मुलाकात की। इस दौरान मुख्यमंत्री श्री बघेल ने इन स्कूली बच्चों से उनकी पढ़ाई और अन्य रचनात्मक गतिविधियों के बारे में पूछा तथा लगन एवं मेहनत के साथ पढ़ाई कर उन्हें आगे बढ़ने की शुभकामनाएं दी। इस मौके पर इन छात्र- छात्राओं ने छत्तीसगढ़ विधानसभा की कार्यवाही का अवलोकन कर संसदीय कार्यवाही को जानने- समझने का प्रयास किया। ज्ञात हो कि बीते 2 जनवरी को फरसपाल प्रवास पर मुख्यमंत्री श्री भूपेश बघेल ने इन स्कूली बच्चों को अध्ययन भ्रमण पर राजधानी रायपुर आमंत्रित किया था। इसी परिप्रेक्ष्य में जिला प्रशासन दन्तेवाड़ा द्वारा उक्त स्कूली बच्चों को अध्ययन भ्रमण पर राजधानी रायपुर भेजा गया था। इन स्कूली छात्र- छात्राओं को अपने अध्ययन भ्रमण के दौरान राजधानी रायपुर में ऊर्जा पार्क, नया रायपुर, पुरखोति मुक्तांगन, जंगल सफारी, मंत्रालय इत्यादि का अवलोकन कर करीब से देखने और जानने- समझने का अवसर मिला।इस दौरान दन्तेवाड़ा के पूर्व विधायक देवती कर्मा, रायपुर नगर निगम की पूर्व महापौर किरणमयी नायक और फरसपाल स्कूल के प्रधानाचार्य पीएस सोनवानी तथा अन्य शिक्षक मौजूद थे।
रायपुर : 09 जनवरी 2019 नगरीय प्रशासन और श्रम मंत्री डॉ. शिवकुमार डहरिया ने आज यहां विधानसभा परिसर स्थित राष्ट्रपिता महात्मा गांधी की मूर्ति के समक्ष छत्तीसगढ़ के चार एन.आर. आई. के स्वदेश लौटने पर सहृदयता से स्वागत किया। उल्लेखनीय है कि महात्मा गांधी आज ही के दिन अफी्रका से स्वदेश लौटकर देश की सेवा में तन-मन-धन से जुट गए थे। महात्मा गांधी की इन भावनाओं से प्रेरित होकर छत्तीसगढ़ राज्य के एन.आर. आई. सर्वश्री दिलीप तिवारी, आशीष पाण्डेय, लक्ष्मण टण्डन और रोहित पाण्डेय ने छत्तीसगढ़ लौटकर यहां के लोगों की सेवा करने की इच्छा जाहिर की। शिक्षा, स्वास्थ्य और इंजीनियरिंग क्षेत्र से जुड़े इन लोगों ने अब छत्तीसगढ़ में रहकर ही प्रदेश हित में कार्य करने के इच्छुक हैं।
उल्लेखनीय है कि दिलीप तिवारी मिशिगन (अमेरिका) से स्वदेश लौटे हैं। वे अंतर्राष्ट्रीय समाज सेवी संस्थाओं से जुड़े हुए हैं। आशीष पाण्डेय अटलांटा, जार्जिया से स्वदेश लौटे हैं। वे साफ्टवेयर इंजीनियर हैं और छत्तीसगढ़ में साफ्टवेयर कम्पनी स्थापित करना चाहते हैं। इसी प्रकार लक्ष्मण टण्डन मारीशस से स्वेदश लौटे हैैं। श्री टण्डन ‘स्वदेश’ फिल्म देखकर काफी प्रभावित हुए और वे राज्य के लोगों को अपने प्रतिभा का लाभ देना चाहते हैैं। रोहित पाण्डेय नार्थ कैलोरीना से स्वदेश लौटे हैैं। वे कृषि संबंधी व्यवसाय से जुडे़ हुए हैैं। अब वे छत्तीसगढ़ में किसानों की सेवा करना चाहते हैं।
रायपुर - मुख्यमंत्री भूपेश बघेल ने छत्तीसगढ़ के आंगनबाड़ी केन्द्रों की तीन कार्यकर्ताओं के आज नई दिल्ली में राष्ट्रीय पुरस्कार से सम्मानित होने पर प्रसन्नता व्यक्त की है। बघेल ने जशपुर जिले की प्रेमलता चक्रेश, दुर्ग जिले की मीना वर्मा और कोरबा जिले की पूनम बिंझवार को इस महत्वपूर्ण उपलब्धि के लिए हार्दिक बधाई और शुभकामनाएं दी है। मुख्यमंत्री ने अपने शुभकामना संदेश में कहा है कि राज्य की इन तीनों आंगनबाड़ी कार्यकर्ताओं की यह उपलब्धि अन्य आंगनबाड़ी कार्यकर्ताओं के लिए भी प्रेरणादायक है। उल्लेखनीय है कि इन तीनों कार्यकर्ताओं को आज नई दिल्ली के प्रवासी भारतीय केन्द्र में आयोजित समारोह में केन्द्रीय महिला एवं बाल विकास मंत्री मेनका गांधी ने इन पुरस्कारों से नवाजा। यह पुरस्कार उन्हें आंगनबाड़ी केन्द्रों में पूरक पोषण आहार वितरण व्यवस्था, टीकाकरण, स्कूल पूर्व अनौपचारिक शिक्षा और अन्य सेवाओं के उत्कृष्ट क्रियान्वयन के लिए दिया गया है।
रायपुर - प्रशासन एवं विकास मंत्री डॉ. शिव कुमार डहरिया ने कहा कि भारत की संवैधानिक व्यवस्था के अनुरूप छत्तीसगढ़ में सभी वर्गों को अधिकार और सम्मानमिलेगा। डॉ. डहरिया आज यहां न्यू राजेन्द्र नगर स्थित सांस्कृति भवन परिसर में आयोजित प्रदेश के सतनामी समाज के मंत्रियों और विधायकों के सम्मानसमारोह को सम्बोधित कर रहे थे। कार्यक्रम समारोह का आयोजन गुरू घासीदास साहित्य एवं संस्कृति अकादमी द्वारा किया गया। इस अवसर पर सतनामीसमाज के नवनिर्वाचित विधायकों को समाज के लोगों ने शॉल और श्रीफल भेंट कर सम्मानित किया। सम्मान समारोह में नगरीय प्रशासन मंत्री एवं आरंगविधायक डॉ. शिव कुमार डहरिया, नवागढ़ विधायक गुरू दयाल बंजारे, पामगढ़ विधायक उत्तरी जांगडे़, भिलाईगढ़ के विधायक चन्द्रदेव राय,डोगरगढ़ विधायक भुवनेश्वर बघेल, पूर्व विधायक पदमा मनहर सहित समाज के साधु, संतों और मंहतों को सम्मानित किया गया।
डॉ. शिव डहरिया ने कहा कि बाबा गुरू घासीदास ने तत्कालीन समय में समाज में जो कुरीतिंया फैली थी उसे दूर करने का मार्ग बताया। राज्य सरकार उनकेदिखाएंक गए रास्तों पर चलकर छत्तीसगढ को़ विकास की अग्रणी सीढ़ी पर पहुंचने की दिशा में काम कर रही है। उन्हांेने कहा कि समाज के सभी वर्गो,समुदायों का समानता के साथ सम्मान दिलाने तत्पर है। डॉ. डहरिया ने कहा कि समाज द्वारा मंत्रियों और विधायकों का सम्मन हर्ष का विषय है लेकिन यहतभी सार्थक होगा, जब सभी लोग समाज और राज्य के विकास में सहभागी बनेंगे। उन्हांेने समाज के आर्थिक, सामाजिक और शैक्षणिक विकास में हर संभवमदद का भरोसा दिलाया।
डॉ. डहरिया ने कहा कि समाज में पिछड़े तबके के लोगों को भी मुख्यधारा में लाने के लिए हम सबको प्रयास करने की जरूरत है। उन्हांेने कहा कि मुख्यमंत्री श्रीभूपेश बघेल राज्य के लोगों की भावनाओं से भलीभांति परिचित है। छत्तीसगढ़ के लोगों के भावनाओं के अनुरूप प्रदेश के विकास के लिए राज्य सरकार दृढ़संकल्पित है।
डॉ. डहरिया ने कहा कि सामाजिक मांगों को पूरा करने के लिए संविधान में निहित व्यवस्था के अनुसार उन्हें सभी अधिकार मिले इस दिशा में काम किया जारहा है। इस अवसर पर सतनामी समाज के विभन्न संस्थाओं के प्रमुखों, सहित समाज सेवी के.पी. खाण्डे, सुंदर लहरे, चंपादेवी गेंदले, उमा भटपहरी, डॉ. जे.आर. सोनी, सर्वश्री अलख चतुर्वेदी, डी.एस. पात्रे, जी. आर. बाघमारे, सुंदर जोगी, चेतन चंदेल, रामकृष्ण जांगडे़, जगमोहन टण्डन, पप्पूबघेल, सहित बड़ी संख्या में समाज के लोग उपस्थित थे।
रायपुर । छत्तीसगढ़ विधानसभा चुनाव में नए सरकार के गठन के पूर्व ही मंत्रिमंडल के लिए नई गाडिय़ों की खरीदी कर ली गई है। सभी मंत्रियों को शपथ ग्रहण के साथ नई गाड़ी और चमचमाते बंगले की चाभी सौंपी जाएगी। इसके साथ ही मुख्यमंत्री के काफिले में भी नई गाडिय़ां देखने को मिल सकती है। हालांकि मुख्यमंत्री के काफिले में सुरक्षा के लिहाज से लगभग एक वर्ष पूर्व ही नई पजेरो स्पोर्ट्स गाडिय़ों को शामिल किया गया है। सभी नई 12 टाटा सफारी गाडिय़ां कालीबाड़ी स्थित स्टेट गैरेज पहुंच चुकी है।
उल्लेखनीय है कि विधानसभा चुनाव में जीत कर विधायक से मंत्री बने राजनेता शपथ ग्रहण में अपनी गाडिय़ों से आते हैं। शपथ ग्रहण करने के बाद उन्हें सरकारी गाडिय़ां मुहैया कराई जाती हैं, जहां से वह निजी नहीं, बल्कि सरकारी गाड़ी में अपने निवास के लिए रवाना होते हैं। इसे लेकर स्टेज गैरेज में तैयारी की जा रही है।
दूसरी तरफ, सभी पूर्व मंत्रियों से उनकी गाडिय़ां वापस ले ली गई है। ये सभी गाडिय़ां 2 से तीन साल पुरानी है। उन गाडिय़ों को भी चकाचक बनाया जा कहा है। सर्विसिंग के साथ-साथ रंग रोगन कर सजाया जा रहा है। अफसरों के मुताबिक इस साल 12 टाटा सफारी गाड़ी खरीदने के प्रस्ताव को बहुत पहले मंजूरी मिल गई थी, लेकिन विधानसभा चुनाव को लेकर आचार संहिता लागू हो गई थी, जिसकी वजह से खरीदी नहीं हो सकी थी।
आचार संहिता खत्म होने के बाद बुधवार को 12 गाडिय़ां खरीदने की प्रक्रिया पूरी की गई, जिसके बाद कंपनी ने तत्काल डिलीवरी की। अब इन गाडिय़ों का इस्तेमाल कांग्रेस पार्टी की नई सरकार के मंत्री करेंगे।
छत्तीसगढ़ : रायपुर महापौर प्रमोद दुबे ने आज सभी जोन कमिश्नर और प्रोजेक्ट से संबद्ध अधिकारियों की बैठक लेकर शहर की सफाई सहित मूलभूत सुविधाओं की समीक्षा कर व्यापक दिशा निर्देश दिए। उन्होंने अधिकारियों से कहा कि ठोस रणनीति बनाकर योजनाओं के समयबद्ध क्रियान्वयन हेतु हर स्तर पर समुचित निगरानी करें। बैठक में अपर आयुक्त अविनाश भोई सहित सभी जोन कमिश्नर व स्वास्थ्य अधिकारी शामिल थे।रायपुर स्मार्ट सिटी लिमिटेड के सभाकक्ष में आयोजित बैठक में महापौर श्री दुबे ने शहर की स्वच्छता को सर्वोच्च प्राथमिकता बताते हुए बड़े नालों को ढंकने के लिए कार्य योजना बनाकर तत्काल कार्यवाही करने के निर्देश दिए हैं। उन्होंने कर्मचारियों की वर्तमान नियुक्ति की संपूर्ण जानकारी संधारित कर नगर निगम के मानव संसाधन का कारगर उपयोग करने के लिए कहा है। उन्होंने सभी कर्मचारियों की फील्ड में तैनाती की केंद्रीयकृत व्यवस्था सुनिश्चित करने व अनुपयुक्त जगहों पर तैनात कर्मचारियों को नई जिम्मेदारी देते हुए स्वच्छता, सफाई व स्वास्थ्य जैसी सेवाओं में नियुक्त करने के निर्देश दिए हैं। मच्छरों, कुत्तों व शहर में घूमने वाले मवेशियों से निजात दिलाने ठोस योजना बनाकर कार्य करने के लिए कहा है। दुबे ने बापू की कुटिया, सियान सदन के प्रबंधन को भी दुरुस्त करने हेतु निर्देशित किया है। मच्छर उन्मूलन के लिए वार्ड वार दलों का गठन व दवा छिड़काव के लिए मौजूदा कर्मियों की संख्या बढ़ाने के निर्देश देते हुए आवश्यकता अनुरुप फागिंग मशीन क्रय करने के लिए भी उन्होंने कहा है। आवारा कुत्तों व पशुओं की रोकथाम के लिए ठोस कार्यवाही करने निर्देश उन्होंने बैठक में दिए। डोर-टू-डोर कचरा कलेक्शन व कचरों के निपटान की पूरी प्रक्रिया की सघन माॅनीटरिंग सभी जोन में करने के साथ इसकी रिपोर्ट प्रस्तुत करने के लिए उन्होंने सभी जोन आयुक्तों से कहा है। नगर निगम के आम बजट प्रावधानों के अनुरूप शेष कार्य को शीघ्र पूरा करने निर्देश भी उन्होंने बैठक में दिए है।बैठक में उन्होंने कहा है कि ठोस कार्य योजनाओं को समयबद्ध पर्यवेक्षण कर कार्यों में ऐसी गतिशीलता लाएं की आम नागरिकों के सुविधाओं के अनुरूप क्रियान्वयन में तेजी आए और लोगों को इसका लाभ मिले। उन्होंने सफाई व्यवस्था व आम सुविधाओं के विस्तार के लिए आवश्यक प्रबंध भी तत्काल सुनिश्चित करने के लिए कहा। बैठक में जोन कमिश्नर संतोष पांडे, राजकुमार डोंगरे, हेमंत शर्मा, कृष्णा खटीक, अरुण साहू, विनय मिश्रा, हेल्थ ऑफिसर डॉ. बी.के. मिश्रा, कार्यपालन अभियंता राजेश शर्मा, रायपुर स्मार्ट सिटी के मैनेजर सिविल संजय शर्मा, अमृत मिशन के प्रबंधक संजय कडू सहित रामकी ग्रुप के सदस्य उपस्थित थे।
रायपुर , महापौर प्रमोद दुबे ने रायपुर स्मार्ट सिटी लिमिटेड के कार्यालय में नगर निगम रायपुर के सभी जोन कमिश्नरों की निगम अपर आयुक्त अविनाश भोई, स्वास्थ्य अधिकारी डॉ. बीके मिश्रा, कार्यपालन अभियंताओं की उपस्थिति में बैठक ली। महापौर ने सभी जोन कमिश्नरों और कार्यपालन अभियंताओं को विधानसभा निर्वाचन 2018 के दौरान लगी आदर्श निर्वाचन आचार संहिता के चलते रुके हुए एवं लंबित प्रोजेक्ट व विकास योजनाओं को तुरंत प्रारंभ करने के निर्देश दिए। उन्होंने जनहितकारी योजनाओं विकास कार्यों में नियमानुसार निविदाएं आमंत्रित कर कार्य प्राथमिकता से करवाने के निर्देश निगम अधिकारियों को दिए।
महापौर ने शहर को मच्छरों से राहत दिलवाने गुणवत्ता पूर्ण तरीके से वार्डों में सघन फॉगिंग एवं एंटी लार्वा ट्रीटमेंट अभियान व्यवस्थित रूप से चलाने का कार्य करने के निर्देश दिए। उन्होंने ने सफाई व्यवस्था को शहर हित में सुचारु बनाकर व्यवस्थित करते हुए सुधारने इस कार्य से संबंधित कर्मचारियों की सम्पूर्ण जानकारी सुचारू प्रबंधन समीक्षा करके तत्काल देने के निर्देश अधिकारियों को दिए हैं।