आरोप : जनपद सीईओ अपने नजदीकी लोगो से करा रहा है पंचायतो में मास्क,सेनेटाइजर सप्लाई
कोटमी सोनार।अकलतरा जनपद पंचायत में सीईओ और जनप्रतिनिधि के जुगलबंदी से रायपुर के व्यापारी से साठगांठ कर अकलतरा जनपद पंचायत अंतर्गत आने वाले 57 ग्राम पंचायतो में अठारह अठारह हजार रूपये का फार्मेल्टी समानो को भेजकर सरपंच सचिवों से दबाव पूर्वक बिल पास कराये जा रहे है ।नाम न छापने के शर्त पर सरपंच सचिवों ने बताया कि जनपद सीईओ द्वारा रायपुर के एक फार्म के नाम पर भुगतान करने दबाव बनाया जा रहा है जबकि ग्राम पंचायत द्वारा सेनेटाइजर ,मास्क ,फिनायल सहित अन्य वस्तुओं की खरीदी पहले ही की जा चुकी है परंतु बड़े अधिकारी के बोलने से भुगतान किया जा रहा है। इधर अकलतरा के व्यापारी मास्क ,सेनेटाइजर , फिनायल सहित अन्य समानो के सप्लाई करने जनपद के चक्कर लगा रहे है वही मिलीभगत से रायपुर की फार्मा को 57 ग्राम पंचायतों के लिए सप्लाई करने आर्डर मिल गया यह सोचने वाली बात है। इसी तरह अकलतरा जनपद पंचायत अंतर्गत आने वाले ग्राम पंचायतो अपने चहेते लोगो को कूड़ादान व वर्मी कम्पोस्ट खाद बनाने सेड निर्माण करने ग्राम पंचायतों में दिलाया गया है जिसमे खुले आम घाल मेल हो रहा है।ग्रामीणों ने बताया की शिकायत करने के बाद भी जनपद सीईओ द्वारा कोई ध्यान नही दिया जा रहा है।जिला प्रशासन से जांचकर कार्यवाही की मांग किये है।