पुलिस प्रताडना से तंग आकर एक व्यक्ति ने की आत्महत्या करने कि कोशिस

बिलासपुर के सिविल लाइन थाना क्षेत्र के अंतर्गत इमलीपारा के रहने वाले इस्माइल के मकान के में मरम्मत का काम चल रहा था जहाँ पर बगैर सुरक्षा के कार्य किया जा रहा था वही इमारत पुरानी होने के कारण जर्जर हो गई थी इसी लापरवाही के कारण ये लोग काम मे लगे थे उसी समय अचानक जर्जर छज्जा सहित मजदूर नीचे आ गिरे जिसके कारण तीनो मजदुरो को काफी चोट आई इस घटना के बाद आस पड़ोस के लोग 108 को बुलाये और तीनों को उपचार के लिए सिम्स ले गए लेकिन सिम्स में पहुचने के बाद घायल मजदूर को उतारने के लिए स्ट्रेचर नही था वही एक बार फिर सिम्स की मरीज को लेकर लापरवाही सामने आई।।घंटो इंतजार के बाद आनन फानन में स्ट्रेचर लाया गया और फिर तीनो घायल मजदूर का उपचार किया गया जहाँ अभी तीनो की हालत ठीक है सिम्स के वार्ड में भर्ती कर उपचार किया जा रहा है।।
बिलासपुर -दरअसल कुछ दिनो पहले सरकंडा निवासी एक नाबालिग को चोरी के आरोप में पुलिस ने पकड़ा था, बाल संप्रेक्षण गृह सरकंडा में भेजा गया था..शनिवार को बाल संप्रेक्षण गृह के एक कमरे की वेंटिलेटर में अपचारी बालक ने फांसी लगाकर आत्महत्या कर ली..प्रबंधन को आत्महत्या की जानकारी हुई,तो आनन-फानन में पुलिस और प्रशासनिक अधिकारियों को सूचना दी गई..आला अधिकारी मौके पर पहुंचे जहां न्यायिक मजिस्ट्रेट के समक्ष पंचनाम कर शव को पोस्टमार्टम के लिए सिम्स भेजा गया जहां मजिस्ट्रेट के सामने डॉक्टरों की टीम ने बालक के शव का पोस्टमार्टम किया..वहीं बालक के शव को परिजनों को सौंप दिया गया..फिलहाल आत्महत्या के कारणों का पता नही चल पाया है..यादव समाज और परिजनों का आरोप है की बाल संप्रेषण गृह के प्रबंधन द्वारा लापरवाही बरती गई है,जिसे जांच कर कार्रवाई की जानी चाहिए ताकी ऐसी घटना की पुनरावृत्ति न हो
बिलासपुर :- मस्तूरी क्षेत्र में झोलाछाप डॉक्टरों का खूब बल्ले बल्ले हो रही है मौसमी बीमारियों का आजकल सीजन चल रहा है जिससे लोगों को अनेक प्रकार की बीमारियों का समस्या हो रहा है जिसके कारण इलाज करवाने के लिए डॉक्टरों पर जाना पड़ता है लेकिन क्षेत्र में इतने सारे झोलाछाप डॉक्टर उपस्थित है कि जगह-जगह जंक्शन बनाकर बैठे हुए हैं मस्तूरी क्षेत्र में इतने फर्जी डॉक्टर हैं कि डिग्री किसी और की और काम कुछ और कर रहे हैं ऐसे ऐसे भी डॉक्टर हैं जो कोर्स कुछ दूसरे का किए हैं और इलाज कुछ दूसरे का करते हैं जिससे नुकसान आम जनों को होता है मस्तूरी क्षेत्र में झोलाछाप डॉक्टरों के इलाज से चार से पांच लोगों की कुछ महीने पूर्व में लोगों की जानें भी गई है जिसे लेकर चिकित्सा विभाग के अधिकारी पूर्व में झोलाछाप डॉक्टर कार्रवाई करते हुए झोलाछाप डॉक्टरों के दुकानें भी सील कर दिए थे पर जैसे ही 15 दिन महीना दिन हुआ सभी झोलाछाप डॉक्टरों ने अपना-अपना दुकानदारी फिर से चलाना शुरू कर दिए हैं चिकित्सा विभाग के अधिकारियों को इसकी सूचना देने के बावजूद भी कुछ नहीं हो पा रहा है..l
ऐसे ही एक झोलाछाप डॉक्टर जोंधरा में अपना क्लीनिक चला रहे हैं . चलाने के लिए तो एक्यूप्रेशर सेंटर चलाते हैं जिसमें फिजियोथैरेपी वाला काम चलता है लेकिन उसी के आड़ में दुकान संचालक सुखीराम पटेल अंग्रेजी दवाइयों एवं इंजेक्शन ओं का भंडारण रखकर अन्य बीमारियों का इलाज करते हैं. खुद को ज्यादा जानकारी नहीं होने के कारण बड़े ही गर्व से व्हाट्सएप ग्रुपों में अनुभवी लड़कों की जरूरत है करके मैसेज चला रहे हैं. मस्तूरी क्षेत्र के जवाबदार अधिकारियों को भी इस बात का पता है कि क्षेत्र में झोलाछाप डॉक्टरों की मनमानी बखूबी चल रही है इसके बावजूद भी कोई प्रकार की कड़ी कार्यवाही नहीं हो रही है जिसके कारण झोलाछाप डॉक्टरों की मनमानियां और लापरवाहीया बढ़ती जा रही है.l
क्षेत्र में झोलाछाप डॉक्टरों के लिए एक बार टीम बनाकर करवा ही कर चुके हैं उसके बावजूद भी कुछ झोलाछाप डॉक्टर दुकान खोल कर चला रहे हैं जिसके बारे में हमने जिला चिकित्सा अधिकारी से चर्चा कर चुके हैं और इसका प्लान भी तैयार कर चुके हैं बहुत जल्दी पुलिस विभाग की मदद से और जिला चिकित्सा अधिकारियों की मदद लेकर टीम बनाकर झोलाछाप डॉक्टरों पर फिर से उचित करवा ही करेंगे..l
पश्चिम मध्य रेलवे के जबलपुर यार्ड का आधुनिकीकरण का कार्य, नाॅन इंटरलाकिंग का कार्य दिनांक 29 जुलाई से 27 अगस्त, 2019 तक किया जायेगा। इसकेे फलरूवरूप इस खण्ड पर पश्चिम मध्य रेलवे की कुछ एक्सप्रेस गाडियों का परिचालन प्रभावित रहेगा। दक्षिण पूर्व मध्य रेलवे से होकर चलने वाली प्रभावित गाडियों की तिथि में संशोधन किया गया है। विस्तृृत जानकारी इस प्रकार है-
रद्द होने वाली गाडियां-
1. दिनांक 01 08, 15 एवं 22 अगस्त, 2019 को जबलपुर से चलने वाली 20827 जबलपुर-सांतरागाछी हमसफर एक्सप्रेस रदद रहेगी।
2. दिनांक 31 जुलाई , 07, 14 एवं 21 अगस्त, 2019 को सांतरागाछी से चलने वाली 20828 सांतरागाछी-जबलपुर हमसफर एक्सप्रेस रदद रहेगी।
3. दिनांक 27 जुलाई से 26 अगस्त, 2019 तक जबलपुर से चलने वाली 11265 जबलपुर-अम्बिकापुर इन्टरसिटी एक्सप्रेस रदद रहेगी।
4. दिनांक 28 जुलाई से 27 अगस्त, 2019 तक अम्बिकापुर से चलने वाली 11266 अम्बिकापुर-जबलपुर इन्टरसिटी एक्सप्रेस रदद रहेगी।
आम जनता की सुविधा के लिये किये जा रहे ऐसे विकास कार्यो के लिए रेल प्रशासन रेल यात्रियों एवं आम जनता से सहयोग की आशा करता है।
बलौदाबाजार :-जिले का बिलाईगढ ब्लाक का एक मात्र सरकारी इंग्लिश मीडियम स्कूल भवन बीईओ कार्यालय का गोदाम बन कर रह गये। जहां स्कूल भवन मे सांप बिच्छू का बसेरा है। जिससे बच्चे व पालको मे दहशत का माहौल है। यह पूरा मामला दराअसल बिलाईगढ बीईओ कार्यालय के समीप टिकरीपारा स्कुल बिलाईगढ का है। जहां एक वर्ष पूर्व 18 ही बच्चे थे।लेकिन पढ़ाई के स्तर को देखते हुए आज कक्ष पहली से सातवीं कक्ष तक में कुल 92 बच्चे अध्ययनरत है।और चार शिक्षक पदस्थ हैं।
यह इंग्लिश मीडियम स्कूल की पढाई से प्रभावित होकर पालको ने अपने बच्चों को प्रवेश दिलाना चालू कर दिये है ।और पिछले सत्र के बजाय इस वर्ष बच्चो की संख्या बढी है।वही पलको ने अगर 2 दिन के अंदर साफ सफाई नही किया तो अपने बच्चो को स्कूल नही भेजने की बात कही हैं।
- टिकरीपारा के यह स्कुल मे कई वर्षों से एक कमरे मे बीईओ कार्यालय का समान पडे हुए है ,और बच्चो को बैठाने मे परेशानी का सामना करना पढ रहे है। साथ ही जाम समानो से स्कूल कमरे मे रखे समानो मे दीमक लग गये है और बदबू आने लगे है । वही सांप बिच्छू की कमरे मे टिला बन गये हैं।जहां स्कूल मे सर्फ बिच्छू निकल रहे हैं। जिससे बच्चो व पालको मे दहशत का माहौल है । शिक्षको व्दारा शिक्षा विभाग अधिकारीओ को कई बार अवगत कराये जा चूके है। पर शिक्षा विभाग के अधिकारी व्दारा इस ओर ध्यान नही दिया जा रहा है।और सामनो को वहाँ से हटाया नही जा रहे है। जिससे परेशान हो कर शाला विकास समिति के सदस्यों ने इस बात कि लिखित शिकायत बिलाईगढ़ एस डी एम केएल सोरी को किये है। वही स्कुल में जो हैंडपम्प तो है।लेकिन साफ पानी नही देने से स्कूली बच्चे अपने घर या बी ई ओ ऑफिस से पानी लाकर पीने पर मजबूर हैं।
इधर पालको ने स्कूल की स्थिति सुधार नही होने पर कलेक्टर, मंत्री से शिकायत करने की बात कही है। अब देखने वाली बात यह होगा कि शिकायत मिलने के बाद अब एस डी एम क्या कार्रवाई करते है।
छत्तीसगढ़ के मुख्या भूपेश बघेल ने किसानो को सम्रिध्द बनाने का बीड़ा उठाया है । और सबसे पहले काम सरकार बनते ही किसानो का कर्ज माफ करने काम किये है। किसानो का धान 2500 रूपये समर्थन मूल्य पर खरीद कर छत्तीसगढ़ के किसानो के चेहरे पर मुस्कान लाने का काम किये है। वही हटौद सोसायटी के किसान खुश नही है, ऋण माफी तिहार मनाने से जो आर्थिक नुकसान जो हो रहा है,बचत राशि को सोसायटी में बाउंड्री बाल या गोदाम बनाने में खर्चा करने से किसानों फायदा होने की बात कह रही हैं।
हटौद सोसायटी पंजीयन क्रमांक 1292 के संचालक समिति सदस्यों ने विरोध करते कहा
कृषक ऋण माफी तिहार का आयोजन का आदेश पारित कर समितियों के अंशदान की राशी को व्यय कराने में लगी है, समिति अध्यक्ष सत्यनारायण पटेल ने कांग्रेस सरकार की इस गलत परम्परा का हमारी समिति विरोध करती है। कृषि साख सहकारी समिति हटौद के प्रथम सूची में 197 किसानों , द्वितीय सूची में 165 किसानों तथा तीसरी सूची में 613 किसानों का कुल 975किसानों का ऋण माफी पत्र वितरण समिति में किया जा चूका है।प्रदेश में सुखे की स्थिति बनी हुई है वही तिहार उत्साह मना रही है।
सुमंत सिन्हा
भानुप्रतापपुर। कच्चे के आरीडोंगरी स्थित गोदावरी पावर एंड इस्पात में लौह खदान को 24 घंटे चलाने के विरोध मंे मजदूर, परिवहन संघ चालक संघ स्क्रीन प्लांट संघ सड़क पर उतर आए है, हजारों की संख्या में मजदूरों ने भानुप्रतापपुर दल्लीराजहरा मार्ग पर पहुंच चक्काजाम कर दिया है जिस वजह से पिछले 9 घंटे से यातायात प्रभावित रहा, पुलिस के आला अधिकारी दलबल सहित एवं जिला प्रशासन के अधिकारी चक्काजाम स्थल पर उपस्थित है मजदूरों से बात करने का प्रयास कर रहें है, पर अभी तक कोई ठोस परिणाम नही निकला है। मजदूर संघ के अध्यक्ष नेतराम साहू ने बताया कि प्रबंधन आरीडोगरी खदान को 24 घंटे चलाना चाहता है जिस पर मजदूरों की एवं क्षेत्र के ग्रामीणों की सहमति नहीं है। इस विवाद के चलते पिछले 18 जुलाई से प्रबंधन ने खदान में काम बंद कर दिया है, जिस बात को लेकर क्षेत्र के लोग एवं मजदूर अक्रोशित है और सड़क पर उतर आए है
बैठक रही बेनतीजा, दुसरा दौर का बैठक आज
जनपद पंचायत सभा कक्षा में प्रशासन की उपस्थिति में माइंस प्रबंधन के प्रतिनिधि, जिला खनिज अधिकारी, श्रम अधिकारी और आंदोलनरत संघों के प्रतिनिधियों के साथ दो घंटे चली बैठक बेनतिजा रही। प्रबंधन द्वारा 24 घंटे प्लांट चलाने पर अड़े रहे वही संघ भी इसके विरोध में करते रहे और आखिर में बैठक बेनतिजा रही। इधर बैठक चलता रहा इधर कच्चे में चक्काजाम चलता रहा है बारिश में भी लोग सड़क पर डटे रहे। लोगों को समझाने के लिए एसडीएम प्रेमलता मंडावी, एसपी गोवर्धन ठाकुर, एसडीओपी अमोलक सिंह ढिल्लो, तहसीलदार आनंद नेताम ने आंदोलनरत लोगों को समझाने के बाद संघों ने अपना आंदोलन का 27 जुलाई के दोपहर 12 बजे तक स्थगित किया है और इस दिन बैठक में जो फैसला होगा इसके आधार पर फिर से आंदोलन तय करेगे।
आशीष कश्यप :
जांजगीर-चाम्पा:- जांजगीर-चाम्पा जिला अंतर्गत शिवरीनारायण में आज युवा वर्ग द्वारा कारगिल युद्ध के वीर सपूतों को श्रद्धांजलि देते हुए विजय दिवस मनाया गया। बता दें कि कारगिल में आज ही के दिन कई दिनों की लड़ाई लडऩे के बाद हमारे वीर सपूतों ने पाक पर जीत हासिल की थी जिसमें हमारे कई सैनिक शहीद हो गए थे। उन वीर सपूतों को आज याद करते हुए शिवरीनारायण के युवाओं ने रैली निकालकर और भारत माता की जय के नारों के साथ कारगिल विजय दिवस मनाया।
अजीत मिश्रा :
रतनपुर पुलिस से मिली जानकारी के अनुसार बताया जा रहा है कि सोनू सूर्यवंशी पिता मलेछ सूर्यवंशी उम्र 45 वर्ष भरवीडीह का निवासी है । आज सुबह वह 11 बजे करीब ट्रांसफार्मर से 2 ग्रिप निकाल कर खेत ले आया । वही एक ग्रिप को निकालना वह भूल गया । उसने अपने प्लांट से 500 मीटर दूर एक खंभे से अवैध कनेक्शन लिया था । जिसकी तार जगह-जगह से कटा हुआ था । जिसे वह बनाने के लिए मुड़ही पेड़ के ऊपर चढ़कर बिजली की तार में टेप मार रहा था । इसी दौरान उसके दाहिना हाथ में करंट आ गया ।जिसके चलते वह पेड़ पर गंभीर रूप से घायल हो गया । जिसने बचाओ बचाओ कह कर चिल्लाया तब पास ही के खेत में ग्रामीण महिलाएं खेत मे धान की थरहा लगा रहे थे । आवाज सुनकर वे उस ओर दौड़ गए । जब पेड़ के पास में पहुंचे तभी ऊपर पेड़ से सोनू सूर्यवंशी जमीन पर गिरा । यह देख कर वे पेड़ के पास से भागने लगे । जिसकी जानकारी लगते ही सैकड़ों की संख्या में देखने के लिए ग्रामीणो की भीड़ उमड़ पड़ी । जिसकी जानकारी रतनपुर जेई कुमारी अनुभा लकड़ा को दी गई। वे घटनास्थल पर पहुंचकर खंभे से अवैध कनेक्शन लाइन को कटवाई । वहीं इस मामले की जांच में जुट गई । जिसके पश्चात रतनपुर पुलिस घटनास्थल पर पहुंच गई । जहां पर उसने परिजनों से पूछताछ के बाद पंचनामा बयान लेने के उपरांत शव को पोस्टमार्टम के लिए रतनपुर मरचुरी भेज दिया । जहां सामुदायिक स्वास्थ्य केंद्र रतनपुर के डॉक्टर के द्वारा पोस्टमार्टम पश्चात अंतिम संस्कार के लिए रतनपुर पुलिस ने मृतक के परिजनों को उसका शव सौंप दिया है । वहीं इस मामले में मर्ग कायम कर जांच में जुटी है ।
आप को बता दे कि सोसल मिडिया जहा एक तरफ लोगो को एक दुसरे तक जोडने का कार्य करती है तो वही कुछ लोग इसे गलत तरिके से उपयोग कर धन अर्जित करने का कोशिश करते है, और सविधान के नियमो का उल्लखन कर जेल की कोठरी मे नजर आते है।
कुछ ऐसे ही हुआ है भाटापारा मे रायपुर मे मैकेनिक का काम करने वाले अब्बास ने भाटापारा शहर के एक नाबालिक से फोन व सोसल मिडिया के माध्यम से फ्रेंड शिप किया और मिलने के लिए चला आया भाटापारा।
भाटापारा पहुचकर नाबालिक को फोन कर भाटापारा गजानंद महाविद्यालय के पास मिलने बुलाया तथा नाबालिक के ही एक्टिवा पर बैठकर भाटापारा के ग्राम खोलवा रोड पर बने एक सुनसान मकान म ेले जाकर अश्लील विडियो बनाया तथा कुछ दिनो बाद नाबालिक को फोन कर ब्लैकमेलिंग करने लगा तथा पिडिता से पैसो की मांग करने लगा, पिडिता ने इस बात कि जानकारी अपने परिजनो को दी परिजनो ने भाटापारा ग्रामिण थाना पहुचकर अरोपी के खिलाफ शिकायत कि, पुलिस ने शिकायत दर्ज करते ही त्तपरता दिखाते हुए कुछ हि घंटो मे रायपुर से आरोपी को गिरफतार कर लिया।