अत्याधुनिक तकनीक के साथ अपराधों के अन्वेषण का तरीका सीखा ...जिले की पुलिस को पुणे से आए एक्सपर्ट ने बताया ऑनलाइन अपराध को सुलझाने का तरीका
जांजगीर-चांपा :- जिले में पुलिस अधिकारियों के लिए एक दिवसीय साइबर अवेयरनेस पर कार्यशाला का आयोजन पुलिस अधीक्षक कार्यालय में किया गया। इस दौरान अपराध के अन्वेषण में तकनीकी ज्ञान का प्रयोग कैसे किया जाए इस बात का प्रशिक्षण पुलिस अधिकारियों को दिया गया। प्रशिक्षण मे जिले की पुलिस अधीक्षक श्रीमती पारुल माथुर अतिरिक्त पुलिस अधीक्षक मधुलिका सिंह सहित जिले भर के थाना प्रभारी और विशेष शाखा के प्रभारी मौजूद रहे। प्रशिक्षण के दौरान पुलिस अधिकारियों को बताया गया कि किसी भी अपराध को तकनीकी के माध्यम से जल्दी और सत प्रतिशत प्रमाणिकता के साथ हल किया जा सकता है। इस दौरान महाराष्ट्र के पुणे से आए प्रशिक्षक ने ऑनलाइन ठगी, फेसबुक जनित अपराध, मोबाइल क्राइम को शीघ्रता से हल करने के आधुनिक तकनीक से जिले के पुलिस अधिकारियों को अवगत कराया। पुलिस अधीक्षक ने कहा कि आने वाले दिनों में इस प्रशिक्षण का लाभ विभाग को मिलेगा।